यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई - रजत कुमार।
रामगढ़: रामगढ़ यातायात थाना प्रभारी रजत कुमार ने कहा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व उनके गाड़ियों के ऊपर होगी कार्रवाई वाहनों की सभी कागजात अप टू डेट होना चाहिए सीट बेल्ट नियम से गाड़ी को नियमित गति से चलनी चाहिए मोटरसाइकिल चालक सर पर हेलमेट गति लिमिट होनी चाहिए गाड़ी से प्रदूषण नहीं होना प्रदूषण पेपर यूपी टू डेट होना चाहिए चाहिए वहान संबंधित जितनी भी कागजात नियम सही होनी चाहिए यातायात प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों की सुरक्षा घर से हेलमेट पहनकर और वाहन का कागजात फोटोकॉपी लेकर निकले नहीं तो कार्रवाई निश्चित है अब कहीं भी कभीभी यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जांच अभियान चलेगा, वहीं यातायात थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि आज हम लोगों द्वारा चट्टी बाजार निकट बेसिक स्कूल के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया है जांच के दौरान हेलमेट सीट बेल्ट व जिनका पेपर अप टू डेट रहेगा उन्हें छोड़ा जाएगा नियमों का पालन नहीं करने व पेपर अप टू डेट नहीं रहने पर होगी करवाई।
बारिश अधिक होने से गरीब मुस्लिम परिवार का मकान हुआ ध्वस्त, मुआवजे की मांग

रामगढ (रजरप्पा) :रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरु कला पंचायत निवासी रमजान अंसारी (35 वर्षीय ) पिता अब्दुल रहमान का वर्ष अधिक होने के कारण मकान गिरा और ध्वस्त हो गया पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण एस्बेस्टस से बना एक कमरा गिर गया जहां पूरा परिवार का आशियाना बना हुआ था, अचानक 24 घंटा लगातार भारी वर्षा के कारण मकान गिरकर ध्वस्त हो गया, मुस्लिम परिवार के युवक बहुत ही अत्यंत गरीब परिवार का है बरसात के मौसम होने के कारण उसके सामने सामने पूरे परिवार रात गुजारने के लिए बहुत अधिक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, पीड़ित व्यक्ति अपना आशियाना उजड़ने को लेकर पंचायत के मुखिया को फोन से सूचना दिया इस बाबत मुखिया ने कहा कि क्षतिपूर्ति के लिए प्रखंड के आपदा प्रबंधन विभाग को आवेदन दिया जाने का सलाह दिया!
जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने गोला बीडीओ से की मुलाकात
रामगढ़ : रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड मुख्यालय पहुंची रामगढ़ अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जोया परवीन जिसके बाद गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सैंडिली से की मुलाकात इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिए साथ ही सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मय्या सम्मान योजना की पूरी जानकारी ली एवं योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को जोड़ कर लाभ पहुंचाने की बात कही और इस मामले में जो भी ऑनलाइन सर्वर जैसे समस्या से निपटते हुए पूरी विधि व्यवस्था के साथ लोगों को कैंप के माध्यम से सरकार की योजना को धरातल में जनता तक बिना समस्या के दिलाने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सेंडिल ने यह विश्वास दिलाया कि एक भी लाभुक इस योजना से नहीं छुटे इसकी पूरी देख रख करते हुए लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा और वर्तमान में कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर जे एम एम नेता फकरुद्दीन अंसारी, अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष मो आशिक, जिला महासचिव रहमान खान, प्रखंड अध्यक्ष माशूक अली उपस्थित थे
प्रदेश के युवा ठगा महसूस कर रहे हैं:- पीयूष चौधरी
रामगढ : आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई युवा मोर्चा रामगढ़ जिला की बैठक जिला कार्यालय रामगढ़ में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी एवं छावनी परिषद के प्रभारी रोहित कुमार सोनी व संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता पीयूष चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश संयोजक एवं रामगढ़ प्रभारी राजेश कुमार महतो, जिला सह प्रभारी नीतीश निराला उपस्थिति हुई।बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी एवं छावनी परिषद के प्रभारी रोहित कुमार सोनी व संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीयूष चौधरी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आजसू पार्टी का युवा मोर्चा का गठन कर युवाओं को मजबूत करना है। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हर वर्ग युवाओं को राजनीतिक में आना होगा एवं पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को बताते हुए युवाओं को एकत्रित करने का कार्य दिया गया। वर्तमान सरकार में युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं एवं इस व्यवस्था को बदलने के लिए राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। जिला प्रभारी राजेश महतो ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवाओ को राजनीतिक में आना बेहद महत्वपूर्ण हैम इस अवसर पर रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र का संयोजक मंडली बनाया गया संयोजक मंडली में वार्ड 01 करण सहनी ,बृजेश कुमार ,नंदी साहनी वार्ड 02:-विक्की पासवान, सूरज करमाली ,राजू करमाली ,विकास कुमार करमाली, सागर कुमार ,रितिक कुमार वार्ड 03:-अमर कुमार, विक्की ठाकुर, पवन कुमार वार्ड 04:- अजय पांडे ,सतीश कुशवाहा, नीतीश कुमार दांगी ,शंकर कुमार पासवान ,जयप्रकाश मनकी, आनंद मुंडा विकास कुमार वार्ड 05 कृष कुमार, रघु सोनी, नितेश कुमार वार्ड 06 कुणाल कुमार , राजकुमार वार्ड 07 बबलू यादव, बिट्टू यादव, सनी यादव, रंजीत कुमार ,पप्पू साव वार्ड 08 सुशील प्रजापति, जैकी नायक इस अवसर पर उपस्थित राकेश साहू, एनी सिंह, रिंकू करमाली , जेठू गंझू आदि उपस्थित थे।
रामगढ़ में आईएसएम खोलने की मांग को सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाया
रामगढ : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल पहली बार सांसद चुने गए हैं लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जन भावना का बखूबी ख्याल रखते हुए उन्होंने लोकसभा के पहले सत्र में ही जनहित से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे को मुखरता से उठाकर क्षेत्र की जनता का दिल जीत रहें हैं। शुक्रवार को लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान जब उन्होंने सदन पटल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांग करते हुए कहा की रामगढ़ में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (आईएसएम) खोलें जाय ताकि इस क्षेत्र का भविष्य संवर सकें। इस संबंध में सांसद मनीष जायसवाल ने सदन पटेल से कहा कि मैं कोयलांचल क्षेत्र से आता हूं और हमारे यहां मां छिन्नमस्तिका का प्रभाव है। हमारे यहां बहुत सारे कोल माइंस संचालित हैं ऐसे में रामगढ़ क्षेत्र में अगर एक आईएसएम संचालित हो जाता तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र की देशभर में एक अलग पहचान होती ।
शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले शाहिद शक्ति नाथ महतो की जयंती मनाई गई
रामगढ : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के द्वारा शुक्रवार को शहीद शक्तिनाथ महतो जयंती टीआईएलए इंस्टीट्यूट, भारत माता चौक कैथा, रामगढ़ मे मनाया गया। झारखंड के जुझारू नेता थे शक्ति नाथ महतो । शाहिद शक्ति नाथ महतो झारखंड अलग राज्य के प्रबल समर्थक भी थे।और वंचित समाज के हित चिंतक थे ।उन्होंने दमनकारी नीति, अन्याय करने वालों एवं माफियाओं , सुदखोरों के खिलाफ जबर्दस्त संघर्ष किया था । उनके अंदर माफियाओं , महाजनों सूदखोरों के खिलाफ अंदर ही अंदर ज्वाला धड़कते थी। शाहिद शक्ति नाथ महतो का जन्म 2 अगस्त 1948 को तेतुलमुड़ी बस्ती में एक किसान परिवार में हुआ था । कुमारधुबी में फिटर ट्रेड का प्रशिक्षण प्राप्त कर मुनिडीह प्रोजेक्ट में योगदान दिया। कोलियरी क्षेत्र में मजदूरों को सुदखोरो के चंगुल से आजाद कराने तथा न्यूनतम मजदूरी दिलाने के लिए शक्ति नाथ महतो ने आंदोलन का बिगुल फूंका। इसी बीच वह विनोद बिहारी महतो के संपर्क में आए और 21 जनवरी 1971 को शिवाजी समाज को योगता थाना कमेटी का गठन किया। शक्ति को मंत्री बनाया गया। उन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा उन्मूलन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। समाज के लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य रात्रि पाठशाला का शुभारंभ किया। आपातकाल के दौरान शाहिद शक्ति नाथ महतो 22 माह तक धनबाद भागलपुर तथा मुजफ्फरपुर के जेलों में बंद रहे। 22 मई 1975 को कारीटांड में हुई बैठक के बाद शक्ति की हत्या की कोशिश की गई। रात गांव में ही बिताने के कारण अपराधियों के कहर से तो वह बच गए। लेकिन तीन साथी शहीद हो गए ।28 नवंबर 1977 को सुबह 10:30 बजे सिजूवा में गोली व बम मारकर उनकी हत्या कर दी गई। शक्ति नाथ महतो की हत्या तो हो गई, लेकिन उनके विचार व आदर्श आज भी हमारे बीच मजदूरों के संघर्ष में व झारखंड आंदोलनकारी के अरमानों में जिंदा है। इस कार्य क्रम मे मुख्य रूप से रवि कु महतो, पनेश्वर महतो,सुदर्शन महतो, रूपा महतो, लीलावती महतो, भारती कुशवाहा,रमेश कुमार महतो, बिहारी महतो, प्रभु दयाल महतो,प्रविन् कु महतो ,कुणाल कुशवाहा, उपस्थित थे।
रामगढ़ में 22 वां तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह का आयोजन हुआ
रामगढ : पुलिस अधीक्षक का कार्यालय सभागार, रामगढ़ में 22 वां तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथी सुनिल भास्कर (भा०पु० से०), पुलिस उप महानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबाग द्वारा किया गया। इस मीट में अजय कुमार (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, संतोष सुधाकर, सहायक निदेशक ब्यूरो, अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, डॉ आदित्य विक्रम गौंड, सहायक निदेशक राजनीति विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची, संदीप कुमार वैज्ञानिक सहायक राजनीति विज्ञान प्रयोगशाला झारखंड रांची, असीत कुमार मोदी, पुलिस निरीक्षक अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय झारखंड रांची, दिलीप कुमार महतो, फोटो ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, एतवा उरांव स्वान दस्ता अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची, जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मु०), चन्दन कुमार वत्स,अनु०पु०पदा० रामगढ़, परमेश्वर प्रसाद, अनु०पु०पदा० पतरातू, बिरेन्द्र राम, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), फौजान अहमद, प्रचारी प्रवर, गंटू यादव, पुलिस निरीक्षक सह अंचल अधिकारी माण्डू सुरेश लिण्डा, सर्जेंट रामगढ़, सन्नी कच्छप, मीडिया सेल प्रभारी पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमण्डल के रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा एवं चतरा जिला से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन में सी०आई०डी०, एफ०एस०एल० के टीम के द्वारा भाग लेने वाले प्रतिभागी पुलिस टीम का अलग-अलग विषयों का परीक्षा लिया गया जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस पुलिस ड्यूटि मीट मे ओवर आल रेंज चैंपियन पु०अ०नि० अभिषेक प्रताप, रामगढ़, द्वितीय स्थान पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश हजारीबाग, ओवरऑल चैंपियन जिला में रामगढ़ एवं द्वितीय स्थान जिला में हजारीबाग को सम्मानित किया गया।
गोला में दिव्यांगो के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
रामगढ़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वाधान मे एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में 45 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत गुरुवार को रामगढ़ के गोला प्रखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में दिव्यांगो के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा नामित डॉक्टरों की टीम में ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत कुमार, डॉक्टर अरविंद कुमार सर्जन, गोला, और चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मदन कुमार महतो द्वारा दिव्यांगो की जांच की गई जिसमें से 40 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया उसमे से 13 का दिव्यांग प्रमाण पत्र जमा किया गया और बाकी को जांच के लिए रेफर किया गया। इस कैंप में उपस्थित हॉस्पिटल स्टॉफ एवं उपस्थित पी0एल0वी0 शीला कुमारी, पूनम कुमारी, चरण मांझी, ब्रजेश ठाकुर ,भवानी कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी प्रकार सभी प्रखंडों में दिव्यांगों के लिए कैंप का आयोजन पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा। जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है- 02.08.2024 को मांडू प्रखण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू , 03.08.2024 को पतरातू प्रखण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतरातू 05.08.2027 को रामगढ प्रखण्ड, सदर प्रखण्ड, रामगढ 06.08.2024 को चितरपुर प्रखंड, प्रखण्ड स्वास्थ्य केन्द्र, चितरपुर , 07.08.2024 को दुलमी प्रखंड, प्रखण्ड कार्यालय, दुलमी में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा द्वारा मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया।
रामगढ : भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार गुरुवार को सुभाष चौक पर मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद हेमंत ! हेमन्त सोरेन तेरा तानाशाही नहीं चलेगी!रोजी-रोटी दे न सके वह सरकार निकम्मी है! का नारा लगाते हुए गुस्सा व्यक्त कर रहे थे। भाजपा विधायकों को हेमन्त सोरेन सरकार के इशारे पर जिस तरह विधान सभा में बंधक बनाकर उनका उत्पीड़न किया गया वो झारखण्ड सरकार के मनसूबे को जाहिर करता हैं। झूठ और धोखे से बनी यह सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती हैं।भाजपा इसे कतई नहीं छोड़ने वाली है। हेमन्त सोरेन सरकार के इशारे पर विधान सभा को कब्जा कर वहां भाजपा विधायको के मौजूद रहते विधान सभा की बिजली पानी कटवा दी गई। यह हेमन्त सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है। यह कांग्रेस युक्त सरकार अपने मनमाने रवैया से लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा रामगढ़ जिला इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। यह बाते मिडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कही। मौके पर वरिष्ठ नेता डॉ संजय प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेत्री इला रानी पाठक,वरिष्ट ज़िला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, आनद बेदिया,जिला महामंत्री खिरोधर साहू, रंजन फौजी ,बसूध तिवारी, दीनदयाल कुमार, राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान, प्रवीण कुमार सोनू,महेन्द्र प्रजापति, शीतल सिंह,विजय जायसवाल, सहदेव ठाकुर,धीरज साहू, नमेंद्र चंचल, कीर्ति गौरव,दीपक सोनकर, धन्नजय कुमार पुटूस मणिशंकर ठाकुर, सत्यजीत आदि मौजूद थे।
इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा सावन मिलन का आयोजन
रामगढ : इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के द्वारा सावन मिलन का आयोजन स्पाइस गार्डन के सभागार मे आयोजित किया गया। सावन मिलन मे फ्रेंडशिप डे भी बनाया गया,सभी मेंबर्स एक दूसरे को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधा गया इस आयोजन मे गीत, नृत्य,संगीत, गेम्स समेत कई प्रकार के फन गेम्स से सावन की मस्ती बिखेरी गई।गीत संगीत के साथ महिलाओं ने कई प्रकार के चटपटे वंज्यान का भी आनंद उठाया । मनोरंजन के साथ साथ मेलमिलाप भी हो जाता हैं सावन मिलन समारोह की कार्यक्रम में सभी मेंबर्स की साभिकता रही । इस मौके पर अध्यक्ष पिंकी पोद्दार,सचिव नवलजीत कौर,प्रियंका जैन,अनुराधा श्रॉफ, शर्मिष्ठा दत्ता,नीरू साहनी,मनबीर कौर,मेघा बगडिया,नम्रता जैन,रंजू कौर,रेणु मेवाड़,सुनिता अरोड़ा,स्वेता जैन,विनीता अग्रवाल,दीपा वडेरा,गुरदीप कौर,जसमीत ,निधि बुधिया,राजिंदर कौर,सुमन सोनी,गुरदीप कौर,आदि लोग मौजूद थे।