रायपुर के 3700 सफाई कर्मचारियों को नाश्ते में मिलेगा पौष्टिक आहार…
रायपुर- रायपुर नगर निगम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सफाई कर्मचारियों को अब सुबह नाश्ते में पौष्टिक आहार दिए जाने की तैयारी है. महापौर एजाज ढ़ेबर के मुताबिक उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर दिन अलग-अलग पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना है. इसमें रागी पोहा, स्प्राउट्स, दलिया, उपमा समेत अन्य दिया जा सकता है.
इसके पीछे के उद्देश्य के बारे में महापौर ने बताया कि थोड़ी देर सफाई करने के बाद ये शिकायतें मिलती है कि नाश्ता करने के बहाने सफाई कर्मचारी होटल चले जाते है और वहां से थोड़ी देर बाद इधर-उधर गायब हो जाते है. रोजाना होटल के नाश्ते से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है और काम भी प्रभावित होता है. यही कारण है कि सफाई कर्मचारियों को अब पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना है.
3700 कर्मचारी संभालते है सफाई का मोर्चा
राजधानी रायपुर में 3700 सफाई कर्मचारी है, जो पूरी राजधानी की सफाई का जिम्मा संभालते है. अब इन सफार्ई कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने की भी तैयारी है. इसके अलावा इनका रैगूलर हेल्थ चेकअप कराने की भी बात महापौर ने कही है.
Aug 18 2024, 16:08