चोरी की घटना का खुलासा
संभल महबूब अली, सम्भल पुलिस ने सफलता पूर्वक किया चोरी की घटना का खुलासा 250 सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला को पकड़ा बुरखा पोश महिलाओं गिरोह की सोने का डिब्बा चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी सरगना साइना गिरफ्तार इसकी सायरा और साहिब दो साथी महिला फरार।
फरार साथी सगी बहनें बताई जा रही तीनों मिलकर चोरी की वारदात को क्या करती थी अंजाम चोरी किया गया सामान बरामद पुलिसऑपरेशन दृष्टिकोण की मदद से पकड़ी गई शातिर महिलाएं एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर ए एसपी श्रीश चंद्र ओर co सदर अनुज चौधरी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा सदर कोतवाली के सराफा बाजार में की थी चोरी की वारदात को अंजाम बुरखा पोश तीनों महिलाएं मुरादाबाद की रहने वाली बताई जा रही ।
इस गेंग साइना संभल खग्गू सराय के प्रेमी के साथ रहती थी संभल लूटपाट की योजना बनाकर मुरादाबाद से बुलाती थी अपनी बहनों को करती थी लूटपाट आरोपी महिला को भेजा जेल पुलिस ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला बाइट ए एसपी श्रीश चंद्र संभल |




जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत जनैटा में हुए प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतगणना प्रारंभ।





Aug 08 2024, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k