पीएम आवास के लाभार्थी को लाल किले पर परेड कार्यक्रम का मिला आमंत्रण
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित परेड कार्यक्रम में जिले के प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी को विशिष्ट आमंत्रण मिला है। आकांक्षी ब्लॉक औराई के औराई गांव की चमेला देवी और उसके पति सुखलाल यादव आमंत्रण पत्र मिलने पर खुशी से फूले नहीं समा रहे।
शासन की तरफ से दोनों को जाने और आने के लिए फ्लाइट का टिकट भी दिया गया है।परियोजना निदेशक आदित्य कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर कर रही है। जिसमें कुछ लाभार्थी सरकार की उम्मीदों से बेहतर काम कर रहे हैं। चमेला देवी और उनके पति सुखलाल को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। दोनों ने आवास को काफी सुंदर बनाया है।
योजनाओं में अपनी बेहतर सहभागिता देने वाले लाभार्थियों को दिल्ली के लाल किला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जिसमें आकांक्षी ब्लॉक औराई की चमेला देवी का चयन किया गया है।जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में सीएम फेलो डॉ. मधु शास्त्री ने लाभार्थी को फ्लाइट टिकट देकर दिल्ली आमंत्रित व सम्मानित किया गया। सीएम फेलो ने बताया कि लाभार्थी दंपती की 12 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवानगी होगी। राजकीय अतिथि के रूप में चार दिवसीय दिल्ली दर्शन के बाद 16 अगस्त को वापसी होगी।
घर से बाबतपुर और वापसी में घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। लाभार्थी दंपती ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार जताया।
Aug 13 2024, 17:36