थाना कप्तानगंज के कौड़िया गांव निवासी पीड़ित महिला ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार विपक्षी कर रहे जमीन पर कब्जा
आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के कौड़िया गांव निवासी एक पीड़ित महिला ने एसडीएम बूढ़नपुर से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित महिला का कहना है। कि विपक्षी विवादित जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कार्य कर रहे हैं। जबकि इस संबंध में एसडीएम न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पीड़ित की शिकायत को ध्यान में रखते हुए एसडीएम बूढनपुर राजकुमार ने तत्काल थानाध्यक्ष कप्तानगंज को निर्माण का रुकवाने के लिए निर्देशित किया।
तहसील का ए डी एम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने किया औचक निरीक्षण, एस डी एम, तहसीलदार को किया गया निर्देशित,








बूढ़नपुर तहसील में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों कर्मचारी संग की समीक्षा बैठक बूढ़नपुर तहसील पर शुक्रवार को एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों/कर्मचारी संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान न्यायालय के वाद, आईजीआरएस शिकायतों, राजस्व वसूली और न्यायालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा द्वारा कमियां मिलने पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आज बूढ़नपुर तहसील में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान आईजीआरएस शिकायतों, न्यायालय के वाद और न्यायालयों का निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जन सामान्य से जुड़े मुद्दों का शासन की मंशा के अनुरूप शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ लेखपालों और कानूनगो के कार्यों में शिथिलता पाई गई है। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। एडीएम ने आगे बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हम आए दिन निरीक्षण और समीक्षा बैठक करते रहते हैं। इसी क्रम में आज समीक्षा बैठक की गई। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा के निरीक्षण के दौरान पूरे तहसील में हड़कंप मचा रहा।
भुवापुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के भूवापुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर किया गांव में विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है इस सड़क पर तीन महीने पूर्व सीसी रोड का निर्माण कराया गया जो मात्र एक ही माह में क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग शिकायत की विभाग द्वारा पुनः सांसद निधि से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो गुणवत्ता युक्त नहीं है ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा अपनी नाकामी छिपाने लिए लिप्पा पेती की जा रही है इसका अभी तक गुणवत्ता युक्त नहीं किया जा रहा है।सड़क की गिट्टी रोड से उखड़ चुकी है वह रोड के किनारे बिखेर रही है जिसके चलते ग्रामीण फिसल कर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन ज़िम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्काल मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और आरोप लगाया कि इस सड़क की जांच हो जो भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिप्त है उनके खिलाफ कार्रवाई हो साथ ही इस सड़क का पुनः गुणवत्ता युक्त निर्माण कराया जाए अगर तय समय सीमा के अंदर सड़क का निर्माण और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कराया गया तो हम ग्रामीण पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करेंगे ।प्रदर्शन में हिस्सा लेने सर्वेश रमाकांत सिंह रवि कांत तिवारी राजू कुमार चन्द्रभान विजय कुमार भास्कर संजय अशोक ब्रजेश सत्यम विदेशी स्नेहा लत्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
लाइट आते ही खिले लोगों के चेहरे, कई दिनों से नहीं बदला जा रहा था ट्रांसफार्मर








आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजेंधरपट्टी भेदौरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह 'सोनू' के नेतृत्व में सब स्टेशन करमैनी पर पहुंच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किये। यही नहीं ग्रामीणों ने पावर सबस्टेशन पर ताला भी जड़ दिया जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। ग्रामीण मांग करने लगे कि हमारा ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए। यदि हमारा ट्रांसफार्मर तत्काल नहीं बदला गया तो हम लोग सबस्टेशन पर ही प्रदर्शन करेंगे और विद्युत सप्लाई को नहीं चलने देंगे। जब इस बात की सूचना एसडीओ बृजेश कुमार को हुई तो वह तत्काल ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढने लगे। किसी तरह से एक ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करके गजेंधरपट्टी भेदौरा में ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे ग्रामीणों की विद्युत सप्लाई पुनः बहाल हुई। इससे ग्रामीणों के चेहरे खिल गए। विद्युत मिलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
संदिग्ध परिस्थितियों में मंडई में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक,


बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नंदना गांव निवासी राम अवतार के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान राम अवतार के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के पास अब न तो रहने के लिए कोई मकान है और न ही तन ढकने के लिए कोई कपड़ा। जो कपड़े परिवार के लोग पहने थे सिर्फ वही बचे हैं। यही नहीं परिवार का सारा अनाज भी जलकर राख हो गया जिससे पीड़ित परिवार भूखों मरने के कगार पर पहुंच गया। अब हालात यह है कि पीड़ित परिवार के पास शाम के भजन तक की व्यवस्था नहीं है। दरअसल राम अवतार अपनी पत्नी, दो लड़कों और एक लड़की के साथ किसी तरह से अपना गुजर बसर कर रहे थे लेकिन बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मंडई में आग लग गई। जिससे उनका परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया। जहां सरकार तमाम आवास देने की दुहाई देती है वहीं आज भी इस गरीब परिवार को आवास नहीं मुहैया कराया गया था। यदि पीड़ित परिवार के पास आवास रहा होता तो शायद आज यह स्थिति नहीं होती। फिलहाल पीड़ित परिवार पूरी तरह से भूखों मरने के कगार पर है और लोगों से मदद की गुहार लगाई है
बूढनपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थानाक्षेत्र के पखुआडीह गांव निवासी 14 वर्षीय हर्ष विश्वकर्मा पुत्र बजरंगी विश्वकर्मा की पोखरी में डूबने से मौत







जानकारी के लिए बता दें कि रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे वह गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव के बगल में ही स्थित पोखरी में नहाने चला गया। इसी दौरान वह पोखरी में चला गया जिसकी वजह से वह डूबने लगा। वहां पर मौजूद बच्चों ने लकड़ी के सहारे बचाने की कोशिश की लेकिन जब वह बचाने में असफल रहे तो गांव के कुछ लोगों को बुलाकर ले आए लेकिन जब तक लोग पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक हर्ष के पिता बजरंगी विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे पास कुल तीन पुत्र थे और एक पुत्री है। मेरे पुत्रों में हर्ष विश्वकर्मा सबसे बड़ा था जिसकी मौत हो चुकी है।
अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर के मनबढ़ व्यक्ति के खिलाफ पत्रकार ने दी थाने में तहरीर दी, मामले की जांच में जुटी पुलिस,








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थानाक्षेत्र के शाहपुर बाजार में रविवार की शाम एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इस संबंध में पत्रकार संगठन में रविवार को ही स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र सौंपा। पत्रकारों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। इसके संबंध में पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं बूढ़नपुर के पत्रकारों ने एकत्रित होकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस और सम्भ्रांत लोगों द्वारा बातचीत करके मामले का निस्तारण किया गया। जिसमें यह तय किया गया कि आरोपी व्यक्ति खुले मंच से कैमरे के सामने माफी मांगेगा और उसकी खबर प्रसारित की जाएगी। इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने कैमरे के सामने माफी मांगा और भविष्य में किसी भी पत्रकार या किसी सम्मानित व्यक्ति से कोई भी विवाद नहीं करेगा। इसके बाद दोनों पक्षों के सुलह होने के बाद यह विवाद खत्म हो गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह,आशीष पांडेय, दीपक सिंह, संतोष चौबे, सुमित उपाध्याय, शिवजनम यादव, विनोद राजभर, समाजसेवी लक्ष्मी चौबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
विश्व मानव रूहानी केंद्र संस्था द्वारा कावड़ियों के लिए किया गया विशेष शिविर का आयोजन ।









बताते चले आपको की महर्षि दुर्वासा ऋषि धाम के तपो भूमि पर कल से ही विश्व मानव रूहानी केंद्र संस्था के द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया । उप निरीक्षक तहसीलदार सिंह यादव वा उप निरीक्षक सोमनाथ कांस्टेबल विनय गौड व जितेंद्र सिंह ने शंकर जी की प्रतिमा पर फूल अगरबत्ती दिखाकर शिविर का आयोजन प्रारंभ किया। जिसमें कावरियो के लिए भोजन की व्यवस्था उनके ठहरने के लिए व्यवस्था व स्वास्थ्य से जुड़े व्यवस्थाओं का सिविर लगाकर आयोजन किया गया । सारी व्यवस्थाएं फ्री में की गई थी । प्रबंधक वीरेंद्र यादव ने बताया कि हम लोगों ने महर्षि दुर्वासा धाम पर कावड़ियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया है जिसमें हम लोग कल यानी 27.07.2024 से 29.07.2024 मतलब 3 दिन तक सिविर का आयोजन किया । जिसमें कावड़ियों के लिए फल की व्यवस्था आम जनता के लिए भोजन की व्यवस्था वह स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं का सिविर लगाया गया है जिसमें कांवरियों के साथ-साथ अन्य लोग भी यहां पर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे हम लोगों का यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्षो से निरंतर ऐसे ही चल रहा है और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा जिसमें हम लोगों को यहां के लोगों व ग्राम प्रधान का भी सहयोग मिलता रहता है। कावरियों की देखरेख उनके नाश्ता की व्यवस्था व स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं में ये सब हम लोगो की बहुत सहायता करते है । वहीं इसके अतिरिक्त मेवालाल जिन्हें भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी ।अर्चना यादव नाश्ता की व्यवस्था देख रही थी इसके अतिरिक्त सेवादार के रूप में भी कुछ अन्य लोग मौजूद रहे से बिंदु यादव, संध्या राय, संगीता यादव और प्रीति सेवादार के रूप में यहां पर उपलब्ध रहे वीरेंद्र यादव का कहना है कि दोपहर करीब 2:00 बजे तक यहां पर लगभग ढाई सौ लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर लिया था और हमें अनुमान है कि इन 3 दिनों में लगभग 5000 की संख्या में कावड़ियों की आने की संभावनाएं हैं अभी तो बैरहाल दोपहर है लेकिन शाम होते ही कावड़ियों की भीड़ बढ़ेगी व्यवस्था के लिए हम लोग पहले से ही तैयार हैं उन्होंने बताया कि करीब 5000 कावड़ियों के साथ-साथ अन्य लोग भी यहां पर आकर प्रसाद ग्रहण करेंगे और हम लोग ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी कावड़ियों के लिए सिविर लगा कर करते रहेंगे । और सेवा की निष्ठा भाव से कावड़ियों की सेवा करते रहेंगे । इस दौरान यहाँ पर प्रेम चंद्र गिरी गोस्वामी समाज अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव वा अन्य लोग मौजूद रहे ।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार









थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में गैंग बनाकर पिकप वाहन से 03 राशि गोवंश के मुंह व पैर रस्सी से बांधकर गोवध हेतु ले जाया रहा था कि उ0नि0 रामनिहाल वर्मा मय हमराह के चेकिंग के दौरान सिकहुला गांव के पिपरिया मोड़ के पास मय पीकप मय 03 राशि गोवंश को बरामद व अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था ।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 –342/23 धारा – 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0,11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम 1. मनीराम पुत्र विफन सा0 सेल्हरा पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2.मेंहदी हसन पुत्र जुल्फन सा0 मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 3.मुन्ना पुत्र तौहिद सा0 मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ था ।उपरोक्त गैंग के कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थानाध्यक्ष अतरौलिया की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा दिनांक 20.07.2024 को गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया । जिसके क्रम में दिनांक 26.07.2024 को थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेन्द्र कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर गैंगलीडर 1. मनीराम पुत्र विफन सा0 सेल्हरा पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ सदस्य 2. मेंहदी हसन पुत्र जुल्फन सा0 मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 3.मुन्ना पुत्र तौहिद सा0 मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0274/24 धारा 2(b)(xvii), 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है आज दिनांक 27.07.2024 को उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह द्वारा उपरोक्त गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त मनीराम पुत्र विफन सा0 सेल्हरा पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उपरोक्त को 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 देशी कारतूस .315 बोर के साथ समय करीब 11.15 बजे ग्राम महरुपुर अंडरपास के समीप से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । अवैध देशी तमंचा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 275/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनीराम पुत्र विफन सा0 सेल्हरा पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में मारपीट में पुलिस के मुकदमा दर्ज करने बाद परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस पर कार्यवाही नही









आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के पिपरी गांव में निवासी शबनम पत्नी लकी ने बताया कि मेरे गांव में मारपीट हो रही थी। मेरे पति लकी गांव के बुनियादी को बचाने गए। इतने में मेरे गांव के राम आसरे पुत्र राजबली, धर्मेन्द्र पुत्र चैतू राम, श्री किशुन पुत्र राम कुमार अरुण पुत्र राम चंदर, विशाल पुत्र प्रकाश सुरेश पुत्र राजबली, प्रहलाद पुत्र राम आसरे राम प्रसाद पुत्र राजबली द्वारा मिलकर मिलकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिससे मेरे पति को काफी चोटे आई जिनका इलाज आज भी अस्पताल में चल रहा है। मेरे पति की हालत गंभीर बनी हुई है।जिसकी शिकायत थाना कप्तानगंज पर दी गई पुलिस द्वारा संगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।पुलिस द्वारा आज तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई ना ही उनको पाबंद किया गया । जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।आए दिन अभियुक्त गाली गलौज दे रहे हैं। एवं सुलह करने का दबाव बना रहे हैं ।हम लोग डरे हुए हैं कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए गांव में इनका आतंक छाया हुआ है जिले के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अभियुक्त गण के खिलाफ विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की कृपा करें।