नवादा :- लाखों के जेवरात व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, इलाके में मचा हड़कंप।
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में चोरों ने बैंक प्रबधक के घर को निशाना बना 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ 11 लाख रुपये के जेवरात और 5 लाख के बर्तन और कपड़े ले उड़े।
चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद पीड़ित गृहस्वामी उमेश यादव, पिता स्व. गनौरी यादव ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। पीड़ित गृह स्वामी की मानें तो वे और उनका पूरा परिवार झारखंड के बोकारो में टांसपोर्टिंग का काम करता है। उनका बेटा हर्ष रंजन कुमार इंडियन बैंक में मैनेजर के पद पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कार्यरत है।

पीड़ित गृह स्वामी ने गांव के ही सुनील यादव पर चोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। फिलहाल चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गयी है। अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उग्रवाद प्रभावित सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिथि भोज का किया गया आयोजन।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराटांड़ सवैया के प्रांगण में तिथि भोज का आयोजन किया गया।
विद्यलय प्रधान शिक्षक मो0 खालिद असलम के सौजन्य से आयोजित अतिथि भोज में बच्चों ने बड़े उत्साह से अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।मौके पर वार्ड नंबर 01 की अध्यक्षा असला खातुन के साथ विधालय के शिक्षक -शिक्षिकाएं व बच्चों को पूरी-सब्जी, खीर का भोजन कराया गया। विधालय में कुल 242 नामांकित बच्चों में 225 बच्चे तिथि भोज का आनंद लिया।

पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी शंकर कुमार ने बताया कि तिथि भोजन से सामुदायिक विकास व समानता का विकास होगा। मौके पर विधालय सचिव कमरू निशा सहित विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जदयू के नवमनोनित जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत।
जदयू के नव मनोनित जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी मनोयन पत्र लेकर नवादा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता का आयोजन कर पार्टी के शिर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि वैसे समय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय झा तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मेरे उपर जबावदेही सौंपी जब अगले साल में विधानसभा चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि मैं सौपी गई जबावदेही पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। लगभग दस वर्षो से उपेक्षित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के घर-घर जाकर उनसे मिलकर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करूंगा। सभी तबके के कार्यकर्ता और नेताओं का सम्मान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

नवमनोनित जिलाध्यक्ष श्री विद्यार्थी ने कहा कि हम सभी नेताओं के प्रति दिल की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए उनके उम्मीद पर खरा उतरने का पुरजोर कोशिश करूंगा और पार्टी निर्माण एवं संगठन की मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ गरीबों के मसीहा समरस समाज को आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जो चौमुखी विकास कार्य किए गए हैं, उसे जन-जन तक पहुंचाते हुए आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में पार्टी के पुराने एवं नए साथियों के साथ सामंजस्य बैठा कर काम करेंगे।

उन्होंने पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक संजय गांधी, पूर्व मंत्री सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, विधान पार्षद रविंद्र कुमार सिंह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार तथा परमहंस के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का पुरजोर कोशिश करूंगा।

मौके पर मनोहर पासवान, जयशंकर चंद्रवंशी, मणिलाल कुशवाहा, संजय साव, प्रो प्रमिला प्रजापति, ललन कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, सच्चिदानंद सिंह, राजीव रंजन, रामप्रवेश सिंह, दिनेश यादव, विजय चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, डॉ रियाज खान, ईश्वरी कुशवाहा, अरुण रंजन, शेष कुमार, नरेंद्र यादव, सीताराम सिंह चंद्रवंशी, दीपक कुमार मुन्ना, अशोक कुशवाहा, बिंदु देवी, मखदूम इस्लाम, उमेश राजवंशी, विनोद चौधरी, नरेंद्र अदरखी, संदीप कुमार चुन्नू, जितेंद्र साहू, रामाश्रय विश्वकर्मा, अंकित कुमार, सुरेश प्रसाद वर्मा तथा अनिल कुमार मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रशासन को आरटीआई से भय क्यों•••? क्यों वापस किया जा रहा आवेदन। नवादा जिला प्रशासन को आरटीआई से इतना भय क्यों•••?
नवादा :- प्रशासन को आरटीआई से भय क्यों•••? क्यों वापस किया जा रहा आवेदन। नवादा जिला प्रशासन को आरटीआई से इतना भय क्यों•••? क्यों वापस किये जा रहे आवेदन•••? यह यक्ष प्रश्न पूछे जाने लगे हैं।
प्रशासन द्वारा वापस किये जा रहे आवेदन के पुख्ता प्रमाण इसकी गवाही दे रहा कि प्रशासन आम लोगों के लिए उपलब्ध करायी गयी सूचना के अधिकार से परेशान है। ऐसा सिर्फ प्रशासनिक पदाधिकारियों तक सीमित नहीं है बल्कि पुलिस प्रशासन भी ऐसा ही कर रही है।

पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मांगी गयी सूचना तो उपलब्ध करायी नहीं, अब मानवाधिकार आयोग द्वारा मांगे गये आरोपों का जबाब तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।

आखिर ऐसा क्यों•••? आपने जब नियमानुकूल कार्य किया तो फिर जबाब देने में भय किस बात का•••? जाहिर है जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। आवेदन के आलोक में आरोपों की जांच तक नहीं करायी जा रही फिर कार्रवाई तो दूर की बात है। आम लोगों को किसी भी जानकारी के लिए सूचना का अधिकार कानून लागू किया गया। समय निर्धारित की गयी।
अधिकार का प्रयोग जब आरंभ हुआ तब कई की गर्दन फंसने लगी। कई निलम्बित हुए तो कई को नौकरी तक से हाथ धोना पड़ा तो अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे।

फिर नया तरीका ढूंढ निकाला और आवेदन को वापस करना आरंभ कर दिया गया। ऐसे में सूचना का अधिकार जिले में मखौल बनना शुरू हो गया है। फिर अदालत में चुनौती देने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उग्रवाद प्रभावित फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन खुर्द गांव में जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आने से एक महिला की मौत।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन खुर्द गांव में जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आने से महिला की मौत हो गई।
मौत के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया।पीड़ित गागन खुर्द गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि 39 वर्षीय पत्नी चमेली देवी शौच हेतु खेत की तरफ जा रही थी। जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आनेपर गम्भीर रूप से घायल हो गई।परिजनों के सहयोग से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।‌ अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया और लोग चीखें मारकर रोने-धोने लगे।

बिजली के तार से हुई मौत की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को दी गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया । मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने कहा कि एलटी तार के संपर्क में आने से होने वाली मृत्यु पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना में हुई महिला की मौत मृत्यु को लेकर रजौली बिजली जेई भुवनेश्वर प्रसाद को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है ।

यदि मृतका की मौत एलटी तार के सम्पर्क में आने से हुई है,तो मृतका के आश्रितों को मुआवजा का प्रावधान है।किंतु मृतका की मौत घरेलू तार से हुआ होगा,तो इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। बताया कि एलटी तार से मौत होने पर मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एफआईआर व वंशावली आदि जरूरी कागजातों के साथ आवेदन दिए जाने के बाद मुआवजा हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सेल्फी प्वाइंट और कैफेटेरिया के साथ सैलानियों के लिए खुला ककोलत जलप्रपात।
देश- विदेश के सैलानियों लिए नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा उपहार दिया है। मुख्यमंत्री ने जिले के कश्मीर ककोलत जलप्रपात का लोकार्पण किया। ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात को नये सिरे से बनाया गया है।
उसे पर्यटकों के हिसाब से विकसित किया गया है। कैफेटेरिया और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके आस-पास और विकासत्मक कार्यों को कराया जाएगा। बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शामिल जिले के ककोलत जलप्रपात को अब और आकर्षक बना दिया गया है। यहां पर्यटक अब सुगमता के साथ पहुंच भी सकेंगे। इस कारण माना जा रहा है कि अब यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी बृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया। जिले के गोविंदपुर प्रखंड थाली थाना क्षेत्र के ककोलत जलप्रपात प्रकृति का बिहार को मिला अनुपम उपहार है। यहां पर्यटक आते जरूर थे, लेकिन सुविधाओं के अभाव में वे यहां पूरी तरह आनंद नहीं ले पाते थे। ककोलत का नैसर्गिक जलप्रपात, आस पास के हरे भरे जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता रहा हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां पर्यटकीय सुविधाओं का शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर इसका लोकार्पण किया और पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ककोलत जलप्रपात के आकर्षण में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं, लेकिन ककोलत में पर्यटकीय सुविधाओं का अभाव था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 2022 में ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई कार्य प्रारंभ किये गये। उन्होंने कहा कि ककोलत जलप्रपात में इको टूरिज्म सुविधाओं के विकास कार्य का लोकार्पण होने से पर्यटकों को प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेने में सहूलियत होगी।

पहले ककोलत में पहाड़ चढ़ते वक्त हमेशा पत्थरों के गिरने की संभावना बनी रहती थी, इसके कारण लोग नियमित रूप से झरने तक नहीं पहुंच पाते थे और उन्हें चोट लगने का डर रहता था, इसलिए यहां सर्वप्रथम स्टोन स्टेबलाइजेशन का कार्य कराया गया, इसमें गिरने वाले पत्थरों को लोहे के जाल से बांध दिया गया है। अब पत्थर गिरने की संभावना खत्म हो गयी है। ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए 188 सीढ़ी का निर्माण कराया गया है। झरने के नीचे वाले तालाब का पुनर्निर्माण कराया गया है और इसमें सीढ़ी भी बनायी गयी है, इससे लोग आसानी से इसमें उतरकर नहा सकेंगे।

ककोलत में पत्थरों को काटकर आकर्षक भव्य मुख्य द्वार, 6 कैफेटेरिया, सेल्फी प्वाइंट, प्रशासनिक भवन, शौचालय, टिकट काउंटर, लाउंज और पर्यटन सूचना केंद्र, चिकित्सा सुविधा और पानी का कुंड बनाया गया है। यहां ईको टूरिज्म सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्यों के चलते इसे लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, अब यहां पर सभी ईको टूरिज्म सुविधाएं विकसित हो चुकी है। रविवार से सैलानियों के खोल दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:- मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर लूट का जिम्मेवार कौन•••? पीआरएस या कोई और।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कागज पर कार्य दिखा राशि की हो रही लूट के लिए जिम्मेवार कौन ? पीआरएस या कोई और ? क्यों नहीं हो रही जांच, अधिकारियों के सामने यह यक्ष प्रश्न है जिसका जबाब एक न दिन देना होगा।
कहते हैं पाप की सीमा का अंत होता है तब वह छप्पर पर चढ़कर बोलता है। मनरेगा इंटरनेट पर चल रही योजना व राशि भुगतान के साथ मजदूर जाब कार्ड में फर्जीवाड़ा खुद व खुद लूट की कहानी कह रहा है। सारे पुख्ता प्रमाण मौजूद रहने के बावजूद जांच नहीं होना खुद व खुद भ्रष्टाचार में संलिप्तता की कहानी कह रहा है। ऐसी भी बात नहीं कि मामला बहुत पुराना है।

बरसात के बावजूद पहले 25 व तत्काल 28 योजनाओं पर कार्य जारी है। पूर्व में एक हजार से अधिक व फिलहाल 682 मजदूर कार्य करने की बातें विभागीय इंटरनेट बता रहा है। इनमें से बमुश्किल 50 महादलित कार्य कर रहे हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर काम कहां चल रहा है। पंचायत में मतदाता 9 हजार और जाब कार्ड 6672। आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन? कौन और कब होगी जांच, यह यक्ष प्रश्न प्रशासन के सामने है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- वाहन चोर गैंग का हुआ खुलासा ,चोरी की 9 बाइक व टेम्पो के साथ तीन को दबोचा, गैंग की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। चोरी की 9 बाइक और एक ऑटो के साथ तीन चोरों को धर-दबोचा है।
सिरदला पुलिस ने विजयपुर, भट्टबीघा, चौली व झगरी बिगहा गांव में छापेमारी कर गैंग का पर्दाफाश किया है।पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर वाहन चोरों द्वारा चोरी करने वाले वाहनों की पहले रेकी की जाती थी और मास्टर चाबी से बाइक या अन्य वाहनों को बेखौफ चोरी कर अपने साथ लेकर चंपत हो जाया करते थे। शातिर चोर चोरी की बाइक या अन्य वाहनों को दूसरे जिलों में ले जाकर अवैध कार्य में इस्तेमाल करते थे।

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी वाहन चोर सिरदला थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के कैलाश राजवंशी का पुत्र आशीष राजवंशी, चौली गांव के गोरे लाल का पुत्र सूरज कुमार और सुरेश साह का पुत्र सुनील कुमार बताया जाता है। सिरदला पुलिस चोरी की बाइक का सत्यापन कर सभी मोटरसाइकिल मालिकों को सूचित कर रही है और फिर न्यायिक प्रक्रिया के बाद उनको उनकी बाइक दे दी जाएगी। वहीं, पुलिस वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- ट्रक चोर को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार चोर के विरूद्ध दर्ज है कई मामले। नवादा जिले के नेमदारगंज पुलिस को बडी़ सफलता मिली है।
ट्रक चोर को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार चोर के विरूद्ध दर्ज है कई मामले। नवादा जिले के नेमदारगंज पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का उद्भेन करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार किया।
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी कर उनके पहचान को बदल कर फ़र्ज़ी नंबर पर ट्रक चलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह के एक इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में झारखंड के कोडरमा जिले के कुछ व्यापारियों द्वारा अकबरपुर और नेमदारगंज थाना में शिकायत की गयी कि कुछ अपराधियों द्वारा उनके ट्रक की चोरी कर ली गयी है। दोनों थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। मामले की गम्भरीता को देखते हुए एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं ट्रकों की बरामदगी का निर्देंश दिया।

गठित टीम ने अग्रेतर अनुसन्धान में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो ट्रकों की चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर पर किसी दूसरे ट्रक के नंबर को पंच कर, उनके स्वरुप को बदल कर या तो बेच दिया जाता था या भाड़े पर चलाया जाता था। पूर्व में चोरी किये हुए 7 ट्रक को बरामद किया जा चुका है एवं इस संगठित आपराधिक गिरोह के 11 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।

कुछ अपराधी गिरफ़्तारी के डर से फरार चल रहे थे। इन अपराधियों के उपर एसपी के द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसआईटी के द्वारा इन अपराधियों के लोकेशन को लगातार ट्रैक किया जा रहा था। हयूमन इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन अगस्त 2024 को अभियुक्त को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र गौतम कुमार है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौतम का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरूद्ध नेमदारगंज थाना कांड संख्या 03/24, 02/24, कांड संख्या 15/24, कांड संख्या 17/24, कांड संख्या 130/24, कांड संख्या 14/24, कांड संख्या 16/24 तथा कांड संख्या 13/24 के नामजद अभियुक्त हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बिहार प्रदेश जदयू ने जिला संगठन में किया बदलाव मुकेश को जदयू ने सौंपा जिलाध्यक्ष का कमान।
बिहार प्रदेश जदयू ने जिला संगठन में बदलाव किया है। मुकेश विद्यार्थी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। इससे संबंधित पत्र विद्यार्थी को सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है।
विद्यार्थी पूर्व विधान परिषद सदस्य सलमान रागिव का स्थान लेंगे। विद्यार्थी की पहुच पूर्व में भाकपा माले नेता के रूप में रही। संगठन विस्तार के साथ संघर्ष के लिये जाने जाते थे। बाद में वे जद यू में शामिल हो गये। जद यू ने इन्हें प्रदेश में स्थान दिया था। अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उनके मनोनयन पर पूर्व जद यू नेता दीपक कुमार मुन्ना, कारु सिंह, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, सुरेश प्रसाद वर्मा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मनीष वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नव मनोनित अध्यक्ष को बधाई दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !