*“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृहत वृक्षारोपण अभियान, छात्राओं ने लिया वृक्ष बचाने का संकल्प*
गोंडा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत मानस मंगल दल सेवा समिति के बैनर तले बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसमें औषधीय, छायादार, फलदार एवं पर्यावरणीय महत्वपूर्ण पेड़ लगाए गए।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई नई बस्ती, किशुनदासपुर पोखरा, चौहानपुर एवं अन्य स्थलों पर पौधे रोपे गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत बड़े उत्साह के साथ विद्यालय परिषद एवं बाउंड्री के बाहर पौधा रोपण किया एवं वृक्ष बचाने का संकल्प लिया। पीआरडी जवान हरिदत्त मिश्रा, सहदेव एवं अन्य ने इस कार्यक्रम में पौधारोपण किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन अंजु जयसवाल, शिक्षिका रेनू यादव, अनुपमा सिंह, अलका, नेहा यादव, सहायक जितेंद्र चौबे, रामलली पांडे, अंजू पांडे, विद्यालय की छात्राएं नंदिनी, अर्चना, नेहा, अंशिका, ज्योति, रोशनी, साधना, अपूर्व, श्वेता मिश्रा, कोमल मिश्रा, अर्चना मिश्रा, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्यदर्शनी, अंकित, कृष्णा, जीशान, शोएब, प्रमोद, रविशंकर आदि ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। इस अवसर पर मानस मंगल दल के अध्यक्ष आर के नारद ने कहा वृक्ष हमारे जीवन को निरोग बनाते हैं, हर व्यक्ति को वृक्षारोपण का पुनीत कार्य करना चाहिए। वृक्ष हमें भयंकर बीमारियों से बचाते हैं, वृक्ष हम सब के सच्चे मित्र हैं।
Jul 27 2024, 15:54