बड़े पैमाने पर राज्य वित्त सेवा के अधिकारियों का तबादला, देखें सूची…
रायपुर- लंबे समय से एक ही जगह पर जमे राज्य वित्त सेवा के 46 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसका आदेश वित्त विभाग छग शासन ने जारी किया है.
कोलकाता डॉक्टर केस- दोषियों को दंड दिलाने की मांग को लेकर IMA समेत संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
रायपुर- कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की जघन्य हत्या मामले के दोषियों को दंड दिलाने और केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग को लेकर शुकवार को पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से तेलीबांधा चौपाटी तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), फागसी, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट संगठन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन, चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र संगठनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन और पैरामेडिकल संगठन शामिल हुए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि रैली शुरू होने के पूर्व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को संबोधित करते हुए अस्पताल परिसरों में कर्तव्य रत डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग की गई। छत्तीसगढ़ में अस्पताल परिसर हिंसा विरोधी अधिनियम को प्रभावी बनाने का भी रैली में संकल्प लिया गया है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 6 से रविवार सुबह 6 बजे तक पूरे देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर ओपीडी सेवाएं विरोध स्वरूप बंद रखी जाएगी। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी चिकित्साकीय सेवाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
‘रक्षाबंधन’ पर्व पर सामान्य अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 19 अगस्त 2024, सोमवार को ‘रक्षाबंधन’ पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था। नवीन अधिसूचना के अनुसार अब 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2023 जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।
सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाने में जंगल वारफेयर कॉलेज कारगर: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कांकेर स्थित काउंटर टेरेरिज्म एंड जंगल वारफेयर महाविद्यालय पहुंचकर वहां जवानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय देश एवं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बहुत ही कारगर है। हमारे जवान हर मोर्चे में विभिन्न परिस्थितियों से निबटने के लिए यहां प्रशिक्षित हो रहे हैं। श्री शर्मा ने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को, जंगल वारफेयर कॉलेज के प्रभारी डीआईजी एस. एल बघेल ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों और पुलिस एवं रक्षा के प्रशिक्षणार्थियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं गुरिल्ला युद्ध तकनीक के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। दुर्गम पहाड़ियों, घने जंगलों और पहुंचविहीन क्षेत्रों में प्रतिरक्षा से संबंधित अभ्यासों के संबंध में यहां प्रदर्शित लघु फ़िल्म का भी श्री शर्मा ने अवलोकन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री महाविद्यालय के म्यूजियम गए और वहां छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख माओवादी घटनाक्रम से अवगत हुए।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जंगलवार कॉलेज के सभी प्रशिक्षण स्थलों पर जाकर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षार्थियों के डेमो अभ्यास का अवलोकन किया। उन्होंने जंगल वारफेयर कॉलेज में जवानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की। इस अवसर पर आई.जी. बस्तर संभाग सुन्दरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जशपुुर जिले की ए.एन.एम. व मितानिन सम्मानित
रायपुर- स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की ए.एन.एम. व मितानिन को विषम परिस्थितियों में आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाने के उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं प्रतापराव जाधव ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पाकरगांव, विकासखंड पत्थलगांव में कार्यरत ए.एन.एम. निग्मा लांबा व ग्राम पंडरीपानी, विकासखंड कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने ए.एन.एम. निग्मा लांबा व कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार किया गया। इस कार्यक्रम में देश के 34 राज्यों से चयनित ए.एन.एम. व आशा (मितानिन) कार्यकर्ताओं को अतिथियों के साथ वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ की परेड में जशपुर जिले के पाकरगांव की ए.एन.एम. निग्मा लांबा व कुनकुरी की मितानिन अमीषा बाई अपने पति बिहारी दास के साथ विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से सम्मिलित हुईं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तिसगढ़ द्वारा विगत दिनों 171 चिकित्सकों और 25 विशेषज्ञ की नवीन पदस्थापना की गई है जो कि स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार में एक बड़ा कदम है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने बाँधी राखी, लिया उज्ज्वल भविष्य और रक्षा का वादा
रायपुर- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज दंतेवाड़ा जिला के कारली स्थित लोन वर्राटु हब पहुंचे। श्री शर्मा ने यहां आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की कलाई पर वहां रह रहीं आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने राखी बांधी और एक भाई के रूप में उनसे अपनी रक्षा और उज्जवल भविष्य का वचन लिया। उपमुख्यमंत्री ने बहनों से वादा किया कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए तत्पर रहेंगे।
गौरतलब है कि लोन वर्राटु हब में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उपमुख्यमंत्री ने यहां निवास कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों वह उनके परिवार से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से जुड़ी अनेक मार्मिक घटनाओं की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को अपने बीच पाकर आत्मसमर्पित नक्सली बहुत हर्षित हुए।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने न केवल उनके जीवन में आए परिवर्तनों पर चर्चा की, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी वादा किया।
इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपने जीवन में आए बदलाव और नए अवसरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान चित्रकोट विधायक विनय गोयल, दंतेवाड़ा विधायक चौतराम अटामी, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, और दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
IAS समीर विश्नोई, रानू साहू व सौम्या चौरसिया के 24 ठिकानों पर छापा
रायपुर- आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB/EOW की टीम ने 24 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ब्यूरो ने जानकारी दी है कि छापेमारी में काफी संख्या में अजय संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसका आकलन किया जा रहा है। आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, सौम्या चौरसिया के राजस्थान एवं रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर आज छापेमारी हुई। इस दौरान काफी सारे दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की गयी है।
एसीबी ने बताया कि अनुपातहीन संपत्ति मामलों में सर्च कार्यवाही ब्यूरो में पंजीबद्ध (1) अपराध कमांक-22/2024 विरुद्ध सौम्या चौरसिया, (भा.प्र.से.) तत्कालीन उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, छत्तीसगढ़ शासन, (2) अपराध कमांक-23/2024 विरूद्ध समीर बिश्नोई, तत्का० निदेशक, संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, नवा रायपुर एवं (3) अपराध कमांक-24/2024 विरूद्ध रानू साहू, (भा.प्र.से.) तत्कालीन कलेक्टर, कोरबा के मामले में ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है।
ब्यूरों ने बताया कि द्वारा आज दिनांक 16.08.2024 को राजस्थान एवं रायगढ़ में 2-2 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर छापे की कार्यवाही कर तलाशी की कार्यवाही की गई है। उक्त सभी मामले अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने (धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) से संबंधित हैं। अब तक की कार्यवाही में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज एवं अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।
अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध क्रमांक-03/2024 धारा 120बी, 420, 384 भा.द.वि. तथा धारा 7. 7ए, एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय पिता गेंदालाल उपाध्याय, भिलाई को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 16.08.2024 को मान० विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 23.08.2024 तक उक्त आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा गया है। यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार था। इससे पूछताछ पर नये तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।
आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बीजापुर जिले के सुदूर वनांचल के संवेदनशील गांव पालनार पहुंचे और वहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आम जनता की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर पालनार के सभी मोहल्लों में सोलर सिस्टम एवं टीव्ही देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि विजय शर्मा छत्तीसगढ़ शासन के पहले मंत्री है, जो इस गांव में ग्रामीणों से मिलने और उनकी समस्याओं सुनने पहुंचे थे। शिविर में ग्रामीणों का राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र सहित शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी योजनाओं से लाभान्वित करने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों रूबरू चर्चा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एसडीएम बीजापुर को जाति प्रमाण पत्र के समस्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने पोस्ट आफिस में बचत खाता खोले जाने की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए पालनार में बैंक सखी अथवा अन्य माध्यम से ग्रामीणों को राशि आहरण की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही बैंक सखी की नियुक्ति के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर प्राथमिक शाला पालनार गए और स्कूली बच्चों को हिन्दी वर्णमाला पढ़ाते हुए बच्चों को अपने माता-पिता के नाम लिखने को कहा और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उपमुख्यमंत्री की बातों ग्रामीणों और बच्चों ने हाथ उठाकर किया समर्थन
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पालनार शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम जनता की बेहतरी के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन दुकान, सड़क जैसी बुनियादि सुविधाओं का विकास छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है। लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है और वह सभी क्षेत्रों में तेजी से तरक्की करें इसको ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की उक्त बातों का समर्थन ग्रामीणों और शिविर में मौजूद बच्चों ने भी हाथ उठाकर किया। श्री शर्मा ने शिविर में ग्रामीणों के साथ आम के पड़े के नीचे जमीन में बैठकर पालनार, तोड़का, सांवनार, पदेड़ा एवं गंगालूर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। श्री शर्मा ने शिविर में महिलाओं के साथ आए नन्हें-मुन्हें बच्चों को दुलार किया और उन्हें बड़े ही अपनत्व भाव से बच्चों को अपने पास बिठाया। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
नियद नेल्लानार योजना से पालनार में बुनियादी सुविधाएं
पालनार में नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का कार्य प्रगति पर है। यहां स्कूल एवं आंगनबाड़ी संचालित है। नियद नेल्लानार योजना के तहत स्थापित हैण्डपंप से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से बुनियादी सुविधाओं के निर्माण एवं विकास में तेजी आई है। जिसके चलते ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति एक नया भरोसा जगा है। ग्रामीण पहले की अपेक्षा अब बड़े ही स्पष्ट तौर पर अपनी बात शासन-प्रशासन के समक्ष रखने लगे हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों को सिलगेर के बच्चों का विडियो भी दिखाया और बताया कि हमारे बीजापुर के बच्चे रायपुर आकर मुख्यमंत्री जी से मिले। नया रायपुर, शापिंग मॉल भी घूमे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भी रायपुर आने का न्यौता दिया। इस दौरान कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत सुरक्षा कैम्पों के समीप के 33 गांवों में बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध का काम तेजी से कराया जा रहा है।
सिविक एक्शन कार्यक्रम -
सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को जीवनोपयोगी सामग्रियां जैसे खाद्यान्न, वस्त्र और खेल सामग्री वितरित की गई। इस कदम ने न केवल ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों को पूरा किया बल्कि उनके बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।
मेडिकल कैम्प का आयोजन -
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 222वीं बटालियन द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी पी सुंदरराज, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, आईपीएस वैभव बैंकर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोरबा इलाके में सड़कों का तेजी से हो रहा निर्माण, सड़कों एवं अन्य निर्माण के लिए 200 करोड़ रूपए की मंजूरी
रायपुर- वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा इलाके में नई सड़कों का निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ ही अन्य अधोसंरचना निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं। कोरबा स्थित सर्वमंगला मंदिर मार्ग से कनकी मार्ग को जोड़ने वाली नई सड़क का निर्माण पूर्णता की ओर है। इसी तरह सर्वमंगला मंदिर तिराहे से बरमपुर तक अधूरी सड़क का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। मंत्री श्री देवांगन की पहल पर कई अन्य सड़कों के जीर्णाेंद्धार की प्लानिंग की जा चुकी है। बरसात के बाद इन सड़कों के जीर्णाेंद्धार शुरू कराया जाएगा। गौरतलब है कि मंत्री श्री देवांगन कोरबा शहर की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत को लेकर शुरू से ही प्रयासरत है। मंत्री श्री देवांगन इस संबंध में शासन स्तर पर प्रभावी पहल करने के साथ ही जिला प्रशासन को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे हैं।
मंत्री श्री देवांगन ने कलेक्टर को मेजर ध्यानचंद चौक रूमगरा से बालको तक की सड़क की मरम्मत का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा है कि यह कोरबा की महत्वपूर्ण सड़क है। उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का दिन भर दबाव रहता है। इससे सड़क की स्थिति बेहद खराब होे गई है। लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस सड़क का मरम्मत कराया जाना बेहद जरूरी है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा शहर में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए अब तक 200 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिल चुकी है, इसमें प्रमुख तौर पर अडंरब्रिज, इंडोर स्टेडियम, स्वामिंग पुल आदि के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जबकि अन्य मदों से 50 करोड़ से ज्यादा की लागत से सड़क, सीसी रोड, नाली निर्माण कार्याें मंजूर हुए हैं।
Aug 17 2024, 13:53