Sambhal

Jul 26 2024, 16:42

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

महबूब अली, सम्भल । कारगिल विजय दिवस. शहीदों की याद में रक्तदान..रक्तदान कर लोग शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित .रक्तदान महादान, आपका दिया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।’..."आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा." डीएम राजेंद्र पैसिया सम्भल ब्लड डोनेशन कैंप.. करने 65 लोगों ने दिया हिस्सा.. एंकर..... उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के जिला अस्पताल परिसर मेंरक्तदान कर लोग शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित क़े साथ कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमे रक्तदान महादान, आपका दिया हुआ रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।’..आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा.. डी एम राजेंद्र पैसिया इस स्लोगन क़े साथ लोगों का उत्साह वर्धन किया इन्हीं कारणों से लोग उत्साह से ब्लड डोनेट करते हैं। इसके चलते जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ और वीओ...रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के सहभागी बन सकते हैं।आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान अति आवश्यक है।

कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त नहीं मिल पाता है सम्भल रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान माना कारगिल शहीद दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए के अवसर पर सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्त दान करवाकर ,लोगों का जीवन बचाने की अपील करते हैं. इस शिवर में युवाओं ने सभी से अपील की डीएम राजेंद्र पैसिया ने भी सभी से अपील करते हुए कहाकि हर साल 26 जुलाई को शाहिद कारगिल दिवस के रूप में मनाया गया कारगिल शहीद दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए के अवसर पर ब्लड डोनेशन किया ।

Sambhal

Jul 26 2024, 13:07

जनपद के पदक विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित


सम्भल । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक हुई प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद सम्भल से चंदौसी ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग करते हुए पांच विभिन्न पदक अपने नाम किये। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कार्यालय पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा पदक वितरित कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार तथा सम्भल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कुमार एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 26 2024, 12:02

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
संभल।आज पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाइन बहजोई में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया ।


परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, भोजनालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव, स्वच्छता के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के उपरान्त महोदय द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Sambhal

Jul 25 2024, 20:01

विभिन्न समस्याओं को लेकर दिव्यांगों ने सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे भारी तादात में दिव्यांग उप जिला अधिकारी को दिव्यांगों की समस्या को लेकर सोपे ज्ञापन दिव्यांग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम रहे उपस्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पर दिव्यांगों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन।

Sambhal

Jul 25 2024, 18:07

सड़क हादसे में युवक की मौत

संभल सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत एक हुआ घायल। आपको बताते चलें दो बाईकों की हुई थी आपस मे टक्कर एक बाइक सवार की हुई मौत थाना राजपुरा का रहने वाला है मृतक केला देवी थाने की खिरनी चौकी के पास गंगा एक्सप्रेस वे का है मामला।

Sambhal

Jul 25 2024, 17:05

उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता को ले कर ज्ञापन दिया

संभल।आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता को ले कर ज्ञापन दिया।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया की नगर में दो जगह मुख्य डाकखाना और उप मुख्य डाकखाना में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें मुख्य डाकघर में लगभग 50 और उपडाकघर में लगभग 25 बनाए जा रहे हैं।

आधार कार्ड बनाने का समय 10 से 5 है और और दोनों डाकघर में 10 से 2 बजे तक ही आधार कार्ड वनाये जा रहे है जिससे आम लोगों को और महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है चंदौसी के आसपास के क्षेत्र के लोग आधार कार्ड सही करने आते हैं और मायूस होकर घर चले जाते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति व समय खराब हो रहा है ।

अव्यवस्था का आलम ये ही कि आधार कार्ड वाले सुबह 6 बजे से लाइन में लग जाते है और बाद में उनको निराशा हाथ लगती है एक तरफ सरकार मेरा आधार मेरी पहचान के साथ आगे बढे रही है दूसरी तरफ केंद्र सरकार की इस योजना को पाने के लिए आम लोगो को पूरे पूरे दिन लाइन में लग कर धक्के खाने पड़ रहे है।

कुछ समय पूर्व नगर में भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड बनाये जा रहे थे पर बैंक बालो ने भी अपनी मनमानी दिखाते हुए अपनी बैंकों में आधार कार्ड बनाने बंद कर दिए और आधार कार्ड बनाने बाली मशीन धूल फाँक रही है । अतः जल्दी आधार कार्ड बैंकों में भी बनाये जाए और सभी डाकघर में सुबह 10 से लेकर 5 बजे तक आधार कार्ड बनाये जाए अगर ऐसा नही होता है तो व्यापार मंडल डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा।

ज्ञापन के प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूर सभासद अन्ना खाँ विक्की कश्यप राशिद जेनुयाल मयंक वार्ष्णेय चिंकल सोनू यादव तुसार वार्ष्णेय आदि शामिल रहे।

Sambhal

Jul 24 2024, 19:49

जिला संयोजक राजीव कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

सम्भल।राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी भारत एकता मिशन जनपद सम्भल के नेतृत्व में भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी सम्मल को ज्ञापन सौंपा ।

जिसमें मांगें की गई है।कि प्रदेश में गरीबों के लाभ हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का स्थिगित रहना जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का बहुत से गरीबों को लाम नहीं मिल पा रहा है इसकी निग्न स्तरीय जांच कर पात्र व्यक्तिओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। बन्द पड़ी योजनाओं को सुचारू किया जाये।प्रत्येक वर्ष निजी स्कूलों कक्षा 1 से 12 तक के कोसों की अनुमानित कीमत को बढ़ाकर छात्रों के अभिाववकों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है जिससे कि गरीब व्यक्तियों का अपने बच्चों का पढ़ाना कठिन हो गया है।

उसको जांच कर बन्द कराया जाये।विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी वर्गों के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाये। और उनके लिये उचित छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जाये।जनपद सम्भल में अम्बेडकर पाकों व ग्राम समाज की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किये हुये अवैध कब्जों को हटवाया जाये और उनके निर्माण ही व सौंदर्यकरण हेतु प्रस्ताव पारित किये जायें और गांव के व्यक्तिओं की स्थिति सुधारने हेतु गांव में नालों व पक्की सड़‌कों व तालाबों आदि की व्यवस्था की जाये।

आदर्श कुमार जिला संगठन मंत्री

शिवम कुमार जिला सचिव

अमित कुमार जिला संघटन सचिव

अनीता रानी जिला महासचिव

एड प्रदीप कुमार जिला सलाहकार

निसान गौतम पुरोहित

दीपक कुमार तहसील अध्यक्ष

मनोज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष संभल पुलकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 24 2024, 19:38

मीट की शॉप और होटल बंद कराने के ख़िलाफ़ लोकसभा में उठाई आवाज

संभल सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने मोहर्रम के जुलूस पर बीजेपी सरकार के तानाशाही फैसले पर और कांवड़ यात्रा के दोरान मीट की शॉप और होटल बंद कराने के ख़िलाफ़ लोकसभा में आवाज़ उठाई।

Sambhal

Jul 24 2024, 16:00

हार से राजभर बौखला गए हैं: मुफीद आलम राजा नूरी

सम्भल। मुसलमानों से भोले बाबा पर जल चढ़ाने के ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान पर सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु मुफीद आलम राजा नूरी ने राजभर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि हार से राजभर बौखला गए हैं वे शिक्षा, रोजगार, किसानों पर बात करें राजभर जल चढ़ाएं किसी पर किसी की आस्था थोपी नहीं जा सकती।

Sambhal

Jul 24 2024, 15:29

जनता की सेवा की है कर रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे

संभल भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन से जुड़े थे l एक छोटा सा जन सेवक होने के बावजूद भी चंद दिनों में ही जनता ने मुझे भरपूर आशीर्वाद और सहयोग दिया l उसका हमेशा के लिए आभारी रहूंगा l आज कुछ विषम परिस्थितियों के कारण संगठन से नाता टूट रहा है ! जनता की सेवा की है कर रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे।

ये ग्रुप हमारा परिवार है आगे जैसे परिवार का आदेश होगा उचित निर्णय लिया जाएगा। मेरे देव तुल्य किसान भाइयों ने हमें अपनी सेवा के लायक समझा और आशीर्वाद दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आगे भी आशीर्वाद यूं ही बना।