स्वतंत्रता दिवस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर में किया ध्वजारोहण और परेड की ली सलामी, हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
रायपुर- 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शासकीय हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। मंत्री श्री चौधरी ने हर्षाेल्लास एवं उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने इस दौरान शहीदों के परिजनों को शॉल तथा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ‘पीएम श्री’ सेजेस जांजगीर क्र. 1 को एवं परेड सशस्त्र वर्ग में सीएएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित मिला प्रथम स्थान*लपरेड सशस्त्र वर्ग (प्लाटून) में सीएएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित प्रथम, जिला पुलिस बल द्वितीय एवं तृतीय स्थान नगर सेना को प्राप्त हुआ। परेड एनसीसी वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर डिविजन टीसीएल कालेज जांजगीर, द्वितीय स्थान एनसीसी 325 ट्रूप शा.उ.मा.वि जांजगीर एवं एनसीसी बालिका ज्ञानदीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड स्काउट वर्ग में गाईड दल गट्टानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर प्रथम, गाईड दल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जांजगीर द्वितीय एवं स्काउट दल ज्ञानदीप जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पीएम श्री सेजेस जांजगीर क्र 1 को प्रथम स्थान, गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय बनारी को द्वितीय एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस दौरान विधायक जांजगीर ब्यास कश्यप, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चन्द्रा, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक पर जाकर अमर जवान और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे।

रायपुर- 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शासकीय हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। मंत्री श्री चौधरी ने हर्षाेल्लास एवं उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने इस दौरान शहीदों के परिजनों को शॉल तथा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।





दंतेवाड़ा- जिला दन्तेवाड़ा में आज स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर DRG तथा बस्तर फाइटर्स के साथ-साथ सीएएफ के जवानों ने दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में राष्ट्रध्वज फहराया. इन गांव को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है और बीते वर्षों में सुरक्षा बलों को यहां नक्सलियों की आमद खत्म करने में सफलता मिली है. DRG बस्तर फाइटर के जवान इन गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुखातिब हुए. ग्रामीण जवानों को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का न्यौता दिया जिसे जवानों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए ग्रामीणों के साथ राष्ट्रध्वज फहराया.
रायपुर- विधानसभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. विधान सभा परिसर में विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा ने 8.30 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण पश्चात् सचिव दिनेश शर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया.
रायपुर- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रामानुज हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह के मुख्य अतिथि रेणुका सिंह ने कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सूरज परिहार के साथ परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

रायपुर- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सांसद देवेन्द्र प्रताप ने कलेक्टर बिपिन मांझी और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन में छोड़े गए।




रायपुर- मुंगेली जिले में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल हुए। उन्होंने प्रातः 09 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री मोहले ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी।


रायपुर- आज दंतेवाड़ा जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्वतंत्रता समारोह जिला मुख्यालय के शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था। सांसद महेश कश्यप ने प्रातः 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये गये। इसके साथ ही श्री कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।







रायपुर- बस्तर जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। उप मुख्यमंत्री ने बसतर की पहचान पारम्परिक धुरवा तुवाल का पगड़ी धारण कर ध्वजारोहण किया। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान आम जनता को हल्बी एवं गोण्डी में संबोधित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने परम्परा के अनुसार शहीद परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों से भेंट करने के उपरांत प्रोटोकॉल को तोड़कर मंच के दूसरे छोर पर स्थित दर्शक दीर्घा में बैठे आम नागरिकों से भी मुलाकात की, इस दौरान बच्चों से हाथ मिलाकर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे भी लगाएं। इस दौरान कमिश्नर डोमनसिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित थे।
Aug 15 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1