onlinerakeshk

Aug 09 2024, 18:05

नवादा :- गौशाला की बदहाली के खिलाफ विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जाम व प्रदर्शन पशु तस्करों से मुक्त पशुओं को नहीं मिल रहा चारा।
नवादा जिले का एक मात्र गौशाला श्री गणेश गौशाला वारिसलीगंज की बदतर हालात के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदु परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर हंगामा पसार दिया। दोनों संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता नवादा-वारिसलीगंज पथ को गौशाला मोड़ के पास जामकर गुस्से का इजहार किया।
सड़क जाम कर रहे कार्यकर्ता गौशाला की पुरानी कमेटी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सचिव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम कर रहे विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार रवानी ने कहा कि 8 अगस्त की देर शाम पशु तस्कर से लगभग दो दर्जन पशुओं को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से मुक्त करा गौशाला में रखा गया। अप्रैल 2024 में भी वारिसलीगंज के पटेल चौक से तस्करी के लिए ट्रक से ले जाए जा रहे पशुओं को मुक्त करा गौशाला में रखा गया था, लेकिन गौशाला प्रबंधन द्वारा पशुओं के लिए चारा तक की व्यवस्था नहीं की जा रही है। जबकि इस गौशाला के नाम करोड़ों की संपत्ति है।
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता चंदा मांगकर चारा बगैरह की व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन कितने दिनों तक चंदा से पशुओं का चारा की व्यवस्था हमलोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही गौशाला में लगभग एक दर्जन पशु को रखा गया है और अब गुरुवार की रात्रि पकड़े गए पशुओं के चारा की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि गौशाला के अध्यक्ष सदर एसडीओ और सचिव वारिसलीगंज निवासी देवकी नंदन कमलिया हैं। अध्यक्ष और सचिव इस विकट समस्या से निपटने के लिए बात किया गया तब दोनों ने हाथ खड़्रे कर लिए। मौके पर निरंजन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। दूसरी ओर स्थानीय थाना पुलिस ने पशु के साथ वाहन को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जब्त पशुओं को स्थानीय गौशाला में रखा गया है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 17:56

वैवाहिक जीवन में पति पत्नी सात फेरे लेने के दौरान पत्नी पति से सात वचन में क्या और क्यों लेती है जानिए।
शादी के सात वचन कौन-कौन से हैं, वर-वधू को ये वचन क्यों दिलाए जाते हैं...
हिंदू धर्म में विवाह के फेरे लेते समय वर और वधू को सात वचन दिलाए जाते हैं। इसके बाद ही दो अजनबी लोग जीवनभर की यात्रा के साथी बन जाते हैं। जानिए ये वचन क्या हैं और इनका महत्व क्या है शादी जीवन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है।

शादी के बाद एक लड़की अपना सब कुछ छोड़कर एक नए परिवार में जाती है और वहां के नियमों, संस्कारों को अपनाती है। नए परिवार में लड़की को सम्मानजनक जगह दिलाने और नव विवाहित वर वधू को उनकी नई जिंदगी के कर्तव्यों का बोध कराने के लिए अग्नि के फेरे लेते समय सात वचन दिलाए जाते हैं।

ये वचन कन्या अपने वर से मांगती है। शादी के ये सात वचन वर और वधू दोनों को एक दूसरे के अधिकारों, कर्तव्य और अहमियत के बारे में बताते हैं। शादी के तीन फेरों में कन्या वर से आगे रहती है और चार फेरों में वो वर के पीछे चलते हुए वचन मांगती है। इसके बाद ही ये रिश्ता बनता है और दो लोग एक दूसरे के सुख दुख के साथी बन जाते हैं। आइए जानते हैं वो सात वचन कौन कौन से हैं।

1.) पहला वचन पहले फेरे में दुल्हन आगे चलती है और अपने होने वाले जीवनसाथी से ये वचन मांगती है कि जब भी आप जीवन में कोई तीर्थयात्रा, हवन, पूजा या अन्य कोई धर्म कार्य करेंगे तो वो आप मुझे अपने साथ रखेंगे. तो मैं आपके वामांग में आना चाहूंगी।

2.) दूसरा वचन दूल्हे से दूसरा वचन दुल्हन लेती है कि मैं जिस तरह से अपने माता पिता का सम्मान करती आयी हूं, उसी तरह से आपके माता पिता और परिजनों का सम्मान करूंगी। घर की मर्यादा का ध्यान रखूंगी। लेकिन मेरी ही तरह आप भी मेरे माता-पिता का सम्मान करेंगे और घर परिवार को अपना मानेंगे, तो मैं आपके बाएं यानि वामांग आना पसंद करूंगी।

3.) तीसरा वचन तीसरे फेरे में दुल्हन दूल्हे से ये वचन लेती है कि मैं जीवन की तीनों अवस्थाओं (युवावस्था, प्रौढ़ावस्था, वृद्धावस्था) में आपका साथ निभाउंगी, अगर आप भी मुझे ऐसा वचन देते हैं, तो मैं आपके वामांग आना चाहूंगी।

4.) चौथा वचन शादी के तीन वचन पति से लेने के बाद चौथे वचन में दूल्हा आगे आता है, इसके बाद दुल्हन पति से वचन मांगते हुए कहती है कि अब तक आप घर-परिवार की चिंता से मुक्त थे। विवाह के बाद परिवार की जरूरतों को पूरा करने का दायित्व आप पर होगा, अगर आप इसे निभाने को तैयार हैं, तो मैं आपके वामांग में आना चाहूंगी।

5.) पांचवां वचन पांचवे वचन में कन्या अपने अधिकारों की बात करते हुए दूल्हे से वचन मांगती है कि घर के कार्यों में, विवाह आदि, लेन-देन और किसी अन्य चीज पर खर्चा करते समय अगर आप मेरी भी राय लिया करेंगे, तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।

6.) छठा वचन शादी के छठे फेरे में दुल्हन दूल्हे से ये वचन मांगती है कि अगर मैं अपनी सखियों, परिवार या अन्य लोगों के बीच बैठी हूं, तो आप कभी मेरा सामाजिक रूप से अपमान नहीं करेंगे। साथ ही जुआ आदि किसी भी बुरी आदतों में नहीं फंसेंगे अगर आप मुझे ये वचन दें तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।

7.) सातवां वचन शादी के आखिरी यानी सातवें फेरे में दुल्हन कहती है कि आप पति-पत्नी के आपसी प्रेम का भागीदार किसी अन्य को नहीं बनाएंगे और अन्य स्त्रियों को माता की भांति सम्मानजनक दृष्टि से देखेंगे, अगर आप ये वचन दें तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करूंगी।

यह सारांश पढ़कर आपको कैसा लगा और आप इसे किस प्रकार देखते हैं कमेंट जरुर कीजिएगा।

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 16:48

नवादा :- तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी ,3 बच्चे बुरी तरह जख्मी, अभिभावकों का हंगामा।
नवादा जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार स्कूल बस के गड्ढे में पलटने से 3 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि बस में एक दर्जनभर बच्चे सवार थे जिनमें से कुछ लोगों को हल्की चोट लगी है।


स्थानीय लोगों ने जैसे ही बस पलटी मारते देखा वहां पहुंचकर बस में से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी मौके पहुंचे ।
घटना धमौल थाना क्षेत्र के रेवार मोड़ के पास की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि रोड के किनारे बारिश होने के कारण काफी कीचड़ हो गया है जिसके कारण बस का चक्का स्लिप कर गया और सीधा बस पलटी मार दिया।


रोड के किनारे पानी में जाकर बस पलटी मारी है। बस पलटने करने के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा बस चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 16:45

नवादा :- हनुमाननगर मुहल्ले से बाजार गयी दो बहनें रहस्मयी ढंग से गायब, 9 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग। नवादा जिले के पकरीबरावां में राम राज्य है।
नवादा जिले के पकरीबरावां में राम राज्य है। जी हां! ये हम नहीं थानाध्यक्ष के चहेते कहते हैं। वह भी जिले के आला अधिकारियों समेत प्रखंड के प्रबुद्धजन की थाना परिसर में बुलायी गयी बैठक में। आला अधिकारी भी गदगद हैं, चलो जिले में कोई थानेदार है जहां राम राज्य है। थाना क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब दो बेटियों की सकुशल बरामदगी के लिए परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हनुमाननगर मुहल्ले से बाजार गयी दो बहनें रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयी हैं। दोनों आपस में ममेरी-फुफेरी बहन बताई जाती हैं। दोनो बहनें विगत 30 जुलाई से रहस्यमय ढंग से गायब हैं। परिजन स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।बरामदगी को लेकर परिजन एसपी से मिलकर दोनों बहनों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी हैं। पिछले नौ दिनों से लापता दोनों बहनों को लेकर परिवार में दहशत। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।

पीड़ित परिजन पप्पू कुमार और उनकी पत्नी गणिता देवी ने बताया कि संबंधी नालंदा जिला रहुई थाना क्षेत्र के पेशोर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में वे पटना में रह रहे हैं। उनकी पुत्री पिछले तीन माह से पकरीबरावां में मेरे साथ रह रही थी। दोनों बहनें किसी काम से घर से पकरीबरावां बाजार गई थी, उसके बाद से दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है।

बता दे दोनों बहनों को गायब हुए 9 दिन हो गये है । वहीं दोनों परिवार के अभिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो बहनों के अचानक गायब होने से इलाके में हड़कंप मचा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 13:55

नवादा :- 16 सितंबर से अनिश्चित कालीन आमरन अनशन पर बैठेंगे पूर्व महासचिव।
नवादा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने चुनाव की मांग को ले 16 सितम्बर से न्यायालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि बिहार स्टेट बार कॉन्सिल ने जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने वास्ते एडहॉक कमिटी का ग़ठन कर दो महीना में चुनाव कराने का निर्देश दिया है, मगर महीना में कुछ दिन ही बाकी है।
अभी चुनाव तिथि की घोषणा तक नहीं किया गया है औऱ न ही आम सभा तिथि तय किया गया है। 15 सितंबर क़ो दो महीना पूरा हो जाएगा । इनकी मंशा चुनाव कराने की नहीं है । अधिवक्ता संघ में लोक तंत्र बहाल हो औऱ जल्द चुनाव कराने वास्ते 16 सितंबर से सिविल कोर्ट परिसर में अनिश्चित कालीन आमरन अनशन पर बैठेंगे।

उन्होंने अधिवक्ता गण से सहयोग की अपील के साथ आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संघ में लोक तंत्र बहाल हो इसके लिए वे हमें अवश्य अपना समर्थन प्रदान करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 13:52

नवादा :- शराब माफियाओं का दुस्साहस••• पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गये शराब, हमले में महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान जख्मी, चार गिरफ्तार।
नवादा जिले में में शराब माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। शराब माफियाओं ने एकबार फिर पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया है और पुलिस द्वारा जब्त शराब लदी बाइक को लेकर चलते बना । हमले में एक महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान चोटिल हो गये । पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव के पास की बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त टीम की मदद से छापेमारी कर मौके से 4 हमलवारों को गिरफ्तार किया है। शराब लदे बाइक को जब्त कर लिया। वही शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घायल पुलिस कर्मियों में सिपाही प्रदीप कुमार यादव, महिला सिपाही अंजू कुमारी, वर्षा रानी शामिल है। सभी चोटिल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए गोविंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि घटना के वक्त पुलिस गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगे झारखंड सीमा पर स्थित दर्शन समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने एक बाइक पर शराब लेकर जा रहे तस्कर को रोकने की कोशिश की। तस्कर दर्शन गांव की ओर भागने लगा, उसका पीछा करते हुए पुलिस दर्शन गांव के पास पहुंची, जहां तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। बाइक पर लदी बोरी से पुलिस ने 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया । पुलिस बाइक जब्त कर आ रही थी, इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया।

पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया है। गोविंदपुर थाना कांड संख्या 248/ 24 दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 13:50

नवादा पहुंची झारखण्ड पुलिस ने मामा-भांजा को किया गिरफ्तार, स्वर्ण कारोबारी फरार।
नवादा पहुंची झारखंड राज्य की कोडरमा जिला सतगांव थाना पुलिस ने नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर छापेमारी की। छापामारी की भनक लगते ही आरोपी स्वर्ण व्यवसायी फरार होने में सफल रहा।
स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार पर ठगी के करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात खरीदने का आरोप है। बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरचोय गांव में साधु के वेश में रहे दो ठग एक दंपती से 15 भर सोने के जेवरात की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।पीड़ित दंपती ने घटना की शिकायत पुलिस में की है। ठगी की इस वारदात के बाद झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावा थाना की पुलिसकर्मियों ने आरोपी दो ठग को जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ले से गिरफ्तार कर ठगी की गई सोने की बरामदगी में जुटी है।

दोनों साधु के वेश में ठग रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर दोनों ठग साधु के वेश में झारखंड के कोडरमा जिले के मरचोय गांव के सुधीर सिंह के घर से 15 भर के सोने के गहने को लेकर रफूचक्कर हो गए थे। झारखंड के कोडरमा जिले की सतगावां पुलिस ने बताया कि दोनों ठगों द्वारा नवादा में सोने के जेवरात को बेचा गया था।

फिलहाल झारखंड पुलिस दोनों ठग को अपने हिरासत में लेकर स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंची और छापेमारी की। वहीं, स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार फरार बताया जा रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों ठग नगर के तकिया पर मोहल्ले में किराए के मकान में रह कर साधु का रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार मो. शमशाद और मो. चुन्नू कुमार बताए जाते हैं। झारखंड पुलिस फरार स्वर्ण कारोबारी और अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 13:48

नवादा :- घर से नगदी समेत 12 लाख की संपत्ति की चोरी, घर में सोते रहे लोग और चोरों ने कर लिया हाथ साफ।
नवादा जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के एक मकान से बुधवार की देर रात चोरों ने नगदी समेत 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली । चोरों ने रात्रि में उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब घर में सभी परिवार सो रहे थे ।
गृहस्वामी को भनक तब लगी ,जब सुबह उठकर देखा कि घर का सारा समान बिखरा पड़ा है। उन्हें इसकी आशंका नहीं थी कि राम राज्य में चोरी भी होती है? घटना की सूचना जब पुलिस को मिली ,तो मामले की कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार तथा शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है। मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के शांति नगर का है ,जहां चोरों ने घर के लोगों की मौजूदगी में नगदी समेत 12 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है। पीड़ित गृहस्वामी अश्विनी कुमार ने पकरीबरावां थाना में चोरी की घटना की सूचना दी है । उन्होंने बताया कि बुधवार की रात जब घर का पुरा परिवार खाना -पीना कर सोने चले गए, सुप्तावस्था में चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर के सभी कमरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
उन्होंने बताया कि घर में रहे 02 लाख रुपये नगदी समेत 12 लाख की जेवरात चोरी कर ली। उन्होंने बताया दो मोबाईल चोरों ने लिया ,लेकिन फंसने के डर से घर के बालकनी में फेंककर चला गया। पीड़ित के आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि शेष के लिए छापेमारी की जा रही है ।चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के जलपार गांव निवासी कलीम इराम के पुत्र लाडला इराकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य चोर की गिरफ्तारी और सामान बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 10:57

नवादा जिला से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित कुल 60 अभ्यर्थी को पुलिस अधीक्षक नवादा ने ब्रीफ कर किया उत्साहित।
नवादा जिला से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित कुल 60 अभ्यर्थी को पुलिस अधीक्षक नवादा ने ब्रीफ कर किया उत्साहित। उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु दी गई शुभकामनाएं।

onlinerakeshk

Aug 09 2024, 10:49

नवादा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 3 बच्चें घायल, हादसे के बाद उक्त बस चालक फरार।
नवादा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 3 बच्चें घायल, हादसे के बाद उक्त बस चालक फरार।