डेंगू से बचाव के लिए 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 84 बेड आरक्षित
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। मच्छरदानी और दवाओं से लैस होंगे वार्ड, बड़े अस्पतालों में 10 सीएचसी पर पांच और पीएचसी पर दो बेड
मानसून सीजन में संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विभाग ने इस साल डेंगू से बचाव को लेकर 84 बेड आरक्षित कर दिया है।
इन बेडों मच्छरदानी समेत संक्रामक बीमारियों से बचाव के संसाधन होंगे। दो बड़े अस्पतालों में 10-10, छह सीएचसी पर पांच-पांच और 17 पीएचसी पर दो-दो बेड आरक्षित हैं।
बीते साल जिले में रिकार्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। जिले के सरकारी आंकड़ों में भले ही डेंगू से कोई मौत नहीं हुई, लेकिन निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ डेंगू को लेकर विभाग को अलर्ट कर दिया।
इसके अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज, सुरियावां, भदोही, औराई, गोपीगंज और डीघ में पांच-पांच बेड आरक्षित कर दिया गया है। इसी तरह 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित हैं। दूसरी तरफ संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर भी विभाग अलर्ट है।
जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अस्पताल, सरकारी संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
लोगों को डेंगू सहित तमाम संक्रमित बीमारी के बारे लक्षण बताए गए है। बीमारी के प्रति लोगों में सजगता आई है।
डेंगू वार्ड में यह सुविधाएं
- मच्छरदानी युक्त बेड होंगे
- दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था
- डॉक्टर के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती
- साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था
इस बार पहले ही डेंगू के बचाव के लिए हॉट स्पॉट चिह्नित कर दिए गए हैं। 84 बेड भी आरक्षित कर दिए गए हैं। जिसमें जिला चिकित्सालय, एमबीएस में 10-10 बेड, सभी सीएचसी पर 5-5 बेड और 17 पीएचसी पर दो-दो बेड आरक्षित हैं। - डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।
Aug 05 2024, 18:25