streetbuzzmanish

Aug 06 2024, 17:41

वोट की नही राष्ट्रवाद की राजनीति करती है भाजपा
: दिलीप जायसवाल* पटना : वोट की नही राष्ट्रवाद की राजनीति करती है भाजपा यह कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का। दरअसल आज बीजेपी कार्यालय मे हर घर तिरंगा को लेकर बैठक की गयी। इस बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम मौजूद थे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक खत्म होने के बड़ा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इस देश को आजाद किया उनके प्रति हमारा नमन है। कहा कि हम लोग केवल वोट की राजनीति नहीं करते हैं। हम लोग वोट के साथ राष्ट्रवाद की भी राजनीति करते हैं।देश में जब भी राष्ट्रवाद की बात आता है तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता वहां खड़ा होता है। इसी के लिए आज कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 06 2024, 14:18

सहायक उर्दू अनुवादक ने पटना के सड़कों पर जमकर किया हंगामा, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की


* पटना : राजधानी पटना में आज सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसएससी कार्यालय अभ्यार्थी प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने सभी को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर् नोक झोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस दौरान धक्का मुक्की में कई अभ्यर्थी को चोट भी लगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 में ही बहाली आई थी। पीटी परीक्षा दे दिए, लेकिन अभी तक मेरिट लिस्ट नही आया है और साल 2024 आ गया। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभियार्थियो ने खूब नारेबाजी की। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 06 2024, 12:09

डीआरआई पटना इकाई ने सोने की तस्करी पर नकेल कसी, दो गिरफ्तार*

पटना : डीआरआई पटना इकाई ने एक बार फिर से सोने की तस्करी पर नकेल कसी है। डीआरआई अधिकारियों ने 03 अगस्त को हातिदा स्टेशन के पास एक कार से विदेशी मूल के 28 सोने के बिस्किट बरामद किए, जिनका वजन 3262 ग्राम और मूल्य 2,34,83,138 रुपये है। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह डीआरआई पटना इकाई की लगातार दूसरी कार्रवाई है, जिसमें सोने की तस्करी पर अंकुश लगाया गया है। इससे पहले, डीआरआई पटना इकाई ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। डीआरआई पटना इकाई की इस कार्रवाई से सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। यह ऑपरेशन डीआरआई की सख्ती को दर्शाता है और सोने की तस्करी में शामिल लोगों को सख्त संदेश देता है। डीआरआई पटना इकाई के अधिकारी लगातार सोने की तस्करी पर नजर रखे हुए हैं और ऐसे ऑपरेशन जारी रखेंगे।

streetbuzzmanish

Aug 05 2024, 16:22

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गर्दनीबाग स्टेडियम का किया मुआयना, 30 करोड़ के लागत से इसे बनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम*
पटना : राजधानी पटना के गर्दानीबाग स्थित पुराने स्टेडियम का सरकार कायाकल्प करने जा रही है। करीब 30 करोड़ की लागत से नए स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। गर्दनीबाग स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही पुराने स्टेडियम की जगह नया स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम राजगीर में बन रहा है। उसके बाद पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को बनाने का निर्णय लिया गया है। भवन निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 30 करोड़ की राशि से इस स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा , इसमें इनडोर आउटडोर सभी खेलों के लिए व्यवस्था की जाएगी। कहा कि स्टेडियम के बनने से पटना में टूर्नामेंट का पूरा कॉन्सेप्ट आ पाएगा। खिलाड़ी इसमें आउटडोर और इंडोर गेम खेलेंगे और प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम को भी बीसीसीआई को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद मोइनुल हक स्टेडियम को भी भव्य स्टेडियम रूप दिया जाएगा।

streetbuzzmanish

Aug 05 2024, 14:40

*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे पटना के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, किया पूजा अर्चना*



पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजवंशी नगर हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर मंदिर मे पूजा-अर्चना की। वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी ने गरीबों को खिलाया खाना। इस मौके पर कहा कि हमारी और हमारी धर्मपत्नी की इच्छा हुई कि लंगर खिलाया जाये। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ राजधानी में पहली बार किसी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं।
मनीष पटना से

streetbuzzmanish

Aug 05 2024, 13:46

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पूर्व अध्यक्ष सी पी ठाकुर से मिले, जाना कुशलक्षेम*


पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल आज सुबह पूर्व अध्यक्ष डॉ सी पी ठाकुर के आवास पहुँचे और उनसे मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जानते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ ठाकुर के आवास पर दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने उनसे संगठनात्मक मार्गदर्शन प्राप्त किया। डॉ ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि श्री जायसवाल के नेतृतव में भाजपा और मजबूत होगा और 2025 में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। श्री जायसवाल ने कहा कि डाक्टर ठाकुर से मिले मार्गदर्शन संगठन को मजबूत करने मे बड़ी भूमिका निभाएगी। बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने डॉ ठाकुर को भरोसा दिया कि वे अपनी क्षमता के मुताबिक संगठन को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि कल श्री जायसवाल पटना महानगर की वृहत कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के कार्यकर्ताओं से पुराने कार्यकर्ताओं और भाजपा को सींच कर बुलंदियों तक पहुंचाने वाले नेताओं से भेंट करने की अपील की थी। गौरतलब है कि डॉक्टर सीपी ठाकुर चिकित्सा जगत के जाना-माना चेहरा हैं। उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए पद्म भूषण पुरस्कार सहित कई सम्मान से नवाजा गया है। डॉक्टर सीपी ठाकुर को कालाजार पर शोध के लिए पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ ठाकुर केंद्रीय मंत्री रहें। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका मिला। साथ ही वे राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।वहीं उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहने का गौरव भी हासिल हुआ है।

streetbuzzmanish

Aug 05 2024, 13:19

डीएमके नेता द्वारा भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान पर बोले केन्द्रीय मंत्री मांझी, आस्था के साथ नहीं करना चाहिए खिलवाड़

* पटना : डीएमके नेता द्वारा भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान पर राजनीति गरम है। एनडीए नेताओं द्वारा उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आलोचना की जा रही है। इसी कड़ी अब हम सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। आज पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान इस सवाल के जवाब पर मांझी ने कहा कि किसी के आस्था के खिलाफ बातें नहीं करनी चाहिए। भारत में तो मिट्टी और कंकड़ पत्थर को भी भगवान मानते हैं इसलिए लोगों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए आस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि स्वाभाविक है कि लोग अपनी-अपनी तैयारी करेंगे। हम पार्टी का भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी करने का सम्मेलन रांची में हुआ और बहुत बढ़िया अच्छी बैठक हुई। हम लोग आगामी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 04 2024, 21:30

मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन पद्मश्री अवार्ड डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कंकड़बाग में किया गया
पटना मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह (पद्मश्री अवाडी) अध्यक्ष कैंसर केयर इंडिया ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन इंडिया एक्स डायरेक्ट महावीर कैसन संस्थान पटना पारस कैंसर सेंटर पटना डायरेक्टर स इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस हाजीपुर एसएस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पटना) किया एवं मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर के डायरेक्टर को शुभकामनाएं दी! साथ में मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर के डायरेक्टर केसरी नंदन जी एवं उनकी पूरी टीम मौजूद थे! मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर पटना के मलाई पकड़ी चौक में कंकड़बाग पटना में ब्रांच खुला एक महीने तक मेदांता के लैब मे सभी जाँच मे करीब चालीस से पचास प्रतिशत तक छुट भी दिया जायेगा।वही सेम्पल कलेक्शन के लिए घर तक जाने और रिपोर्ट पहुंचाने की भी व्यवस्था भी निशुल्क की जा रही है। मनीष पटना

streetbuzzmanish

Aug 04 2024, 18:13

बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लिए मंत्री नित्यानंद राय ने पीएम का जताया आभार, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने राजद पर लगाया यह आरोप
*

* पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज पटना मे मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। बिहार के विकास के लिए उन्होंने पहले भी विशेष आर्थिक पैकेज का 2020 में ऐलान किया था। इस बजट में जिस तरह से बिहार को विशेष पैकेज देने का काम किया है इसके लिए बिहार के 13 करोड़ लोग मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करते है। श्री राय ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के लिए भविष्यवाणी की थी कि 21 वीं सदी के भारत मे कोई अशिक्षित नहीं होगा, कोई भूखा, बेघर, बेवश नहीं होगा। अगर ऐसी स्थिति आ भी जाए तो सरकार साथ हो। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी का नाम भी नरेंद्र था। आज सही अर्थों में नरेंद्र के सपने को दूसरे नरेंद्र पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है इसमें बिहार में 3 एक्सप्रेस- वे का निर्माण 26,000 करोड़ की लागत से होगा तो वही बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्वरपर खास ध्यान दिया गया है जिसके तहत नए हवाई अड्डों, नए अस्पतालों (कम से कम दो नए मेडिकल कॉलेज), नई खेल संरचनाओं के विकास के लिए पैसा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह से महाबोधि कॉरिडोर को विकसित करने का केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है वह ऐतिहासिक है। नालंदा विश्वविद्यालय को पुराना गौरव फिर से हासिल हो इसके लिए भी केंद्र सरकार आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने जा रही है। राजगीर से लेकर बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा मिले इसके लिए भी केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक मदद करेगी। बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज से न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्बर यानी बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिलेगी बल्कि इससे हजारों हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने कई कदम उठाए है और इसकी जितनी सराहना की जाए वह काम है। टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है जिसके जरिए लाखो लोगों को न सिर्फ अस्थाई रोजगार मिलता है बल्कि इससे इलाके का तीव्र गति से विकास होता है। इसी विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर बिहार के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। श्री राय ने कहा कि बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार 3:0 के इस बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। बिहार को संघ करों और शुल्कों की नेट प्रोसीड्स में कुल लगभग 1,25,444 करोड़ रुपये मिले हैं जो 28राज्यों में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा है एवं कुल भाग का लगभग 10 प्रतिशत है। इस बजट में उद्योग हेतु इंडस्ट्रियल नोड बनाने की घोषणा किया गया है जिसके तहत अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर गया में इंडस्ट्रियल नोड बनेगा। ऊर्जा के लिए भागलपुर के पीरपैंती में 21,400 करोड़ से 2,400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा। इस बजट में बिहार में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 11,500 करोड़ की मदद दी जाएगी। कोसी-मेची इन्टर स्टेट लिंक, बैराज, नदी प्रदूषण को खत्म करने के लिए, कोसी को बाढ़ से मुक्तकरने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस बजट के बाद बिहार को 12 से 15 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि इस बजट में रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सोन नगर अंडाल के बीच मल्टी ट्रैकिंग जो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के तहतआता है, इसके लिए 12,334 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। गोरखपुर कैंट वाल्मीकि नगर के बीच दोहरीकरण जो बिहार और उत्तर प्रदेशके तहत आता है. इसके लिए 1,121 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है जिससे देश के अन्नदाताओं को सीधे फायदा होगा और किसानो की जिंदगी में नए सिरे से खुशहाली, तरक्की, उन्नति, प्रगति होगी। श्री राय ने कहा कि 2009 से 2014 के दौरान बिहार को 1132 करोड़ रुपये औसत बजट दिया गया था और वर्ष 2024- 25 में बिहार को 10033 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। वही इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के अध्यक्ष सह बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो विरासत की राजनीति कर रहे और चांदी का चम्मच मुंह मे रखकर भावनात्मक बातें कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे भावनात्मक बातें कर समाज को जातियों में बांटना चाहते हैं। आरक्षण को लेकर झूठ बोल रहे हैं। उन्हें राजनीति के बुजुर्गों से पूछना चाहिए कि क्या कभी वे आरक्षण दिए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करने वाली है, लेकिन यह कह रहे रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ऐसी राजनीति करने में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एनडीए और विपक्ष में अंतर को लेकर कहा कि विपक्ष भावनात्मक बाते कर समाज को बांटना चाहते हैं जबकि पीएम मोदी विकास के रथ को लेकर बढने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पटना के विकास को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि पहले विकास क्यों नहीं हुए थे। उन्होंने गृह राज्य मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह बिहार के हित की बात दिल्ली में रखते हैं। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल,भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु", प्रेस पैनलिस्ट सच्चिदानंद पियूष उपस्थित रहे।

streetbuzzmanish

Aug 04 2024, 17:41

प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सभा की हुई बैठक, नए प्रतिनिधियों का हुआ चुनाव

* पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा आज राज्य प्रतिनिधि सभा की बैठक की गई। बैठक में नए प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया और राज्य में शिक्षकों की समस्या सरकार के द्वारा शिक्षकों की मांगों को पूरी नहीं करना और नियोजित शिक्षकों के सामने लगातार सरकार के द्वारा खड़ी की जा रही समस्या के विरोध में आवाज बुलंद की गई। संघ के सचिव आनंद कुमार ने बताया कि नए कार्यकारिणी में तमाम लोगों को जगह दी गई है। जिस तरह से शिक्षकों की समस्या है और सरकार के द्वारा लगातार शिक्षकों को किसी न किसी रूप में परेशान किया जा रहा है संघ इसके लिए आवाज उठाएगी। कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी और मांगे पूरी नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद