Jharkhand

Jul 22 2024, 17:29

NCRT ने सोशल स्टडी की छठी कक्षा की किताब में किए कई बदलाव,जातीय भेदभाव को भी हटाया


झा. डेस्क 

पाठ्यपुस्तक में बताया गया है कि ग्रीनविच मध्य रखा से पहले भी एक ‘मध्य रेखा’ थी जो कि उज्जैन से होकर गुजरती थी।इसके अलावा पाठ्युपुस्तक में जाति आधारित भेदभाव का उल्लेख नहीं किया गया है। अब तक पढ़ाई जाने वाली हड़प्पा सभ्यता को ‘सिंधु-सरस्वती’ सभ्यता बताया गया है।

सोशल स्टडी यानी सामाजिक विज्ञान की नई पाठ्यपुस्तक के अनुसार ग्रीनविच मध्यरेखा से काफी पहले भारत की अपनी प्रधान मध्यरेखा थी जिसे ‘मध्यरेखा’ कहा जाता था और जो मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से गुजरती थी।वास्तव में, यूरोप से कई शताब्दियों पहले, भारत की अपनी एक प्रधान मध्यरेखा थी।

अंबेडकर के विचार के संदर्भ में बदलाव

नए पाठ्यक्रम के अनुसार विकसित पाठ्यपुस्तक में जो बदलाव किए गए हैं उनमें जाति-आधारित भेदभाव का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

भेदभाव के बारे में BR आंबेडकर के अनुभव के संदर्भ में बदलाव किया गया है। इसमें वेदों का विवरण दिया गया है और कहा गया है कि महिलाओं और शूद्रों को इन ग्रंथों का अध्ययन करने का अधिकार नहीं था।

बता दें कि पुरानी पुस्तक में कहा गया था कि कुछ पुजारियों ने लोगों को चार समूह में विभाजित किया था जिसे वर्ण व्यवस्था कही जाती थी।महिलाओं ओर शूद्रों को वैदिक अध्ययन की अनुमति नहीं थी। महिलाओं को भी शूद्रों के वर्ग में रखा जाता था।

Jharkhand

Jul 22 2024, 15:01

बोकारो के 3 छात्रों का किया गया गणतंत्र दिवस 2025 परेड के लिए चयन, मिली ये जिम्मेदारी


बोकारो : बोकारो के राम रूद्र सीएम उत्कृष्ट विद्यालय के एयरविंग एनसीसी कोर्स के तीन बच्चे मृत्युंजय कुमार, कृष्ण कुमार और प्रियंका कुमारी का चयन गणतंत्र दिवस 2025 परेड के लिए हुआ है. 

इन बच्चों का चयन 1 से 10 जुलाई तक जमशेदपुर में आयोजित प्री आइजीजीबीसी कम कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

चयनित छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा कि वह कक्षा दसवीं की छात्रा है. गणतंत्र दिवस 2025 परेड के लिए बहुत उत्सुक है. उनका सपना भारतीय वायु सेवा में फाइटर पायलट बनना है. वहीं अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर प्रियंका ने बताया कि उनके पिता जितेंद्र सिंह बिजनेस करते हैं. मां संजू देवी गृहिणी है.

Jharkhand

Jul 22 2024, 14:57

गैंगस्टर अमन साहू को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह केंद्रीय कारा से चाईबासा मंडल कारा शिफ्ट किया गया

जेल सुपरिटेंडेंट को उसने दी थी धमकी, सुबिधा मुहैया नहीं कराने के कारण नुकसान पहुँचाने के. लिए कर रहा था उसके फैमली. का रेकी

झा. डेस्क 

गिरिडीह.:बड़ी खबर गिरिडीह से आई है। गैंगस्टर अमन साहू को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह केंद्रीय कारा से चाईबासा मंडल कारा शिफ्ट किया गया है। 21 जून को अमन को दोबारा पलामू जेल से गिरिडीह शिफ्ट किया गया था।

दरअसल, वह प्रतिबंधित सुविधाएं हासिल करने के लिए गिरिडीह जेल प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहा था। उसने न सिर्फ जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया, बल्कि उनके परिजनों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी मोबाइल पर दी थी।

अमन गिरोह के गुर्गों ने जेल सुपरिटेंडेंट के आवास से लेकर उनके देवघर स्थित घर की रेकी की थी। इसके गुर्गे हमला करने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

बताया जाता है कि लगभग 10 अन्य अपराधियों को भी अन्यत्र शिफ्ट करने का अनुरोध कारा महानिरीक्षक से किया गया है। इस बारे में अभी तक अनुमति नहीं मिली है।

कारा महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने अमन साहू को चाईबासा जेल शिफ्ट करने का आदेश शनिवार को भेजा था। उसे शिफ्ट करने की सभी तैयारियां कल ही पूरी कर ली गयी थीं। एक ओर जहां कोर्ट से अनुमति ली गयी, वहीं दूसरी ओर टीम का भी गठन किया गया।

निर्णय के मुताबिक रविवार को प्रात: चार बजे उसे गिरिडीह केंद्रीय कारा से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकालकर लगभग एक बजे चाईबासा मंडल कारा पहुंचा दिया गया। अमन की सुरक्षा में पुलिस के तीन-तीन वाहन लगाये गये थे। इसमें 35 से भी ज्यादा जवान लगाये गये थे।

गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर ना सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों में कांड को अंजाम दिया जाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसके तार जुड़े हुए हैं।

जबसे इसे गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया था, तभी से जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे। बताया जाता है कि जेल में ऐसे अपराधी के लिए जो व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं है। अंडा सेल समेत अन्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये गये थे।

इससे पूर्व भी एकबार अमन को गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया था। उस वक्त भी जेल सुपरिटेंडेंट अनिमेष चौधरी को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उनके वाहन पर हमला कराया। हालांकि हमले के दिन श्री चौधरी के स्थान पर वाहन पर जेलर प्रमोद कुमार बैठे हुए थे।

बताया जाता है कि दूसरी बार गिरिडीह जेल में शिफ्ट होने के बाद से लगातार वह जेल प्रबंधन पर तरह-तरह से दबाव बना रहा था। इन बातों को देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा और जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया ने कारा महानिरीक्षक को पत्र लिखकर इसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। अंतत: कारा महानिरीक्षक ने इसकी अनुमति दे दी।

Jharkhand

Jul 22 2024, 12:16

राज्य और केंद्र सरकार ने पहल पर अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मज़दूरों क़ी वतन वापसी,मज़दूरों के परिवार में ख़ुशी क़ी लहर


झा. डेस्क 

अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को राज्य सरकार के आग्रह पर मोदी सरकार सकुशल वतन वापस ले आयी . ये मजदूर पिछले दिन वीडियो संदेश जारी कर केंद्र व राज्य सरकार से सुरक्षित वतन वापसी की गुहार लगाई थी। 

राज्य सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया था। चार महीने से मजदूरी नहीं मिलने के कारण खाने-पीने में मजदूरों को परेशानी हो रही थी। कामगारों ने वीडियो संदेश जारी किया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखंड व भारत सरकार हरकत में आई।

इस सिलसिले में प्रवासी श्रमिकों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए पहल करने की मांग की थी।

 भारतीय दूतावास में बकाया मजदूरी और वतन वापसी को लेकर संबंधित कंपनी और मजदूरों के बीच वार्ता हुई थी और इसका निष्पादन विनायक कंपनी और एलएंडटी कंपनी की मध्यस्थता के कारण सफल हो पाई और चार महीने का बकाया मजदूरी भुगतान के साथ वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया। 

वतन वापसी की खबर की सूचना पर प्रवासी मजदूरों के परिवार में ख़ुशी

वतन वापसी की खबर की सूचना पर प्रवासी मजदूरों के परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है। कैमरून में बोकारो, गिरिडीह, और हजारीबाग जिले के मजदूर हैं। 27 मजदूर में से 18 मजदूर बोकारो, 4 मजदूर गिरिडीह और 5 हजारीबाग जिला के रहनेवाले हैं।

 बोकारो जिला के रहनेवाले मजदूरों में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कडरूखूंटा के मोहन महतो, जगदीश महतो, गोविंद महतो, डेगलाल महतो, चुरामन महतो, मुरारी महतो, पुसन महतो और लखीराम. जबकि गोनियाटो के महेश कुमार महतो, कमलेश कुमार महतो, दामोदर महतो और मुकुंद कुमार नायक, घवईया के अनु महतो और धनेश्वर महतो, नारायणपुर के परमेश्वर महतो और रालीबेड़ा के शीतल महतो और कुलदीप हांसदा के नाम शामिल हैं।

वहीं गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र स्थित चिचकी के सुकर महतो, डुमरी थाना क्षेत्र के विजय कुमार महतो, अतकी के रमेश महतो और दूधपनिया के दौलत कुमार महतो हैं जबकि हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामु निवासी बिसुन, खरना के छत्रधारी महतो, भीखन महतो, जोबार के टेकलाल महतो और चानो के चिंतामण महतो शामिल हैं। 

इस कार्य के लिए प्रवासी मजदूरों ने सरकार और मीडिया का आभार जताया। सिकंदर अली की भी तारीफ की।

Jharkhand

Jul 22 2024, 10:40

झारखंड में जदयू ने चुना 12 विंधानसभा सीट ,पहले भाजपा से तालमेल की होगी कोशिश,बात नही बनने पर सरयू राय के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव*

झा. डेस्क झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड कम से कम 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार की पार्टी ने इसको लेकर प्लान भी तैयार कर लिया है. खुद नीतीश कुमार इस पूरे प्लान की निगरानी कर रहे हैं. जेडीयू की कोशिश इस बार लोकसभा की तरह ही झारखंड विधानसभा में भी किंगमेकर बनने की है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर अब से 3 महीने बाद चुनाव होने हैं. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को नीतीश कुमार के साथ झारखंड जेडीयू नेताओं की बैठक हुई, जिसमें उन 12 सीटों को तय किया गया, जिस पर जेडीयू किसी भी हाल में चुनाव लड़ेगी. 12 सीटों की पूरी डिटेल *1. डाल्टनगंज-* पलामू जिले की इस सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. साल 2000 और 2005 में जेडीयू को यहां से जीत मिली थी. *2. बिश्रामपुर-* पलामू के बिश्रामपुर में भी नीतीश कुमार की पार्टी का मजबूत दबदबा है. यहां पिछले चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को 7,928 वोट मिले थे. *3. मांडू-* 2005 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने यहां से जीत हासिल की थी. यह सीट प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो की है. महतो को ही सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार खोजना है. *4. बाघमारा-* यह सीट भी कुर्मी बाहुल्य है और यहां पर जेडीयू लंबे वक्त से लड़ती आ रही है. 2009 में जेडीयू यहां दूसरे नंबर पर रही थी. 2019 में जेडीयू इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही थी. *5. छतरपुर-* दलितों के लिए रिजर्व इस सीट पर भी जेडीयू की नजर है. पार्टी 2019 में यहां पर तीसरे नंबर पर रही थी. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है. *6. चतरा-* बिहार बॉर्डर की इस सीट पर भी जेडीयू चुनाव लड़ने की फुल तैयारी में है. 2019 में पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर आई थी. उसे इस बार यहां जीत की उम्मीद है. *7. पांकी-* यह सीट एक वक्त में समता पार्टी का गढ़ हुआ करता था, लेकिन धीरे-धीरे यहां जेडीयू कमजोर होती गई. 2009 में जेडीयू यहां पर दूसरे नंबर पर थी. 2014 और 2019 में यहां से पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ी. *8. तमार-* रांची की तमार सीट जेडीयू की मजबूत पकड़ वाली सीट रही है. 2005 और 2009 में इस सीट पर जेडीयू को जीत मिली थी. हालांकि, 2 चुनाव से जेडीयू यहां पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है. *9. हुसैनाबाद–* जेडीयू की नजर हुसैनाबाद सीट पर भी है. यह मुस्लिम बाहुल्य सीट है और वर्तमान में यहां पर एनसीपी का कब्जा है. जेडीयू साल 2009 में यहां पर तीसरे नंबर पर थी. *10. गोड्डा-* संथाल परगना की गोड्डा सीट पर भी नीतीश कुमार की पार्टी नजर गड़ाए हुए है. जेडीयू 2019 में इस सीट तीसरे नंबर पर थी. *11. देवघर-* बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर कभी जेडीयू का मजबूत किला था. 2005 में जेडीयू ने यहां जीत हासिल की थी और 2019 में तीसरे नंबर पर पार्टी रही थी. *12. डुमरी-* कुर्मी बाहुल्य इस सीट पर जेडीयू पहले भी चुनाव लड़ती आई है. 2009 में पार्टी यहां पर दूसरे नंबर पर रही थी. 2019 में पार्टी के उम्मीदवार को यहां पर 5,219 वोट मिले थे. *चुनाव लड़ने के लिए पहले भाजपा से होगी तालमेल कोशिश,प्लान बी में सरयू राय की पार्टी* जेडीयू सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पटना में जो बैठक हुई, उसमें यह तय हुआ है कि नीतीश कुमार की पार्टी पहले भारतीय जनता पार्टी से बात करेगी. जेडीयू की कोशिश एनडीए फोल्डर में ही रहकर पार्टी का विस्तार करना है. झारखंड में एनडीए की तरफ से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी से सीटों पर बात करने का जिम्मा कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को दिया गया है. झा बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से बात करके सीट शेयरिंग फाइनल करेंगे. झारखंड में अभी एनडीए गठबंधन में बीजेपी के साथ आजसू है. *2. नहीं बनी बात तो सरयू राय के साथ लड़ेगी चुनाव* जेडीयू की बात अगर बीजेपी से नहीं बनती है तो पार्टी ने प्लान-बी भी तैयार किया है. पार्टी झारखंड में सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. हाल ही में सरयू राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. राय नीतीश कुमार के पुराने दोस्त माने जाते हैं. अगर प्लान-बी के तहत जेडीयू चुनाव लड़ती है तो उसकी सीटों में कुछ इजाफा भी हो सकता है. हालांकि, यह तब होगा, जब जेडीयू को एनडीए गठबंधन में एक भी सीट न मिले. 2019 के चुनाव में जेडीयू अकेले दम पर 14 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. *सिर्फ एक बार सरकार को मिला है पूर्ण बहुमत* 'न्यूज़ फास्ट' के अनुसार झारखंड में विधानसभा के अब तक 5 बार चुनाव हुए हैं, लेकिन सिर्फ एक बार ही किसी भी एक दल को पूर्ण बहुमत मिला है. नहीं तो 4 बार झारखंड में गठबंधन की ही सरकार बनी है. साल 2014 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं, जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 41 विधायकों की जरूरत होती है.

Jharkhand

Jul 22 2024, 08:08

आज सावन का पहला सोमवारी है, आज इन 3 चीजों से जरुर करें शिव क़ी पूजा, आप के कष्ट दूर होंगे

22 जुलाई 2024 का दिन आज पहला सावन का सोमवार है. इस दिन शिव जी की पूजा में कुछ खास चीजों का जरुर इस्तेमाल करें. साथ ही राशि अनुसार महादेव की पूजा करें, इससे लाभ मिलता है.

ये पूरा महीना शिव जी का प्रिय माना गया है. सावन के पावन दिनों में शिव भक्ति में रहें लीन रहते हैं मान्यता है कि सावन में जो लोग शिवलिंग की पूजा करते उनके जीवन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.

जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा चल रही है वो हर सावन सोमवार को महादेव का जल, दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक करें. इससे समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की कृपा दृष्टि बनी रहती है. सावन में महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा में कुछ खास चीजों का जरुर इस्तेमाल करें. जानें सावन सोमवार की पूजा सामग्री.

सावन सोमवार की पूजा में ये चीजें करें शामिल

सावन सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं तो जल में गंगाजल मिला लें और फिर महादेव पर एक पतली धारा बनाकर अभिषेक करें, इसे दौरान 108 बार महादेव के मंत्रों का जाप करें. अब मुट्ठीभर चावल और बेलपत्र अर्पित करें. कहते हैं अगर इन तीन चीजों से शिव जी की पूजा की जाए तो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. धन संकट दूर होता है. आर्थिक के साथ मानसिक कष्ट भी खत्म हो जाते हैं.

सावन सोमवार राशि अनुसार पूजा

मेष राशि के लोग सावन के पहले सोमवार के दिन शहद का दान करें.

वृषभ राशि के लोग सावन में सफेद कपड़े, घी, तेल और ज्वार का दान करें.

मिथुन राशि के लोग मौसमी फल का दान करें. गौ माता को चारा भी खिलाएं.

कर्क राशि के लोग चांदी, दूध, मोती, चावल और चीनी का दान भी कर सकते हैं.

सिंह राशि वालों को गुड़ और शहद का दान करना चाहिए.

कन्या राशि वालों को कांसे के बर्तन का दान करना चाहिए.

तुला राशि वालों को चावल और दूध का दान करना चाहिए.

वृश्चिक राशि वालों को सोना, तांबा और केसर का दान करना चाहिए.

धनु राशि वाले चने की दाल, केसर युक्त दूध का दान कर सकते हैं.

मकर राशि के लोगों को दान में छाता और कंबल देना चाहिए.

कुंभ राशि के लोगों को नीले-काले वस्त्र का दान करना चाहिए.

मीन राशि वालों को दान में अन्न-धन, दाल, पीले फूल देना चाहिए.

Jharkhand

Jul 21 2024, 21:15

पूर्व सांसद एके राय की मनी पांचवीं पुण्यतिथि ,पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने दी श्रद्धांजलि

धनबाद :रविवार को हीरापुर, लिंडसे क्लब में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति द्वारा पूर्व सांसद कॉमरेड ए. के.राय की पांचवीं पुण्यतिथि मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया एवं संचालन वरुण सरकार ने किया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विद्वान शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने जोर देकर कहा कि कॉमरेड ए. के. राय एक आदर्श राजनीतिज्ञ के साथ-साथ कुशल समाज वैज्ञानिक थे। 

उन्होंने अपनी सामाजिक राजनीतिक जीवन काल में अध्ययन और प्रयोग के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम का विश्लेषणात्मक मालखोँ की रचना की है। यह सभी देशों के प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं, यह उल्लेख प्रांत की एवं भविष्य की पीढ़ीओ का पथ प्रांलौकित करते हैं, उनका जीवन सीधा-साधा तथा उच्च विचारों से लबरेज रहा है, सांसद विधायक मजदूर किसान नेता के रूप में त्याग बलिदान और तमाम आदर्शों के का प्रतिमान रहे, 

इतना ही नहीं झारखंड अलग राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका के साथ उन्होंने इंगित किया कि झारखंड की आर्थिक राजनीतिक विकास की दिशा अगर समाजमुखी हुई तो वास्तविक झारखंड बनेगा, वर्ना व्यक्तिमुखी दिशा झारखंड बनाके रख देगा,जिसका परिणाम सबके सामने है, इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया, जिसमें देश भक्ति गाना एवं नित्य किया गया, साथी मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, बीबीएम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सिद्धार्था बंधोपाध्याय,पत्रकार नारायण चंद्र मंडल, सोमनाथ चौधरी,गोपाल भट्टाचार्य,खूदू दा,मीरान पाल,जिला सचिव राणा चट्टराज,कल्याण घोषाल, सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण राय,टोनी बनर्जी,जयदीप बनर्जी, राजू प्रमाणिक,देवाशीष पांडे,आदित्य मुखर्जी, बादल पात्र,पिंटू चटर्जी, शिबू चक्रवर्ती,रघुनाथ राय,दिनेश मंडल, कल्याण चक्रवर्ती, सुमंतो मुखर्जी,बबलू सरकार,हीरालाल महतो, कृष्ण दा,शीतल दत्ता, उमेश रजवार,काशी मंडल,शुबल मलिक, असीम दे,विकास कांति खा समेत अन्य शामिल थे।

Jharkhand

Jul 21 2024, 17:12

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रिय भट्टाचार्य ने बाबू लाल मरांडी पर किया प्रहार


कहा वे ईडी के दूसरे डायरेक्टर हैं बाबूलाल मरांडी जिनके इशारे पर ईडी करती है करबाई-

झामुमो डेस्क 

झामुमो के महा सचिव सुप्रिय भट्टचार्य ने बाबू लम्बी बयान जारी कर कहा कि-देश के गृह मंत्री का झारखंड दौरे का स्वागत है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में ईडी की कार्रवाई चिन्हित करके होती है. जो भाजपा के साथ हैं, भाजपा के हैं या भाजपा समर्थक हैं, उनके खिलाफ सबूत रहने के बावजूद कोई कारवाई होती नहीं है. 

जबकि भाजपा के खिलाफत करने वालों के खिलाफ ईडी चुन-चुन करके कार्रवाई करती है. लोकसभा चुनाव के पूर्व झारखंड और देश ने दो तरह की तस्वीर देखी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम समेत ऐसे कई भाजपा और मोदी जी के खिलाफत करने वालों को जेल में डाल दिया गया.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है कि झारखंड में ईडी के सभी अफसरों के अतिरिक्त एक और ईडी के स्पेशल डायरेक्टर हैं, जिनका नाम है बाबूलाल मरांडी.

भाजपा के अध्यक्ष बाबू लाल वे झारखंड में तय करते हैं कि किसके खिलाफ ईडी की कारवाई करनी है और किसके खिलाफ नहीं है. लोकसभा चुनाव के बीचो-बीच ये स्पेशल डायरेक्टर बीएल मरांडी जमीन घोटाले में आरोपी और बेल पर चल रहे विष्णु अग्रवाल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलवाया. इतना ही नहीं अभी ईडी के नोटिस पर नोटिस होने के बाद भी उसके समक्ष उपस्थित होने नहीं होने वाले पूर्व पत्रकार और जमीन कारोबारी कमलेश को भी वित्त मंत्री से यह ईडी के स्पेशल डायरेक्टर बीएल मरांडी ने मिलवाया.

 यह सभी जानते हैं कि ईडी वित्त मंत्रालय के अधीन आता है. इसलिए अब 22 जुलाई को देश के गृह मंत्री आ रहे हैं, जो पीएम के स्पेशल एफेयरर्स कैबिनेट के मेंबर भी हैं. यह स्पेशल डायरेक्टर बीएल मरांडी गृह मंत्री से किन-किन दागियों और आरोपियों से मिलवाएंगे. किन-किन घुसपैठियों से मिलवाएंगे, उसका नाम अगर आज ही सार्वजनिक हो जाता तो बेहतर रहता. क्योंकि खुद भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी में घुसपैठी हैं. यह बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने वित्त मंत्री के साथ दोनो आरोपियों का फोटो जारी करते हुए कही. इन दोनों फोटो में मरांडी भी मौजूद हैं.

Jharkhand

Jul 21 2024, 15:38

संदिग्ध परिस्थिति में मिला अपने हीं घर में 45 वर्षीय रहमत का खून से लथ-पथ शव, पत्नी संदेह के घेरे में पुलिस कर रही जाँच


झा. डेस्क 

गिरिडीह जिले के जमुआ में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अमजो में घर के अंदर शनिवार की रात रहमत अंसारी (45) की हत्या कर दी गई। रहमत का शव घर में खून से लथपथ मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं।

घटना की सूचना मिलते ही भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इधर, हत्या का शक मृतक की पत्नी गुलशन बीबी पर लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पति-पत्नी दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। लोगों का कहना है कि अगर घटना घर के अंदर हुई है, तो पत्नी की भूमिका संदिग्ध है।

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भाकपा (माले) नेता अशोक पासवान, ऐपवा नेत्री मीना दास ने कहा कि मृतक की पत्नी पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप है। वैसे एक महिला अकेले किसी की हत्या नहीं कर सकती, इसलिए इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जानी चाहिए।

थाना प्रभारी प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात सामने आई है। प्रेम प्रसंग मामले को लेकर पहले भी पंचायत हो चुकी है। फिलहाल इस मामले में मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया है।

Jharkhand

Jul 21 2024, 14:28

धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा और उसके 4 वर्षीय पुत्र का अपहरण,दो अपहर्ता गिरफ्तार,


झा. डेस्क 

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुरची मोड़ से कोयला कारोबारी रंजीत शर्मा (35) और उनके चार वर्षीय पुत्र ऋषभ का अपहरण कर लिया गया . अपहर्ताओं ने रंजीत से पांच करोड़ रुपये की मांग की. यही नहीं, कारोबारी के फोन से उनके दोस्तों को फोन कर पांच करोड़ फिरौती मांगी, जिसे देने में उनलोगों ने असमर्थता जतायी. 

करीब नौ घंटे बाद शाम सात बजे रंजीत शर्मा से मारपीट व लूटपाट कर अपराधियों ने पिता-पुत्र को महुदा ले जाकर छोड़ दिया. इधर, परिजनों से मिली शिकायत के बाद गोविंदपुर पुलिस की सूचना पर तेतुलमारी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना क्षेत्र के रंगरीटांड़ व नगरीकला के समीप स्थित स्पाइस विला होटल में छापेमारी की. 

होटल से एक अपहर्ता पकड़ा गया. वहीं दूसरा सुभाष चौक से गिरफ्तार हुआ. दोनों अपराधियों को गोविंदपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. 

दो अपराधी फरार हो गये. तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी ने बताया कि होटल के समीप खड़े वाहन पर नजर पड़ते ही अंदर छापेमारी की गयी. एक अपराधी पुलिस को देख अपने मोबाइल का सीम निकालकर खिड़की के बाहर झाड़ी में फेंक दिया. जब पुलिस ने पकड़े गये अपराधी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारा कुछ सच-सच बता दिया.

चार साल के बेटे को लेकर गेहूं पिसवाने निकले थे रंजीत शर्मा :

रंजीत अपने पुत्र के साथ सुबह नौ बजे गोविंदपुर बाजार गेहूं पिसवाने गये थे. लौटने के क्रम में अपराधियों ने उनकी बाइक रोकी और पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. रंजीत शर्मा की पत्नी रानी शर्मा ने गोविंदपुर थाना में पति एवं बेटे के अपहरण की लिखित सूचना दी. डीएसपी शंकर कामती व पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने कुरची मोड़ घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. रानी शर्मा ने कहा कि पुलिस जब छानबीन करने के लिए घर पहुंची, तो उन्हें अपहरण की सूचना मिली. वे लोग लगातार रंजीत शर्मा के मोबाइल पर फोन कर रहे थे, पर फोन बंद मिला. 

अपराह्न 4:17 पर जब कॉल रिसीव हुआ, तो अपहर्ताओं ने कहा कि घबराइए मत, वे लोग सीबीआइ वाले हैं. रंजीत शर्मा परिवार के साथ पिछले चार वर्ष से कुरची मोड़ पर घर बना कर रह रहे हैं. पहले पुलिस लाइन धनबाद में रहते थे. ये लोग मूलतः गया के रहने वाले हैं. 

झरिया के किसी कोयला व्यवसायी के साथ जुड़कर रंजीत शर्मा कोयला का काम करते हैं. रंजीत के पिता नरेश शर्मा झरिया में छोटा-मोटा काम करते हैं.

मोबाइल, घड़ी, चेन व अंगूठी लूट ली :

अपहर्ताओं द्वारा छोड़े जाने के बाद रंजीत ने एक ग्रामीण के मोबाइल से परिजनों से बात की. उन्हें बताया कि अपहर्ताओं ने मोबाइल, घड़ी, चेन व अंगूठी लूट ली है. उसके साथ मारपीट भी की है. अपहर्ता उनसे पहले पांच करोड़ की फिरौती मांग रहे थे. बाद में रंजीत के मोबाइल से उसके मित्रों से संपर्क कर फिरौती की राशि उपलब्ध कराने को कहा, परंतु रंजीत शर्मा व उनके मित्रों ने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं है कि उसे पांच करोड़ रुपये दें.

 इस दौरान फिरौती की रकम घटाते गये. अंत में एक करोड़ रुपये पर जाकर अपहर्ता माने. रंजीत के छूटने की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस उन्हें धनबाद स्टेशन से लेकर आयी. यहां उससे पूछताछ की जा रही है.