भाजयुुमो की बैठक संपन्न मुख्य अतिथि विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही भी रहे उपस्थित ।


अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा जिला के भाजयुुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक भवनाथपुर (टाउनसिप) में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही शामिल हुए।

वहीं बैठक में आगामी संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें 10 अगस्त को रांची में होने वाले प्रदेश स्तरीय बैठक में भाजयुमो जिला पदाधिकारी कार्यसमिति मंडल अध्यक्ष को शामिल होने को लेकर योजना बनाई गई। 

11,12 अगस्त को मंडल स्तर पर एवं 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर श्री बंशीधर नगर में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर घर पर तिरंगा लगाने का निर्णय लिया गया। 

16 अगस्त से दिवाल लेखन का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आगामी कार्यक्रम को लेकर हर मंडल में 20 अगस्त तक बैठक किया जाएगा। आगामी 23 अगस्त को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हजारों युवाओं के साथ शामिल होने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कहा कि युवा विरोधी भ्रष्ट झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है। पारा शिक्षक से लेकर सभी अनुबंधकर्मी को झामुमो ने धोखा देने का काम किया है। 

झारखंड की जनता झामुमो सरकार में त्राहिमाम कर रही है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में गुंडाराज माफिया राज चरम पर है ।वही युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सिर्फ धोखा मिला। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में युवाओं को सिर्फ धोखा मिला। युवा पलायन बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं आनेवाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट झामुमो सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए युवाओं ने कमर कस लिया है झामुमो के लोग झुठ साजिश का सहारा लेकर सत्ता हासिल करते हैं । लेकिन युवा अब झांसे में आने वाले नहीं हैं। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, अलख निरंजन, रविन्द्र सोनी, मनोज सिंह, राहुल मेहता, शैलेश चौबे, धनंजय यादव,निरंजन पाठक, राहुल सिंह, सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा गढ़देवी मंदिर के तोरण द्वार पर अपने माता-पिता का नाम लिखने पर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने किया विरोध


गढ़वा:- गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि गढ़देवी मंदिर जो झारखंड ही नहीं, अन्य राज्यों में भी विख्यात और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हिंदू भावनाओं से जुड़ा हुआ है तथा गढ़वा वासियों के आस्था का प्रमुख केंद्र है।

 लेकिन मंत्री मिथलेश ठाकुर गढ़देवी मंदिर के तोरण द्वार पर अपने माता-पिता का नाम इस तरह से लिखे हैं जैसे उनके माता-पिता ही गढ़ देवी मंदिर की स्थापना किए हैं। 

मंत्री जी ने उस गेट पर (तोरण द्वार) शब्द लिखना भी मुनासिब नहीं समझा।

वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने पहले भी कई अवसरों पर बोला है कि ये आक्रमणकारी है। ये ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर पूर्व मंत्री गिरीनाथ सिंह के सहयोग से जमीन माफियागिरी करने के साथ-साथ अब यहां के देवी-देवताओं को भी हड़पने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जिसे कभी किसी कीमत पर गढ़वावासी बर्दाश्त नहीं करेंगे।सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि राज्य से बाहर होने की स्थिति में मैं समस्त गढ़वा वासियों से विनम्र आग्रह करता हूं कि इस तरीके के जनप्रतिनिधि जो ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर यहां की संप्रभुता पर आक्रमण करे, उसके विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ने की भी आवश्यकता पड़े तो हमें लड़कर अपने मान सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। सभी गढ़वावासी के सहयोग से मंत्री जी के इस कुकृत्य को मैं सफल नहीं होने दूंगा।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी मंत्री जी ने मुझे मानहानि सहित तीन मुकदमा में गलत तरीका से फंसा कर मेरी आवाज को दबाने का नाकामयाब प्रयास किया है। पर मैं जब तक जिंदा रहूंगा, गढ़वा के मान सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटूंगा। मैं जैसे ही गढ़वा वापस आऊंगा, आप सभी गढ़वावासी से मोरल सपोर्ट की आवश्यकता है। बाकी जरूरत पड़ा तो मंत्री के घर पर भी हमला करके गढ़वा के अस्मत की रक्षा करने का काम करूंगा।

 इसके लिए अगर कोई सबसे ज्यादा जिम्मेवार है तो वह गिरिनाथ सिंह है। जिन्होंने चंद रुपए के स्वार्थ में साढ़े चार वर्ष तक मंत्री के काली कमाई में कमीशन लेकर मंत्री के खिलाफ एक शब्द भी बोलने का साहस नहीं किया और अब मंत्री के इशारे पर दोबारा लोगों को दिग्भ्रमित करते घूम रहे हैं। मंत्री जी से मोटी कमीशन लेने के बदले साढ़े चार वर्ष तक ये धृतराष्ट्र की भूमिका में रहे। जुबान पर जाब लगा रहा और अब यह भी बोलते हैं कि मंत्री जी भ्रष्ट हैं, जो उनके मुंह से शोभा नहीं देता है।

पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि आज आम जनों को पता है कि गिरिनाथ सिंह ने ही अपने स्वार्थ में चंद्र रूपए पैसे की लालच में मंत्री को यहां स्थापित कर गढ़वा के अस्मत के साथ खिलवाड़ कराने का काम किया है। उन्हें भी कभी गढ़वा की जनता माफ नहीं करेगी। मैं मंत्री जी से भी कहना चाहता हूं गढ़वा वासी ने आपको वोट देकर यहां का जनप्रतिनिधि इसलिए बनाया था कि आप उनके मान-सम्मान की रक्षा करेंगे लेकिन आपने किया ठीक विपरीत। इन गढ़वा वासियों का क्या दोष है? 

 तिवारी ने यह भी कहा कि मैं तो अभी भी आपको एक सलाह देता हूं कि आप गढ़देवी मंदिर के तोरण द्वारा से अपने माता-पिता का नाम अपने हाथों जाकर मिटाएं, जिससे गढ़वा वासी की आत्मा को ठंडक एवं शांति मिले। ऐसा करके आपके सानो शौकत पर असर नहीं पड़ेगा। आज पूरा गढ़वा ही नहीं झारखंड भी मान लिया है आप बहुत ही दबंग नेता के रूप में अपने को स्थापित कर चुके हैं। पर आमजन आपके दबंगई को खाक में मिलाने का काम करेगा। जब रावण जैसे सामंती दबंग और व्यभिचारी का नाश हो सकता है तो आप किस खेत के मूली हैं।

डीएवी लीलाबच्चन पब्लिक स्कूल लातदाग मेराल में पौधारोपण किया गया - सुरेंद्र विश्वकर्मा


गढ़वा : डीएवी लीलाबच्चन पब्लिक स्कूल लातदाग मेराल के प्रांगण में प्राकृतिक चक्र दिशा बदलने और अनियंत्रित होने के कारण लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसे बड़े पैमाने पर धन जन की हानि हो रही है कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है प्राकृतिक समस्याओं का समाधान सिर्फ प्राकृतिक संरक्षण देकर ही किया जा सकता है आए हम सबों मिलकर प्राकृतिक को बचए।

बेसकीमती पौधे आम ,जामुन ,बरगद, अमरुद ,सागवान, कला शीशम, हरसिंगार, लीची आदि के 40 पौधे विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए ।

वही स्कूल के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहां की यह संकल्प लिया गया कि किसी भी कीमत में पौधे को संरक्षण देकर हमे बचाना है उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, ट्रेजर पारसनाथ विश्वकर्मा, उप प्रधानाचार्य मधु कुमारी सिंह, रिजवान अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रियंका कुमारी, सूफिया नाहिद, रेणु कुमारी, अमिता कुमारी, नेहा कुमारी, बलराम शाह स्कूल के दर्जनों बच्चे आदि लोग मिलकर यह कार्यक्रम को सफल बनाया।वही निदेशक ने बताया की इस तरह का कार्यक्रम आगे भी किया जायेगा ।ताकि पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण और आपदा से बचा जा सके ।

अभय तिवारी

झामुमो के 50 से अधिक लोग भाजपा में हुए शामिल, पूर्व विधायक ने माला पहनाकर किया स्वागत


अभय तिवारी 

गढ़वा:- गढ़वा सदर प्रखंड के टेडी हरैया गांव के ग्रामीण झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल।पूर्व भाजपा विधायक ने कहां की यहां की जनता को संबोधित करते हुए कहां की हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। 

राज्य सरकार के पौने पांच वर्ष में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गढ़वा में दिनदहाड़े गोली चालन की घटना घट रही है। सभी जाति व धर्म के व्यवसायी वर्ग सहमा हुआ है। एक तरफ लोगों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने सोमवार को कही।

 वह सदर प्रखंड के टेढ़ी हरैया गांव में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव के 50 से अधिक मुस्लिक समुदाय के लोग झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व विधायक ने सभी को पार्टी का पट्‌टा और माला पहनाकर स्वागत किया।

 पूर्व विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के कार्य प्रणाली से लोग ऊब चुके हैं। सभी की निगाह भाजपा की ओर है। आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य की विधि-व्यवस्था को फिर से चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। ताकि लोग अमन व चैन से जीवन गूजर बसर कर सकें।

 उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री सह विधायक गढ़वा का अपराधिकरण की ओर ढकेल दिए है। गढ़वा के लोग न्यायप्रिय व्यवस्था में विश्वास करते है। आने वाले चुनाव में गढ़वा से अपराधिकरण को समाप्त करने के लिए क्षेत्र की जनता आतुर है। चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसा का कोई काम नही हो रहा है। मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले ग्रामीणों ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में गढ़वा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की जनता, खासकर व्यवसायी शांति से रह रहे थे। लेकिन जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है। विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। 

आए दिन गोली चालन की घटना से आम-आवाम दहशत में है। गढ़वा में कईं घटनाएं घटी है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों की हत्या की दी गई। बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। गढ़वा के पचपड़वा में युवक की हत्या, चिनियां में मुखिया पति की हत्या और कुछ दिन पहले ही मुस्लिम युवक पर गोली चलाई गई। जिसमें वे बाल-बाल बचा है। 

भाजपा सरकार में ही लोग अमन व चैन से जीवन गुजार सकते हैं। लोगों ने कहा कि फिर से 2009 की चुनाव की तरह हलचल पैदा होगी। मुस्लिम बहुल्य गांव में एक टीम बनाकर दौरा किया जाएगा। भाजपा के पक्ष में कार्य किया जाएगा। मौके पर हाजी जउवाद, जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय, विकास तिवारी आदि उपस्थित थे। भाजपा में शामिल होने वालों में आजम अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मोजकीर हुसैन, डॉ. मेहदी हसन, जिसान अंसारी, सदाम अंसारी, गुलाम अहमद रजा, रिजवान अंसारी, तौहीद अंसारी, मकसूद अंसारी, फारूक अंसारी, मोख्तार अंसारी, रकीम अंसारी, दिलकस अंसारी, शर्फुदीन अंसारी, इमामुदीन अंसारी, जहीर अंसारी, असगर अंसारी, आरिफ अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी सहित 50 से अधिक लोगों का नाम शामिल हैं।

मेराल फ्लाई ओवर साइड पर मयंक सिंह के इशारे पर अमन साहू गिरोह ने अंजाम दिया था,गढ़वा एसपी ने मीडिया को बताया

अमन साहू गिरोह के,तीन शूटर गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभय तिवारी 

गढ़वा: गढ़वा जिले की मेराल में फ्लाईओवर निर्माण के पिलर नंबर एक पर फायरिंग कांड जो विगत 11 जुलाई को हुई थी ,उस कांड को अमन साहू गिरोह के सदस्यों ने मलेशिया में बैठे मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा के इशारे पर अंजाम दिया था। 

इसका खुलासा आज गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार 3 अपराधीयों की जानकारी देते हुए मीडिया के समक्ष किया है।

उन्होंने बताया कि मेराल फ्लाई ओवर निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के साइड पर घाटी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए 9 जुलाई को गुमला से अमन साहू गिरोह के दो सदस्य रेकी करने मेराल आए थे।उक्त दोनों के द्वारा रेकी करने के बाद 11 जुलाई को एक बाइक पर 3 अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जिसमें आज गिरफ्तार किया गया.

सिमडेगा जिले का बानो थाने का बूझगा ठालो बेड़ा निवासी विक्रम सिंह एवं उसके दो सहयोगी गुमला जिले का कुम्हार तोटी पालकोट थाना निवासी सूरज देव एवं गुमला ही जिले का पालकोट निवासी सूरज पासवान उर्फ सूरज जर्म ने घटना को अंजाम दिया था। 

पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने बताया कि दरअसल उक्त लोगों ने निर्माण कंपनी से वसूली के उद्देश्य से इस घटना को विदेश में मलेशिया के क्वाआमलामपुर में बैठा अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के इशारे पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिए थे।

उन्होंने बताया कि दरअसल आज उन्हें सूचना मिली की एन एच 75 पर डूमरो गांव के पास एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग दिखाई पड़े हैं‌। इस सूचना पर पुलिस के द्वारा जब छापेमारी किया गया तो उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े जाने के बाद पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने फायरिंग करने में शामिल होने की बात स्वीकार की है तथा उन्होंने बतलाया किस घटना को अंजाम देने के बाद जो विक्रम जिसने फायरिंग साइट पर किया था ।वह दो दिन बाद रायपुर गया जहां पर उसने मयंक सिंह के इशारे पर दो हथियार रायपुर में सूटरों को उपलब्ध कराया जिनके द्वारा वहां भी सड़क निर्माण कंपनी के साइड पर मेराल की ही तरह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी मयंक सिंह ही है‌। जिसके द्वारा फायरिंग किया गया था।

 उन्होंने बताया कि दरअसल मयंक सिमडेगा जेल में बंद था वह पिछले 9 जून को ही जेल से बाहर निकाला है। 

पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने बताया कि सिमडेगा जेल में ही इस घटना को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग जेल में बंद अमन सिंह गिरोह के आशीष साहू उर्फ़ पकौड़ी आकाश राय उर्फ मोनू राय के साथ तैयार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने बताया कि विक्रम के द्वारा जिस मोबाइल को उपयोग किया गया था उस मोबाइल को उसने तोड़कर एवं कपड़े को गुमला में ही फेंक दिया है जिसे बरामद करने के लिए गढ़वा जिले की पुलिस की टीम गई है।

फायरिंग कांड के उद्वेदन के बाद गढ़वा जिले में पहली ऐसी घटना है जिसमें अमन साहू जैसे खूंखार अपराधी गिरोह के द्वारा अपराधी घटना को अंजाम दिया गया है। तथा इस घटना में इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आया है।

साथी यह इसओर भी इशारा कर रहा है की सड़क निर्माण की बड़ी कंपनियों के पीछे अमन साहू गिरोह का उगाही के उद्देश्य से निगाह है‌ तथा अमन साहू गिरोह का नेटवर्किंग नेशनल स्तर पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी काम कर रहा है।

विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप पर एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज

गढ़वा झारखण्ड 

अभय तिवारी 7979716362

गढ़वा :- भवनाथपुर के भाजपा विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के खिलाफ गढ़वा जिला के रमना थाना में एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है ।  

पिछले दिनों रांची में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भवनाथपुर के विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भाजपा नेता भानुप्रताप शाही के दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। बयान को आदिवासी अस्मिता से जोड़ा जा रहा है। 

उसी आलोक में रमना थाना में विधायक भानु पर मामला दर्ज कराया गया है।उक्त मामला को बहियार कला निवासी राजेंद्र उरांव ने भानु प्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में आरोप लगाया कि रांची में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन मे विधायक भानुप्रताप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओ से भी बार-बार हामी भरवायी थी।

 उनके इस प्रकार का कृत्य आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के मकसद से किया गया। उस मामला का प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है।

 उन्होंने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर देखा है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में कही गई बातों से आदिवासी समुदाय आहत और रोष में है। इस प्रकार के बयान से आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय में वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है।  

रमना थाना में एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहीत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।  

इधर इस मामले की पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने भी किया की उक्त मामले को रमना थाना में दर्ज किया गया आगे की करवाई के लिए और इस संबंध में जांच के लिए पुलिस अधिकारी को इस केश को दिया जाएगा ।और इस मामले की जांच किया जाएगा ।.

गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सुनी आम जनता की समस्याएं ।


गढ़वा :- गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

वहीं जनता दरबार में वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमि पट्टा दिलाने,जब्त वाहन को मुक्त कराने, रोजगार/नौकरी देने आदि समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।...

गढ़वा सदर प्रखंड के तुलबुला ग्राम निवासी सुरेश घासी एवं इंदल घासी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए वन पट्टा निर्गत करने का अनुरोध किया है। आवेदन के माध्यम से उन लोगों ने बताया कि उनके पास कोई जमीन नहीं है, वें भूमिहीन हैं। वन पट्टा प्राप्त करने हेतु उन्होंने आवेदन दिया है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने हेतु खरौंधी प्रखंड के पिपरा निवासी रामजय चेरो, विनोद चेरो, गोकुल चेरो, माथुर चेरो, श्रीकांत पासवान, अखिलेश पासवान, जगदीश राम, योगेंद्र पासवान, बाबूलाल राम, उपेंद्र सिंह आदि कुल 50 आम नागरिकों ने आवेदन समर्पित किया। अजीत कुमार यादव, ग्राम खैराबाद, जिला गिरिडीह आज के जनता दरबार में अपना आवेदन समर्पित करते हुए राजसात वाद के तहत जब्त वाहन को मुक्त कराने के संबंध में आवेदन दिया।

उन्होंने बताया कि न्यायालय के द्वारा सुनवाई होने के उपरांत अभी तक उनके जब्त वाहन को मुक्त नहीं किया गया है, जिसके चलते उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अतः उन्होंने अपने वाहन को मुक्त करने का अनुरोध किया है। सदर प्रखंड के ग्राम करमडीह की संध्या देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने/अनुसेवक के पद पर रखने हेतु अनुरोध किया है। इस प्रकार बारी-बारी से अन्य लोगों ने भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया।इन सभी मामलों का तत्काल आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया ।

केंद्र सरकार ने किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गढ़वा में तलाब निर्माण की योजना, जलसंकट से मिलेगा निजात, खेती को मिलेगा बढ़ावा

अभय तिवारी ।

गढ़वा :- झारखंड सरकार के योजना फेल होने के बाद केंद्र सरकार की योजना को धरातल पर उतार कर यहां के लोगो को पानी मिले और किसान आत्म निर्भर बन सके उसके लिए नीति आयोग ने पहल करते हुए गढ़वा जिला में वर्षा की पानी को रोककर ग्रामीण किसान के लिए पहल करते हुए एक नई स्कीम की शुरुआत की है.

जिससे इस योजना से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सके । 

 गढ़वा जिला विगत कई वर्षों से अकाल की चपेट में है.

 नीति आयोग,सेंट्रल कमिटी के टीम और जिला प्रशासन, पानी पंचायत के सयुक्त तत्वधान में एक अनोखी पहल करते हुए गढ़वा जिला के गढ़वा प्रखंड क्षेत्र के परिहारा पंचायत के गांव में बसारत बांध में तालाब निर्माण कार्य कराया जा रहा ताकि यहां के लोगो को पलायन ना करना पड़े और ग्रामीण किसान खुद ही गांव में खेती करते हुए अपना रोजगार कर आत्म निर्भर बन सके. जिससे पलायन पर रोक लगया जा सके ।.....

वही अगर बात किया जाए तो इस तालाब निर्माण से एक तरफ किसानों को पानी मिलेगा तो दूसरी ओर पशु पक्षी को भी राहत मिलेगा जिससे वे अपनी प्यास बुझा सकेगें ।वही ग्रामीण की बात करे तो स्थानीय ग्रामीण किसान ने बताया की यह पानी इस गांव के आसपास रहने वाले लोगो के लिए एक वरदान साबित होगा ।

इस तालाब का निर्माण लगभग सात दशक पूर्व यानी 70 वर्ष पूर्व में हुआ था ।लेकिन आज इस तालाब के मिट्टी एक उपजाऊ मिट्टी के साथ खाद पदार्थ से भरा हुआ मिट्टी हो गया है जिसे किसान अपने बंजर भूमि खेत में इसका उपयोग कर रहे ताकि उनका फसल को ऊर्जा मिले और फसल दुगुना उपज के साथ हो.

 इसके लिए किसान ट्रैक्टर से अपनी खेत के लिए ये मिट्टी ले जा रहे है. वही इस मिट्टी का उपयोग खेत और आने वाला बरसात में इसका उपयोग बागवानी और पेड़ पौधा के जड़ में डालकर उसे मजबूती देंगे जो किसानों के लिए इस मिट्टी का उपयोग एक खाद पदार्थ से कम नहीं होगा.

इस योजना से लगभग दर्जनों तालाब का निर्माण गढ़वा जिला में किया जा रहा है ताकि ग्रामीण किसान पशु पक्षी सहित जंगली जानवरों के लिए भी एक बड़ी वरदान साबित होगा ।

सबसे बड़ी बात यह है की इस तालाब को कम लागत से अच्छा निर्माण गढ़वा के आम किसान जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

अगर बात किया जाए तो गढ़वा जिला आकांक्षी जिला में आता है और इस तरह के तालाब निर्माण से सीधा लाभ ग्रामीण किसान ले सकते है। और इस तालाब से मछली पालन भी करते हुए अपनी आय को बढ़ा सकते है ।

जिससे मछली पालन कर ग्रामीण अपनी कमाई का जरिया और दूसरे प्रदेशों में जाकर अपना रोजगार ढूढते थे उससे राहत मिल सकता है। 

गढ़वा जिला के लिए इस तरह का तालाब निर्माण एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में भी देखा जा सकता है.जिससे इसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के किसान इसका लाभ ले सकते है.

रंका व रमकंडा प्रखंड मेंं क्रशर प्लांट व पत्थर के खनन कार्य से ग्रामीणों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न ग्रामीण है परेशान


गढ़वा :- गढ़वा जिले के रंका व रमकंडा प्रखंड में दो दर्जन क्रशन प्लांट व खनन क्षेत्र से दोनों प्रखंड के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रंका प्रखंड के पिंडरा गांव में एमजी कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड की ओर से क्रशर व खनन का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणोंं ने बताया कि इस तरह के क्रशर व पत्थर खनन का कार्य रंका प्रखंड में 16 जगह और रमकंडा प्रखंड में आठ जगह स्थापित किया गया है। 

जिससे इस कार्य से दोनों ही प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो रहे हैं। वहीं दिन रात भारी भरकम वाहनों की आवागमन से लोग ग्रामीण लोग काफी परेशान है। पत्थर खनन के लिए लगातार ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वहीं डस्ट से मनुष्य के साथ-साथ मवेशियों को भी दिक्कत हो रही है। पत्थर खनन के लिए जिस स्थान का लीज लिया गया है। 

वहां पर जमीन के नीचे 100 फीट अंदर तक पत्थर निकाला जा रहा है। वहीं पर बड़े-बड़े पत्थर के चट्‌टान को तोड़कर कंक्रीट (छरी) में मशीनों के माध्यम से बदल दिया जा रहा है।

वही गांव के ग्रामीण एक जगह इकट्ठा होकर गांव के ग्रामीण मुकेश प्रजापति, राजकुमार यादव, छलकनियां देवी, उषा देवी, सविता देवी, सहोदरी देवी, तलुका देवी आदि ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन को हमलोगोंं की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। कोई सुनने वाला ही नहीं है। गांव की हालत बद से बदत्तर हो गई है। इसी तरह से सरकार पत्थर खनन का कार्य कराती रही तो गांव-गांव के उजड़ जाएंगे। ग्रामीण पलायन को मजबूर हो जाएंगे। 

वही ग्रामीणों ने कहा कि क्रशर प्लांट व पत्थर माईंस से सिर्फ हमलोग ही परेशान नहीं हैं। मवेशियोंं को भी रखना मुश्किल हो गया है। डस्ट से बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। महिलाओं ने कहा कि खाना बनाने से लेकर खाना खाने में भी समस्या है। डस्ट के कारण सांस लेना मुश्किल हाे गया है। सरकार क्या सोच कर जंगल व जमीन दोनों को बर्बाद कर रही है।

:- वही इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी ने कहां की नियम का खुलेआम हो रहा है उल्लघंन, ग्रामीणों की समस्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी 

 वहीं इस तरह के उत्खनन से परेशान होकर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को गांव में बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि विकास कार्य होना अच्छी बात है। लेकिन नियम के अनुसार होनी चाहिए। नियम को ताख पर रखकर व अधिकारियोंं व पदाधिकारियों के गलत रिपोर्ट पर लीज देना अपराध है। 

ग्रामीणों की समस्या को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले से मुख्यमंत्री, खनन सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रंका सीओ नियम का पालन नहीं किए है। लीज देने से पहले लीज के नियम का पालन अवश्य होना चाहिए। स्कूल, ग्रामीणोंं के मकान, नेशनल पार्क, स्टेट हाईवे, जल स्त्रोत से दूरी होनी चाहिए। 

मगर स्थल पर देखा जा सकता है। कि पदाधिकारियोंं ने कितना नियम का पालन किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ने ठाकुर गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र को तबाह करने का काम किया है। पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूरी तहर से त्रस्त हाे चुके हैं। मंत्री बालू के बाद अब पत्थर खनन कर क्षेत्र को लूटने का काम कर रहे हैं। इस कार्य में चाईबासा के साथ-साथ अन्यंत्र राज्योंं के लोगों को बुलाकर क्षेत्र को लुटवाने का काम कर रहे हैं। 

विरोध करने पर असमाजिक तत्वों से ग्रामीणोंं को डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीण पूरी तरह से सहमे हुए हैं। वहीं गरीब, किसान, मजदूर सभी जागरूक हो चुके हैं। समय आने पर फैसला लेंगे।

उर्दू स्कूलों की स्थिति मायूस करने लायक, पुस्तकें व शिक्षकों की है जरूरत।

जिलावार समीक्षा कर राज्य सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट।

गढ़वा :गढ़वा जिला में आबादी के अनुरूप अल्पसंख्यकाें को उनका हक मिलना चाहिए। इसके लिए आयोग कृतसंकल्पित है। राज्य में उर्दू स्कूलों की स्थिति मायूस करने लायक है। बच्चों को पर्याप्त पुस्तकें नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।

 शिक्षकों की बहाली भी नहीं हुई है। सरकार को इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपी जाएगी और अल्पसंख्यकों से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें अल्संख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इस पर जोर दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ अल्संख्यकों तक पहुंचे। आयोग की कमेटी लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है। जिलावार समीक्षा की जा रही है। सभी जिलों से संयुक्त रिपोर्ट बनाकर राज्य स्तरीय कमेटी में पेश की जाएगी। 

साथ ही इसमें लिए गए निर्णय से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। अभी तक कमेटी द्वारा आठ जिलों का दौरा किया गया है। शेष जिलों का भी भ्रमण किया जाएगा।

अल्पसंख्यकों को शिक्षा देने में अभी तक कमियां पाई गई है। मिशनरीज की स्कूलें बेहतर काम कर रही है। मगर उर्दू स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है। गढ़वा जिले में 200 मदरसा का संचालन निजी मदद से चल रहा है। मात्र एक मदरसा सरकार से अनुदान प्राप्त है। अन्य मदरसों को अनुदान मिले इसके लिए सरकार से मांग करेंगे। इसके लिए मदरसा संचालक भी प्रयास करें। जल्द उर्दू शिक्षकों की भी बहाली कराई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के मामले में मुस्लिमों की स्थिति ठीक नहीं है। बच्चों को पढ़ाएं हम उन्हें उनका हक दिलाएंगे। सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त विषय के रूप में उर्दू की पढ़ाई होनी है मगर शिक्षक ही नहीं है। ऐसे में परेशानी हो रही है। सभी समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाएगा। पत्रकार वार्ता में आयोग के सदस्य डा. एम तौसिफ, बरकत अली आदि उपस्थित थे।