Nalanda

Aug 13 2024, 13:52

नालंदा में पंखे से लटकर युवक ने की आत्महत्या, 3 माह पहले हुई थी शादी

नालंदा : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र मीरदाहाचक गांव में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मीरदाहाचक गांव के सुनील चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। तीन महीने पूर्व उसकी शादी हुई थी। 

पड़ोसी बलराम पासवान ने बताया कि मृतक युवक के घर के पास एक मोटरसाइकिल लगा हुआ था। सुबह में मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा तो अंदर से दरवाजा लगा हुआ था। काफी देर तक आवाज लगाने पर अंदर से कुछ आवाज नहीं आया उसके बाद पड़ोसी ने छत के सहारे घर में घुसा तो देखा कि सीलिंग फैन में युवक लटका हुआ है। 

कुछ दिन पहले हु पत्नी मायके चली गई थी। घर में युवक अकेला था। घटना के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय हरनौत थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Aug 13 2024, 11:38

एलन मस्क ने लिया डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू, अपने ऊपर हुए हमले से लेकर पुतिन-किम से रिश्ते तक का किया जिक्र*
#donald_trump_interview_elon_musk अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क साथ नजर आए। मंगलवार को टेस्ला सीईओ ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने मौजूदा वैश्विक हालात, राष्ट्रपति चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के साथ अपने रिश्तों का भी जिक्र भी किया। *बाइडन के चुनावी दौड़ से बाहर होने को कहा तख्तापलट* अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी दौड़ में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार अपना समर्थन पूर्व राष्ट्रपति को दे रहे हैं। इस बीच, ट्रंप ने एलन मस्क के साथ एक्स पर एक इंटरव्यू किया। इस बातचीत में ट्रंप ने अपने विरोधी डेमोक्रेट्स पर हमला बोला। साथ ही कहा कि जो बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से जबरन 'तख्तापलट' कर निकाला गया। उन्होंने कहा, 'मैंने बहस में बाइडन को इतनी बुरी तरह हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया। वह अब तक की सबसे शानदार बहस रही है। बाइडन को बाहर निकाला गया। यह एक तख्तापलट था।' *खुद पर हुए हमला का किया जिक्र* इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने पिछले महीने हत्या के प्रयास को भी दोहराया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। उन्होंने कहा, 'यह एक हार्ड हिट था। मुझे लगता है कि आप कहेंगे कि यह अवास्तविक था, लेकिन ऐसा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे तुरंत पता चल गया था कि यह एक गोली है। मेरे कान पर गोली लगी थी। उन लोगों के लिए जो भगवान में विश्वास नहीं करते, मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे में सोचना शुरू करना होगा।' *रूस, चीन और उत्तर कोरिया की तारीफ* डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान रूस, चीन और उत्तर कोरिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन तीनों देशों ने अपने काम को बखूबी कर रहे हैं और अमेरिका को इनका सामना करने के लिए एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। उन्होंने कहा, "व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग-उन, जिन्हें कई बार तानाशाह कहा जाता है, अपने देश से प्यार करते हैं, लेकिन यह दूसरी तरह का प्यार है। *बाइडन को बताया ‘स्लीपी’* इसी मुद्दे पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने बाइडन को स्लीपी जो (सोता हुआ जो) बुलाया और कहा कि उनकी वजह से ही रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मेरी पुतिन से अच्छी बनती थी और वह मेरा सम्मान करते थे। हम यूक्रेन की बात करते थे। यूक्रेन उनकी आंखों का तारा था। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि उसके बारे में सोचना भी नहीं।" *आज अमेरिका की कोई नहीं सुनता-ट्रंप* ट्रंप ने कहा कि आज से चार साल पहले जब वह राष्ट्रपति थे तो अमेरिका की दुनिया इज्जत करती थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अमेरिका की बात सुनते थे। लेकिन आज अमेरिका की नहीं सुनी जाती।

Nalanda

Aug 04 2024, 13:36

नालंदा में मानसून लोकाईन नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 जगह तटबंध टूटने से दर्जनों गांव में घुसा पानी, डीएम ने राहत शिविर का लिया जायजा

नालंदा : जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के बाद सूखी लोकाइन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। अचानक जलस्तर बढ़ने की के कारण हिलसा अनुमंडल के चार जगहों पर तटबंध टूट गए हैं। जिसके कारण दर्जनों गांव में पानी घुस गया है ।  

बांध टूटने से कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और निचले इलाकों के गांव में नदी का पानी घुस गया है, जिसकी वजह से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

 जानकारी मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि मंडाक्ष बेलदारी बिगहा में बांध टूटने से 70 घरों में पानी घुस गया है, जिससे कई परिवारों के 605 सदस्य प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है। इधर सकरी और जिरायन नदियों में पानी आ गया है ।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 31 2024, 18:17

नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन कुख्यात सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार

नालंदा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की तेलमर थाना पुलिस ने लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बराह गाँव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दिन दहाड़े करीब साढ़े 12 बजे तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोड़ के पास मोटर साईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा भूषण यादव के साथ मोटर साईकिल पर बैठे इंग्लेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर भूषण यादव से एक लाख रूपये लूट लिया था। 

 

घटना के बाद अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी पूर्व में कई बार गंभीर आपराधिक कांडों में जेल जा चुके है। इनमें से दो अपराधकर्मी आजद कुमार उर्फ अजदिया तथा और विक्कु कुमार पटना जिला के दानापुर, पंडारक, शाहजहाँपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खूशरूपुर के अलावा झारखंड के कोडरमा जिला के मार्ग डकैती और लूट के कांडों में आरोपित है। 

इनलोगों के द्वारा झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कार से यात्रा करते समय एक करोड़ बतीस लाख रूपये तथा पाँच किलो ग्राम सोना लूट लिया गया था। उक्त दोनों पटना जिला के खुशरूपुर थाना के लूट कांड में वांछित हैं। इन लोगों के ऊपर पटना जिले के बाढ़ और झारखंड की कोडरमा में कई मामले दर्ज हैं ।

गिरफ्तार अपराधकर्मी:

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर चकहुसैनपुर निवासी आजाद कुमार उर्फ अजदिया, खुसरूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी विक्कु कुमार और हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी कौशलेंद्र उर्फ कौशल है । 

छापेमारी टीम में डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार ,थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह , दारोगा धीरज कुमार, ओम नारायण कुमार शामिल थे।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 29 2024, 15:47

संदेहास्पद स्थिति में बच्ची की मौत, परिजन लगा रहे हैं गांव के आरएमपी पर गलत सुई देने का आरोप

नालंदा : जिले के भागन बीघा ओपी के पतासंग गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक किशोरी की मौत हो गई। परिजन गांव के झोला छाप डॉक्टर पर गलत सुई देने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका अनुज मिस्त्री की 4 वर्षीया पुत्री अनु कुमारी है। 

परिजन ने बताया कि सोमवार की सुबह तेज बुखार होने पर गांव के ही एक आरएमपी के पास इलाज के लिए ले गए थे। जहां उसने दो इंजेक्शन दिया। इसके बाद बच्ची की हालत और बिगड़ने लगी। घर आते आते बच्ची की मौत हो गई। उनका आरोप है कि एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से बच्चों के मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही आरएमपी डॉक्टर दुकान बंद कर गांव से फरार हो गया। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि परिजन के आरोपों की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 29 2024, 15:46

सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार मे मातम

नालंदा : जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान इसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 निवासी शिवबालक प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी है। 

परिजन ने बताया कि खेत में धान का मोरी रोपनी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान की कोशिश की जा रही है , शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 28 2024, 11:09

शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएसपी, स्कूल जाकर छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

नालंदा : सड़क दुर्घटनाओं को कम रोकने और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने चंडी प्रखंड के भेड़िया स्कूल में छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं। 

इस मौके पर उन्होंने बच्चों से पूछा कि हेलमेट क्यों पहनना चाहिए तो तो बच्चों ने पुलिस के दर से हेलमेट पहनने की बात बताई । बच्चों से खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की बात बताई । घर का कोई सदस्य गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो उन्हें हेलमेट पहनने और लाइसेंस के लिए जरूर पूछें, ताकि यदि काम की व्यवस्था के कारण भूल रहे हैं तो हेलमेट पहन ले । 

उन्होंने बच्चों से कहा कि पुलिस से डरनी नहीं चाहिए पुलिस भी समाज का एक अभिन्न अंग है । जो हमेशा आपकी सुरक्षा के बारे में सोचता रहता है । जब भी आप मुसीबत में होते हैं तो पुलिस को ही याद करते हैं तो इन्हें देखकर डरना नहीं बल्कि आगे आकर जानकारी देनी चाहिए।  

गुड सेमिरिथन योजन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों को कहा कि यदि सड़क पर घायल व्यक्ति को तड़पता हुआ देखें तो वीडियो बनाने के बजाय उन्हें अस्पताल पहुंचाएं । ताकि उसकी जान बच सके, इस योजना के तहत सरकार 10 हजार का इनाम अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को देती है, साथ ही पुलिस कभी भी अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को तंग नहीं करेगी । इसके अलावा उन्होंने बच्चों को साफ सफाई रखना पौधारोपण करने सड़कों पर सही तरीके से चलने के बारे में भी जानकारियां दी।

इस मौके पर उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, तनवीर आलम मौजूद थे।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 25 2024, 11:28

नालंदा - ससुराल में युवक की पीट पीट कर हत्या,ससुराल वाले हुआ फरार

 बिहार थाना इलाके के खंदकपर मोहल्ले में ससुराल में युवक की पीट पीट कर हत्या किए जाने की सनसनी खेज घटना घटी है । युवक के शव को कमरे में छोड़ पत्नी और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं । जबकि पुलिस पलंग से फंदा लगाकर आत्महत्या की बात बता रही है।

मृतक रहुई थाना के निजायबिगहा निवासी किशोरी यादव का 27 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है ।

युवक के पिता किशोरी यादव का आरोप है कि सूरत में साड़ी फैक्ट्री में काम करता था 25 दिन पूर्व ससुराल आया था। पत्नी और ससुर कमाए हुए रुपए की मांग कर रहा था रुपए देने के बाद भी उसके साथ मारपीट किया हालत बिगड़ने पर उसे निजी क्लीनिक में भर्ती होने की बात हम लोगों को बताया जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था । इसके बाद उसके ससुराल पहुंचे जहां वह कमरे में मृत पड़ा था। उसके बाएं हाथ और दाहिने पैर में प्लास्टर किया हुआ है । और गले में फंदे का निशान है। इसी से परिवार वाले आशंका जाहिर कर रहे हैं कि पीट-पीट कर हत्या करने के बाद आत्महत्या दिखाने के लिए पलंग से फंदा लगाकर आत्महत्या की बता रहे हैं पर जिसका हाथ और पैर टूटा हुआ हो वह व्यक्ति कैसे लगा सकता है।  

युवक की पहली पत्नी की 6 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी । उसके बाद उसने दूसरी शादी अपनी साली से रचाई थी। दोनों पत्नी से एक-एक पुत्र है । 

पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बीमार थे । बुधवार को जब वह स्कूल से पढ़कर आया तो घर में सब रो रहे थे । थोड़ी देर बाद छोटे भाई को लेकर सब घर से चले गए । 

थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि युवक ने पलंग से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है । परिवार वाले के आरोपों की जांच की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

Nalanda

Jul 24 2024, 19:20

व्यवसायी के घर डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, आठ लाख 80 हजार रुपए, हथियार कारतूस और जेवरात के साथ 9 बदमाश गिरफ्तार

नालंदा: सोहसराय थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने सोहडीह मोहल्ला में पिछले 10 जुलाई को व्यवसायी के घर हुए डकैती कांड का उद्वेदन करते हुए 9 बदमाशों को लूटी गई रुपए सोना चांदी के जेवरात ,हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।

 एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोहसराय थाना क्षेत्र सोहडीह मोहल्ला निवासी व्यवसायी अनिल कुमार के घर में 10 जुलाई की रात हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था । घटना का उद्वेदन करने के लिए बनाए गए टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने इन लोगों के पास से 8,80,000 रुपये, 179 ग्राम सोना, 3 किलो 700 ग्राम चांदी, डकैती में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार, दो देशी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने सोहसराय के अलावा बिहार थाना क्षेत्र में मुरौरा और अन्य थानों में भी डकैती की वारदातों को स्वीकार किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य सरगना झारखंड के धनबाद निवासी शंकर डोम उर्फ शंकर राम ,पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान निवासी गौतम कुमार सिंह , माधवपुर निवासी कुणाल कुमार यादव , नया टोला निवासी रोहित कुमार सिंह , बुढ़रा निवासी शक्ति कुमार, बालाकांत उर्फ छोटू, अथमलगोला थाना के अलीपुर गांव निवासी आकाश कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी शंभू कुमार साह और गुलाब बाग निवासी सौरभ कुमार उर्फ बलराम कुमार शामिल है ।

छापेमारी टीम में सदर डीएसपी नुरुल हक , सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि , डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, दरोगा विनोद कुमार, संजय राम, अलीम अंसारी ,चंद्रशेखर कुमार ,सोनू कुमार गुप्ता, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे।

Nalanda

Jul 22 2024, 13:59

फेस अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में एनएचएम कर्मी कर रहे हैं कार्य का बहिष्कार , स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना दे सरकार के खिलाफ नारेबाजी

दिन में तीन बार स्वास्थ्य केंद्रों पर से फेस अटेंडेंस बनाने के विरोध और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एनएचएम कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि सारा नियम और कानून छोटे कर्मियों पर ही लागू किया जाता है । सरकारी नियमों के अनुसार 8 घंटे की ड्यूटी करने का प्रावधान है । ऐसे में 5 बजे तक किस आधार पर ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया जा रहा है।  जबकि 2 बजे के बाद डॉक्टर या अन्यकर्मी नहीं रहते हैं ऐसे में अगर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। सुदरवर्ती गांव से 5 बजे के बाद आने पर उनके साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है । कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां नेटवर्क सही से काम नहीं करता है वहां फेस अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी होगी। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं यदि हमारी मांगों को सरकार नहीं मानेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।