आजमगढ़:- साहब शादी के बाद घर से भगा दिया, अब कहां जाऊ

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। शादी करने के बाद पति द्वारा घर से भगा दी गयी विवाहिता दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पीड़ा बताई है। पीड़िता गर्भवती भी है। 

सिम्पल पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ओरिल बनपुरवा थाना पवई ने पवई थाने से न्याय न मिलने पर क्षेत्राधिकारी की शरण में पहुँची है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही आकाश पुत्र सुरेश द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं मर मुकदमा दर्ज कर पवई पुलिस द्वारा जेल भी भेजा गया था।

 5 महीनें बाद जेल से छूटकर आने पर पीड़िता को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिया। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गयी। दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। शिकायत पर पुलिस द्वारा फिर से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फिर से पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी कर लिया और मुकदमें में समझौता करा लिया। कुछ दिन साथ रखने के बाद फिर से भगा दिया। पीड़िता द्वारा पवई थाने पर शिकायत की गई। पुलिस द्वारा फिर से मुकदमा दर्ज किया गया। इस बीच दबाव बनाकर फिर से समझौता कर लिया। पीड़िता का कहना है कि अब उसे फिर से घर से भगा दिया गया है। अपने घर मे रहने नहीं दिया जा रहा है। अब पीड़िता सीओ फूलपुर की शरण में है।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र के फर्रुखाबाद बरेली इटावा हाइवे पर निविया चौराहे के निकट उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदबू से आम जनमानस परेशान होने लगा जब स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने चारों तरफ घूम कर देखा तो अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने थाना राजेपुर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष ने सूचना क्षेत्र अधिकारी रविंद्र नाथ राय को दी सूचना पर क्षेत्राधिकार फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे। फॉरेसिक टीम ने जांच पड़ताल की और क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई वही पता चला कि थाना क्षेत्र के गांव बरुआ बमियारी निवासी युव इंद्रपाल पुत्र दुर्विजय की पत्नी है।

इंद्रपाल ने बताया उसने 6 माह पहले शिवानी से तथा कथित शादी की थी।पत्नी ने 1 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को ₹ 500 लेकर मायके जाने के लिए मांगे थे। पति ने बताया कि मायके ना पहुंचने पर मैंने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। पति का कहना है कि पत्नी शिवानी शराब पीने की आदी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़:-स्व बंशराज यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव निवासी स्व बंशराज यादव की प्रथम पुण्यतिथि रविवार को सादगी के साथ मनाई गयी। इस दौरान हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व यादव की पत्नी प्रभावती देवी, भाई श्री केशव प्रसाद यादव एवं पुत्रगण डॉक्टर उदयभान यादव, रतिभान यादव द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान पौधरोपण कर उनकी स्मृति को संजोया गया। साथ ही वर्ष 2024 में ग्राम आंधीपुर में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों क्रमशः प्रवीण यादव एवं आदर्श यादव को 2100- 2100 रुपए का चेक देकर प्रभावती देवी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बालकृष्ण यादव, रामकुमार यादव ,डॉक्टर सुभाष यादव, राजकुमार यादव, ब्रजेश यादव, उमेश यादव, विवेक यादव , विक्रम, अभिनव, राहुल,दीपक, वीरेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

आजमगढ़:- दस दिनों से जला पड़ा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के खानजहापुर चौक पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दस दिन से जला पड़ा। शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खानजहापुर चौक पर लगा हुआ है। 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके चलते इस भीषण लोग परेशान हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन है। कब लगेगा ट्रांसफार्मर अभी तक कोई पता नहीं। अवर अभियंता द्वारा आश्ववासन ही मिल रहा है। विद्युत आपूर्ति बर‌ईपुर पावर सबस्टेशन से की जाती है। रविवार को व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। रबि प्रकाश सिंह ,अनिल, अतुल ,नविद ,प्रदीप चौरसिया ,अंकित मौर्य ,जीया बरनवाल, सोमारु चौरसिया आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग किया है ।

जेई ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि एक हफ्ते पहले कागज बनाकर वर्कशॉप को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भेज दिया गया है । वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर मिलते ही तुरंत बदल दिया जाएगा ।

*आजमगढ़: समाचार पत्र विक्रेता की बाइक दुर्वाषा धाम से चोरी, पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में दी तहरीर*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्वासा धाम गए समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी हो गयी। सूचना पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहंची थी।

पवई थाना क्षेत्र ओरिल बनपुरवा गांव निवासी तुलसी राजभर पुत्र हुब्बा राजभर शनिवार को दुर्वासा धाम पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वह अपनी बाइक दुर्वासा धाम के घाट पर खड़ी किए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी। वापस आने के समय बाइक के पास गए लेकिन उनकी स्प्लेंडर बाइक मौके पर नहीं मिली।

पीड़ित द्वारा इसकी सूचना दुर्वासा पुलिस चौकी में दी गयी। चौकी के सिपाहियों द्वारा बाइक की तलाश की गई। लेकिन देर शाम तक बाइक का पता नहीं चल सका। समाचार पत्र विक्रेता द्वारा फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। तुलसी राजभर समाचार एजेंसी अंबारी से समाचार पत्र विक्रेता का कार्य करते हैं।

*आजमगढ़:लिव इन रिलेशनशिप में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही छात्रा की मौत,परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का लगाया आरोप*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़: जनपद मुख्यालय पर प्रेमी के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने प्रेमी पर गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबू यादव अंबेडकरनगर के कॉलेज में बीए की छात्रा थी। वह आजमगढ़ शहर के ब्रह्मस्थान क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल में कमरा लेकर पिछले एक वर्ष से रहकर एसएससी की कोचिंग कर रही थी। छात्रा के साथ राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पीयूआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ भी रहता था। बीती रात तक 12 बजे हॉस्टल के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में खुशबू की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची खुशबू की मां रीता का आरोप है कि खुशबू के प्रेमी राजू यादव ने गमछे से गला दबाकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में खुशबू की मां रीता ने बताया कि खुशबू और राजू यादव एक ही कमरे में साथ-साथ रहते थे। राजू यादव शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब मेरी पुत्री शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसके प्रेमी राजू यादव ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

वही खुशबू के मामा के लड़के जीयनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मोहित यादव ने बताया कि खुशबू की छोटी बहन भी उसी के साथ हॉस्टल में रहकर पढ़ती थी लेकिन जब राजू उसके साथ रहने लगा तो छोटी बहन हॉस्टल छोड़कर दूसरे स्थान पर रहने चली गई। उसने बताया कि पिछले 6 महीने से खुशबू और राजू एक साथ रह रहे थे। कल रात में खुशबू और राजू के बीच झगड़ा हुआ था राजू शराब के नशे में धुत था उसने गमछे से गला दबाकर खुशबू की हत्या कर दी।

इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीए की छात्रा का शव घर के अंदर से मिला था। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट में मौके पर जाकर परीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़:-आदर्श कांवरिया संघ हड़वां (हर्ष नगर)बाबा विश्वनाथ धाम काशी को रवाना

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। शुक्रवार को आदर्श कांवरिया संघ हड़वा (हर्ष नगर)से कांवरियों का दल गाजे बाजे ढोल तासे की धुन एवं हाथी संग बाबा विजय दास के नेतृत्व में पहले गांव स्थित ब्रह्म बाबा स्थान, मां काली एवम डीहबाबा के स्थान का भ्रमण करते हुए मां दुर्गा ,मां शीतला ,मां संतोषी मंदिर हरहर महादेव ,ब्रह्म बाबा के जयकारे के उद्घघोष के साथ पहुंचा।

इसके बाद हड़वां से 70शिव भक्त पल्थी बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पंहुच कर दर्शन पूजन कर बाबा विश्वनाथ धाम काशी के लिए प्रस्थान किए। इस अवसर पर बाबा विजय दास, अभिषेक राजभर, आकाश राजभर, पूरन चंद राजभर, पंकज राजभर, अनूप राजभर, सुजीत राजभर मुंटी राजभर आदि थे।

आजमगढ़:- प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को प्रदेश में लागू करने की एमएलसी ने किया मांग

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । मानसून सत्र में एमएलसी राम सूरत राजभर ने उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये नियम 115 के अन्तर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान प्रदेश की मण्डी व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को प्रदेश में लागू कराये जाने की मांग उठाया है ।

भाजपा के एमएलसी रामसूरत राजभर ने सदन में उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये नियम 115 के अन्तर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि किसानों के हित में प्रदेश की मण्डी व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रधान सब्जी/फल/ गल्ला मंडी योजना को लागू करना जरूरी है । समय की मांग को देखते हुए इसे लागू किया जाय ।

आजमगढ़: गोली मारकर हत्या के प्रयास का वांछित इनामिया अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार


के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने गोली मारकर हत्या के प्रयास में वांछित 25 हजार के अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के मोहनाठ गांव निवासिनी तारा देवी पत्नी बलजीत यादव ने 29 जुलाई को शिकायत किया था कि उसके पति घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। कि अचानक 03- 04 व्यक्ति दरवाजे पर आये तथा अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नियत से वादिनी के पति को गोली मार दिया।

जब शोर गुल हुआ तो बिट्टू यादव व उसके साथी गाली गलौज करते हुए वादिनी को मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। जिसके सम्बन्ध में निजामाबाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

फरार अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू उर्फ हंटर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 1 अगस्त को 25 रूपये का इनाम घोषित किया गया।

थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह व SI रजंय कुमार सिंह तथा SI सुधीर पाण्डेय मय हमराह को एस.टी.एफ. टीम मय मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि मोहनपुर हत्या प्रकरण में वांछित अभियुक्त आर्दश यादव अपनी माँ घर जाने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह व SI रजंय कुमार सिंह तथा SI सुधीर पाण्डेय मय हमराह को एस.टी.एफ. टीम द्वारा अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हन्टर पुत्र अवधेश यादव निवासी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 01 देशी तमंचा, 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुआ।

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक में सेक्टर बूथ मजबूत करने पर जोर

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक मासिक बैठक निजामाबाद स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय पर हुईं। बैठक में सेक्टर बूथों को मजबूत करने के साथ पार्टी का खोया सम्मान पुनः वापस लाये जाने पर गहन विचार विमर्श किया गया।

बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री ने कार्य कर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे हताश व निराश न हों। आने वाला समय हमरा होगा।

उन्होंने कहा कि सेक्टर व मजबूत करें। साथ ही वे गांव में घर जाये और बहुजन समाज के शासनकाल के नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को बतायें।आज भी लोग बहन जी के शासनकाल की चर्चा करते हैं। हमें सिर्फ लोगों को बताने की जरूरत है।

बैठक की अध्यक्षता निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबू राम ने किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राशिद , विधानसभा सभा प्रभारी जिला पंचायत सदस्य

ध्यानचंद गौतम , उपाध्यक्ष सनातन पटेल , सेक्टर अध्यक्ष डा0 संतलाल , संजय कुमार , प्रवीण कुमार, सुनील कुमार आदि लोग सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।