गया में वज्रपात से एक ही गांव के पांच लोगों की मौत, बरसात के पानी से बचने के लिए केबिन में छुपे थे सभी
गया में बज्रपात से एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत पनारी गांव में घटी. मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में चित्कार मच गया. गांव में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पनारी गांव में लोग खेती के काम में जुटे थे. इसी बीच अचानक बरसात शुरू हो गई. बरसात के पानी से बचने के लिए आठ लोग मोटर मशीन के लिए बने केबिन में चले गए. पांच लोग जमीन पर बैठे थे, जबकि तीन लोग खटिया पर बैठे हुए थे. इस बीच बज्रपात हुआ तो जमीन पर बैठे पांचो लोगों की मौत मौके पर हो गई. वहीं, खटिया पर बैठे तीन लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इनकी हुई है मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. मृतकों के नाम जो अभी सामने आए हैं, उसमें जितेंद्र दांगी, इसकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव, बली भगत शामिल है. यह सभी एक ही गांव के थे. गांव में एक साथ पांच लोगों की मौत की घटना सामने आते ही पनारी गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. गांव में चित्कार मच गया है. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है और मातम पसर गया है.
डीएम ने घटना को बताया दुखद
वही, बेलागंज थाना के पनारी गांव में वज्रपात से पांच लोगों की मृत्यु की सूचना के बाद जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने इसे दुखद बताया है. डीएम ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अपर संमाहर्ता आपदा को घटना स्थल पर भेजा है. जिला पदाधिकारी ने सभी परिवारों को संवेदना प्रकट करते हुए 24 घंटे के अंदर मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
पांच लोगों की मौत की घटना दुखद: डीएम
पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. यह घटना दुखद है. हम अपील करते हैं कि राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर वज्रपात से बचाव संबंधित निर्गत निर्देशिका का पालन लोग करें.

गया में बज्रपात से एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत पनारी गांव में घटी. मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में चित्कार मच गया. गांव में मातम पसर गया है.



गया। गया शहर के शांतीबाग स्थित लोकप्रिय समता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के नेता मुकेश शर्मा के द्वारा मुसलमानों पर जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।

गया/डोभी। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डोभी बाजार के समीप डेरा पर टोला निवासी बालेश्वर मंडल का 12 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार का मौत 11 हजार वोल्ट के विद्युत स्पर्शाघात से हो गया था। इस घटना के बाद मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया।


गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने टाउन विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार पर पेड़ लगाकर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।
टाउन विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा पेड़ लगाकर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। उसकी तमाम तरह की जो व्यवस्थाएं होती है वह पूरी नहीं की गई। जिसके कारण ही आज पेड़ सूख गया है और पत्ता झड़ गया है सिर्फ अब जड़ ही बच रहा है। वह भी सूखने के कगार पर है। टाउन विधायक सह मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार काम कम करते हैं और दिखावा ज्यादा करते हैं। यह आरोप राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने लगाया है।
गया। बिहार के गया में जमुना नदी के किनारे अज्ञात अधेड़ का शव मिला है। दरअसल गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र के जमुना नदी पर बने पुल के सामने से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया।

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के निर्देशन तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये रिसोर्स पर्सन्स असीम झा एवं अभिषेक कुमार के संयोजन में एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता-2024 का आयोजन गाँधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया, जिसमें गया जिले के 6 महाविद्यालयों एवं सीयूएसबी, गया के 10-10 प्रतिभागियों ने (5 छात्राएँ एवं 5 छात्र) भाग लिया।

गया। नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का गया में विरोध किया गया है. नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और दर्ज़नोे पार्षदों के द्वारा इसका विरोध जताया गया और नगर पालिका विधायक 2024 की गजट की प्रतियां जलाई गई. वही, संशोधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वही, मंत्री सह टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ डिप्टी मेयर चिंता देवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
कहा है, कि यदि वह मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा है, कि नया गजट निकला है और मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. कहा कि यह गलत है. हम लोग हाथ जोड़कर चलते हैं. विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार हाथ नहीं जोड़ते हैं. हम लोग का अपमान किया जा रहा है. विधायक हैं तो नगर निगम को बंद कर दें. विधायक मिल जाएं तो लहरा भी देगें.
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 74 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
गया/आमस। बिहार के गया जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के अकौना में दो बदमाशों ने सीपीएस संचालक से लूटने का प्रयास किया। लेकिन महिला संचालिका के हिम्मत से सीएसपी लूट से बच गया।

Aug 01 2024, 21:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
94.4k