Veer Gupta

Aug 01 2024, 17:19

इस डायरेक्टर का डूब गया था करियर, फिर सलमान खान ने की थी मदद

 फिल्म ‘कल हो न हो’ को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन के साथ की थी. ‘कल हो न हो’ उनकी ऐसी फिल्म है, जो आज भी देखी जाती है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन इसके तुरंत बाद ही फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर निखिल आडवाणी के बीच किसी वजह से मनमुटाव हो गया, जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए. लेकिन धर्मा प्रोडक्शन से अलग होने के बाद निखिल को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और उनका करियर डूबने की कगार पर आ गया. ऐसे में उनकी मदद सलमान खान ने की थी.

निखिल आडवाणी ने सलमान खान को मसीहा बताते हुए कहा, “सलमान खान इंडस्ट्री के मसीहा हैं, इसलिए क्योंकि जैसे ही मैं धर्मा प्रोडक्शंस के दरवाजे से बाहर निकला. मुझे सलमान का फोन आया उन्होंने मुझसे कहा कि आओ और मुझसे मिलो. अब तुम मेरे लिए काम करोगे, तुम मेरे लिए एक फ़िल्म बनाओगे.” निखिल ने बताया कि करण जौहर से रिश्ते बिगड़ने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. वो कई साल तक काम के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन बॉलीवुड के ही लोगों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था. इसी दौरान उन्हें सलमान खान से मिलने का मौका मिला. यही वजह थी कि उन्होंने सालों बाद सूरज पंचोली की ‘हीरो’ को डायरेक्ट किया था.

सलमान खान को बताया रियल हीरो

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हीरो इसलिए की, क्योंकि सलमान ने मुझे कॉल की थी.” फिल्म ‘हीरो’ साल 2015 में आई थी, जब उन्हें ये फिल्म मिली थी. तब उन्होंने एक ट्वीट कर सलमान खान को अपना रियल हीरो बताया था. उन्होंने लिखा था, “मुझसे मिलने और मेरी जिंदगी बदलने के लिए बहुत शुक्रिया सलमान सर. आप रियल हीरो हैं”

Veer Gupta

Aug 01 2024, 13:45

सावधान:-भूलकर के भी न करे गूगल पर ये चीजें सर्च,जाना पड़ सकता है जेल

खाना बनाने के तरीके से लेकर किसी भी जानकारी को हासिल करने तक के लिए गूगल यूज किया जाता है. आज के इस डिजिटल दौर में लोग ज्यादातर चीजें गूगल पर ही सर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसमें की गई थोड़ी-सी लापरवाही आपको जेल पहुंचा सकती है. दरअसल सरकारी गाइडलाइन एवं आईटी नियमों के तहत पब्लिक डोमेन पर चुनिंदा चीजें सर्च करना प्रतिबंधित है या नियमों के विपरीत है. तो चलिए जानते हैं कौन-सी वो चीजें हैं जिनके बारे में आपको इंटरनेट पर सर्च नहीं करना चाहिए.

1,बम बनाने के तरीके

गूगल पर कभी भी बम बनाने के तरीके न खोजें, ऐसा करने से आप शक के घेरे में आ सकते हैं. अगर सुरक्षा एजेंसियों की नजर आप पर पड़ती है तो आप रडार में आ सकते हैं. आपको आंतकवादी समझा जा सकता है. आपको आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार करके जेल तक भेजा जा सकता है क्योंकि भारत में बम बनाना एक संगीन जुर्म है.

2,हैकिंग के तरीके खोजना

देश में कंप्यूटर हैकिंग भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. खासतौर पर जब साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हो. ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर हैकिंग के तरीकों के बारे में खोजते हैं तो आप मुश्किलों में घिर सकते हैं. आप साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किए जा सकते हैं.

3,चाइल्ड पॉर्न देखना या बनाना

गूगल पर चाइल्ड पॉर्न यानी बच्चों से जुड़ीअश्लील चीजों को देखना या इससे जुड़ा वीडियो बनाना या पोस्ट करना भी जुर्म माना जाता है. देश में इसके लिए खास कानून भी है. पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के अंतर्गत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास वीडियो क्लिप रखना कानूनन अपराध माना जाता है. नियम का उल्लंघन करने पर आपको 5-7 साल तक की सजा हो सकती है.

अबॉर्शन के बारे में सर्च करना

देश में अबॉर्शन यानी गर्भपात के तरीके भी इंटरनेट पर सर्च करने पर पाबंदी है. चूंकि गर्भपात महज डॉक्टर की अनुमति से ही किया जा सकता है. ऐसे में इंटरनेट पर इसके तरीके खोजना आपको शक के घेरे में ला सकता है.

Veer Gupta

Aug 01 2024, 13:14

अगस्त में 14 दिन रहेगा बैंकों की छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

बैंक आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं. ऐसे में बैंक अगर लंबे वक्त तक बंद रहता है तो आम लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. इस कारण भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) हर महीने की शुरुआत से पहले अपनी वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. रिजर्व बैंक के अनुसार अगस्त में अलग-अलग कारणों से बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. जानते हैं अगस्त के महीने में कब-कब छुट्टी रहेगी...

अगस्त में 14 दिन रहेंगे बंद

अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और जन्माष्टमी (Janmashtami) जैसे कई बड़े त्योहार पड़ने वाले है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कारण भी 15 अगस्त को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में पड़ने वाले त्योहार के कारण इस महीने पूरे 14 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसमें दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टी भी शामिल है.

अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

3 अगस्त - केर पूजा (Ker Puja) के कारण अगरतला में अवकाश रहेगा

4 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा

7 अगस्त - हरियाली तीज के कारण हरियाणा में छुट्टी रहेगी

8 अगस्त - तेंदोंग लो रम फैट के कारण गंगटोक में छुट्टी रहेगी

10 अगस्त - दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी

11 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा

13 अगस्त - पेट्रियट डे के कारण इंफाल में छुट्टी रहेगी

15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी

18 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

19 अगस्त - रक्षाबंधन के त्योहार के कारण अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगह छुट्टी रहेगी

20 अगस्त - श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अवकाश रहेगा

24 अगस्त - चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी

25 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा

26 अगस्त - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा

बैंकों में बंद कई तरह के जरूरी काम रुक जाते हैं. ऐसे में कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुविधाएं बैंक अवकाश के दिन भी चालू रहेंगी. ये सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं.

Veer Gupta

Aug 01 2024, 11:52

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण 5 लोगों की हुई मौत,रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं. मौसम विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन से प्रभावित क्षेत्रों और वहां जारी बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली. साथ ही खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा संबंधित जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा है.

आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन बताया कि भारी बारिश से केदारनाथ मार्ग पर भीमबली चौकी के पास 20-25 मीटर का पैदल रास्ता बह गया है. ऐसे में फंसे 200 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिला आपातकालीन केंद्र से मिली सूचना के अनुसार केदारनाथ में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इसके अलावा, सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.

स्कूलों को बंद रखने के आदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. धामी ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी और राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा, हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार को बंद रहेगी. बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून और नैनीताल जिलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

बारिश की वजह से उत्तराखंड में हालात खराब होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने चार दिन पहले बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था. राज्य की लगभग सभी नदियां बारिश होने से उफान पर हैं, जिसकी वजह से प्रशासन लगातार लोगों से नदियों किनारे न जाने को लेकर अपील कर रहा है.

Veer Gupta

Aug 01 2024, 10:05

दिल्ली में बारिश को लेकर सभी स्कूलों को किया बंद, जलभराव से यातायात बाधित

दिल्ली में तेज बारिश की वजह से आज यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. आतिशी ने पोस्ट में कहा कि बुधवार शाम हुई भारी बारिश और गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.

दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था दिखाई दी. दिल्ली में बुधवार को एक घंटे एक घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

हवाई यातायात भी हुआ प्रभावित

तेज बारिश और खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 10 उड़ानों की लैंडिंग बदलकर दूसरे हवाई अड्डों पर कराई गई. इनमें से आठ उड़ानों को जयपुर और दो को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतारा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर के मानक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी; दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी; और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.बारिश की वजह से लुटियंस दिल्ली और गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात की स्थिति खास तौर पर अव्यवस्थित दिखी. बारिश की वजह से कनॉट प्लेस में कई शोरूम और रेस्तरां में पानी घुस गया. बड़े पैमाने पर जलभराव के कारण यातायात पुलिस ने परामर्श जारी कर यात्रियों से कुछ सड़कों से बचने के लिए कहा

Veer Gupta

Jul 31 2024, 17:18

क्या सच में हत्यारे का चेहरा कैद हो जाता है सांप की आंख में,जाने क्या कहते हैं सांपो के एक्सपर्ट्स?

पुरानी हिंदी फिल्मों में हम हमेशा से देखते आए हैं कि सांप की आंखो में हमलावरों की तस्वीरें कैद हो जाती हैं. इसके बाद वो या फिर उसका पार्टनर उन हमलावरों से बदला लेता है. ऐसी कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं. साल 1976 में एक नागिन नाम से फिल्म आती है. इस फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त लीड रोल में होते हैं. इसमें वो और उनके कुछ दोस्त गल्ती से एक नाग की हत्या कर देते हैं. इस घटना को नागिन (उसकी पार्टनर) देख लेती है. इसके बाद इंतकाम लेने के लिए सभी को एक एक कर मार देती है. ऐसे में एक सवाल उठता है, क्या सच में सांपो की आखों में हत्यारे का चेहरा कैद हो जाता है? क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो हत्यारों को याद कर सकें? आइये जानते हैं इसपर साइंस क्या कहता है.

सांपों को लेकर बहुत सी कहानियां बचपन से हमारे अंदर घर कर चुकी हैं. लोगों में ये धारणा है कि सांप अपनी आंखों में फोटो खींच लेता है और फिर उसका पार्टनर बदला लेने वापस आता है. जबकि ये सच्चाई नहीं है. सांप की आंख उस चीज को कैद नहीं कर पाती, जो उसने मरने के बाद आखिरी बार देखा था. सभी जीवित जीवों की तरह सांप की भी देखने की क्षमता उसके दिमाग पर निर्भर करती है. सांप के मरने पर उसका दिमाग काम करना बंद कर देता हैं, जिसेक कारण सांप की आंख में कैद कोई भी तस्वीर उसकी मौत के बाद बरकरार नहीं रहती है. सांप भले ही देख सकते हैं, लेकिन उनके देखने की रेंज काफी कम होती है.

सांपों के बदला लेने की अवधारणा सिर्फ अंधविश्वास

सांपो के बदला लेने की कहानी एक मनगढ़ंत कहानी है. इसे कभी बदला नहीं जा सकता. मरे हुए सांप कभी बदला नहीं लेते हैं. कई फिल्मों में देखा गया है कि मरे हुए सांप का पार्टनर उसकी मौत का बदला लेता है, ये भी सच नहीं है. सांपों की याद रखने की क्षमता बहुत कमजोर होती है और उन्हें तो थोड़ी देर के लिए भी कुछ याद नहीं रहता है. इसलिए सांपों के इंतकाम की कहानी पूरी तरह से फिल्मी है. इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. इस बात पर समझना जरूरी है कि सांपों द्वारा बदला लेने के मामले का समर्थन करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण हमारे बीच में नहीं है. सांपों के बदला लेने की अवधारणा सिर्फ सामाजिक अंधविश्वासों और स्थानीय मान्यताओं की देन है.

 सांपो के एक्सपर्ट्स कहते है

इस पर सांप के एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सांप की याददाश्त में ये नहीं रहता कि उसको किसने मारा है न ही उसकी आंखो में कोई तस्वीर छपती है. अधिकतर समय वे अपने आप से ही मतलब रखते हैं. बता दें, भारत में सांपों की करीब 350 प्रजातियां पाई जाती हैं. इसमें से 70 प्रतिशत सांपों में जहर नहीं होता है. सिर्फ 30 प्रतिशत में भी कुछ ऐसी प्रजातियां हैं जिनके काटने से इंसानों को कोई नुकसान नहीं होता है.

Veer Gupta

Jul 31 2024, 15:33

शाहरुख खान को लेकर अर्जुन रामपाल ने कही यह बात

एक्टर अर्जुन रामपाल पिछले दो दशक से हिंदी सिनेमा का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में हीरो से लेकर विलेन तक के रोल पर्दे पर निभाए हैं. उन्हें पिछली बार विद्युत जामवाल के साथ फिल्म क्रैक में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ उन्हें ओम शांति ओम में देखा गया था. उन्हें अपने किरदार के लिए काफी पसंद भी किया गया था. इसी बीच अर्जुन रामपाल ने शाहरुख को लेकर बात की है.

अर्जुन रामपाल और शाहरुख खान एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में एक्टर ने किंग खान की तारीफ की और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. द रणवीर शो के पॉडकास्ट के दौरान, अर्जुन रामपाल से शाहरुख खान के साथ उनके बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया कि वो किस तरह से सुपरस्टार के साथ डीप टॉक करते हैं. जिसके जवाब में अर्जुन ने कहा कि शाहरुख के पास “अत्यधिक गहराई” है.

अर्जुन ने कहा, “उन्होंने जीवन में बहुत कुछ देखा है. उन्होंने बहुत त्याग किया है. वह एक तरह से प्रतिभाशाली हैं कि वह चीजों का पूर्वाभास कर सकते हैं. उनकी दूर तक देख पाने की शक्ति कमाल की है. शाहरुख को हार्ड वर्किंग बताते हुए अर्जुन आगे कहा, “आप उनसे जो कुछ भी ले सकते हैं वो है हर चीज़ का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा, अच्छे गुण, उनका आचरण और उनकी अच्छी आदतें. शाहरुख अच्छी आदतों को अपनाते हैं और अपनी पर्सनैलिटी में ढालते भी हैं.”

इसी पॉडकास्ट में अर्जुन रामपाल से सवाल किया गया कि उनकी मुलाकात शाहरुख खान से कैसे हुई. अर्जुन ने खुलासा किया कि वो शाहरुख से उनकी एक्स वाइफ , मॉडल मेहर जेसिया के जरिए मिले थे. मेहर शाहरुख की पत्नी गौरी खान की अच्छी दोस्त थीं. दोनों ने पहली मुलाकात के दौरान एक-दूसरे से अच्छे से ग्रीट किया था. अर्जुन रामपाल को ओम शांति ओम, दिल का रिश्ता, डॉन, आंखें, हाउसफुल, रॉय, राजनीति, आई सी यू, सत्याग्रह, रॉक ऑन और रॉक ऑन 2 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Veer Gupta

Jul 31 2024, 12:02

सावधान:- मक्खी को मारना एक शख्स को पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी बाई आंख

हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. वायरल हो रहा यह मामला एक मक्खी से जुड़ा, जिसको मारना एक शख्स को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी बाईं आंख गवांनी पड़ गई. वायरल हो रहा यह मामला दक्षिण चीन के शेनझेन शहर का बताया जा रहा है. 

शेनजेन शहर के रहने वाले वू नाम के इस शख्स को क्या पता था कि, चेहरे पर बैठी मक्खी को मारना उसे इतना भारी पड़ जाएगा कि उसे अपनी बाईं आंख गवांनी पड़ जाएगी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मक्खी को मारने के एक घंटे बाद ही शख्स की बाईं आंख बुरी तरह लाल हो गई. इस बीच वो दर्द से कराता रहा, जिसके बाद उसने डॉक्टर के पास जाना ही सही समझा. डॉक्टर को दिखाने के बाद उसे बताया गया कि उसे मौसमी आंख आना (कंजंक्टिवाइटिस) हो गया है. इस बीच दवाई लेने के बाद भी वू की हालत में सुधार होने की जगह उल्टा मामला बिगड़ गया. यही नहीं उसकी आंखों की रोशनी भी कम होने लगी.

बताया जा रहा है कि, आखिर में वू की आंख में इतना ज्यादा इंफेक्शन बढ़ गया कि डॉक्टरों सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक, इंफेक्शन की वजह से उसकी आंख और आसपास के हिस्से खराब हो गए थे. यही वजह थी कि, दवा का असर नहीं हो रहा था. कहा जा रहा है कि, तेजी से फैलते इस इंफेक्शन को दिमाग तक फैलने से रोकने के लिए कारण डॉक्टरों को वू की बाईं आंख को निकालना पड़ गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वू को काटने वाली मक्खी 'ड्रेन फ्लाई' थी, इन मक्खियों के लार्वा अक्सर पानी में पनपते हैं.

इस पूरे मामले पर विशेषज्ञों की सलाह है कि, आंखों के पास मक्खी आने पर घबराएं नहीं और ना ही उसे मारे. हो सके तो उस जगह को साफ पानी या नमक के पानी से धो लें.

Veer Gupta

Jul 31 2024, 10:28

उज्जैन में एक साथ 1500 डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी,जाने कब होगी

उज्जैन में अब तक कई विश्व रिकॉर्ड बनाया जा चुके हैं, लेकिन आने वाले 5 अगस्त 2024 को बाबा महाकाल की तीसरी सवारी के दौरान एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर प्रशासन अभी से जुट चुका है. इस विश्व रिकॉर्ड के लिए अभी से तैयारी जारी हैं. यह आयोजन कहां होगा, इसमें कितने कलाकार शामिल होंगे और कलाकार कहां-कहां से आएंगे. इनकी संख्या के निर्धारण के लिए एक समिति का गठन भी कलेक्टर द्वारा किया जा चुका है.

श्रावण-भादो मास में बाबा महाकाल की सवारी और भी भव्यता के साथ निकले, इसी कामना के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार इस सवारी को भव्यता प्रदान करने में लगे हुए हैं. अब तक निकाली गई बाबा महाकाल की दो सवारी में लोक नृत्यों के साथ ही इस सवारी में 350 सदस्यीय पुलिस बैंड के द्वारा पहली बार प्रस्तुति दी गई, लेकिन आने वाले 5 अगस्त 2024 को निकाली जाने वाली श्रावण मास की तीसरी सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद उपस्थित रहेंगे. इस दिन एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जाने वाला है.

बताया जाता है कि यह विश्व रिकॉर्ड कुछ अनोखा होगा. इस विश्व रिकॉर्ड के दौरान भगवान शिव को अति प्रिय डमरू का वादन किया जाएगा, जिसको लेकर उज्जैन ही नहीं बल्कि भोपाल से भी बड़ी संख्या में डमरू वादक उज्जैन पहुंचेंगे.

याद रहे कि शहर में एक साथ 1500 डमरू बजाने के विश्व रिकॉर्ड का आयोजन पहली बार होने जा रहा है, जबकि डमरू तो बाबा महाकाल को अति प्रिय है. एक ओर बाबा महाकाल की सवारी और दूसरी ओर डमरू बजाकर बाबा महाकाल की आराधना… श्रावण के तीसरे सोमवार पर इस प्रकार का आयोजन वाकई में शिव भक्तों के लिए देखने लायक रहेगा. बताया जाता है कि इस दिन विश्व रिकॉर्ड की टीम के अधिकारी मौजूद रहेंगे और लगभग 10 मिनट तक यह प्रस्तुति होगी.

डमरू बजाने के इस विश्व रिकॉर्ड के दौरान उज्जैन और भोपाल के कलाकारों के साथ ही बाबा महाकाल की सवारी में निकलने वाली भजन मंडलियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. उज्जैन DM नीरज कुमार सिंह ने बताया कि डमरू वादन के लिए हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसको लेकर हमने तैयारी करना भी शुरू कर दिया है. एक समिति का गठन किया गया है, जो कि यह निश्चित करेगी कि इस आयोजन का स्थान क्या होगा, इसमें अधिक से अधिक कितने डमरू वादक शामिल होंगे, साथ ही डमरू का वादन सवारी के साथ और सवारी के दौरान आखिर किस प्रकार से किया जाएगा?

Veer Gupta

Jul 29 2024, 20:59

गुजरात के कच्छ मुंद्रा सीमा पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 110 करोड़ की प्रतिबंधित दवाओं को किया जब्त

कस्टम विभाग ने दो दिनों की कार्रवाई के बाद सभी अवैध दवाओं को जब्त किया है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रामाडोल नाम की दवा की 68 लाख गोलियां जब्त की गई हैं जो कि नशे के काम आती हैं. अधिकारियों को जांच में घोषित दवाओं के अलावा रॉयल 225 नाम की दवा मिली है जो कि ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 225 मिलीग्राम है.

कच्छ के बंदरगाह पर कस्टम विभाग ने ट्रामाडोल टैबलेट को जब्त किया है. ड्रग्स की दो खेपें अलग-अलग जगहों पर मिली हैं. अधिकारियों ने पहले शनिवार को छापा मारा था और एक कंटेनर से प्रतिबंधित गोलियों को बरामद किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक यह कंटेनर अफ्रीकी देश नाइजीरिया के लिए जा रहा था. इन ड्रग्स को राजकोट के एक कारोबारी ने भेजा था. जांच के बाद गोदाम पर छापा मारा गया जहां पर एक और बड़ी खेप इन प्रतिबंधित दवाओं की मिली है.

दूसरे शहरों में की जा रही तलाशी

कस्टम विभाग इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद से एक्टिव हो गया है. पुलिस जोर-शोर से राजकोट, गांधीनगर और गांधीधाम में संदिग्ध जगहों पर तलाशी में जुटी है. दो दिनों की कार्रवाई में पुलिस को एक दिन 26 लाख गोलियां और दूसरे दिन 42 लाख गोलियां बरामद की गई हैं. कुल मिलाकर 68 लाख गोलियों की खेप बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 110 करोड़ रुपये है.

पुलिस पूछताछ में जुटी

प्रतिबंधित दवाओं की इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद इस मामले में अधिकारी लगातार जांच में जुटे हैं और दवाएं कहां से आई और किसने बनाई सारे पहलुओं को जांचा जा रहा है. ट्रामाडोल एक ओपिओइड दर्द की दवा है जिसका निर्यात प्रतिबंधित है. इस दवा की अफ्रीकी देशों में भारी मांग है क्योंकि आतंकवादी ज्यादा समय तक जागते रहने के लिए इन दवाओं का इस्तेमाल करते हैं.