बूढ़नपुर मुबारकपुर विद्युत उप केंद्र को स्थानीय लोगों ने किया घेराव ,कहा कि शासन की मनसा के अनुरूप नहीं मिल रही है लोगों को बिजली ,
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विद्युत उप केंद्र पर आज दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र का घेराव कर दिया। और कहा कि शासन के मनसा अनुरूप विद्युत नहीं लोगों को नही दी जा रही है ।जहां शासन का आदेश है। कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिलेगी ।वहां 24 घंटे में 2 घंटे भी बिजली ठीक तरह से नहीं मिल पा रही है ।2 घंटे जो बिजली मिल रही है ।उसमें लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इस भीषण गर्मी में क्षेत्रीय लोग परेशान हैं बारिश न होने के कारण धान की फसल जल रही है। लोग सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं ।अगर यही स्थिति विद्युत कटौती की रही तो लोग दाने दाने के बगैर मर जाएंगे ।सरकार में बैठे कुछ अधिकारी कर्मचारी सरकार का नाम खराब कर रहे हैं। ताकि सरकार का नाम बदनाम हो लोगों को विद्युत देने के नाम पर ठगा जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही एसडीओ अतरौलिया बृजेश कुमार राव मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती से जनता को परेशानी हो रही है। ऐसे में जनता ने उप केंद्र का घेराव कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिवर्तक ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है। जब तक यह ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता तब तक जनता को 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल पाएगी। ऐसे में सभी गावों में बिजली दी जाएगी।उसके बाद जब ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा तो जनता को शासन के अनुरूप बिजली देने का काम किया जाएगा ।वही ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जाकर उप जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।और कहा कि जनता को शासन के अनुरूप बिजली मिलनी चाहिए कि संबंध में एसडीएम बूढ़नपुर राजकुमार बैठा ने कहा कि इस संबंध में विद्युत विभाग को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही बिजली मिलेगी इस मौके पर हौसला प्रजापति प्रदीप सोनी , धून्नी राय, पप्पू सिंह, हरेंद्र सिंह, अंकित गुप्ता, अमित सोनी, प्रमोद शर्मा, नंदू यादव,विंध्याचल, राजेश सोनी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Jul 31 2024, 05:46