राजधानी में निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, विधायक ने ली बैठक, कांग्रेस के गौ सत्याग्रह को मूणत ने बताया स्टंटबाजी
रायपुर- राजधानी में 18 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर विधायक राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर मूणत ने कहा, अच्छी बात है कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. गौठान पर सुनिश्चित व्यवस्था तो करते, चारागाह बनाकर रखे थे. कांग्रेसी राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमितेश शुक्ल ने कांग्रेस की परिस्थियों पर चिंता जाहिर की है. इसे लेकर विधायक राजेश मूणत ने कहा, अमितेश शुक्ल कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. उनके पिता कद्दावर नेता ही नहीं 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे. वर्तमान स्थिति पर वक्तव्य दे रहे हैं तो कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है. मूणत ने कहा, कांग्रेस एक विचारधारा से हटकर गिरोह बन गया है. ऐसे लोगों को प्रोत्साहन देने से कांग्रेस की यह स्थिति बन गई है.
मूणत ने 18 अगस्त होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कहा, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से गुढ़ियारी के मारुति मंगल भवन से भव्य कावड़ यात्रा निकलेगी. उज्जैन की वाद्य यंत्र की टीम आ रही है. अलग-अलग जगह से कलाकार भी आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय होंगे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. रायपुर के अंदर जनसहयोग के माध्यम से भव्य कावड़ यात्रा हम निकाल रहे हैं. शांति का टापू छत्तीसगढ़ बने, यह संकल्प लेकर हम यात्रा निकाल रहे हैं. सभी भक्तों को हमने आमंत्रित किया है.

रायपुर- राजधानी में 18 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर विधायक राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर मूणत ने कहा, अच्छी बात है कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. गौठान पर सुनिश्चित व्यवस्था तो करते, चारागाह बनाकर रखे थे. कांग्रेसी राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे.
रायपुर- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से चिकित्सकों / विषेशज्ञों का शुक्रवार को तबादला किया है. आदेश में रायपुर से लेकर प्रदेश के दूरदराज जिलों में पदस्थ 34 चिकित्सक-विशेषज्ञ प्रभावित हुए हैं।
दुर्ग- कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले के बाद अब बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस भेजा है.
रायपुर- साय सरकार राजधानी रायपुर में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाने जा रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर दी है. सीएम साय ने लिखा, प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इस प्रदर्शनी से राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी.
रायपुर- उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर रायपुर तथा दुर्ग राजस्व संभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दोनों संभागों में सड़क निर्माण, सेतु निर्माण और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। श्री साव ने विधि एवं विधाई कार्य विभाग की केंद्र प्रवर्तित और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इनका निर्माण तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने रायपुर में स्काई-वॉक निर्माण का काम भी जल्द शुरू करने को कहा।
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि गौ माता की हत्या करने वालों को संरक्षण देने वाले अब कार्यालय में जाकर गौ-वंश को लेकर नाटक-नौटंकी कर प्रदर्शन करने का बहाना बना रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गाय और गौठान को केवल घोटाले का माध्यम बना रखा था। इसके लिए कांग्रेस की पिछली प्रदेश सरकार में गौ-वंश के लिए भूपेश बघेल की सरकार ने गौठान योजना बनाई जिसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ।
बलौदाबाजार- बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. घटना की निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई करने जिले के डॉक्टरों ने राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय उद्योगों के मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण की गतिविधियों की समीक्षा की।
बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव सहित एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. केंद्रीय सहकारी बैंक में गड़बड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
Aug 16 2024, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1