cgstreetbuzz

Aug 17 2024, 14:08

जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
रायपुर-  जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा, जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मौत और कई महिलाओं के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन ने घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने कहा, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत महिलाओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

cgstreetbuzz

Aug 17 2024, 14:03

नेता प्रतिपक्ष डाॅ.महंत ने फिर दोहराया…..आपसी फूट के कारण कांग्रेस चुनाव हारी, संगठन में बड़े बदलाव के दिये संकेत

बिलासपुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने एक बार फिर पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने विधानसभा चुनाव में हार का कारण बताते हुए फिर से दोहराया कि आपसी फूट की वजह से ही कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि डाॅ.चरणदास महंत के इस बयान से ठीक पहले पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव ने भी पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े किये थे। उन्होने दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी में व्याप्त खींचतान पर सवाल खड़े करते हुए पार्टी में एकजुटता के साथ काम करने की बात कही थी।

डाॅ.चरणदास महंत शुक्रवार को न्यायधानी बिलासपुर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा भी की। बातचीत के दौरान डॉ. महंत से संगठन में बदलाव के मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होने दो टूक शब्दों में कहा कि चुनाव मेें हार के बाद हर दल के नेता समीक्षा करते हैं। पार्टी के बड़े नेताओं की समीक्षा के बाद संगठन में बदलाव की जरूरत बताई गई है। ऐसे में अब जाहिर है कि छत्तीसगढ़ संगठन में भी बदलाव होगा। डाॅ.महंत ने संकेत देते हुए कहा कि पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को दूर करने के लिए संगठन में बदलाव किया जाएगा। पीसीसी चीफ बनने के सवाल पर डॉ. महंत ने साफ किया कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैंने यह ऑफर पहले ही ठुकरा दिया है। डाॅ.महंत ने कहा कि उन्होने छोटे-मोटे कर 6 चुनाव निपटाए हैं। ऐसे में अब मुझे प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनना है। सीबीआई की रेड पर डॉ. महंत ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगा था कि सीजी पीएससी में भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर सीबीआई की दबिश का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि उनके घर से कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि न बच्चों का कम नंबर है, न बच्चियों का नंबर कम है। इस तरह का कोई भी रिकॉर्ड उसके घर से जब्त नहीं हुआ। मुझे खुशी है कि हम साफ-सुथरे हैं। जो गंदे हैं, वो होंगे। उन पर कार्रवाई होगी।

cgstreetbuzz

Aug 17 2024, 13:58

आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, 6 घायलों का चल रहा इलाज

जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सभी महिलाएं हैं. वहीं 6 लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा. यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, महिलाएं जशपुर जिले के भैंसामुड़ा में खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कुल 9 महिलाएं घायल हुई थी, जिसमें तीन की मौत हो गई. बाकी 6 लोगों का इलाज चल रहा.

पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया, ग्राम चंदागढ़ अंतर्गत कई लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली है. मृतकों के मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार किया जा रहा है. इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि के मामले में चार-चार लाख रुपए का मुआवजा पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जाएगा.

cgstreetbuzz

Aug 17 2024, 13:53

बलौदाबाजार हिंसा : पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंची पुलिस, बंगले के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

दुर्ग-    बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची है. इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक विधायक के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में एकजुट हुए हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे.

विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जुटे हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं. बता दें कि शुक्रवार 16 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए नोटिस मिला था. विधायक ने नोटिस की तामीली नहीं की थी. आज घर पर पूछताछ करने बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है.

cgstreetbuzz

Aug 17 2024, 08:55

बड़े पैमाने पर राज्य वित्त सेवा के अधिकारियों का तबादला, देखें सूची…
रायपुर- लंबे समय से एक ही जगह पर जमे राज्य वित्त सेवा के 46 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसका आदेश वित्त विभाग छग शासन ने जारी किया है.

cgstreetbuzz

Aug 17 2024, 08:49

कोलकाता डॉक्टर केस- दोषियों को दंड दिलाने की मांग को लेकर IMA समेत संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

रायपुर- कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की जघन्य हत्या मामले के दोषियों को दंड दिलाने और केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग को लेकर शुकवार को पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से तेलीबांधा चौपाटी तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), फागसी, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट संगठन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन, चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र संगठनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन और पैरामेडिकल संगठन शामिल हुए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि रैली शुरू होने के पूर्व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को संबोधित करते हुए अस्पताल परिसरों में कर्तव्य रत डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग की गई। छत्तीसगढ़ में अस्पताल परिसर हिंसा विरोधी अधिनियम को प्रभावी बनाने का भी रैली में संकल्प लिया गया है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 6 से रविवार सुबह 6 बजे तक पूरे देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर ओपीडी सेवाएं विरोध स्वरूप बंद रखी जाएगी। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी चिकित्साकीय सेवाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

cgstreetbuzz

Aug 16 2024, 22:02

‘रक्षाबंधन’ पर्व पर सामान्य अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
रायपुर-  छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 19 अगस्त 2024, सोमवार को ‘रक्षाबंधन’ पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था। नवीन अधिसूचना के अनुसार अब 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2023 जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।

cgstreetbuzz

Aug 16 2024, 21:24

सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाने में जंगल वारफेयर कॉलेज कारगर: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर-      उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कांकेर स्थित काउंटर टेरेरिज्म एंड जंगल वारफेयर महाविद्यालय पहुंचकर वहां जवानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय देश एवं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बहुत ही कारगर है। हमारे जवान हर मोर्चे में विभिन्न परिस्थितियों से निबटने के लिए यहां प्रशिक्षित हो रहे हैं। श्री शर्मा ने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को, जंगल वारफेयर कॉलेज के प्रभारी डीआईजी एस. एल बघेल ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों और पुलिस एवं रक्षा के प्रशिक्षणार्थियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं गुरिल्ला युद्ध तकनीक के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। दुर्गम पहाड़ियों, घने जंगलों और पहुंचविहीन क्षेत्रों में प्रतिरक्षा से संबंधित अभ्यासों के संबंध में यहां प्रदर्शित लघु फ़िल्म का भी श्री शर्मा ने अवलोकन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री महाविद्यालय के म्यूजियम गए और वहां छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख माओवादी घटनाक्रम से अवगत हुए।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जंगलवार कॉलेज के सभी प्रशिक्षण स्थलों पर जाकर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षार्थियों के डेमो अभ्यास का अवलोकन किया। उन्होंने जंगल वारफेयर कॉलेज में जवानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की। इस अवसर पर आई.जी. बस्तर संभाग सुन्दरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Aug 16 2024, 21:03

स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जशपुुर जिले की ए.एन.एम. व मितानिन सम्मानित

रायपुर-   स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की ए.एन.एम. व मितानिन को विषम परिस्थितियों में आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाने के उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं प्रतापराव जाधव ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पाकरगांव, विकासखंड पत्थलगांव में कार्यरत ए.एन.एम. निग्मा लांबा व ग्राम पंडरीपानी, विकासखंड कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने ए.एन.एम. निग्मा लांबा व कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार किया गया। इस कार्यक्रम में देश के 34 राज्यों से चयनित ए.एन.एम. व आशा (मितानिन) कार्यकर्ताओं को अतिथियों के साथ वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ की परेड में जशपुर जिले के पाकरगांव की ए.एन.एम. निग्मा लांबा व कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई अपने पति बिहारी दास के साथ विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से सम्मिलित हुईं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तिसगढ़ द्वारा विगत दिनों 171 चिकित्सकों और 25 विशेषज्ञ की नवीन पदस्थापना की गई है जो कि स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार में एक बड़ा कदम है।

cgstreetbuzz

Aug 16 2024, 20:42

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने बाँधी राखी, लिया उज्ज्वल भविष्य और रक्षा का वादा

रायपुर- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज दंतेवाड़ा जिला के कारली स्थित लोन वर्राटु हब पहुंचे। श्री शर्मा ने यहां आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की कलाई पर वहां रह रहीं आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने राखी बांधी और एक भाई के रूप में उनसे अपनी रक्षा और उज्जवल भविष्य का वचन लिया। उपमुख्यमंत्री ने बहनों से वादा किया कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए तत्पर रहेंगे।

गौरतलब है कि लोन वर्राटु हब में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उपमुख्यमंत्री ने यहां निवास कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों वह उनके परिवार से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से जुड़ी अनेक मार्मिक घटनाओं की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को अपने बीच पाकर आत्मसमर्पित नक्सली बहुत हर्षित हुए।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने न केवल उनके जीवन में आए परिवर्तनों पर चर्चा की, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी वादा किया।

इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपने जीवन में आए बदलाव और नए अवसरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान चित्रकोट विधायक विनय गोयल, दंतेवाड़ा विधायक चौतराम अटामी, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, और दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।