त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान पद के लिए 07 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान ताल ठोंकी
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के जलालपुर में घोषित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान पद के लिए 07 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान ताल ठोंकी है। बुधवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन करने की प्रकिया का सकुशल समापन खंड विकास कार्यालय पर हुआ।
एआरओ रोहित पाल ने बताया कि जलालपुर गांव में प्रधान पद के लिए 09 पर्चों की बिक्री हुई थी लेकिन सिर्फ 07 पर्चे ही दाखिल हुए। जांच में सभी पर्चे वैध पाये गये जिसके बाद प्रधान पद के लिए श्रीमती प्रभा सिंह, प्रियंका सिंह, मीना, मीरा, मंजू सिंह, ललिता देवी और रूपम सिंह को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं। वहीं जलालपुर में 11 वार्डों में सदस्य पद के लिए चुनाव होने थे जिनमें 10 वार्डों में निर्विरोध चुनाव हो गया है सिर्फ 01 वार्ड के लिए चुनाव होंगे।
इसके साथ ही क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव, चौखड़िया, होलापुर काजी, सेमरा शेख पुर और खरगूपुर गांव में भी एक - एक वार्ड में सदस्य पद के लिए उपचुनाव होने थे लेकिन इन सभी गांवों के वार्डों में एक से अधिक नामांकन नहीं होने से चुनाव निर्विरोध हो गया है। जिसकी घोषणा औपचारिक रूप से आगामी 08 तारीख को की जाएगी।
Jul 26 2024, 19:28