शासन से बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की सपा ने उठाई मांग

गोण्डा। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने शुक्रवार को पूर्वाह्न पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम विशाल कुमार से मिलकर तहसील क्षेत्र में बाढ़ से पीड़ित किसानों व नागरिकों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग किया गया है कि पिछले दिनों लगातार हुई तेज बारिश से तरबगंज तहसील क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों के अनेक मजरे सरयू नदी में आए बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं जिससे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के किसानों मजदूरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं और मवेशियों के चारे की समस्या बढ़ गई है।

आवागमन के लिए सड़क रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाने से नागरिकों को भारी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं।

बाढ़ से ढेमवाघाट सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे इस सड़क मार्ग से लाखों लोगों को आवागमन रुक गया है।इस सम्पर्क मार्ग का तत्काल पुनर्निर्माण कराने की व्यवस्था की जाए। जल के समुचित निकास के लिए पुलिया की व्यवस्था भी की जाए बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की जनता में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण एवं किसानों को फसल की हुई नुकसान के लिए समुचित मुआवजा दिए जाएं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में विद्युत की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मर की देखभाल के साथ सायंकालीन कटौती बंद की जाए।

तहसील क्षेत्र के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए ड्रेस का अनुदान अविलम्ब खातों में भेजी जाए।मांग पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की जनता के सहायतार्थ जनहित में उठाए गए मांग पर तत्काल राहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

मांगपत्र प्रस्तुत करने वालों में देवमणि तिवारी, अंकुर तिवारी,रिंटू सिंह, दिलीप पांडे,रमेश चौबे, अंकित पांडे, बबलू चौबे आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

घरेलू विवाद में हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत

नवाबगंज (गोंडा)। घरेलू विवाद में हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान हुई मौत।

थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के घूसे तिवारी पुरवा में बुधवार की रात में रामू यादव और उसके छोटे भाई श्यामू उर्फ रामनरायन यादव के बीच जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर बहस हो गई थी। दोनों भाईयों में चल रही झड़प के दौरान अचानक रामू यादव ने उग्र होकर श्याम नरायन यादव के परिवार के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे श्याम नारायण तथा उनकी पत्नी मायावती उम्र करीब 45 वर्ष तथा श्याम नारायण का बेटा संजय घायल हो गया।

परिजनों ने सभी घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान श्याम नारायण की पत्नी मायावती की मौत हो गई। श्याम नारायण तथा उनके बेटे संजय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। महिला की अयोध्या जनपद में मौत की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

मृतिका के पति श्याम नारायण छः भाईयों में दूसरे नंबर है। श्याम नारायण हाल ही में सेना से रिटायर होकर घर आए थे। आरोपी रामू अपने भाइयों में सबसे बड़ा और मनबढ किस्म का है। कुछ समय पहले उसने मामूली बात पर अपने ससुर के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था जिसमें उनकी भी मौत हो गई थी।उसके बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई।

यह सभी लोग मूलरुप से थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के निवासी हैं। नवाबगंज गिर्द के घूसे तिवारी पुरवा घर बना कर रहते हैं। फिलहाल परिवार वाले पारिवारिक मामला बता कर मामले दबाने में लगे हैं। परिवार के लोग महिला के मौत की पुष्टि कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि झगड़े के दौरान वह गिर पड़ी जिससे सरिया लगने से घायल हो गई थी और बाद में मौत हो गई।

शाम को महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पंहुचा, जिसके बाद अयोध्या में मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जिलाधिकारी के आदेश के बाद दुबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाली गई गुठिल्ले की लाश

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के हतवा मजरा निवासी मृतक आनंद निषाद उर्फ गुठिल्ले के शव को दुबारा पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को उसकी कब्र से निकाला गया।

नवाबगंज गिर्द के हतवा मजरा निवासी आनंद निषाद उर्फ गुठिल्ले की लाश बीते 11 जुलाई की रात में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से टेढी नदी से बरामद की थी जिसके बाद ही रात में ही परिजनों ने साजिश कर हत्या करने के बाद लाश नदी में फेंकने का आरोप गांव के ही 04 लोगों पर लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया था।

मौके पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अगले ही दिन 12 जुलाई को लाश के पोस्टमार्टम से वापस आने के बाद परिजनों ने दुबारा थाने चौराहे पर घंटो तक शव रखकर प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए थे।

प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर शव को परिजनों द्वारा मिट्टी दिला दी थी। 13 जुलाई को मृतक की पत्नी गीता देवी की तहरीर गांव के ही 04 सगे भाईयों रमई, सोमई, दद्दन और भोला पुत्र गण मोहन लाल के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी थी।

इन सभी नाटकीय घटनाक्रम के बाद एक बार फिर मृतक की पत्नी और असंतुष्ट परिजनों जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा से मिलकर दोबारा डाक्टरों का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह ने अपनी निगरानी में गुठिल्ले की लाश को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो अन्य घायल

नवाबगंज (गोंडा) । वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वरगंज रौजा के हठीले शाह के मजार का दर्शन लौट रहे युवक को एक अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर बीच मे बैठे युवक की खोपड़ी फट गई,साथ ही बाइक पर सवार भाभी और चालक जो भी गंभीर चोटे आइ है।

स्थानीय लोगो ने घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया मौक़े पर पहुंची एम्बुलेंस व वज़ीर गंज पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मेराज (35) को मृत्यु घोषित कर दिया। बाइक पर सवार दो अन्य का मृतक की भाभी शाबिया और चाचा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रियाज़ का इलाज चल रहा है।

बेलसर भटपुरवा  थाना तरबगंज निवासी मेराज (35) अपनी भाभी शाबिया व गांव के चाचा रियाज के साथ बाइक से बालेश्वरगंज कस्बे के रौजा मजार का दर्शन कर वापस आ रहे थे।

उनके तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग के सोनबरसा मोड़  के निकट पहुंचने पर अज्ञात कार ने साइड से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय सिंह ने तीनों लोगों को सीएचसी भेजा।

 जहां पर चिकित्सक ने मेराज को मृत घोषित कर दिया।

 वहीं पर साबिया और रियाज का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। वाहन चालक वाहन लेकर मौक़े से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

दिव्यांग जन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

नवाबगंज(गोंडा)। खंड विकासकार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 25 दिव्यांगो का चिन्हांकन एवं पंजीकरण किया गया।

विभाग के वरिष्ठ सहायक वसीम अकरम ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांग का चिन्हांकन कर पंजीकरण किया जा रहा है जिससे उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बैशाखी, शारीरिक रुप से दक्ष बनाने के उपकरण दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगो को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी मदद करेगा।

ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 25 दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया है। इस दौरान मनोचिकित्सक डीके सिंह एंव सहायक किशन साहू मौजूद रहे।

अध्यक्ष के रिक्त पदों के लिए मांगे गए आवेदन

गोण्डा । द्वितीय अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा दानिश हसनैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा 19 जनपदों में स्थायी लोक अदालत के रिक्त अध्यक्षों के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे गए हैं। ये आवेदन 27 जुलाई से 31अगस्त तक मांगे गए हैं। अतः उक्त पद हेतु सभी शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार करने के आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा । अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-222/2024, धारा 70(1), 351, 352 बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों-01. हरिपाल यादव, 02. कृष्ण कुमार यादव को सर्जुइया नाला से दिउहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 24.07.2024 को थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले एक महिला द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में लिखित सूचना दी गयी कि विपक्षी कृष्ण कुमार यादव व हरिपाल यादव द्वारा मेरी नाबालिग बेटी को रोपाई का पैसे देने के बहाने गन्ने के खेत में ले जाकर सामुहिक दुराचार किया गया है। उक्त सूचना पर थाना उमरीबेगमगंज में मु0अ0सं0-222/2024, धारा 70(1), 351, 352 बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम हरिपाल यादव व कृष्ण कुमार यादव के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था । घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

आज दिनांक 25.07.2024 को उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्तों 01. हरिपाल यादव व 02. कृष्ण कुमार यादव को सर्जुइया नाला से दिउहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

बाढ़ आपदा से बचाने के लिए मॉकड्रिल जागरूक का किया गया आयोजन

   गोण्डा । गुरूवार को पसका घाट सरयू नदी के किनारे में बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों का मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल के दौरान नदी में डूब रहे लोगों और उनके मवेशियों को पीएसी के जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया और उन्हें नदी से निकालकर उपचार हेतु एम्बुलेंस से स्वास्थ्य कैम्प भेजा गया। पूरे मॉकड्रिल का जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर देखा गया। 

    इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां मौजूद बाढ़ राहत कैम्प, पशु बाढ़ राहत केंद्र, प्लानिंग सेक्शन, रिस्पांसिबल ऑफिसर कैंप, सुरक्षा ऑफिसर कैम्प, लॉजिस्टिक सेक्शन कैंप, ऑपरेशन सेक्शन कैम्प, बाढ़ चौकी व अन्य कैम्पों का निरीक्षण किया एवं तैयारियों की जानकारी ली। इस मौके डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए यह अभ्यास किया गया है जिससे कि सभी संबंधित विभाग पहले से तैयारी बना सकें और बाढ़ आने पर और अच्छी तरह से लोगों को राहत पहुंचा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा रखें। बाढ़ किसी भी समय आ सकती है उन्होंने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग आदि महत्वपूर्ण विभागों को विशेष तौर पर तैयार रहने को कहा। 

      उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग बाढ़ के दौरान पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने सांकेतिक रूप से कुछ ग्रामीणों को बाढ़ राहत किट एवं पशु पालकों को दवा भी वितरित की।

 साथ ही सभी पशु पालकों एवं वहां पर उपस्थित अन्य लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

          इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, तहसीलदार मनीष कुमार करनैलगंज, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एआरटीओ प्रर्वतन शैलेंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी परसपुर जेएन राव, बीएसए, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक परसपुर, एसओ परसपुर, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, तथा ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी रहे।

डीएम नेहा शर्मा ने चकबंदी वादों के निस्तारण में देरी पर की कार्रवाई

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में चकबंदी वादों के निस्तारण में देरी पर कड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी समेत सभी तीनों चकबंदी अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।

जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बीती 18 जून को एक पत्र जारी कर जनपद के चकबन्दी न्यायालयों में लम्बित वादों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी पीठासीन अधिकारियों को प्रतिदिन न्यायालय में उपस्थित रहकर एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित पुराने वादों का दो सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में अब तक मात्र 170 वाद निस्तारित किए गए हैं, जबकि अभी भी 906 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं।

इसी तरह, चकबंदी अधिकारी पुराना के न्यायालय में 609, चकबंदी अधिकारी नवीन के न्यायालय में 630 और चकबंदी अधिकारी करनैलगंज के न्यायालय में 154 वाद लंबित हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शासन के बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी चकबंदी वादों के निस्तारण में रुचि नहीं ली जा रही है, जो कि शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि चकबंदी वादों का समय पर निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी का यह कदम प्रशासनिक सुधार और जनता को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

दबंगो के खिलाफ हो गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई - आयुक्त

गोण्डा । देवीपाटन मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की गति को बढाने के लिए आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने चारों जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य मंडलीय अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जून माह में मण्डल में हुये विकास कार्यक्रमों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से 77 बिन्दुओं समीक्षा की गई। आयुक्त ने मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यक्रमों की बारी-बारी से समीक्षा की।

मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा, निराश्रित महिला पेंशन, पशु टीकाकरण, मिड डे मील, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, सड़क व सेतुओं के निर्माण की समीक्षा की गई।

मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने जिलों में प्रत्येक माह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक पूरी गंभीरता से करें ताकि सरकार की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की गति धीमी न होने पाए।

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलें योजना का लाभ

आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सरकार द्वारा चलाई जारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को हर हाल में मिलना चाहिए। योजनाओं का लाभ देते समय पात्र और अपात्र की पूरी गहनता से जांच की जाए। किसी भी अपात्र को योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

भ्रष्टाचार हुआ तो होगी दण्डात्मक कार्यवाही

आयुक्त ने कहा कि बजट के अभाव में रुके हुए विकास कार्यों को बजट मंगाकर समय से पूरा कराया जाए किसी भी स्तर पर विकास कार्यो में भ्रष्टाचार पाया गया तो सम्बंधित अधिकारी के साथ कर्मचारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर काम करते हुए जल्द से जल्द तेजी लाने का भी काम अधिकारी करें।

 

आईजीआरएस की शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए सुनिश्चित कराएं कि पात्र एवं जरूरतमंद को ही लाभ प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने एवं शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं में विशेष प्रयास कर रैंकिंग में सुधार लाएं। जिन विभागों की रैंकिंग खराब होगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गतिमान परियोजनाओं को मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए हैंड ओवर किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य एवं परियोजनाएं जो पूर्ण हो गईं हैं, उनकी सूची तैयार कर डीएम को उपलब्ध कराई जाए ताकि उसका समय से लोकार्पण कराया जा सके।

अपराधियों के खिलाफ़ हो कठोरतम कार्यवाही

वहीं, कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक करते हुए कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने डीआईजी देवी पाटन रेंज, चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिये कि अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही ऐसे बहुत से आरोपी हैं, जो गैंग बनाकर के कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्की की भी कार्रवाई की जाए। कहीं भी अगर किसी के साथ कोई घटना होती है तो उसको जिला मुख्यालय पर न आना पड़े थाने पर ही समस्या का समाधान हो जाए। मंडलायुक्त ने चोरी की घटना पर लगाम लगाने व चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान सभी मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जहां जरूरत है वहां पर मार्ग डायवर्जन किया जाए। अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि जो दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं उन्हें बिल्कुल भी बक्शा न जाए। फर्जी बैनामा करने व कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। अभियोजन के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि मुकदमे से संबंधित गवाहों की सुरक्षा सुरक्षित की जाए। अधिक से अधिक मुकदमों में दोषी व्यक्ति को सजा दिलाई जाए।

इस दौरान वन संरक्षक, डीआईजी,अपर आयुक्त देवीपाटन, संयुक्त आयुक्त देवीपाटन, गोंडा डीएम नेहा शर्मा, बहराइच डीएम मोनिका रानी, बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल और श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी के साथ ही सभी एसपी व सीडीओ समेत मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।