बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव, एक हफ्ते तक होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
सुबह से ही मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिलना. काले और घनघोर बादल ने पटना सहित पूरे बिहार के आसमान पर कब्जा कर लिया और दिन भर बरसते रहें. इसको लेकर कई जिलों में तो रेड अलर्ट भी जारी किया गया. आज भी मौसम का मिजाज यही रहने वाला है. आज यानी 03 अगस्त को पूरे बिहार के अधिकांश स्थानों में वर्षा का पूर्वानुमान है. 08 जिलों में भयंकर बारिश होने वाली है जबकि 07 जिलों में भारी बारिश ही संभावना है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बिहार में मॉनसून की गतिविधियों में वृद्धि होने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने और बादल के नीचे होने के परिणाम स्वरुप राज्य के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. साथ ही राज्य के दक्षिण भाग के अनेक स्थानों पर तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसीलिए ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
मौसम में हुआ अचानक बदलाव
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार मॉनसून के दौरान बिहार में लंबा ड्राई स्पेल देखने को मिला. मॉनसून के इस मौसम में वर्षा का सबसे बड़ा कारक बंगाल की खाड़ी है. पिछले कई दिनों से बंगाल की खाड़ी से नमी नहीं आ रही थी. लेकिन अब पूर्वोत्तर भारत होते हुए काफी मात्रा में नमी उत्तर भारत की तरफ आ रही है. बंगाल की खाड़ी के बाद मॉनसून की अक्षिय रेखा भी वर्षा का दूसरा वजह है.
अक्षिय रेखा के नीचे अरब सागर और उपर बंगाल की खाड़ी की हवाएं चलती है. इन दोनों हवाओं के बीच का क्षेत्र काफी ज्यादा वर्षा वाला क्षेत्र होता है. मॉनसून की अक्षिय रेखा अचानक से उपर की ओर गई . इस वजह से नीचे वाली हवा को आगे की ओर जाने का मौका नहीं मिला. यही कारण है कि बादल के बनने का मौका मिला और अधिकांश जगहों पर वर्षा हो रही है.
आज से अगले एक सप्ताह तक राज्य में मॉनसून की गतिविधि सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. विशेषकर अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी भाग तथा इससे सटे जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की प्रबल संभावना बन रही है.
आज इन जिलों के लोग रहें सावधान
आज यानी 3 अगस्त को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. लेकिन भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी वर्षा यानी भयंकर बारिश होने की संभावना है. इस वजह से ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया. वहीं, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में भारी वर्षा होने वाली है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने वाली है.
इसके साथ ही आज पूरे बिहार में झोंकें के साथ तेज हवा चलने की संभावना है जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी. इस दौरान दिनभर बिहार के सभी जिलों में ठनका गिरने की संभावना है.
इन क्षेत्रों में ज्यादा असर पड़ेगा
मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण जान माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्तरों विशेषकर कोसी, महानंदा, पुनपुन, सोन इत्यादि सहित दक्षिण बिहार के नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य के निचले क्षेत्रों में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित होने की भी संभावना बनी रहेगी.
Aug 03 2024, 13:58