मिशन वात्सल्य के तहत पचपेड़वा एवं रेहरा बाजार में समिति का बैठक हुआ संपन्न
 
 
तुलसीपुर बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर  पवन अग्रवाल के निर्देशानुसार विकास खण्ड-पचपेड़वा में मिशन वात्सल्य (पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवायें) के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान  प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी / प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है तथा स्पॉन्सरशिप योजना में निर्धारित श्रेणियों के अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना "सामान्य" के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह दिया जाता है।
  इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने  पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन फार्म भराये जाने का भी अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया कि बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों / 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन या सम्बन्धित थाने पर सूचना दे, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हिंत कर विद्यालय में प्रवेश / नामांकन कराये जाने की अपेक्षा की गयी। क्षेत्र में परित्यक्त नवजात शिशुओं के लावारिस मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस / बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण इकाई / 1098 चाइल्ड लाइन/डायल 112 इत्यादि को सूचित किया जाये ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
        इस मौके पर राम किशुन, ज्वांइट खण्ड विकास अधिकारी, पचपेड़वा,  प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी / प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर  अरूण कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पचपेडवा,  घनश्याम वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकरी, पचपेड़वा, डॉ० घनश्याम सिद्दीकी, एम०ओ०, सी०एस०सी०, पचपेड़वा,  कुलदीप नरायन सिंह, उ०नि० थाना-पचपेड़वा,  राममनी गौतम, बी०सी०पी०एम० सा०स्व० केन्द्र, पचपेड़वा, संदीपा गुप्ता, मु०आ०, थाना-पचपेड़वा, राजेश कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर उपस्थित रहे। 
          
इसी प्रकार से विकास खण्ड- रेहरा बाजार में मिशन वात्सल्य (पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवायें) के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई की मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है तथा स्पॉन्सरशिप योजना में निर्धारित श्रेणियों के अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना "सामान्य" के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह दिया जाता है,  इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
 
Jul 30 2024, 15:11
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
21.4k