298 मरीजों में मिले डेंगू और मलेरिया के लक्षण
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में मलेरिया और डेंगू के 298 संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 595 मरीजों की जांच की। जिसमें 298 में यह लक्षण मिले।जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान जबकि 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया गया।
जिसमें आशा कर्मी घर-घर जाकर संक्रामक बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जबकि बीमार लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया। जिसमें डेंगू के लक्षण मिलने वाले व्यक्तियों के घर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर जांच की।अभियान में डेंगू मलेरिया और बुखार के 298 मरीज मिले।
इसी तरह इंफ्रुजा 65, टीबी के 13, फाइलेरिया 34, कुष्ठ आठ, डायरिया के 172, कुपोषित पांच मरीज मिले हैं। अभियान में कुल 595 व्यक्तियों में अलग अलग बीमारी के लक्षण मिले। साल में तीन बार, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाता है। 2023 में जिले में डेंगू के रिकाॅर्ड 280 मरीज मिले थे। जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा पहले से ही अलर्ट है।
25 स्वास्थ्य केंद्र पर 84 बेड आरक्षित
ज्ञानपुर। मानसून सीजन में संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विभाग ने इस साल डेंगू से बचाव को लेकर 84 बेड आरक्षित किया है। इन बेडों मच्छरदानी समेत संक्रामक बीमारियों से बचाव को संसाधन होंगे। दो बड़े अस्पतालों में 10-10, छह सीएचसी पर पांच-पांच और 17 पीएचसी पर दो-दो बेड आरक्षित हैं।
जिन व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण मिले हैं, उनकी जांच की गई, सब की स्थिति सामान्य है। कुष्ठ, क्षय रोगी के मरीजों की जानकारी संबंधित विभाग को दे दिया गया है। कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजा गया है। जबकि फाइलेरिया के लक्षण वाले व्यक्ति को दवा खिलाई गई। - राम आसरे पाल, जिला मलेरिया अधिकारी, भदोही
Aug 05 2024, 18:24