saraikela

Jul 28 2024, 21:43

महकमडीह में हाथी ने घर में रखे चावल मकई को बनाया अपना निवाला,परिवार के लोग भाग कर बचाई जान

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड अंतर्गत महाकमडीह गांव के निवासी धनंजय गोप की घर को हाथी ने तोड़कर रखे के चावल मकाई को अपना निवाला बनाया । परिवार के लोग बाल बाल बचे। 

घटना बीते रात्रि 1 बजे की आसपास बताया जा रहा हे दलमा सेंचुरी के विशाल ट्रास्कर हाथी भोजन की तलास में श्री गोप के घर पहुंचे और मिट्टी की मकान में लगे रोला और खपड़े को क्षत्रि ग्रस्त किया , घर के पास डेढ़ घंटो के आसपास उपद्रव मचाया , मिट्टी की दीवार गिरने की आवाज सुनकर गोप आपने परिवार दूसरे घर में लेजाकर अपना और परिवार का जान बचाया ।

घर में रखे चावल दो बोरा और मकाई कुंटल भर के आसपास खाए और मस्त होकर हाथी हाइतिरुल की और चला गया । 

जेएमएम पार्टी के नीमडीह प्रखण्ड के सचिव सचिन गोप ने बताया चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी और वनपाल को सूचना देने के बाबजूद हाथी को रोधक दस्ता के टीम को नही भेजता ,महीनो भर से यह ट्रास्कर हाथी कुकडू प्रखण्ड क्षेत्र में विभिन्न गांव में आतंक मचा कर रखा प्रतिदिन यह हाथी किसी न किसी गांव के घरों को ट्राग्रेट करके रखे अनाज को अपना निवाला बनाता है। वन विभाग जल्द से जल्द एलिफेंट ड्राइव टीम भेजकर ड्राइव करके दलमा सेंचुरी भेजने का काम करे। हाथी द्वारा घरों को क्षत्रि ग्रस्त करने के बाद विभाग के कर्मचारी पहुंचते है।ओर अपना निजी कार्य कागजी कारवाई करते हे। केसे गांव के लोग आपने जानमाल की सुरक्षा खुद उठाते हे।इसका जिंबेदार विभाग नही लेता ।आज हाथी ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की सबसे बड़ा समश्या बना हुआ हे।

saraikela

Jul 28 2024, 19:49

ईचागढ़ विरोधियों को राजनीति से बेदखल करने का समय आ गया : हरेलाल महतो

सरायकेला : ईचागढ़ का दुर्दशा ऐसा क्यों हुआ, 35 साल पहले तो ऐसा नहीं था। 35 साल पहले सभी लोग एकजुट होकर अपने क्षेत्र के उन्नति में योगदान देते थे, फिर किसने हमारे बीच भेदभाव का जहर घोलने का काम किया है। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा। 

रविवार को ईचागढ़ प्रखंड के चिपड़ी पंचायत अंतर्गत लावा गांव में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विरोधी लोगों को जनता ने पहचान लिया है, अब उन्हें ईचागढ़ की राजनीति से बेदखल करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें मानसिक गुलामी से बाहर निकलकर स्वयं अपना भाग्यविधाता बनना होगा।

 हरेलाल महतो ने कहा कि उन्हें मशीहा या राजा बनने का कोई शौक नहीं है, अपने जनता के सुख दुख का साथी बनने के लिए वह राजनीति में आए हैं। राजनीति एक मंच है, जिसके माध्यम से जनता को बेहतर सेवा देना तथा जनता को अधिकार दिलाना ही एकमात्र उद्देश्य है। हरेलाल महतो ने कहा कि हम ईचागढ़ विधानसभा में जनता का राज स्थापित करना चाहते हैं और कुछ लोग स्वयं राजा बनकर जनता का शोषण कर रहे हैं। यही अंतर है आजसू पार्टी के विचारों में, जो दूसरों से अलग है।

 हरेलाल महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा की जनता इतिहास रचने वाली हैं, जो 35 वर्ष में नहीं हुआ वह अब होने वाला है। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। जनता के भावनाओं के विपरीत सरकार ने काम किया है, अब जनता अपने अपमान का बदला लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी के विचारधारा को समर्थन दिया और पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। चिपड़ी पंचायत सदस्य माधवी मुंडा, पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि पुष्कर सिंह मुंडा, नन्द लाल मुंडा, घासी राम सिंह मुंडा, बासु देव दास, समीर दास, उमेश दास, कार्तिक सिंह मुंडा, नवकिशोर सिंह मुंडा, संतोष प्रमाणिक, जोहार सिंह मुंडा, बिरेन महतो, हरेन महतो, आरती देवी, राधिका उरांव, भुवनेश्वरी उरांव समेत सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों को हरेलाल महतो ने पार्टी का स्वागत किया तथा बधाई दी। मिलन समारोह में मुख्य रूप से ईचागड़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, प्रखंड सचिव तुलसी महतो, बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष योगेंद्र नाथ महतो, दामोदर सिंह मुंडा, चिपड़ी पंचायत के उप मुखिया गंगा मनी महतो, सुबद्रा देवी, बिजय दास, भगत सिंह मुंडा, कार्तिक नपित, निर्मल गोराई, अरुण दास, अक्षय महतो, सुरेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 28 2024, 18:44

सरायकेला :राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की हुई बैठक,मजदूर हित में इंटक करेगी आंदोलन:मनमन सिंह

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आस आसनबनी स्थित होटल हाईवे में इंटक के जिला उपाध्यक्ष मनमन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राधेश्याम सिंह सरदार,वकील महतो,भूषण पहाड़िया,धारेन पहाड़िया,खरू अंसारी डोनर टोप्पो ने इंटक का सदस्य ग्रहण किया।सभी नये सदस्य को फूलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया । 

मनमन सिंह ने 

बताया कि इंटक के नेतृत्व में 20अगस्त को पारडीह कालीमंदिर से कांदरबेड़ा चौक रैली निकालकर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा।जिसमें मजदूरों की हक अधिकार ओर सरकार द्वारा मजदूरों को दी जानेवाली सुविधा को कंपनी में लागु करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा वर्तमान में कंपनी द्वारा कुशल अकुशल मजदूरों को किसी भी तरह का सुविधा नहीं देती है।मजदूरों को ना तो जीवन बीमा,इएसआई ओर ना ही न्यूनतम मजदूरी दी जाती है।उन्होने कहा सरकार जारी गाईड लाईन का किसी भी कंपनी द्वरा पालन नहीं किया जा रहा है।उन्होने कहा मजदूरों की हित में इंटक ऐसे कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी।मौके पर केपी तिवारी,राणा सिंह,गुरूचरण कर्मकार, सरवर आलम मोहसिन खान जगदीश नारायण चौबे,सुशील सिंह, जगन्नाथ महतो आदि थे।

saraikela

Jul 28 2024, 16:46

वज्रपात से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ी, फिर भी नहीं लगी स्कूलों में ताड़ित चालक


सरायकेला : वज्रपात या बिजली गिरने से मरनेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सरकार की ओर से अब तक जिले के सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगाया गया । 

सरायकेला खरसावां जिले के प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय में लगभग अधिकतर विद्यालय में तड़ित चालक नहीं है । इसके कारण विद्यार्थी यहां असुरक्षित महसूस करते हैं. एक अनुमान के तहत 90 फीसदी स्कूल ऐसे हैं जहां पर तड़ित चालक नहीं लगाया गया है । 

वर्ष 2009 के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की द्वारा एक आदेश के तहत जिले के अधिकतर स्कूलों में तड़ित चालक लगाया गया था लेकिन उसके बाद से अब तक स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगा।

जिले में व्रजपात की ज्यादातर घटनाएं होती है । वर्ष 2024 अब तक बाधुडीह सप्ताहिक हाट एक ही हांसदा गांव के तीन और लोगों की मौतें व्रजपात से हुई है, जिसमें से एक बच्चे शामिल है। डैम जलाश्य केज कल्चर में मछली को चारा देने के दौरान बराबिंधा में दो लोगो की मौत ।हालांकि एक भी स्कूल में व्रजपात से बच्चों की मौत नहीं हुई है । 

प्रशासन की ओर से तड़ित चालक लगा दिया गया है. विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए भवन निर्माण के दौरान ही तड़ित चालक के लिए अलग से राशि की स्वीकृति नही हुई जिसके बाद सभी में तड़ित चालक लगाया नही गया .इधर जिला शिक्षा पाधिकारी श्रीकांत ने कहा कि अधिकतर वर्ष 2009-10 के बाद स्थानों में तड़ित चालक तो लगाए ही नही ओर जहा लगा है लेकिन वे काम नहीं करते, जिसके कारण वज्रपात जैसी घटनाएं होती है । बिजली जब ऊपर से गिरती है तो चारों ओर फैलती है. ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ अधिक हैं जिसके कारण बिजली गिरने की अधिक संभावनाएं होती ओर कुल सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल की बात करे तो 1596 स्कूल है पर किसी स्कूल में तड़ित चालक नही ओर स्कूल या विभाग के द्वारा किया जाता है पर फंड नही होने के कारण नही हो पा रहा है. बहरहाल सरकार द्वारा सरकारी अधिकारी और मंत्री विधायक को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन 60 हजार का दिया जा रहा है पर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।

saraikela

Jul 28 2024, 14:02

भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शनिवार कि रात बैनर, पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का किया आह्वान

चाईबासा : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शनिवार कि रात मनोहरपुर के जराईकेला, छोटानागरा ओपी थाना क्षेत्र बैनर और पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया हैं । इस घटना से लोगों में दहशत उत्पन्न हैं। बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सलियों का 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह शुरू हों गया है। 

जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शनिवार कि रात मनोहरपुर के जराईकेला ओपी थाना क्षेत्र के पंचपहिया गांव के स्कूल से लेकर डोमलाई गांव और मनोहरपुर जराईकेला के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में बैनर पोस्टरबाजी की है। साथ ही नक्सली बुकलेट भी छोड़ा है।इसमें नक्सलियों ने आदिवासी भाषाओं में पोस्ट लगाया हैं। 

नक्सलियों ने लगाए गए बैनर में 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह क्रांतिकारी जोश और संकल्प के साथ मनाने की बात कही है। जबकि पोस्टरों में माओवादी छापामार युद्ध नियमों का सृजनात्मक रूप से पालन करने, अनावश्यक नुकसान को कम करने और गुरिल्ला युद्ध में विजयों के अनुपात को बढ़ाने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है।इस घटना से आस पास गांवों में दहशत फैल गई है। पुलिस पोस्टर बैनर जप्त कर जांच में जुट गई है, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

saraikela

Jul 28 2024, 13:15

सरायकेला:जिला के सदर अस्पताल में हीमोफीलिया ओर डायलिसिस चिकित्सा का किया गया शुभारंभ


सरायकेला : जिला के सदर अस्पताल में पहली बार हीमोफीलिया ओर डायलिसिस डायलिसिस की चिकित्सा का शुभारंभ जिला में होगा सभी लोगो ईलाज।

जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने संघ सायुक्त स्वरूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी प्रभारी चिकित्सा प्राधिकारी उपस्थित थे ।

saraikela

Jul 27 2024, 19:54

अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने 7 लोगों को भेजा जेल


सरायकेला : अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद नीमडीह पुलिस ने तीन और चांडिल पुलिस ने चार लोगों को भेजा जे.

नीमडीह  पुलिस ने, नंदकिशोर मांझी, श्रवण प्रमाणिक  और अजय कुमार सिंह को भेजा जेल, इनके पास से 14 बंडल अवैध लॉटरी टिकट हुआ था जब्त ।

चांडिल थाना की पुलिस ने काबूल नाग, मोनू हलदर, अजय महतो, अर्जुन सिंह मुंडा को भेजा जेल, इनके पास से 800 पीस लॉटरी टिकट और 56200 रूपये हुए थे बरामद, संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापमारी । जल्द करेंगे भंडा फोड़।

saraikela

Jul 26 2024, 19:22

विधायक सविता महतो के पहल पर चांडिल के हेंसाकोचा में पारसीडीह के बीच नाला पर पुल निर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति


सरायकेला : विधायक सविता महतो के पहल पर चांडिल के हेंसाकोचा में रांगाडीह से पारसीडीह के बीच रांगाडीह नाला पर पुल निर्माण का प्रशासनिक स्वीकृति मिली । 

ईचागढ़ विधायक सविता महतो के पहल पर ग्रामीण कार्य विभाग ने चांडिल प्रखंड क्षेत्र के हेंसाकोचा में रांगाडीह से पारसीडीह के बीच रांगाडीह नाला पर 3 करोड़ 49 लाख 85 हाजार 2 सौ रुपये की लागत से होने वाले पुल निर्माण का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। 

वही हेंसाकोचा पंचायत के ग्रामीणों के बहु प्रतीक्षित मांग का प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दी।

saraikela

Jul 26 2024, 19:15

लुपुंगडीह के सैकड़ों लोगों ने आजसू का थामा दामन, ग्रामीणों ने कहा अब हमें केवल स्थानीय नेता पर ही भरोसा


35 साल बाद ईचागढ़ की जनता इतिहास रचने जा रही हैं : हरेलाल महतो

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह - पहाड़धार गांव में आयोजित आजसू पार्टी के मिलन समारोह में सैकड़ों महिला, पुरूष, बुजुर्ग ने आजसू पार्टी का दामन थामा। भगीरथ गोप, सुभाष तंतुबाई, कार्तिक गोप,निरंजन गोप, रघुनाथ गोप, प्रफुल्ल गोप आदि के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने स्वागत किया तथा संगठन के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का अपील किया।

 इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अब हमें केवल अपने स्थानीय नेता हरेलाल महतो पर ही भरोसा है। ग्रामीणों ने कहा जिस तरह से हरेलाल महतो ने पांच साल तक लगातार जनता की सेवा की है, इससे हम सभी उनके समर्थक बन गए हैं। मौके पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा ईचागढ़ की दिशा और दशा अब यहां के लोग तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि 35 साल बाद ईचागढ़ की जनता इतिहास रचने जा रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि हमने हेमंत सरकार से आसपास मांगा था लेकिन सरकार ने अस्पताल का भवन दे दिया, उस भवन में डॉक्टर, कर्मचारी, दवा, जांच मशीन इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गरीबों को इलाज की सुविधा कैसे मिलेगी। इस मौके पर नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, दुर्योधन गोप, एसटी महासभा के नेपाल सिंह, आजसू बुद्धिजीवी मंच के प्रखंड अध्यक्ष भगीरथ दास, राजा राम महतो, लुपुंगडीह पंचायत प्रभारी सुनील गोप, लुपुंगडीह पंचायत अध्यक्ष हराधान गोप, महिला प्रखंड अध्यक्ष सुलोचना प्रमाणिक, लुपुंगडीह पंचायत महिला प्रभारी गुरुवारी देवी, टेंगाडीह पंचायत प्रभारी बेबी गोप, प्रशांत सिंहदेव आदि उपस्थिति थे।

saraikela

Jul 26 2024, 19:13

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बज्रपात से दो की लोगो की मौत


सरायकेला ब्रेकिंग : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बज्रपात से दो की लोगो की मौत । घटना आज साम पांच से छः बजे आसपास हल्का बारिश ओर आसमान में बादल गर्जन होने के साथ ठनका गिरा जिसे बोराबिंधा गांव में दो लोगो की मौत हो गया ।मृतक का नाम बनू टुडू 60,कालीराम बेसरा 55 है, दोनों ही बोराबिंदा निवासी है.

सूत्र नके अनुसार दोनो ग्रामीण मत्स्य मित्र प्रतिदिन के तरह मछलि को चारा देने के लिए चांडिल डैम जलाशय के अंदर क्रेज कल्चर के माध्यम से मछली उत्पादन करता था ।

उसी क्रम में आज दोनो के ऊपर आसमान का कहर गिरा और दोनो का मौत हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही चांडिल के समाज सेवी सुखराम हेंब्रम घटना स्थल उसके गांव पहुंचे ।ओर दोनो मृतक के बॉडी निकलने में जुटे हे।गांव में स्नाटा छा गया।