थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया

नवाबगंज (गोंडा)। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने थाने का पदभार ग्रहण के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शनिवार की रात्रि में थाना परिसर में संगीतमई सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया ।

इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली का पूजन अर्चन किया तथा क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है।किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान का सुमिरन करने से मन में पाज़िटिव उर्जा का प्रवाह होता है तथा आत्मबल में वृद्धि होती है।

सुंदरकांड का पाठ बजरंगबली की आराधना है।इसका पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।करीब दो घंटे तक चले पाठ के दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की तथा दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्तियों को नमन किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे , अपराधियों में भय रहे तथा भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो इसी कामना के साथ थाना परिसर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है। बजरंगबली की जनमानस के आराध्य हैं उनकी कृपा पुलिस पर बनी रहे। इस मौके पर निरीक्षक अपराध राधेश्याम यादव,कस्बा इंचार्ज मनीष सिंह, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, सहित थाने का सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सपा नेताओं ने माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर जताई खुशी

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा क्षेत्र इटवा के विधायक व समाजवादी आन्दोलन के अग्रणी व वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर सपा नेताओं ने खुशी जताते हुए श्री पाण्डेय को बधाई दी है। विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के बेलसर स्थित पार्टी शिविर कार्यालय में रामभजन चौबे पूर्व सपा प्रत्याशी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय निर्णय पर खुशी जताते हुए पार्टी मुखिया अखिलेश के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यकर्ताओं की खुशी में साझा करते हुए वरिष्ठ नेता रामभजन चौबे ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से समाजवादी आन्दोलन को गति मिलेगी और विधानसभा में विपक्ष की आवाज सशक्त होगी और जनहित के मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो सकेगी। इस मौके पर खुशी जताते वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने श्री पाण्डेय के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री पाण्डेय विधानसभा में 1980 से 2022 तक सात बार विधायक रहे। दो बार 1991 एवं 2003 में कैबिनेट मंत्री रहे। श्री पाण्डेय, मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री काल में 2004 से 2007 तक व अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में 2012 से 2017 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

इस अवसर पर राकेश सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय,प्रमोद चौबे, अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, दिलीप पाण्डेय शामिल रहे l

*थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई,*





गोण्डा- थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली देहात में जनसुनवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। 




थाना कोतवाली देहात में सुनवाई के दौरान 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें से 02 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। 




समस्त थानों में प्राप्त हुए कुल प्रार्थना पत्रों में से 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीउपस्थित रहे।

*राजकीय, सहायता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का डीआईओएस ने किया निरीक्षण*

गोण्डा- राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गोण्डा विद्यालय के प्रार्थना राना में उपस्थित होकर बच्चों के साथ प्रार्थना कराया और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित किया गया तथा प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।

कमला देवी महादेव प्रसाद शुक्ला मार्डन इण्टर कालेज कमलानगर गेडसर वजीरगंज गोण्डा निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में प्लेगुप से इण्टरमीडिएड तक संचालित है। प्रधानाचार्य से मान्यता सम्बन्धी अभिलेख मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय की मान्यता नहीं है। इस सम्बन्ध में प्रवन्धक / प्रधानाचार्य को पृथक से नोटिस निर्गत किया जा रहा है। यदि विद्यालय द्वारा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विद्यालय का संचालन तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

एस०डी०एस० बालाजी पब्लिक स्कूल गोण्डा निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में नर्सरी से इण्टरमीडिएट तक कक्षायें संचालित है। प्रधानाचार्य से मान्यता सम्बन्धी अभिलेख मांगे जाने पर केवल कक्षा 1 से 8 तक मान्यता की प्रति उपलब्ध करायी गयी। निरीक्षण के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा-09 से 12 तक मान्यता का आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे स्पष्ट है कि विना मान्यता के कक्षा-09 से 12 तक विद्यालय अवैच संचालित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को पृथक से नोटिस निर्गत किया जा रहा है। यदि विद्यालय द्वारा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विद्यालय का संचालन तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

आईडियल एकेडमी बरईपुरवा वजीरगंज गोण्डा निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में यू०के०जी० से कक्षा-10 तक संचालित है। प्रधानाचार्य से मान्यता सम्बन्धी अभिलेख मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय की मान्यता नहीं है। इस सम्बन्ध में प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को पृथक से नोटिस निर्गत किया जा रहा है। यदि विद्यालय द्वारा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विद्यालय का संचालन तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

पं० शीतला प्रसाद शुक्ल स्मारक इण्टर कालेज, गोण्डा निरीक्षण के दौरान विद्यालय कक्षा-01 से कक्षा-12 तक मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाया गया है। विद्यालय में एन०सी०ई०आर०टी० की पुस्तक से विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिसके सम्वन्ध में एन०सी०ई०आर०टी० की पुस्तक पढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी स्मारक इण्टर कालेज डुमरियाडीह गोण्डा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई कराने एवं कार्यालयीय अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थित ठीक पायी गयी। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि इस्पायर आवर्ड हेतु अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन तत्काल कराये तथा विद्यालय में वृक्षारोपण भी कराये।

*घायलों की मदद करने वालों को किया गया सम्मानित*

गोण्डा- झिलाही और मोतीगंज के बीच पिकौरा गांव के पास हुए ट्रेन हादसे में घायलों की सहायता करने वाले नायकों का जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विशुनपुर में सम्मानित किया गया। ट्रेन हादसे में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने अपना अहम योगदान दिया जिससे जनहानि कम से कमी हुई। कई ग्रामीणों द्वारा हादसा होने पर तत्काल घायलों को पानी, खाद्य सामग्री दवा आदि के माध्यम से ट्रेन हादसे में घायलों की सहायता की गई थी।

ग्रामीणों द्वारा किए गए इस साहसी काम के लिए डीएम नेहा शर्मा ने आयुक्त, देवीपाटन मंडल के द्वारा नायकों का सम्मान करवाया तथा उन्हें पुरस्कार राशि दी। पुरस्कार राशि डीएम नेहा शर्मा के पिता जी की ओर से दी गई। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सूरज कुमार, दिनेश, अभिषेक, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, पवन कुमार यादव, आनंद कुमार द्विवेदी, राजबहादुर, संजय वर्मा, शिव कुमार, कृष्ण मोहन आदि सहित सभी नायकों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किए गए साहसी कार्य को काफी सराहा।

इस मौके पर आयुक्त, ने सभी नायकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयास से हादसे में जान का नुकसान ज्यादा नहीं हो पाया। उनके प्रयास से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुश्किल समय में उन्होंने जिला प्रशासन की काफी मदद की जिससे हादसे के बाद जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ के समय के गढ्ढो के पास साइनेज लगवाए जाएं जिससे कि लोग अनहोनी से बच सकें। इस मौके पर डीएम नेहा शर्मा ने भी सभी नायकों का शुक्रिया अदा किया और जिला प्रशासन का कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रयास से जनपद के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे कि वह आपदा के समय आगे बढ़कर मुश्किल में फंसे लोगों की सहायता करेंगे।

इसके बाद आयुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार अन्नू, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष मोतीगंज, थानाध्यक्ष मनकापुर, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान, सीडीओ ने दिया निर्देश*




गोण्डा- शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। 



उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति भी जानी गयी तथा सीडीओ ने उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया।बैठक में व्यापारियों द्वारा शहर में जाम, विद्युत, शौचालय सड़क मार्ग आदि को लेकर समस्या उठाई गई जिस पर सीडीओ ने उन्हें तत्काल समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिये। सीडीओ ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें।




बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।




बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा नगर, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, उपश्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अजीत मिश्रा, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, परिवहन विभाग, एडीपीआरओ पंचायत विभाग, नगरपालिका गोण्डा, सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण, तथा शिव कुमार मौर्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

*नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण संपन्न, फल तथा सब्जी की पौध का वितरण*

गोंडा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में चल रहा पांच दिवसीय सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ बाबूराम यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिटईजोत द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से सब्जी नर्सरी उत्पादन करने का आवाहन किया।

डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने बताया कि जनपद में सब्जी नर्सरी की मांग काफी अधिक है। किसान भाई नर्सरी का उत्पादन कर प्रति इकाई क्षेत्रफल से ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में लो टनल पाली हाउस या शेड नेट में नर्सरी का उत्पादन करें। पाली हाउस, नेट हाउस लो टनल पाली हाउस आदि में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को अनुदान भी दिया जाता है।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने सब्जी नर्सरी के लिए खरीफ एवं रबी में बोई जाने वाली सब्जियों की उन्नतशील प्रजातियां, पौधशाला की तैयारी आदि की विधिवत जानकारी दी। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बीज शोधन, भूमि शोधन एवं नर्सरी की तैयारी, पौधशाला में खरपतवार प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन आदि, डा. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, एकीकृत पादप पोषक तत्व प्रबंधन आदि की जानकारी दी।

डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने नर्सरी पौधों के विपणन की जानकारी दी। उन्होंने बताया की किसान भाई वर्ष भर सब्जी पौध का उत्पादन कर सकते हैं। सब्जी मंडी के पास सब्जी पौध की बिक्री की जा सकती है। व्यापक प्रचार प्रसार से सब्जी नर्सरी की बिक्री में कोई समस्या नहीं होगी। उचित मूल्य भी मिलेगा।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एवं फल तथा सब्जी की पौध निशुल्क वितरित की गई। अनिल कुमार मिश्रा, देवानंद मिश्रा, छीटन प्रसाद यादव, रामसागर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती गेंदा देवी आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की ।

*“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृहत वृक्षारोपण अभियान, छात्राओं ने लिया वृक्ष बचाने का संकल्प*

गोंडा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत मानस मंगल दल सेवा समिति के बैनर तले बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसमें औषधीय, छायादार, फलदार एवं पर्यावरणीय महत्वपूर्ण पेड़ लगाए गए।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई नई बस्ती, किशुनदासपुर पोखरा, चौहानपुर एवं अन्य स्थलों पर पौधे रोपे गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत बड़े उत्साह के साथ विद्यालय परिषद एवं बाउंड्री के बाहर पौधा रोपण किया एवं वृक्ष बचाने का संकल्प लिया। पीआरडी जवान हरिदत्त मिश्रा, सहदेव एवं अन्य ने इस कार्यक्रम में पौधारोपण किया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन अंजु जयसवाल, शिक्षिका रेनू यादव, अनुपमा सिंह, अलका, नेहा यादव, सहायक जितेंद्र चौबे, रामलली पांडे, अंजू पांडे, विद्यालय की छात्राएं नंदिनी, अर्चना, नेहा, अंशिका, ज्योति, रोशनी, साधना, अपूर्व, श्वेता मिश्रा, कोमल मिश्रा, अर्चना मिश्रा, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्यदर्शनी, अंकित, कृष्णा, जीशान, शोएब, प्रमोद, रविशंकर आदि ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। इस अवसर पर मानस मंगल दल के अध्यक्ष आर के नारद ने कहा वृक्ष हमारे जीवन को निरोग बनाते हैं, हर व्यक्ति को वृक्षारोपण का पुनीत कार्य करना चाहिए। वृक्ष हमें भयंकर बीमारियों से बचाते हैं, वृक्ष हम सब के सच्चे मित्र हैं।

*राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय मनकापुर को मिली बीएससी एग्रीकल्चर की मान्यता*

गोंडा- राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय मनकापुर में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा बीएससी एग्रीकल्चर की मान्यता मिलने पर विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। अंशिका त्रिपाठी, संतोष कुमारी, अजय, राधे कृष्ण तिवारी, वेद प्रकाश, विनय कुमार, सौरभ, सीताराम यादव, तोताराम, राधेश्याम यादव, लालता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

*कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में बरसाती पानी से भरा गड्ढा, सांप निकलने से दहशत में छात्रा*

गोंडा- बीते दो दशक से सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर के विद्यालय परिसर में पश्चिम तरफ स्थित तालाब नुमा गड्ढे में बरसात के दिनों में पानी भर जाने पर गड्ढा तालाब का रूप धारण कर लेता है, जो इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कभी भी जान का घातक हो सकता है। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि आजकल अक्सर इस गड्ढे से विषैले सर्प निकलकर क्लास रूम में या छात्रावास में पहुंच जाते हैं, गनीमत यह है कि कोई बच्ची इन विषैले सांपों का शिकार नहीं हुई है।

इस विद्यालय में क्षेत्र की अति गरीब छात्राएं पढ़ाई करती हैं। विद्यालय के एक चौथाई भाग में गड्ढा होने के कारण बच्चियों ठीक से खेलकूद नहीं पाती हैं, विद्यालय से सटे पूर्व एवं दक्षिण दिशा में खेती उत्तर में झाड़, मंदिर, पोखरा आदि हैं विद्यालय के चारों तरफ बने बाउंड्री वॉल में कहीं-कहीं दरारे हैं उससे भी होकर विषैले सर्प विद्यालय के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। विद्यालय की छात्राओं ने उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि विद्यालय के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय के अंदर स्थित गड्ढे को समतल कराकर विद्यालय परिसर में कट स्टोन या खड़ंजा लगाया जाए। जिससे निर्भय होकर पढ़ाई किया जा सके।