सभी ब्लॉकों और नगर में बड़ी धूमधाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

बलरामपुर।तुलसीपुर बलरामपुर उतरौला तहसील के सभी ब्लॉकों और नगर में बड़ी धूमधाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही स्वतंत्रता के सेनानियों और शहीदों के बारे में लोगों को इनके बारे में बताया गया सरकारी अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट जगह पर झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गीत गाया गया ।

स्कूलों में बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम पर देशभक्ति गीतों के साथ लोगों का मन मोह लिया इसी क्रम में तुलसीपुर चीनी मिल में जी जीयम सुधीर कुमार ने झंडा रोड किया सभी स्कूलों में तथा आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर सहित उतरौला नगर पंचायत पचपेड़वा नगर पंचायत गैसडी नगर पंचायत बलरामपुर नगर पालिका उतरौला नगर पालिका सहित पुलिस लाइन बलरामपुर सहित सभी कार्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ और मिठाइयां बांटी गई|

नगरपालिका कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल तिरंगा यात्रा का आयोजन,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, सभासद मो०कुमैल रिंकू,एआरपी अरूण मिश्र ने झंडी दिखाया
बलरामपुर।कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल में बच्चो द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस एवं सभासद मो०कुमैल रिंकू एआरपी अरूण मिश्र के द्वारा बच्चों को तिरंगा दिया गया,बच्चे तिरंगा लहराते हुए बैंड बाजे  के साथ मोहल्ले के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः अपने स्कूल में तिरंगा यात्रा को समाप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि डी पी सिंह बैस, विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद  मो०कुमैल रिंकू,विद्यालय की स्टाफ शमा खान,रोशन आरा,आमना खातून तथा वॉलिंटियर प्राची अनहोत्री एंव बच्चे तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
*नगरपालिका में फाइलेरिया दवा खिलाकर अभियान का शुभारम्भ*

बलरामपुर- नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी चौधरी,नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य एंव समस्त नगर पालिका सभासदगणों के उपस्थिति में 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर परिसर से किया गया।

जिसमें नजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश वर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे

*श्री हनुमान गौशाला मंदिर भगवतीगंज में 52 वाँ वार्षिकोत्सव पर विशाल भंडारा का आजोयन*

बलरामपुर- जनपद के भगवतीगंज नगर में श्री हनुमान गौशाला मंदिर का 52 वाँ वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारा किया गया। जिसमें कार्यक्रम के सहयोगी महेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवतीगंज नगर के सहयोग से आयोजित होता है। जिसमें रामचरितमानस,अखंड रामायण पाठ,व रामाधुन एवं राज्यभिषेक का कार्यक्रम किया गया व समापन के दिन हवन विसर्जन एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम किया गया।

जिसमें गौशाला मंदिर के सभी सदस्य के लोगों ने सदर विधायक पलटू राम,कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अजय सिह पिकू,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,महेश मिश्रा प्रधान,शाबान अली,शफीक अहमद,सौरभ रतन पांडेय,अपूर्व सिंह,आकाश पांडेय आदि लोगों को गौशाला कमेटी के सदस्य लोगों ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

जिसमें महेश अग्रवाल,वेद प्रकाश गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता,विजय अग्रवाल मूलचंद अग्रवाल,बद्री जायसवाल अजय अग्रवाल,संजय शर्मा राजेंद्र माहेश्वरी,शरद अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,विक्की महेश्वरी प्रतीक मिश्रा,रोहन महेश्वरी,मृदुल अग्रवाल,बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा में गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी,कंचन गुप्ता,व प्रतिभा मिश्रा अर्चना सिंह आदि कई हजारों की संख्या में लोग प्रसाद पाये।

बारिश के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बचाव एवं सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी

बलरामपुर। बारिश और खराब मौसम के दौरान संभावित आपदाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनसामान्य के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग पूरी सावधानी बरतें, पुराने जर्जर भवनों न रहें, बल्कि निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नंबर-1912 डॉयल करें।

उन्होंने कहा कि पीने के पानी को उबालकर पीये, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पावडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 8423026101 अथवा 7704995639 पर सम्पर्क करें। अन्य किसी समस्या में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमांड सेन्टर के नम्बर- 05263-236250 या मो0 नं0- 9170277336 या 860010336 पर कॉल करें। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी/सचेत ऐप का प्रयोग करें।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम की जानकारी हेतु रेडियो आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें। नदी, तालाब, पोखर व गहरे गड्ढे में जाने से बचें। बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, नहर, गड्ढे आदि के किनारे कतई न जाने दें। खराब मौसम में बाहर जाने से पहले मौसम की जानकारी एवं वज्रपात का एलर्ट अवश्य देख लें। सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं, तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल करें तथा निकटतम अस्पताल में उपचार हेतु ले जायें।

सर्पदंश होने पर तत्काल ले जाएं अस्पताल, घर पर झाड-फूंक र के चक्कर में न पड़ें- जिलाधिकारी

सांप काटने की घटना होने पर तुरन्त क्या करें के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि काटे गये जगह को साबून व पानी से धोएं। दांत के निशान की जांच करें, कही जहरीले सर्प के काटने का दो दंत का निशान तो नही ?। काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखे, सर्पदंश वाले अंग को स्थिर (फिक्स) करें। बैंडेज घाव पर और उसके ऊपर लगायें। घायल व्यक्ति को सान्त्वना दें, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जायेगा और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जयेगा। इसलिए सर्पदंश के पीड़ित व्यक्ति को तुरंत निकटतम सीएचसी या जिला अस्पताल ले जाएं और यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एन्टी स्नैक वेनम का इजेक्शन डाक्टर से लगवाएं। कभी भी सर्पदंश के पीड़ित व्यक्ति का उपचार घर न करें

कलेक्ट्रेट एवं तहसीलों में बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम स्थापित, कॉल कर ले सकते हैं मदद

बारिश, संभावित बाढ़ एवं आपदाओं के दौरानय की मदद हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित सक्रिय कर दिए गए हैं। जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां पर 24 घन्टे तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा जनसामान्य जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नंबर- 05263-236250, 9170277336 व 8960010336 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं अथवा सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार तहसील सदर में स्थापित तहसील स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05263-234024, तुलसीपुर 9454416070 या 8400696224 तथा उतरौला में 9454416061 या 05265-252469 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

तीसरी सावन को भी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही जयकारे से घूमता रहा मंदिरों का परिसर

बलरामपुर सावन के तीसरे सोमवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ ने भगवान शिव का दर्शन कर जल चढ़ाया झारखंडी मंदिर पर तो लाइन लगाकर दर्शनाथियों की भीड़ में जल चढ़ाया और अपनी-अपनी मनोकामना के लिए मनोकामना की शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के सूरजकुंड से जल भरकर तथा तुलसीपुर के जोडगा पोखरा से से कांवरियों ने जल भरकर बलरामपुर गोंडा के बीच शिव शंकर मंदिर शिवगढ़ पचपेड़वा मुक्तेश्वर नाथ जनकपुर विभूति नाथ सिरसिया सोन पथरी सहित उतरौला बलरामपुर तथा तुलसीपुर तहसील के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जला अभिषेक बड़े ही श्रद्धा के साथ किया चारों तरफ भगवा और कांवरिया ही दिखाई दे रहे थे।

मदरसे के छात्र की हत्या का पुलिस ने 3 दिन में पर्दाफाश किया

बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मदरसा जामिया नईश्मियां इटवा रोड तुलसीपुर में हुए 12 वर्षीय छात्र की कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है पुलिस ने बताया कि एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र के बीच कुछ झगड़ा गाली गलौज हो गया था जिससे जिससे नाराज साथी छात्र ने कुरान की सौगंध खाकर मृतक की हत्या करने को कहा था और बीते गुरुवार को अयान के सोते समय उसने चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी बाल अपराधी को पुलिस ने उसके गांव खैरा से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है बाल अपराधी के हत्या के समय के कपड़े चाकू आदि दे बरामद कर लिया गया है।

पुलिस की यह कहानी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है मदरसा जामिया के छात्र अयान की हत्या का पर्दाफाश जरूर हो गया है पुलिस के कथनानुसार मृतक अयान के एक साथी ने ही नाराजगी में इसे मौत की घाट उतारा था अब यह बात संदेह के घेरे में है कि जब अयान को पता था की जुम्मेरात की रात उसकी हत्या हो सकती है तो फिर साथ में दोनों सोए ही क्यों दूसरा संदेह है अयान की चाकू से हत्या के समय जो लोग और कमरे में सो रहे थे किसी को भनक तक नहीं लगी और ना ही कोई उसकी चीख पुकार सुन पाया तीसरा संदेह है क्या सीसीटीवी कैमरा रात को बंद कर दिया गया था और फिर सुबह चालू किया गया फिलहाल पुलिस इस केस का पर्दाफाश कर चुकी है।

*नगर पालिका में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक, 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा अभियान*

बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद के निर्देशन एंव शासन के मंशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजन किया गया। इसक दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ मीनाक्षी चौधरी द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जिसका कोई प्रभावी इलाज नहीं है। इसके लिए सरकार द्वारा 10 अगस्त से फाइलेरिया कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है। जिसमें एल्बेंडाजोल की 400 एमजी की टेबलेट और डिईसी की 100 एमजी की टेबलेट उम्र के अनुसार खिलाया जाएगा और नगर को फाइलेरिया मुक्त बनाया जाएगा।

इसी क्रम में अतुल तिवारी पीसीआई संस्था से बताया फाइलेरिया कार्यक्रम में टीम कैसे कार्य करेगी। नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी जी द्वारा बताया गया की फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जिसे सामान्य हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाइलेरिया के लक्षण सामान्य प्रारंभिक नहीं दिखाई देते हैं लेकिन सामान्य बुखार हाथ पैर में दर्द या सूजन तथा पुरुषों के जननांग में हुआ उसके आसपास सूजन पैरों व हाथों में सूजन अंडकोष में सूजन जिसे हाइड्रोसील भी कहा जाता है दिखाई देते हैं। इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा 10 अगस्त से कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है जिसमें टीम घर-घर जाकर लोगों को जानकारी के साथ दवा खिलाए जाने का कार्य किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस द्वारा फाइलेरिया कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व में समस्त सफाई में उपयोग होने वाली गाड़ियों में ऑडियो बजाने का निर्देश तत्काल दिया गया और समस्त वार्डों के सहयोग का आश्वासन भी दिया गया और समस्त नगर वासियों से अनुरोध के साथ अपील किये की फाइलेरिया को मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दवा खाएं और लोगों को दवा खिलाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे हमारा नगर ही नहीं हमारा जिला हमारा प्रदेश फाइलेरिया मुक्त हो सके।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी चौधरी,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डीपी सिंह बैस, पीसीआई संस्था से अतुल तिवारी,नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश कुमार वर्मा,अन्य समस्त सुपरवाइजर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

नगर सीमान्तर्गत स्थिति भवनों के बेसमेंट की समिति करेगे जांच।

बलरामपुर। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट कार्यालय में जल भराव से घटित जनहानि संबंधित दुर्घटना के दृष्टिगत अपेक्षित सावधानी एवं सुरक्षा किए जाने के उद्देश्य से उपयुक्त विषय के संबंध में निर्माण पर शासन के निर्देश जारी हुए हैं।

नगर पालिका परिषद,बलरामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि नगर सीमान्तर्गत स्थित भवनों के बेसमेन्ट निर्माण/संचालन सम्बन्धी कार्याें के सम्बन्ध में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने हेतु शासन द्वारा निकाय स्तर पर अवर अभियन्ता,सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अधिकारी का दल गठित करते हुये ऐसे स्थलों की जांच एवं निगरानी के साथ यथा सम्भव कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने एवं ऐसे निर्माण को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

वहां बना मानचित्र स्वीकृति के अथवा स्वीकृति मानचित्र के बेसमेन्ट निर्मित हो,इस आशय के निर्देश शासन स्तर से दिये गये है।

मदरसे में एक 12 वर्षीय विद्यार्थी का बेरहमी से कत्ल




तुलसीपुर बलरामपुर 2 अगस्त जामिया निमिया मदरसा तुलसीपुर इटवा रोड पर स्थित मदरसे में एक 12 वर्षीय विद्यार्थी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गयाl







प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात देर तक उर्स का कार्यक्रम के बाद लगभग सभी लोग सो चुके थे की इसी बीच अज्ञात ने एक 12 वर्षीय अयान पुत्र महफूज आलम निवासी भगवानपुर का बेरहमी से कत्ल कर दिया।




जिसकी सूचना सुबह देखने वालों ने बाहरी लोगों को दी उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आईl

मृतक आयान के परिवार वालों को सूचना मिलते ही वे सभी मदरसा पहुंच गए मृतक की मां दहाड़ मार मार कर रो रही है उठ जाओ मेरे लाल लेकिन अब मृतक कहां होने वाला है स्थानीय

पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मदरसे के लोगों से पूछताछ में जुटी है बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में चार हत्याएं हो चुकी हैं।