सावधान:-भूलकर के भी न करे गूगल पर ये चीजें सर्च,जाना पड़ सकता है जेल
खाना बनाने के तरीके से लेकर किसी भी जानकारी को हासिल करने तक के लिए गूगल यूज किया जाता है. आज के इस डिजिटल दौर में लोग ज्यादातर चीजें गूगल पर ही सर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसमें की गई थोड़ी-सी लापरवाही आपको जेल पहुंचा सकती है. दरअसल सरकारी गाइडलाइन एवं आईटी नियमों के तहत पब्लिक डोमेन पर चुनिंदा चीजें सर्च करना प्रतिबंधित है या नियमों के विपरीत है. तो चलिए जानते हैं कौन-सी वो चीजें हैं जिनके बारे में आपको इंटरनेट पर सर्च नहीं करना चाहिए.
1,बम बनाने के तरीके
गूगल पर कभी भी बम बनाने के तरीके न खोजें, ऐसा करने से आप शक के घेरे में आ सकते हैं. अगर सुरक्षा एजेंसियों की नजर आप पर पड़ती है तो आप रडार में आ सकते हैं. आपको आंतकवादी समझा जा सकता है. आपको आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार करके जेल तक भेजा जा सकता है क्योंकि भारत में बम बनाना एक संगीन जुर्म है.
2,हैकिंग के तरीके खोजना
देश में कंप्यूटर हैकिंग भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. खासतौर पर जब साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हो. ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर हैकिंग के तरीकों के बारे में खोजते हैं तो आप मुश्किलों में घिर सकते हैं. आप साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
3,चाइल्ड पॉर्न देखना या बनाना
गूगल पर चाइल्ड पॉर्न यानी बच्चों से जुड़ीअश्लील चीजों को देखना या इससे जुड़ा वीडियो बनाना या पोस्ट करना भी जुर्म माना जाता है. देश में इसके लिए खास कानून भी है. पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के अंतर्गत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास वीडियो क्लिप रखना कानूनन अपराध माना जाता है. नियम का उल्लंघन करने पर आपको 5-7 साल तक की सजा हो सकती है.
अबॉर्शन के बारे में सर्च करना
देश में अबॉर्शन यानी गर्भपात के तरीके भी इंटरनेट पर सर्च करने पर पाबंदी है. चूंकि गर्भपात महज डॉक्टर की अनुमति से ही किया जा सकता है. ऐसे में इंटरनेट पर इसके तरीके खोजना आपको शक के घेरे में ला सकता है.
Aug 01 2024, 17:19