*कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में बरसाती पानी से भरा गड्ढा, सांप निकलने से दहशत में छात्रा*
गोंडा- बीते दो दशक से सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर के विद्यालय परिसर में पश्चिम तरफ स्थित तालाब नुमा गड्ढे में बरसात के दिनों में पानी भर जाने पर गड्ढा तालाब का रूप धारण कर लेता है, जो इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कभी भी जान का घातक हो सकता है। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि आजकल अक्सर इस गड्ढे से विषैले सर्प निकलकर क्लास रूम में या छात्रावास में पहुंच जाते हैं, गनीमत यह है कि कोई बच्ची इन विषैले सांपों का शिकार नहीं हुई है।
इस विद्यालय में क्षेत्र की अति गरीब छात्राएं पढ़ाई करती हैं। विद्यालय के एक चौथाई भाग में गड्ढा होने के कारण बच्चियों ठीक से खेलकूद नहीं पाती हैं, विद्यालय से सटे पूर्व एवं दक्षिण दिशा में खेती उत्तर में झाड़, मंदिर, पोखरा आदि हैं विद्यालय के चारों तरफ बने बाउंड्री वॉल में कहीं-कहीं दरारे हैं उससे भी होकर विषैले सर्प विद्यालय के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। विद्यालय की छात्राओं ने उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि विद्यालय के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय के अंदर स्थित गड्ढे को समतल कराकर विद्यालय परिसर में कट स्टोन या खड़ंजा लगाया जाए। जिससे निर्भय होकर पढ़ाई किया जा सके।
Jul 27 2024, 15:53