अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर के मनबढ़ व्यक्ति के खिलाफ पत्रकार ने दी थाने में तहरीर दी, मामले की जांच में जुटी पुलिस,
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थानाक्षेत्र के शाहपुर बाजार में रविवार की शाम एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इस संबंध में पत्रकार संगठन में रविवार को ही स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र सौंपा। पत्रकारों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। इसके संबंध में पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं बूढ़नपुर के पत्रकारों ने एकत्रित होकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस और सम्भ्रांत लोगों द्वारा बातचीत करके मामले का निस्तारण किया गया। जिसमें यह तय किया गया कि आरोपी व्यक्ति खुले मंच से कैमरे के सामने माफी मांगेगा और उसकी खबर प्रसारित की जाएगी। इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने कैमरे के सामने माफी मांगा और भविष्य में किसी भी पत्रकार या किसी सम्मानित व्यक्ति से कोई भी विवाद नहीं करेगा। इसके बाद दोनों पक्षों के सुलह होने के बाद यह विवाद खत्म हो गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह,आशीष पांडेय, दीपक सिंह, संतोष चौबे, सुमित उपाध्याय, शिवजनम यादव, विनोद राजभर, समाजसेवी लक्ष्मी चौबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Aug 03 2024, 22:05