डिवाइडर से टकराकर टूरिस्ट बस पलटी, 17 लोग घायल
कन्नौज- लखनऊ से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फगुआ कट पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में 17 यात्रियों के घायल होने की खबर है। उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाये गये घायलों को प्री ट्रीटमेंट के बाद कानपुर के हायर हॉस्पिटल के लिये भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की रात एक टूरिस्ट बस लखनऊ से दिल्ली के लिये रवाना हुई थी। जैसे ही बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के फगुआ कट 194 के करीब पहुंची, इसी दौरान नियंत्रण खोने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। रात एक बजे के करीब घटना बताई गई है। जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस सवार यात्री नींद में सोये हुये थे। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर यूपीडा टीम के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरु करते हुये घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु लाया गया। यहां प्री ट्रीटमेंट के बाद दुर्घटना के घायलों को कानपुर हायर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। दुर्घटना का कारण बस चालक को नींद और झपकी आना बताया गया है। यूपीडा टीम द्वारा यातायात सामान्य कराने को क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाइवे से हटवाकर किनारे खड़ा करवाया गया है।
बस दुर्घटना में हुये घायलों में सिद्धार्थ पुत्र राम सिंह निवासी कमलानगर दिल्ली, रुद्रेश तिवारी पुत्र शिवनारायण तिवारी निवासी मीरपुर शेखपुर अंबेडकरनगर,पूनम दुबे पत्नी रुद्रेश तिवारी, रितेश पुत्र महेश कुमार मिर्जापुर लखनऊ, डिंपल कक्कड़ पत्नी रितेश सिंह, आदर्श कुमार पुत्र दिनकर बुद्धेश्वर लखनऊ, मीना देवी पत्नी आदर्श कुमार, आशीष भारती पुत्र एलम चंद्र निवासी चांदपुर बिजनौर, अनमोल सोनी पुत्र अजय कुमार निवासी गुरबख्सगंज रायबरेली, गौरव पुत्र कालीचरण, अलकमा पत्नी शमीम निवासी इंद्रानगर लखनऊ,
शुभम पुत्र प्रमोद दुबे निवासी एकतानगर लखनऊ, डा. रजत पुत्र जितेंद्र शाह निवासी कासिमपुर लखनऊ, दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी निवासी पीजीआई लखनऊ, राघवेंद्र त्रिपाठी पुत्र शशांक शेखर निवासी लखनऊ के अलावा बस के दो ड्राइवरों में एमपी जिला भिंड निवासी अनिल कुमार पुत्र रामसिया और नीरज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ईशूपुरा,भिंड,मध्यप्रदेश हैं।
Aug 17 2024, 20:01