streetbuzzmanish

Jul 31 2024, 16:18

लोजपा (राष्ट्रीय) की आज पटना मे हुई अहम बैठक, पार्टी सुप्रीमो पारस ने विधान सभा चुनाव को लेकर दिए यह अहम संकेत

* पटना : लोक सभा चुनाव में भले बीजेपी ने एलजेपी (पारस) के नेता पशुपति पारस को NDA ने एक भी लोक सभा की सीट नहीं दी, लेकिन विधान सभा चुनाव में पारस को नजरअंदाज करना NDA को महंगा पड़ सकता है। विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से पशुपति पारस जुट गये हैं। आज उन्होंने पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ पटना में बैठक की। पारस ने कहा कि लोक सभा चुनाव में उनके साथ बड़ी ना-इंसाफी हुई थी लेकिन विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। हालांकि अभी भी वो NDA के साथ होने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन अहमियत नहीं मिली तो अकेले या फिर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का संकेत भी दे रहे हैं। पशुपति पारस ने आज पटना स्थित अपनी पार्टी के दफ्तर में पार्टी की बैठक अहम् की।इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। पशुपति पारस की पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मानना है कि लोक सभा चुनाव में उनकी पार्टी के साथ ना-इंसाफी हुई है। पारस ने कहा कि उनकी पार्टी सभी विधान सभा सीटों पर तैयारी कर रही है।उनकी प्राथमिकता NDA के साथ चुनाव लड़ने की है लेकिन अगर लोक सभा चुनाव की तरह ना-इंसाफी हुई तो वो इसबार चुप नहीं बैठेगें।हर सीट पर चुनाव लड़ेगें। पार्टी ने तरारी मे उपचुनाव के लिए सीट देने की मांग भी nda से कर दी है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 31 2024, 14:43

प्रकृति को बचाएं, माता -पिता के नाम से पेड़ लगाएं
पटना

टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रकृति को बचाने हेतु, राष्ट्रीय अभिभावक दिवस एवं प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर लायन्स क्लब ऑफ पटना संस्कृति के प्रेसिडेंट रोहित शंकर जी के निर्देशन में स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस में 251 पेड़ लगाए | इस वृक्षारोपण में विभिन्न प्रकार के वृक्ष जैसे - जामुन, महोगनी, अशोक, नीम इत्यादि लगाए गए | पर्यावरण के सुरक्षा हेतु स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चवान के साथ उनके एन. आई. एस कोच एवं स्कूल के छात्र - छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया | टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक ला• राजीव भार्गव एवं प्रिंसिपल ला• शिवानी भार्गव ने इस वृक्षारोपण समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों परी , प्रत्यांश , आदित्य किशन , अदिति किशन , आरुष पांडे , हर्ष राज , शिवांशी , ऐश्वर्या मुकुंद, रेयांश , प्रिंसी , भावया , मीरा , अनन्या पटेल , आरोही , शिवांश , अभिराज , अभिज्ञान , ऋषभ , उमंग , यश , अक्षिता भार्गव को प्रेरित किया | उन्होंने सभी बच्चों से अपने माता - पिता के नाम से पेड़ लगाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि पेड़ लगाना काफी नहीं है, पेड़ लगाने के बाद उनकी देख- भाल अति- आवश्यक हो जाती है | इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब के ला. रोहित शंकर, ला. विश्वजीत कुमार , ला. राजीव कुमार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चवान उपस्थित थे |
पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 31 2024, 14:33

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ की गई परिचर्चा कार्यक्रम का किया उद्घाटन, अपने संबोधन मे कही यह बात
* पटना : कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज कृषि भवन, पटना अवस्थित सभागार में 'शीतगृह मालिकों के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सचिव, कृषि विभाग, बिहार संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इस एक दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस दौरान कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य में फल का औसतन 5059 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में फलोत्पादन में आठवाँ स्थान है। इसी प्रकार, बिहार राज्य में सब्जी का औसतन 18021 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में चौथा स्थान एवं आलू का उत्पादन लगभग 9075 हजार मीट्रिक टन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में तीसरा स्थान है। कहा की इतनी अधिक मात्रा में फल, सब्जी एवं आलू के उत्पादन के पश्चात् इन्हे संरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर शीतगृह एवं कोल्ड चेन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में अब तक कुल 202 शीतगृह कार्यरत हैं. जिसकी कुल भण्डारण क्षमता लगभग 12,30,176 मीट्रिक टन है। बिहार राज्य में 12 जिले ऐसे हैं, जहाँ कोल्ड स्टोरेज की सुविधा किसानों को प्राप्त नहीं है। इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य के 12 जिलों यथा-मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बाँका, सहरसा, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल तथा शिवहर में नये कोल्ड स्टोरेज निर्माण कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा तीन वर्षों के लिए योजना स्वीकृत है। इस योजनान्तर्गत नये कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 एवं टाईप-2 की स्थापना पर 50 प्रतिशत सहायतानुदान का प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि राज्य में कार्यरत कोल्ड स्टोरेजों में सौर ऊर्जा की संस्थापना की योजना भी स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत राज्य के वर्तमान में मौजूद कोल्ड स्टोरेजों में से 50 इकाई को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालन कराया जाएगा, ताकि विद्युत ऊर्जा पर निर्भरता कम की जा सके तथा किसानों को सस्ते दर पर भडारण की सुविधा प्राप्त करायी जा सके, जिस पर 50 प्रतिशत अधिकतम 17. 50 लाख रूपये प्रति कोल्ड स्टोरेज सहायतानुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य के सुदूर क्षेत्रों में फल एवं सब्जियों के भंडारण की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण फल एवं सब्जियाँ बहुतायत मात्रा में खराब हो जाते हैं, जिसके लिए सौर ऊर्जा आधारित सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर जिसकी भंडारण क्षमता 10 मीट्रिक टन है। इससे संबंधित योजना स्वीकृत है, जिससे कि फल एवं सब्जियों की बर्बादी को कम किया जा सके। इस अवयव अन्तर्गत इकाई लागत 25.00 लाख रूपये का 50 प्रतिशत अधिकतम 12.50 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत् पुराने कोल्ड स्टोरेजों के आधुनिकीकरण, भण्डारण क्षमता का विस्तार, कोल्ड चेन के माध्यम से फल एवं सब्जियों के परिवहन हेतु रीफर भान, फलों को पकाने हेतु राईपेनिंग चैम्बर की स्थापना पर 35 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त ताजे फलों एवं सब्जियों के पैकिंग हेतु ऑन फार्म पैक हाउस की स्थापना पर 50 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रूपये अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज के बैठक में राज्य के सभी कोल्ड स्टोरेजों के प्रतिनिधि आज हमारे समक्ष उपस्थित हैं। राज्य के शीतगृह उद्यमी कृषि विभाग की योजनाओं के साथ जुड़ कर भण्डारण क्षमता को विस्तारित करेंगे एवं योजनान्तर्गत लाभान्वित होंगे। साथ ही, राज्य में फलों एवं सब्जियों के उचित रख-रखाव के अभाव में होने वाले नुकसान को कम कर राज्य को सुदृढ़ करने में सहायता प्रदान करेंगे। इस परिचर्चा कार्यक्रम में निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, संयुक्त निदेशक उद्यान राधारमण सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित राज्य के लगभग 75 कोल्ड स्टोरेज के मालिक मौजूद थे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 31 2024, 11:54

अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप में बिहार की बेटी अंशु ने किया कमाल, एक बार फिर से गोल्ड और ब्रोंज पर निशाना साधा

* पटना : फिलिपींस में हुए अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप में बिहार की बेटी अंशु ने एक बार फिर से गोल्ड और ब्रोंज निशाना साधकर और बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे पहले भी अंशु ने 2022 में फिलिपींस में ही ब्रोंज पदक जीता था। इस बार प्रतियोगिता में 48 देश के द्वारा हिस्सा लिया गया था और भारत की टीम में बिहार से एकमात्र खिलाड़ी अंशु थी। भारत की टीम ने पांच गोल्ड मेडल सहित 20 ब्रॉन्ज मेडल भी इस प्रतियोगिता में जीते हैं। फिलिपींस से पटना पहुंची अंशु का पटना एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत हुआ। वही अंशु ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि इस बार गोल्ड जीत कर लाएगी और अंशु ने अपना वादा पूरा किया। वहीं कोच संजय कुमार ने भी कहा कि इस बार देश का नाम गौरवान्वित हुआ है। अंशु ने बिहार सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाइए जिससे कि और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 30 2024, 17:48

नगर आयुक्त के उपस्थिति में निगम परिषद की हुई बैठक, नगर पालिका अधिनियम संशोधन विधेयक 2024 का हुआ जमकर विरोध
* पटना : राजधानी पटना में आज निगम परिषद की छठवीं साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निगम आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर उपस्थित रहे। शुरू से ही बैठक काफी हंगामादार रहा। लगातार पार्षदों के द्वारा हंगामा किया जाता रहा। बैठक के दौरान बिहार सरकार के द्वारा भारत नगर पालिका अधिनियम संशोधन विधेयक 2024 का भी तमाम पार्षदों ने एक स्वर में विरोध किया। बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें निगम के विभिन्न अंचलों में एकत्रित स्क्रैपों की नीलामी के लिए कंपनी से एमओयू भी साइन किया गया। पटना नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच समरसेबल बोरिंग अधिष्ठापन के लिए स्वीकृति दी गई। पटना नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सेवानिवृत मृत और कार्य मुक्त अनुपस्थित कर्मियों के बदले आउटसोर्स एजेंसी से मानव बल पर उपलब्ध कराने के लिए भी चर्चा की गई। संपत्ति कर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क संबंधित आवेदनों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निष्पादन करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए। मीटिंग करने के भी समय प्रस्ताव पेश किया गया। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 30 2024, 17:38

आरक्षण के बढ़े दायरे को लेकर सुप्रीमो कोर्ट के निर्देश को लेकर शुरु हुए सियासी हलचल पर मंत्री विजय चौधरी ने सरकार के पक्ष को किया साफ

* पटना - बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की सीमा पर हाईकोर्ट की रोक को बरकरार रखते हुए बिहार सरकार को तगड़ा झटका दे दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बिहार में सियासी हलचल तेज है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अपना पक्ष रखा है। विजय चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के याचिका को दायर कर लिया है। आरक्षण के विषय पर,सुप्रीम कोर्ट का कोई अंतरिम फैसला अभी नहीं आया है और न ही अंतरिम रोक लगाया गया है आरक्षण के बढ़े हुए दायरे पर। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पूरी सुनवाई कर इस पर फैसला दिया जाएगा और सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। आरक्षण के विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई नया आदेश नहीं दिया है हाई कोर्ट के आदेश को ही लागू रखा है।विपक्षी नेता आरक्षण के विषय पर राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष नेता जान रहे आरक्षण के विषय पर जो नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने काम किया है जनता उसके लिए उन्हें धन्यवाद दे रही है। मगर विपक्ष इस विषय पर खुद भी फायदा लेने के लिए राजनीति कर रही है सरकार को ढेर कर नीतीश कुमार ने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के साथ ही इसको संविधान के 9वी सूची में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र पहले ही लिख चुके हैंसरकार अभी भी आशा में है पूरी सुनवाई कर बिहार सरकार के पक्ष में फैसला सुने कि आरक्षण को लेकर। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 30 2024, 15:13

बजट पर राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उनका अपना आइक्यू है
*
* पटना : बिहार बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। बजट पर राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी का अपना आइक्यू है। राहुल गांधी को अभी बहुत सारी चीजे सीखने पड़ेगी। कहा कि राहुल गांधी को जानना पड़ेगा हिंदुस्तान के बारे में। राहुल गांधी को बहुत कम आईडिया है। आज अरविंद कजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टीजंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही है इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं है। आप नेता संजय सिंह के द्वारा यह कहने की दिल्ली में एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा था। इसलिए घंटना मे बीजेपी दोषी है।इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वही कांग्रेस के द्वारा 2025 में NDA को 225 सीटों के आने के बयान के जवाब में कहा कि मैने इस तरह की का बयान नहीं दिया है कि 225 सीट आएंगे। मैंने कहा था दो तिहाई से अधिक सीट आएंगे । पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 30 2024, 13:38

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई नहीं होने के विरोध में सड़क पर उतरे आप नेता और कार्यकर्ता, पटना में किया जमकर प्रदर्शन

* पटना : शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। इधर उनकी गिरफ्तारी को आप नेता और कार्यकर्ता अवैध बता रहे है। साथ ही निचली कोर्ट के फैसले आने के बाद भी केजरीवाल की जेल से रिहाई नहीं होने को लेकर आक्रोशित है और इसके विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में आज पटना में भी आप कार्यकर्ताओं ने आयकर गोलंबर पर जमकर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण और केंद्र सरकार के तानाशाही प्रक्रिया के कारण अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा गया है। जबकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। निचली अदालत के द्वारा वह बरी हो चुके हैं लेकिन फिर भी उनको जेल में रखा गया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आज पूरे देश भर में इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 29 2024, 17:52

अभिनंदन समारोह में बोले नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल : पद नहीं जिम्मेदारी मिली है, कार्यकर्ता पार्टी की जड़ उनको नहीं भूलूंगा*
पटना : बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जड़ है और जब जड़ है तभी पूरा पेड़ हरा भरा है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि मैं जड़ नहीं भूलूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए अगले साल होने वाले चुनाव में जीत एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और मार्गदर्शक मंडल के मार्गदर्शन से दो तिहाई से ज्यादा से अगला चुनाव जीतेंगे। जायसवाल आज दिल्ली से पटना पहुंचे। प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। महिला मोर्चा के सदस्यों ने शंख ध्वनि से उनका स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि आज मैं पदभार ग्रहण कर रहा हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को इतना बड़ा दायित्व देने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह पद नहीं मुझे जिम्मेदारी मिली है और मैं भरोसा देता हूँ मैं रात दिन मेहनत कर इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेताओं की टीम का सहयोग मिलता रहेगा और राष्ट्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने साफ लहजे में कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता उपेक्षित नहीं रहेगा, सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आपके सुझाव को सुनने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। बिहार के मंत्री श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आगे चुनौतियां भी हैं लेकिन इन्हीं चुनैतियों को अवसर में बदलने का काम भाजपा का है। विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने नव नियुक्त अध्यक्ष का अभिनन्दन करते हुए उन्हें सलाह दी। उन्होंने कहा कि नए कार्यकर्ता जोड़े जाएं लेकिन पुराने का भी सम्मान हो। उन्होंने कहा कि भाजपा का अध्यक्ष कोई पावर नहीं होता है बल्कि एक दायित्व बढ़ोतरी का कारण होता है। उन्होंने कहा कि आज जो भी कार्यकर्ता हैं वे सभी चाहते हैं कि कोई अध्यक्ष उन्हें प्यार करे। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें न हटने का अफसोस होता है न आने की कोई खुशी होती है। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है। यहाँ कार्यकर्ता अध्यक्ष की बात सुनते हैं और किसी भी कार्य को करने को तैयार रहते हैं। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अध्यक्ष का पद बखूबी निभाया। इस समारोह को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन महामन्त्री नागेंद्र जी, मंत्री प्रेम कुमार, हरि सहनी, नीरज सिंह बबलू, नितिन नवीन, जनक चमार, सन्तोष सिंह, सुरेंद्र मेहता, तारकिशोर प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अभिनंदन समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ललन मंडल ने किया। इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई अन्य प्रदेश अध्यक्षों ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री जायसवाल को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया । बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया जाता। पटना हवाई अड्डे से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता उन्हे पार्टी कार्यालय लेकर पहुंचे जहां अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों मोटर साइकिल पर कार्यकर्ता आगवानी कर रहे थे जबकि इस जुलूस में हाथी और घोड़ा भी शामिल थे। पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर नव नियुक्त अध्यक्ष का कई वरिष्ठ नेताओं ने आगवानी की और स्वागत किया। इसके बाद एक खुले वाहन में नव नियुक्त अध्यक्ष सवार हुए। इस दौरान उनके साथ निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा साथ थे। श्री जायसवाल को बाद में जुलूस की शक्ल में प्रदेश कार्यालय लाया गया। इस दौरान पटना के विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न मंचों के अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा के सांसद विधायक विधान पार्षद समस्त प्रदेश पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

streetbuzzmanish

Jul 29 2024, 16:05

सुनील सिंह के लिए पार्टी ने सम्मान समारोह का किया आयोजन, जदयू को यह संदेश देने की कोशिश
* पटना : सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के कारण राजद नेता व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह को विधान परिषद की सदस्यता गवांनी पड़ी। वहीं आज पार्टी की ओर से उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में सुनील सिंह का पार्टी ने सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ-साथ कई नेता मौजूद थे। इस दौरान सुनील सिंह का सम्मान किया गया और उन पर फूल बरसाए गए। इस सम्मान समारोह के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि सुनील सिंह गरीबों के आरक्षण और कई मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहे और उसी का नतीजा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें टारगेट कर लिया और उनकी सदस्यता ले ली। पटना से मनीष प्रसाद