IAS समीर विश्नोई, रानू साहू व सौम्या चौरसिया के 24 ठिकानों पर छापा
रायपुर- आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB/EOW की टीम ने 24 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ब्यूरो ने जानकारी दी है कि छापेमारी में काफी संख्या में अजय संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसका आकलन किया जा रहा है। आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, सौम्या चौरसिया के राजस्थान एवं रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर आज छापेमारी हुई। इस दौरान काफी सारे दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की गयी है।
एसीबी ने बताया कि अनुपातहीन संपत्ति मामलों में सर्च कार्यवाही ब्यूरो में पंजीबद्ध (1) अपराध कमांक-22/2024 विरुद्ध सौम्या चौरसिया, (भा.प्र.से.) तत्कालीन उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, छत्तीसगढ़ शासन, (2) अपराध कमांक-23/2024 विरूद्ध समीर बिश्नोई, तत्का० निदेशक, संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, नवा रायपुर एवं (3) अपराध कमांक-24/2024 विरूद्ध रानू साहू, (भा.प्र.से.) तत्कालीन कलेक्टर, कोरबा के मामले में ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है।
ब्यूरों ने बताया कि द्वारा आज दिनांक 16.08.2024 को राजस्थान एवं रायगढ़ में 2-2 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर छापे की कार्यवाही कर तलाशी की कार्यवाही की गई है। उक्त सभी मामले अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने (धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) से संबंधित हैं। अब तक की कार्यवाही में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज एवं अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।
अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध क्रमांक-03/2024 धारा 120बी, 420, 384 भा.द.वि. तथा धारा 7. 7ए, एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय पिता गेंदालाल उपाध्याय, भिलाई को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 16.08.2024 को मान० विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 23.08.2024 तक उक्त आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा गया है। यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार था। इससे पूछताछ पर नये तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।

रायपुर- आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB/EOW की टीम ने 24 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ब्यूरो ने जानकारी दी है कि छापेमारी में काफी संख्या में अजय संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसका आकलन किया जा रहा है। आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, सौम्या चौरसिया के राजस्थान एवं रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर आज छापेमारी हुई। इस दौरान काफी सारे दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की गयी है।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बीजापुर जिले के सुदूर वनांचल के संवेदनशील गांव पालनार पहुंचे और वहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आम जनता की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर पालनार के सभी मोहल्लों में सोलर सिस्टम एवं टीव्ही देने की घोषणा की।





रायपुर- वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा इलाके में नई सड़कों का निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ ही अन्य अधोसंरचना निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं। कोरबा स्थित सर्वमंगला मंदिर मार्ग से कनकी मार्ग को जोड़ने वाली नई सड़क का निर्माण पूर्णता की ओर है। इसी तरह सर्वमंगला मंदिर तिराहे से बरमपुर तक अधूरी सड़क का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। मंत्री श्री देवांगन की पहल पर कई अन्य सड़कों के जीर्णाेंद्धार की प्लानिंग की जा चुकी है। बरसात के बाद इन सड़कों के जीर्णाेंद्धार शुरू कराया जाएगा। गौरतलब है कि मंत्री श्री देवांगन कोरबा शहर की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत को लेकर शुरू से ही प्रयासरत है। मंत्री श्री देवांगन इस संबंध में शासन स्तर पर प्रभावी पहल करने के साथ ही जिला प्रशासन को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे हैं।
रायपुर- राजधानी में 18 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर विधायक राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर मूणत ने कहा, अच्छी बात है कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. गौठान पर सुनिश्चित व्यवस्था तो करते, चारागाह बनाकर रखे थे. कांग्रेसी राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे.
रायपुर- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से चिकित्सकों / विषेशज्ञों का शुक्रवार को तबादला किया है. आदेश में रायपुर से लेकर प्रदेश के दूरदराज जिलों में पदस्थ 34 चिकित्सक-विशेषज्ञ प्रभावित हुए हैं।
दुर्ग- कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले के बाद अब बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस भेजा है.
रायपुर- साय सरकार राजधानी रायपुर में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाने जा रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर दी है. सीएम साय ने लिखा, प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इस प्रदर्शनी से राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी.
रायपुर- उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर रायपुर तथा दुर्ग राजस्व संभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दोनों संभागों में सड़क निर्माण, सेतु निर्माण और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। श्री साव ने विधि एवं विधाई कार्य विभाग की केंद्र प्रवर्तित और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इनका निर्माण तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने रायपुर में स्काई-वॉक निर्माण का काम भी जल्द शुरू करने को कहा।
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि गौ माता की हत्या करने वालों को संरक्षण देने वाले अब कार्यालय में जाकर गौ-वंश को लेकर नाटक-नौटंकी कर प्रदर्शन करने का बहाना बना रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गाय और गौठान को केवल घोटाले का माध्यम बना रखा था। इसके लिए कांग्रेस की पिछली प्रदेश सरकार में गौ-वंश के लिए भूपेश बघेल की सरकार ने गौठान योजना बनाई जिसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ।
Aug 16 2024, 20:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1