दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्ति होने पर अविनाश सिंह को दी शुभकामनाएं


छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल के द्वारा जनता दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्ति होने पर अविनाश सिंह को दी शुभकामनाएं एवं बधाई छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल के द्वारा जनता दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश जी को उनके कॉलेज चौक स्थित आवास पर अंग वस्त्र व निर्मला पुस्तक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
      अंकित झा ने बताया कि अविनाश सिंह जी समता पार्टी से ही संगठन की प्रति समर्पित व कर्तव्यनिष्ठ और जो भी काम संगठन के द्वारा दिया गया उन्हें तन, मन और धन से निभाए यही कारण रही जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सोपा गया। आशा ही नही पूर्व विश्वास है आपके कुशल नेतृत्व में संगठन पूरे पूर्णिया महानगर में पूर्व की अपेक्षा सशक्त व मजबूत होगी।वही छात्र जदयू पूर्णिया के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा की अविनाश सिंह जी समता पार्टी से जनता दल यूनाइटेड तक हमेशा संगठन में पूरे मजबूती के साथ काम करते रहें और सबको एक समान भाव से आगे लेकर चले संगठन के लिए ईमानदारी से काम किए उसी का परिणाम रहा की संघर्ष का जीत हुआ।वही अमन श्रीवास्तव ने कहा की संगठन के लिए संघर्ष करने वाले नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली इससे हमारी संगठन के सदस्य पूर्व के अपेक्षा काम करने का उत्साह और कर्तव्यनिष्ठ बढ़ा हैं।

       वही सम्राट सिंह ने कहा अविनाश सिंह जी समता पार्टी से संगठन में जो भी जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा दी गई है उसे पूरे मेहनत के साथ काम किए जिसका नतीजा रहा की आज महानगर जिला अध्यक्ष का दायित्वि मिला।वही मोनू चौधरी ने कहा की अविनाश सिंह बहुत ही अनुभवी और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं उनसे मिलकर अच्छा लगा और उन्हें बधाई देने का भी मौका मिला।वही उदित सिंह ने कहा की हमेशा संगठन के लिए काम करने का परिमाण है की आज उन्हें महानगर जिला अध्यक्ष का पद मिला।इस मौके पर अंकित झा,अमन श्रीवास्तव,मोनू कुमार,सम्राट सिंह,अंकित पटेल,उदित सिंह,अमित भगत,सक्षम चौधरी, उत्सव मिश्रा,सौरव आनंद,युवराज भारती,अंकुश झा,किशन भारद्वाज,आदि मौजूद थे।
तनिष्क लूट कांड में आज एक और गिरफ्तारी


  तनिष्क लूट कांड में आज एक और गिरफ्तारी हुई है पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अभिषेक श्रीवास्तव की गिरफ्तारी हुई है जो इस लूट कांड में संलिप्त थे । उन्होंने कहा कि अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें लोकल लाइजन भी शामिल है जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है और जल्द ही तनिष्क लूट कांड मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस लूट कांड की साजिश बेऊर जेल में रही गई थी ।

        पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसाई गोपाल यदुका के हत्याकांड का एक आरोपी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कल व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में सिलेंडर किया । इस बाबत पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अभी भी इस मामले में अवधेश मंडल के पुत्र राजा की गिरफ्तारी बाकी है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पुलिस अवधेश मंडल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे कई और राज खुलेंगे ।
     पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवधेश यादव की हत्या मामले में मुख्य आरोपी राहुल यादव ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण किया । पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जल्द ही राहुल यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा । साथ ही इस हत्या कांड में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा ।
होटल क्रिस्टल ब्लू के रूम से मिला महिला का फंदे से लटका मिला शव सुसाइट नोट से हुआ खुलासा


पूर्णिया के होटल क्रिस्टल ब्लू में अररिया की लड़की की फंदे से लटकती लाश मिली है। कमरा नंबर 304 में शव मिला है। दोपहर करीब 12 बजे रूम को चेकआउट करना था। कमरे से हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला। अंदर लड़की की पंखे से लटकती लाश देखकर सबके होश उड़ गए। होटल स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। मामले की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। होटल क्रिस्टल ब्लू सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड में है। होटल के सीसीटीवी से पुलिस को एक लड़का जाते हुए दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि लड़की बाबुल नाम के लड़के से प्यार करती थी। बाबुल ने शादी इनकार कर दिया तो लड़की ने आत्महत्या कर ली। लड़की के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में किसी राज नाम के लड़के का जिक्र है। पुलिस उसका पता लगा रही है। लड़की अररिया से लड़के से मिलने आई थी।

       वहीं, बाबुल के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। यहीं दोनों एक दूसरे के कनेक्शन में आए थे। उनके बेटे की शादी फिक्स हो चुकी थी। नवंबर में शादी है। लड़की पिछले एक महीने से लड़के पर शादी तोड़ने का दबाव बन रही थी और खुद से शादी करने की बात कह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत मौके पर पहुंच चुके हैं। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। सीसीटीवी में एक लड़के को लड़की के कमरे में आते देखा गया है। लड़का के हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड का रहने वाला है। जिसकी पहचान बाबुल कुमार के रूप में हुई है। लड़की की पहचान निशा रानी (21) के रूप में हुई है। जो अररिया जिले के वर्मा कॉलोनी के वार्ड-9 निवासी मदन मेहता की बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिवार वाले अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद पप्पू यादव ने की लगातार दूसरी बार मुलाकात


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद पप्पू यादव ने की लगातार दूसरी बार मुलाकात ।सौंपा पटना - पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आग्रह पत्र* 06 अगस्त 2024 : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे के निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अन्य मुद्दों को लेकर एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं रा० राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, जिसके माध्यम से आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा कि बजट 2024-2025 में पटना-पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए घोषणा किया गया है, जो बिहार की जनता खासकर कोशी-सीमांचल के लिए हर्ष की बात है. सांसद ने कहा कि पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे का रूट पटना कच्ची दरगाह - बिदुपुर पुल से रोसड़ा - सिमरी बख्तियारपुर - सोनवर्षा - पत्तरघट - मुरलीगंज - बनमंखी - पूर्णिया निर्धारित किया जाय, ताकि इस रूट के अनुसार एक्सप्रेस वे बनने से क्षेत्रवासी सहित सभी लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार के पी०डब्लू०डी० सड़क को एन०एच० द्वारा अधिगृहित करने का आग्रह किया और कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के दो पी०डब्लू०डी० सड़क को एन०एच० द्वारा अधिग्रहण कर एन०एच० में परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है. इसके तहत एन०एच० 131A बेलोरी से मझैली , महेन्द्रपुर, कदवा , बारसोई होते हुए हरिशचंदपुर एन०एच० तक और वहीं एन०एच०- 107 बनमनखी से चम्पानगर, श्रीनगर, जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली PWD सड़क को एन०एच० में परवर्तित किया जाय। सांसद ने बिहार राज्य के मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज, मुरलीगंज, स्टेट हाइवे स०- 91 और इसके सामानांतर रा० राज मार्ग स० 57 से जोड़ने वाले खुर्दा, रामनगर होते हुए प्रतापगंज (सुपौल जिला) PWD सड़क को क्षेत्रीय जनता व व्यापार की दृष्टि से उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, खुर्दा, रामनगर, प्रतापगंज को राष्ट्रीय राज मार्ग में परिवर्तित किया जाय, ताकि कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगा. इसके अलावा बिहार राज्य के स्टेट हाइवे स० 57 कटिहार (बिहार) के कुरसेला से पौड़ीया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज, फारबिसगंज होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को राष्ट्रीय राज मार्ग स०-57 को जोड़ता है। इस स्टेट हाइवे से रा० राज मार्ग में परवर्तित करने की कृपा करें. भारत माला परियोजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में जिला- सुपौल के स्थान परसरमा से लौकहा, तरावे, सिंहेश्वर, बेलारी, खुर्दा, पिपरा, मोहनियाँ होते हुए रा० राज मार्ग स०- 107 बनमनखी जिला पूर्णिया तक पूर्व से स्वीकृत है. उपरोक्त रा० राज मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की कृपा करें.
पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने आज सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर


पूर्णिया के रुपौली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अवधेश मंडल भवानीपुर थाना कांड संख्या 112/24 में अप्राथमिक अभियुक्त थे। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी । उनके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया गया था । अवधेश मंडल के वकील जय हिंद कुमार ने कहा कि आज अवधेश मंडल ने सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दी थी। जिसे खारिज करते हुए सीजेएम ने उनको 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत पर भेज दिया।

      वही अवधेश मंडल के चचेरे भाई ने कहा कि अवधेश मंडल इस कांड में कहीं भी संलिप्त नहीं है । उन्हें राजनीति के तहत फंसाया गया है। जो आवेदनकर्ता है उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक आवेदन देकर इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है । गौरतलब है की 2 जून को भवानीपुर में दिनदहाड़े चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका को उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा कुमार को भी पुलिस ने जांच के दौरान अभियुक्त बनाया था । हालांकि राजा कुमार अभी भी फरार है।
अमौर बैसा की जनता दे रही चेतावनी विद्युत व्यवस्था सुधार दो ,अन्यथा जनता उतरेगी सड़कों पर -पूर्व मंत्री जलील मस्तान


अमौर -उमस भरी गर्मी के बीच अमौर विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट गहराता जा रहा है. कहीं बार-बार पावर कट हो रहा है तो कहीं दो फेस बिजली मिल रही है.गाँव के साथ शहर के इलाके में भी बिजली संकट दिख रहा है. हालत यह है कि पिछले 10 दिनों में 5 दिन लोड शिडिंग और ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन चुकी है.वही अमौर प्रखंड में पावर कट लो वोल्टेज, रोटेशन आधारित बिजली सप्लाई की समस्या आ रही है. एक तरफ उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ भीषण बिजली संकट भी शुरू हो गया है. प्रखंड में बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है. वही अमौर के सब स्टेशन रमनी पावर हाउस से शाम होते ही रिस्टोरेट के नाम पर दो से तीन घंटे बारी बारी से काट रहे है .

       जिससे उपभोक्ता की परेशानी इस गर्मी में बढ जाता है.अमौर मुख्यालय में भी बिजली संकट बना हुआ है. बार-बार पावर कट से लोग परेशान रहे.लो वोल्टेज की भी समस्या रही. पूर्व मंत्री सह पुर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने बताया कि बिजली कटौती इतनी बढ़ गया है कि दिन के साथ साथ शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. और इस गर्मी में बच्चे परिवार को लेकर घर में सोने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वही इतनी रात ने घर से बाहर रहना या सोने में भी डर लगता है. लेकिन बिजली विभाग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. वही हर महीने समय पर बिजली बिल भी सभी जमा कर देते है लेकिन उसके बाद भी ये कटौती का समस्या बना हुआ है. बिना पूर्व सूचना के दो से चार घंटे या इससे भी अधिक की जा रही कटौती से उपभोक्ताओं में असंतोष बढ़ना स्वाभाविक सी बात है. इस तरह अनियमित कटौती से पढ़ने वाले बच्चों को, कामकाजी लोगों को, दुकानदार को, तथा अन्य मशीनरी कार्यों में लगे कामगारों मजदूरों के काम धंधे प्रभावित होने लगा है. साथ ही साथ कभी दिन में चार चार विद्युत आपूर्ति बंद हो जाता है. तो कभी रात में भी इतना हो कटौती लोगों को रुलाने व परेशान करने का करण साबित हो रहा है. गर्मी से राहत पाने के लिए विद्युत कटौती से लोग परेशान हो दिन रात हाथ पंखे रखने को विवश होकर सिर्फ विभाग को कोसने में लगे रहते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार जल्द नहीं लाते हैं तो अमौर विधानसभा की जनता दे रही है चेतावनी विद्युत व्यवस्था सुधार दो ,अन्यथा जनता उतरेगी सड़कों पर . मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शाहनवाज आलम, सांसद प्रतिनिधि मजहर आलम , युवा प्रखंड अध्यक्ष सादाब आलम, जमशेद आलम, मिन्हाज आलम ,कमरुल आलम आदि सहीत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
छात्र जद यू ने संगठन की मजबूती के लिए मंत्री से की मुलाकात


छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी से मुलाकात कर संगठन से जुड़े बातों पर चर्चा की पूर्णियाँ छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल ने बिहार सरकार में लोकप्रिय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी से पुर्णियाँ स्थित आवास पर मुलाकात की गई और संगठन से जुड़े बातों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं में काम करने के लिए उनसे मिलकर ऊर्जा का संचार हुआ। वहीं अंकित झा ने बताया कि माननीय मंत्री जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बताया गया की बिहार में जो विगत 18 वर्षों से बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार को जो संवारने वो सजाने का काम किया है और माननीय मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी के द्वारा किया गया काम को भी जन-जन तक छात्रों युवाओं महिलाओं हर एक वर्ग तक के लोगों तक पहुंचाने का निर्देश मिला। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह जी से मिलकर हमलोगों में काम करने के लिए मार्गदर्शन वह प्रेरणा मिली और हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को माननीय मंत्री जी के द्वारा प्यार वह सम्मान पाकर हमलोगों का दिल ग्रवीत है और समय-समय पर हम लोग मंत्री जी से मुलाकात कर आशीर्वाद वह मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे। वहीं छात्र नेता राजा साह ने कहा कि जिस तरह से हमलोगों को सम्मान प्यार मिला है वह किसी भी जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद में नहीं देखा जाता है जो माननीय मंत्री जी के द्वारा हमेशा मिलता है और कल हम सभी छात्र जदयू के साथियों ने माननीय मंत्री जी से मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं। वहीं छात्र जदयू नेता उदित सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री श्रीमति लेशी सिंह जी ने धमदाहा में जो विकास की है वह किसी से छिपा नहीं है चाहे वह रोड बिजली सड़क बुनियादी ढांचा और अपराध के क्षेत्र में जो उन्होंने सुशासन राज स्थापित किया यह हमसबों के लिए एक प्रेरणादायक है और आगे हमलोग गांव पंचायत प्रखंड स्तर पर जाकर युवाओं के बीच जाकर अब के दौर में जो काम हुआ है उनको बताने का काम हमलोग करेंगे। वहीं अंकित झा ने कहा की श्री नीतीश कुमार जी और धमदाह विधानसभा में श्रीमती लेशी सिंह जी के द्वारा जो विकास हुआ है उसको जिला, प्रखंड वो बूथ स्तर तक हमारे संगंठन के द्वारा पहुंचाया जाएगा । वहीं छात्र जदयू नेता मुकेश कुमार ने कहा की श्रीमती लेशी सिंह जी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा खड़ी रहती है। जो किसी भी विधायक में नही देखा जाता है। इस मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, राजा साह, मुकेश कुमार, उदित सिंह, रौशन मेहता, सोनू गुप्ता, सानता झा, अंकुर मजूमदार, जफर आलम, मोनू चौधरी आदि उपस्थित थे।
पूर्व मेयर सविता देवी के घर पूर्णिया में अब तक की सबसे बड़ी चोरी ,सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर

पूर्णिया में बेखौफ चोरों ने पूर्व मेयर सविता सिंह के पूर्णिया के शांति नगर स्थित घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखे 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश की चोरी कर ली। वे अपने साथ CCTV कैमरे का डीवीआर तक ले गए। गृहस्वामी घर बंद कर सपरिवार बड़हरा कोठी के बालूटोल गांव रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर घर में घुसे। आज जैसे ही गृहस्वामी घर पहुंचे। मेन गेट का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर प्रवेश करने पर आलमीरा का लॉक टूटा था, उसमें रखे 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है। परिवार के सदस्यों की माने तो लगभग पचास लाख के जेवरात की चोरी हुई वहीं सदर एसडीपीओ ने कहां वैज्ञानिक तरीके से जांच करवाएंगे ।
पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार हुई हैक हैकिंग की ये साजिश विदेश में रची गई,पढ़िए हैकिंग की इनसाइड स्टोरी


पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार को हैक हो गई। हैकिंग की ये साजिश मलेशिया से रची गई।  हैकरों ने करीब 1 घंटे तक पीयू के ऑफिसियल वेबसाइट हैक कर लिया और डाटा में सेंधमारी की कोशिश की। साइबर शातिरों ने पहली बार सुबह 11 बजे दूसरी दफे दोपहर 1:45 बजे और तीसरी बार शाम करीब 5 बजे वेबसाइट को हैक कर लिया। तीनों ही बार हैकर्स ने तकरीबन 20 मिनट की अवधि तक वेबसाइट हैक रखा। जिससे यूनिवर्सिटी को न सिर्फ विश्वविद्यालय की डाटा लीक होने का खतरा सताता रहा बल्कि पूरे ही दिन पसीने छुटे रहे। वहीं वेबसाइट हैक होने से पूरे ही दिन विश्वविद्यालय के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी डाटा लीक होने की चिंता सताती रही। विश्वविद्यालय के साइबर एक्सपर्ट अब इस बात की जांच में जुट गए हैं कि कहीं हैकर्स ने यूनिवर्सिटी के डाटा से कोई छेड़छाड़ तो नहीं की।

  राजद के छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले जब वेबसाइट हैक होने की बात सुनी। ये अफवाह लगा। मगर ऑफिसियल वेबसाइट खोलने पर उन्हें ये एहसास कि वेबसाइट हैक हो चुका है। हैकरों ने पहली बार सुबह करीब 11 बजे दूसरी दफे दोपहर करीब 1:45 बजे और तीसरी बार शाम करीब 5 बजे वेबसाइट को हैक कर लिया। तीनों ही बार हैकर्स ने तकरीबन 20 मिनट की अवधि तक वेबसाइट हैक रखा।
21 और 22 सितंबर को मिथिला कला उत्सव का पूर्णिया में होगा आयोजन



बिहार प्रदेश संस्कार भारती द्वारा आगामी 21 और 22 सितंबर को मिथिला कला उत्सव का आयोजन पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में किया जाएगा । इस मौके पर कोसी दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । उक्त बातें पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सुप्रसिद्ध नृत्यकार अमित कुमार ने कही । उन्होंने कहा कि मिथिला की विलुप्त होती संस्कृति और सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी एवं मिथिला के नामचिन्ह साहित्यकार और कवि के किताबों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।

जिससे हमारे युवा पीढ़ी आज वंचित हो चुकी है। साथ ही नाटक की विभिन्न विधाओं एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं में भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर 300 से ज्यादा विभिन्न विधाओं के कलाकार मौजूद रहेंगे। जिसके लिए विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा का चयन किया गया है । इस मौके पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के पीआरओ राहुल शांडिल भी उपस्थित थे।