नवादा :- बच्चों को पढ़ाने के बजाय बकरियां चराते हैं प्रधानाध्यापक, विद्यालय में नामांकित 340 बच्चों को पढ़ाने के लिये हैं 09 शिक्षक।
नवादा :- बच्चों को पढ़ाने के बजाय बकरियां चराते हैं प्रधानाध्यापक, विद्यालय में नामांकित 340 बच्चों को पढ़ाने के लिये हैं 09 शिक्षक, एक कमरे के अलावा बरामदे में होती है पढ़ाई की खानापूर्ति।
सरकार शिक्षा विभाग को सुधारने लाख प्रयास कर लेकिन इसे सुधार पाना सरकार के बश से बाहर की बात है। सायकिल, पोशाक, मध्याह्न, छात्रवृत्ति आदि योजना के चलाने से विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में अपेक्षित सुधार हुआ लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के बजाय दिनों दिन खराब होता जा रहा है। जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के उकौड़ा मध्य विद्यालय की कहानी तो कुछ और बयां कर रही है। जी हां? मैं‌ पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के एक ऐसे विद्यालय की बात कर रहा हूं जो अपने आप में अजूबा है।
ऐसी भी बात नहीं कि विद्यालय खुलता नहीं या फिर शिक्षक आते नहीं। विद्यालय भी खुलता है शिक्षक भी आते हैं लेकिन यहां पढ़ाई के बजाय होता कुछ और है। विद्यालय में 340 बच्चे नामांकित हैं। इनमें से वर्ग 08 में 59, सात में 66, छह में 67, 05 में 44, चार में 36, तीन में 38, दो में 17 व एक में 13 छात्र- छात्रा शामिल हैं।शिक्षकों की कुल संख्या 09 है। यहां दो अर्द्ध निर्मित कमरे में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। कुल 08 अर्द्ध निर्मित कमरे हैं जिसमें से दो जर्जर है। विद्यालय में न शौचालय है न ही बाउंड्री।

विद्यालय कार्यालय तो मानो गोदाम बना हुआ है। विद्यालय के एक कमरे के अलावे बरामदे में वर्ग कक्ष का संचालन किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद कहते हैं:- पिछले वर्ष 2017 से विद्यालय विकास के नाम एक रुपये का आवंटन विभाग से प्राप्त नहीं हो सका है। कारण दो- दो अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापकों द्वारा एक दूसरे को वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा जाना है। इसके लिए उन्होंने विभाग को एक नहीं, दो बार पत्राचार किया लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। अब आते हैं मूल मुद्दे पर जिसे सुन आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पायेंगे। विद्यालय खुलते ही बाउंड्री बाल नहीं रहने के कारण झुंड के झुंड बकरियां पहुंचनी शुरू हो जाती है।

जाहिर है जब विद्यालय बकरियों का चारागाह बन जायेगा तब पढ़ाई होगा क्यख खाक? सो प्रधानाध्यापक दिन भर बकरियों क़ो चराने में लगे रहते हैं। ऐसे में कोई यह भी नहीं कह सकता कि विद्यालय खुलता ही नहीं तो पढ़ाई क्या होगा खाक? यह मैं नहीं खुद प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद कहते हैं। उनसे हुई बातचीत व विद्यालय में बकरियों की भरमार वीडियो में देख आप खुद कह उठेंगे, वाह! क्या विद्यालय की व्यवस्था है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पोल खुल रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सिपाही परीक्षा को ले फोटो स्टेट की दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की दुकान रहेंगी बंद।
नवादा :- सिपाही परीक्षा को ले फोटो स्टेट की दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की दुकान रहेंगी बंद। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा सिपाही के पदों पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा का प्रथम चरण जिले के 22 केन्द्रों पर दिनांक 07.08.2024 (बुधवार) को एक पाली में सम्पन्न होगी।
परीक्षा अवधि 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक होगी। संयुक्तादेश के आलोक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय, नवादा में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 07.08.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है।

अंचल अधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखंड को आदेश दिया गया है कि जिला मुख्यालय में 22 परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 07.08.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बंद कराना सुनिश्चित करेंगे एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रजौली पश्चिमी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीह रजौली हिन्दी के प्रांगण में तिथि भोजन का किया गया आयोजन।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय सह प्रखंड के रजौली पश्चिमी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीह रजौली हिन्दी के प्रांगण में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार के द्वारा तिथि भोज का आयोजन किया गया।
मौके पर वार्ड नंबर 06 की अध्यक्षा सबिता देवी के साथ विधालय के शिक्षक -शिक्षिकाएं व बच्चे तिथि भोज में बच्चों को पूरी-सब्जी, खीर खिलाया गया। विधालय में कुल 347 नामांकित बच्चों में 340 बच्चे तिथि भोज का आनंद लिया।

पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी शंकर कुमार ने बताया कि तिथि भोजन से सामुदायिक विकास व समानता का विकास होता है। मौके पर विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । बता दें इस प्रकार का आयोजन सभी विद्यालयों में बारी बारी से आयोजित किया जाना है अभियान पूरे जिले में आयोजित किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सड़क पर लड़की से छेड़छाड़ कर रहे युवक को किया गिरफ्तार। नवादा जिले के नेशनल हाईवे 20 बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र अंसार नगर मुहल्ले पर.
नवादा :- सड़क पर लड़की से छेड़छाड़ कर रहे युवक को किया गिरफ्तार। नवादा जिले के नेशनल हाईवे 20 बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र अंसार नगर मुहल्ले पर लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक को डायल 112 टीम ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ थाना के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष ने लड़की के बयान पर पाक्सो ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि वाहन से सफर कर रहे किसी अज्ञात व्यक्ति को‌ पथ पर युवक द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ करते नजर पड़ी। उसने सूचना डायल 112 टीम को दी।

सूचना मिलते ही 112 टीम ने त्वरित कार्रवाई कर युवक- युवती को आपत्तिजनक अवस्था में‌ गिरफ्तार कर थाना के हवाले कर दिया। बता दें हाइवे 20 पर अंसार नगर के पास इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। कहीं छेड़छाड़ तो कहीं जबरन- मर्जी से घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 07 अगस्त 2024 को एक दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन। श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय।
नवादा :- 07 अगस्त 2024 को एक दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन। श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-07.08.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

इस कैम्प में एस0के0आर0 वर्कफोर्स प्राईवेट लिमिटेड गाजियाबाद (उत्तर प्रदेष) की कम्पनी में ऑपरेटर 10 पद के लिए योग्यता दसवीं, वारहवीं, उम्र-18-30 वर्ष, वेतन 10648 के साथ 88 रुपया प्रति घ्ंाटा ओभर टाईम, फ्री कैन्टीन के साथ ई0पी0एफ0 की सुविधा। क्वालिटि इस्पेक्षन स्टाफॅ के 10 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0, उम्र-18-30 वर्ष, वेतन 11713 के साथ 96 रुपया प्रति घ्ंाटा ओभर टाईम, फ्री कैन्टीन के साथ ई0पी0एफ0 की सुविधा। क्वालिटि एष्योंरेंस स्टाफॅ के 10 पद के लिए योग्यता डिप्लोमा, उम्र-18-30 वर्ष, वेतन 13120 के साथ 108 रुपया प्रति घ्ंाटा ओभर टाईम, फ्री कैन्टीन के साथ ई0पी0एफ0 की सुविधा। क्वालिटि इस्पेक्षन स्टाफॅ के 10 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन 13800 के साथ 60 रुपया प्रति घ्ंाटा ओभर टाईम, फ्रीकैन्टीन के साथ ई0पी0एफ0 की सुविधा। जॉब लोकेषन-नोएडा (उत्तर प्रदेष) एवं पलवल (हरयाण) है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक पर अबतक नहीं दर्ज की जा रही प्राथमिकी, बर्खास्तगी के बावजूद कर रहे हैं ड्यूटी।
नवादा जिले के शिक्षक नियोजन में भ्रष्टाचार चरम पर है । हालात यह है कि फर्जी प्रमाणित होने व चयन मुक्त किये जाने के बावजूद न केवल ड्यूटी कर रहे हैं बल्कि वेतन का भुगतान भी किया जा रहा है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बाराइजरा का है।
आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना के आलोक में विद्यालय प्रधान उज्जवल कुमार आजाद का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रांत 693 दिनांक 03/03/24 के द्वारा चयन मुक्त करते हुये वेतन भुगतान पर रोक का आदेश निर्गत किया था।

पुनः ज्ञापांक 2234 दिनांक 07/03/24 के द्वारा नियोजन इकाई व चयन मुक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया था बावजूद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा रही है। और तो और ड्यूटी भी ली जा रही है।

इस बावत आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर उपरोक्त आदेश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सूचित करने का अनुरोध किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा पूरे इंडिया ( देश-विदेश ) में चल रहा है।
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा पूरे इंडिया ( देश-विदेश ) में चल रहा है, हालही में इनका एक गाना बॉलीवुड में आया ।
और वो एक फिल्म शुट हुआ है उसका नाम है "#स्त्री2" और इस फिल्म में पवन सिंह ने जो गाना गया उस गाना का नाम है "#आई_नई" दोस्तो आपको बता दू की लगातार 2 दिन से पूरे इंडिया में यूट्यूब पे ट्रेंडिंग में है ये गाना, दर्शक को ये गाना इतना पसंद आ रहा है की रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ रहा है । #पवन_सिंह #Pawan_Singh #power_star_pawan_singh #भोजपुरी #मगही
नवादा :- लाखों के जेवरात व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, इलाके में मचा हड़कंप।
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में चोरों ने बैंक प्रबधक के घर को निशाना बना 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ 11 लाख रुपये के जेवरात और 5 लाख के बर्तन और कपड़े ले उड़े।
चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद पीड़ित गृहस्वामी उमेश यादव, पिता स्व. गनौरी यादव ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। पीड़ित गृह स्वामी की मानें तो वे और उनका पूरा परिवार झारखंड के बोकारो में टांसपोर्टिंग का काम करता है। उनका बेटा हर्ष रंजन कुमार इंडियन बैंक में मैनेजर के पद पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कार्यरत है।

पीड़ित गृह स्वामी ने गांव के ही सुनील यादव पर चोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। फिलहाल चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गयी है। अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उग्रवाद प्रभावित सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिथि भोज का किया गया आयोजन।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराटांड़ सवैया के प्रांगण में तिथि भोज का आयोजन किया गया।
विद्यलय प्रधान शिक्षक मो0 खालिद असलम के सौजन्य से आयोजित अतिथि भोज में बच्चों ने बड़े उत्साह से अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।मौके पर वार्ड नंबर 01 की अध्यक्षा असला खातुन के साथ विधालय के शिक्षक -शिक्षिकाएं व बच्चों को पूरी-सब्जी, खीर का भोजन कराया गया। विधालय में कुल 242 नामांकित बच्चों में 225 बच्चे तिथि भोज का आनंद लिया।

पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी शंकर कुमार ने बताया कि तिथि भोजन से सामुदायिक विकास व समानता का विकास होगा। मौके पर विधालय सचिव कमरू निशा सहित विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जदयू के नवमनोनित जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत।
जदयू के नव मनोनित जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी मनोयन पत्र लेकर नवादा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता का आयोजन कर पार्टी के शिर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि वैसे समय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय झा तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मेरे उपर जबावदेही सौंपी जब अगले साल में विधानसभा चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि मैं सौपी गई जबावदेही पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। लगभग दस वर्षो से उपेक्षित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के घर-घर जाकर उनसे मिलकर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करूंगा। सभी तबके के कार्यकर्ता और नेताओं का सम्मान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

नवमनोनित जिलाध्यक्ष श्री विद्यार्थी ने कहा कि हम सभी नेताओं के प्रति दिल की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए उनके उम्मीद पर खरा उतरने का पुरजोर कोशिश करूंगा और पार्टी निर्माण एवं संगठन की मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ गरीबों के मसीहा समरस समाज को आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जो चौमुखी विकास कार्य किए गए हैं, उसे जन-जन तक पहुंचाते हुए आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में पार्टी के पुराने एवं नए साथियों के साथ सामंजस्य बैठा कर काम करेंगे।

उन्होंने पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक संजय गांधी, पूर्व मंत्री सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, विधान पार्षद रविंद्र कुमार सिंह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार तथा परमहंस के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का पुरजोर कोशिश करूंगा।

मौके पर मनोहर पासवान, जयशंकर चंद्रवंशी, मणिलाल कुशवाहा, संजय साव, प्रो प्रमिला प्रजापति, ललन कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, सच्चिदानंद सिंह, राजीव रंजन, रामप्रवेश सिंह, दिनेश यादव, विजय चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, डॉ रियाज खान, ईश्वरी कुशवाहा, अरुण रंजन, शेष कुमार, नरेंद्र यादव, सीताराम सिंह चंद्रवंशी, दीपक कुमार मुन्ना, अशोक कुशवाहा, बिंदु देवी, मखदूम इस्लाम, उमेश राजवंशी, विनोद चौधरी, नरेंद्र अदरखी, संदीप कुमार चुन्नू, जितेंद्र साहू, रामाश्रय विश्वकर्मा, अंकित कुमार, सुरेश प्रसाद वर्मा तथा अनिल कुमार मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !