IAS समीर विश्नोई, रानू साहू व सौम्या चौरसिया के 24 ठिकानों पर छापा

रायपुर- आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB/EOW की टीम ने 24 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ब्यूरो ने जानकारी दी है कि छापेमारी में काफी संख्या में अजय संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसका आकलन किया जा रहा है। आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, सौम्या चौरसिया के राजस्थान एवं रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर आज छापेमारी हुई। इस दौरान काफी सारे दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की गयी है।

एसीबी ने बताया कि अनुपातहीन संपत्ति मामलों में सर्च कार्यवाही ब्यूरो में पंजीबद्ध (1) अपराध कमांक-22/2024 विरुद्ध सौम्या चौरसिया, (भा.प्र.से.) तत्कालीन उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, छत्तीसगढ़ शासन, (2) अपराध कमांक-23/2024 विरूद्ध समीर बिश्नोई, तत्का० निदेशक, संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, नवा रायपुर एवं (3) अपराध कमांक-24/2024 विरूद्ध रानू साहू, (भा.प्र.से.) तत्कालीन कलेक्टर, कोरबा के मामले में ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है।

ब्यूरों ने बताया कि द्वारा आज दिनांक 16.08.2024 को राजस्थान एवं रायगढ़ में 2-2 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर छापे की कार्यवाही कर तलाशी की कार्यवाही की गई है। उक्त सभी मामले अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने (धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) से संबंधित हैं। अब तक की कार्यवाही में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज एवं अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध क्रमांक-03/2024 धारा 120बी, 420, 384 भा.द.वि. तथा धारा 7. 7ए, एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय पिता गेंदालाल उपाध्याय, भिलाई को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 16.08.2024 को मान० विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 23.08.2024 तक उक्त आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा गया है। यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार था। इससे पूछताछ पर नये तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर-     उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बीजापुर जिले के सुदूर वनांचल के संवेदनशील गांव पालनार पहुंचे और वहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आम जनता की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर पालनार के सभी मोहल्लों में सोलर सिस्टम एवं टीव्ही देने की घोषणा की।

गौरतलब है कि विजय शर्मा छत्तीसगढ़ शासन के पहले मंत्री है, जो इस गांव में ग्रामीणों से मिलने और उनकी समस्याओं सुनने पहुंचे थे। शिविर में ग्रामीणों का राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र सहित शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी योजनाओं से लाभान्वित करने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों रूबरू चर्चा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एसडीएम बीजापुर को जाति प्रमाण पत्र के समस्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने पोस्ट आफिस में बचत खाता खोले जाने की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए पालनार में बैंक सखी अथवा अन्य माध्यम से ग्रामीणों को राशि आहरण की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही बैंक सखी की नियुक्ति के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर प्राथमिक शाला पालनार गए और स्कूली बच्चों को हिन्दी वर्णमाला पढ़ाते हुए बच्चों को अपने माता-पिता के नाम लिखने को कहा और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उपमुख्यमंत्री की बातों ग्रामीणों और बच्चों ने हाथ उठाकर किया समर्थन

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पालनार शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम जनता की बेहतरी के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन दुकान, सड़क जैसी बुनियादि सुविधाओं का विकास छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है। लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है और वह सभी क्षेत्रों में तेजी से तरक्की करें इसको ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की उक्त बातों का समर्थन ग्रामीणों और शिविर में मौजूद बच्चों ने भी हाथ उठाकर किया। श्री शर्मा ने शिविर में ग्रामीणों के साथ आम के पड़े के नीचे जमीन में बैठकर पालनार, तोड़का, सांवनार, पदेड़ा एवं गंगालूर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। श्री शर्मा ने शिविर में महिलाओं के साथ आए नन्हें-मुन्हें बच्चों को दुलार किया और उन्हें बड़े ही अपनत्व भाव से बच्चों को अपने पास बिठाया। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

नियद नेल्लानार योजना से पालनार में बुनियादी सुविधाएं

पालनार में नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का कार्य प्रगति पर है। यहां स्कूल एवं आंगनबाड़ी संचालित है। नियद नेल्लानार योजना के तहत स्थापित हैण्डपंप से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से बुनियादी सुविधाओं के निर्माण एवं विकास में तेजी आई है। जिसके चलते ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति एक नया भरोसा जगा है। ग्रामीण पहले की अपेक्षा अब बड़े ही स्पष्ट तौर पर अपनी बात शासन-प्रशासन के समक्ष रखने लगे हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों को सिलगेर के बच्चों का विडियो भी दिखाया और बताया कि हमारे बीजापुर के बच्चे रायपुर आकर मुख्यमंत्री जी से मिले। नया रायपुर, शापिंग मॉल भी घूमे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भी रायपुर आने का न्यौता दिया। इस दौरान कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत सुरक्षा कैम्पों के समीप के 33 गांवों में बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध का काम तेजी से कराया जा रहा है।

सिविक एक्शन कार्यक्रम -

सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को जीवनोपयोगी सामग्रियां जैसे खाद्यान्न, वस्त्र और खेल सामग्री वितरित की गई। इस कदम ने न केवल ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों को पूरा किया बल्कि उनके बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।

मेडिकल कैम्प का आयोजन -

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 222वीं बटालियन द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी पी सुंदरराज, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, आईपीएस वैभव बैंकर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोरबा इलाके में सड़कों का तेजी से हो रहा निर्माण, सड़कों एवं अन्य निर्माण के लिए 200 करोड़ रूपए की मंजूरी

रायपुर-   वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा इलाके में नई सड़कों का निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ ही अन्य अधोसंरचना निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं। कोरबा स्थित सर्वमंगला मंदिर मार्ग से कनकी मार्ग को जोड़ने वाली नई सड़क का निर्माण पूर्णता की ओर है। इसी तरह सर्वमंगला मंदिर तिराहे से बरमपुर तक अधूरी सड़क का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। मंत्री श्री देवांगन की पहल पर कई अन्य सड़कों के जीर्णाेंद्धार की प्लानिंग की जा चुकी है। बरसात के बाद इन सड़कों के जीर्णाेंद्धार शुरू कराया जाएगा। गौरतलब है कि मंत्री श्री देवांगन कोरबा शहर की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत को लेकर शुरू से ही प्रयासरत है। मंत्री श्री देवांगन इस संबंध में शासन स्तर पर प्रभावी पहल करने के साथ ही जिला प्रशासन को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे हैं।

मंत्री श्री देवांगन ने कलेक्टर को मेजर ध्यानचंद चौक रूमगरा से बालको तक की सड़क की मरम्मत का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा है कि यह कोरबा की महत्वपूर्ण सड़क है। उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का दिन भर दबाव रहता है। इससे सड़क की स्थिति बेहद खराब होे गई है। लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस सड़क का मरम्मत कराया जाना बेहद जरूरी है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा शहर में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए अब तक 200 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिल चुकी है, इसमें प्रमुख तौर पर अडंरब्रिज, इंडोर स्टेडियम, स्वामिंग पुल आदि के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जबकि अन्य मदों से 50 करोड़ से ज्यादा की लागत से सड़क, सीसी रोड, नाली निर्माण कार्याें मंजूर हुए हैं।

राजधानी में निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, विधायक ने ली बैठक, कांग्रेस के गौ सत्याग्रह को मूणत ने बताया स्टंटबाजी

रायपुर-  राजधानी में 18 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर विधायक राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर मूणत ने कहा, अच्छी बात है कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. गौठान पर सुनिश्चित व्यवस्था तो करते, चारागाह बनाकर रखे थे. कांग्रेसी राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमितेश शुक्ल ने कांग्रेस की परिस्थियों पर चिंता जाहिर की है. इसे लेकर विधायक राजेश मूणत ने कहा, अमितेश शुक्ल कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. उनके पिता कद्दावर नेता ही नहीं 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे. वर्तमान स्थिति पर वक्तव्य दे रहे हैं तो कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है. मूणत ने कहा, कांग्रेस एक विचारधारा से हटकर गिरोह बन गया है. ऐसे लोगों को प्रोत्साहन देने से कांग्रेस की यह स्थिति बन गई है.

मूणत ने 18 अगस्त होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कहा, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से गुढ़ियारी के मारुति मंगल भवन से भव्य कावड़ यात्रा निकलेगी. उज्जैन की वाद्य यंत्र की टीम आ रही है. अलग-अलग जगह से कलाकार भी आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय होंगे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. रायपुर के अंदर जनसहयोग के माध्यम से भव्य कावड़ यात्रा हम निकाल रहे हैं. शांति का टापू छत्तीसगढ़ बने, यह संकल्प लेकर हम यात्रा निकाल रहे हैं. सभी भक्तों को हमने आमंत्रित किया है.

बड़े पैमाने पर हुआ प्रदेश में चिकित्सकों का तबादला, रायपुर से लेकर दूरदराज के जिलों में हुई पदस्थापना
रायपुर- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से चिकित्सकों / विषेशज्ञों का शुक्रवार को तबादला किया है. आदेश में रायपुर से लेकर प्रदेश के दूरदराज जिलों में पदस्थ 34 चिकित्सक-विशेषज्ञ प्रभावित हुए हैं।
बलौदाबाजार आगजनी मामले में पूछताछ के लिए फिर नोटिस मिलने पर बिफरे विधायक देवेंद्र यादव, कहा-

दुर्ग- कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले के बाद अब बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस भेजा है. 

बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पहले ही कलेक्टोरेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है. इसके बाद देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी. इसके बाद अब फिर से नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस जारी किए जाने पर विधायक देवेंद्र यादव ने आपत्ति जताते हुए भाजपा सरकार और पुलिस विभाग पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि अब पुलिस उन्हें तंग करने के लिए बार-बार नोटिस भेज रही है. यह नोटिस भाजपा सरकार के इशारे पर दी जा रही .।

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा सतनामी समाज के जेल में बंद युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है. मैं बयान दर्ज कराने नहीं जाऊंगा. पुलिस को बयान लेना है तो अब वह मेरे पास आए. मैने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है. जरूरत पड़ने पर मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा, और न्यायालय की सहायता से इसका सामना करूंगा.

रायपुर में लगेगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी

रायपुर- साय सरकार राजधानी रायपुर में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाने जा रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर दी है. सीएम साय ने लिखा, प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इस प्रदर्शनी से राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी.

सीएम साय ने कहा, मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर माह में भारतीय सेना राजधानी रायपुर में पहली बार अपने हथियारों एवं सैनिक कौशल की प्रस्तुति करने जा रही है. इस प्रर्दशनी में सेना के जवान सैन्य हथियार और सैन्य सामान को प्रदर्शित करेंगे.

सीएम ने कहा, इस प्रकार की सैन्य प्रस्तुति छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी. हमारे प्रदेश के युवाओं को सेना के बारे में जानने और उनके सैन्य कौशल को देखने समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. साथ ही राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों से कहा विभाग के कार्यों का नकारात्मक फीडबैक नहीं आना चाहिए

रायपुर-   उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर रायपुर तथा दुर्ग राजस्व संभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दोनों संभागों में सड़क निर्माण, सेतु निर्माण और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। श्री साव ने विधि एवं विधाई कार्य विभाग की केंद्र प्रवर्तित और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इनका निर्माण तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने रायपुर में स्काई-वॉक निर्माण का काम भी जल्द शुरू करने को कहा।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि विभाग के कार्यों का नकारात्मक फीडबैक नहीं आना चाहिए। सभी अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर काम करें। फील्ड में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। नए भवनों, सड़कों और सेतु के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के संधारण, मरम्मत और रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखें। उन्होंने रायपुर और दुर्ग संभाग की खराब सड़कों की मरम्मत का काम आगामी नवम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चालू अगस्त महीने में ही इसके लिए निविदा जारी करने को कहा। श्री साव ने वृहद पुलों और रेल्वे ओवरब्रिजेस के नए कार्यों के प्रस्ताव अक्टूबर तक भारत सरकार को भेजने को कहा।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं से रेल्वे ओवरब्रिज के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों और ओवरब्रिजेस का निर्माण अधोसंरचना विकास से जुड़ा है। राज्य की प्रतिष्ठा भी इनसे बनती है। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का वास्ता भी सबसे पहले सड़कों से ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किया जा रहा एक-एक निर्माण लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों से जुड़ा है। सभी निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसमें लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री साव ने बैठक में केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) से निर्माणाधीन सड़कों और पुलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस निधि से जितने ज्यादा काम होंगे, उतनी अधिक राशि भारत सरकार से राज्य को मिलेगी। बैठक में एडीबी लोन से प्रदेश में बनाए जा रहे सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। श्री साव ने विगत 18 जुलाई को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बीच राज्य में सड़कों के विकास को लेकर नई दिल्ली में हुई बैठक के निर्णयों के अनुपालन में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी ली। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा पूर्व के सड़क नवीनीकरण के स्वीकृत कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की।

लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बैठक में अधिकारियों को विभागीय निर्देशों और एसओपी (SOP) का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से पालन करते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट के अनुसार प्राथमिकता तय कर सड़कों के संधारण का काम प्रारंभ करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी, उप सचिव एस.एन. श्रीवास्तव और रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गाय और गौठान को केवल घोटाले का माध्यम बना रखा था : संजय श्रीवास्तव

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि गौ माता की हत्या करने वालों को संरक्षण देने वाले अब कार्यालय में जाकर गौ-वंश को लेकर नाटक-नौटंकी कर प्रदर्शन करने का बहाना बना रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गाय और गौठान को केवल घोटाले का माध्यम बना रखा था। इसके लिए कांग्रेस की पिछली प्रदेश सरकार में गौ-वंश के लिए भूपेश बघेल की सरकार ने गौठान योजना बनाई जिसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि पशुओं को सड़कों पर आने से रोकने रोका-छेका अभियान चलाकर उसमें भी करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने वाले आज गौ-वंश की चिंता कर रहे हैं! कांग्रेस के शासनकाल में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्षों में 60 साल शासन चलाने वाली कांग्रेस ने कभी गौ-वंश और गौ माता की चिंता नहीं की, लेकिन अब अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस गौ माता को लेकर कार्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है, इससे निम्नस्तरीय पाखंड और कुछ नहीं हो सकता। श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षा के समय गौ माता की सेवा करने का समय है, गौ माता को अपने घरों में ले जाकर उसकी सेवा करनी चाहिए। लेकिन कांग्रेसी आज भरी बरसात में गौ माता को साथ ले जाकर कार्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं इससे कांग्रेस के नेताओं की निम्नस्तरीय सोच को समझा जा सकता है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि गौ-वंश को लेकर कांग्रेस पार्टी केवल अपने राजनीतिक वजूद बचाने के लिए प्रपंच रच रही है। इसी कांग्रेस के शासनकाल में जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 2023 के सितंबर माह में छत्तीसगढ़ आए थे, तब सड़कों पर गौ-वंश की अकाल मृत्यु उनके फेंके गए दूषित भोजन खाने से हुई थी। तब इन कांग्रेसियों की गौ माता को लेकर सेवा करने की भावना कहां गई थी? जब रायपुर के जरवाय ग्राम में स्थित गौठान में अव्यवस्था की वजह से कई गौ-वंश की मृत्यु हो गई थी, वहां पर गौ-वंश को कीचड़युक्त गौठान में रखा गया था।

श्रीवास्तव ने कहा कि जुलाई 2020 में बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा के हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़पार बाजार स्थित गौठान में 70 से ज्यादा गायों की दम घुटने से मौत हो गई। इन गायों को अस्थायी रूप से बनाए गौठान के एक कमरे में रखा गया था। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खोखरा के गौठान में गांव के गौठान में एक साथ नौ मवेशियों की मौत हो गई। इसकी प्रमुख वजह गौठान में चारा-पानी का अभाव बताया गया था।

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना से डॉक्टरों में रोष, निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार- बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. घटना की निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई करने जिले के डॉक्टरों ने राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. 

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में बलौदा बाजार जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे स्थानीय मुद्दे पर चर्चा की. ज्ञापन में कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

इसके साथ ही जिले में स्थापित नर्सिंग होम की सतत् पुलिस निरीक्षण की मांग की है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने डाक्टरों से सभी क्लिनिक और अस्पताल में पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का नंबर प्रदर्शित करने की बात कही.

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ ही आईएमए के सदस्यों ने कोलकाता की घटना के विरोध में प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक के ओपीडी 17 अगस्त को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है. वहीं सरकारी अस्पताल में एक घंटे के लिए ओपीडी बंद रहेगा.

सीएमएचओ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि कोलकाता में दुखद घटना हुई है, इसको लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. डॉ. गीतिका शंकर तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून पारित होना चाहिए. इस अवसर पर जिले भर से डाक्टर उपस्थित थे.