Gonda

Jul 22 2024, 16:19

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तरबगंज में जनसमस्याओं को सुना गया

गोण्डा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में तरबगंज तहसील गोण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अधिकारीगणों द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारीगणों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी तरबगंज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज, तहसीलदार तरबगंज,प्र0नि0 तरबगंज सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Gonda

Jul 22 2024, 16:15

मंडलायुक्त ने पयागपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का किया निरीक्षण

गोण्डा । सोमवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने जनपद बहराइच की तहसील पयागपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की उपस्थिति को भी चेक किया जिसमें उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये डिप्टी सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आए कई फरियादियों की शिकायतों को स्वयं सुना और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हो उन सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता व निष्पक्षता से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शिकायतों के निस्तारण दिखाने के लिए दोनों पक्षों की मात्र पाबंदी कर दी जाती है इस पर उन्होंने कहा कि दबंग किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा पुलिस, राजस्व के साथ-साथ सभी अन्य विभागीय अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले व्यक्ति की शिकायत को एक बार में ही निस्तारित कर दिया जाये ताकि उसे बार-बार तहसील मुख्यालय ,जिला मुख्यालय या मंडल मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का संपूर्ण रूप से समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान तक 72 शिकायत से प्राप्त हुई थी।

Gonda

Jul 22 2024, 15:21

हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय

मनकापुर(गोंडा)। सावन मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिरो में तड़के द्वार खुलते ही शिव भक्तो ने जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक पूजन-अर्चन किया ।

मनकापुर क्षेत्र के करोहानाथ शिव मंदिर का सुबह कपाट खुलते हुए शिव भक्तो ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए जलाभिषेक, रुद्धाभिषेक व पूजन अर्चन किया । इसी क्रम में बंदरहा में मोटे नाथ शिव मंदिर, श्रीबानगढ मंदिर में मनोकामनापूर्ण शिव मंदिर, कस्बा के मोहल्ला रफी नगर के नारदेश्वर शिवमंदिर, जिगना के पंचमुखी शिव मंदिर ,झिलाही के कटेश्वर नाथ आदि शिव मंदिरो व शिवालयो मे शिव भक्तो ने जलाभिषेक- रुद्वाभिषेक करते हुए पूजन-अर्चन किया।

इस मौके पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये । शिव मंदिरों में महिलाओ की भारी भीड रही ।

Gonda

Jul 22 2024, 15:19

पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर दुःखहरण नाथ मंदिर का किया निरीक्षण

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत दुःखहरण नाथ मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया।

तत्पश्चात श्रावण माह के दृष्टिगत लगी बैरिकेटिंग, मन्दिर तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल की सतर्कता को परखा गया एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए कि दर्शनार्थियों के दर्शन-पूजन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निस्पादन करे, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना न घटित होने पाये। महोदय द्वारा मन्दिर परिसर एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक कर सम्बन्धित अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसपी द्वारा प्र0नि0 को0 नगर को बैरिकेटिंग, रूट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा श्रद्धालुओं से वार्ता कर बताया कि जलाभिषेक व महिलाओं के दर्शन पूजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

एसपी द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर श्रद्धालुओं एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी।

इस अवसर पर प्र0नि0 को0 नगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहेें।

Gonda

Jul 21 2024, 19:00

दिल्ली जाने वाली डबल डेकर बस में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों ने मचाया उत्पात

नवाबगंज (गोंडा)। जनपद अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के श्री किशुनपुरवा निवासी महेश कुमार वर्मा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह डबल डेकर बस का ड्राइवर है, जोकि बभनान से दिल्ली तक आती-जाती है ।

रविवार को वह बभनान से बस में सवारी बैठा कर दिल्ली जा रहा था कि अयोध्या - गोंडा राज्यमार्ग पर कस्बे के पडाव मोहल्ले में एसएमआई इंटर कालेज के सामने करीब 03 बजे कस्बे के चांईटोला मोहल्ला निवासी अल्ताफ शेख एक दर्जन अन्य लडकों के साथ बस को जबरन रोक लिया।वह और उसके साथी बस में चढ़ डंडा तथा लोहे के राड से मुझे मारने लगे बीच बचाव करने आए बस के कंडक्टर विजय पांडेय अगयामाफी थाना छपिया तथा हेल्पर आनंद निषाद निवासी अल्लीपुर बाजार थाना खोड़ारे को भी राड तथा डंडों से मारा पीटा जिससे तीनों लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं।

मार-पीट के दौरान रूपयों से भरा बैग गिर गया । जिसमें 92500 रूपया रखा था।काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिल पाया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

छेड़छाखानी का विरोध पडा मंहगा

बस चालक महेश वर्मा ने बताया कि वह बीते शुक्रवार को दिल्ली से बस को लेकर आ रहा था जिसमें अल्ताफ शेख भी सवार थे। रास्ते में मनचले अल्ताफ शेख ने बस में बैठी एक लड़की के साथ नोयडा में छेड़छाड़ शुरु कर दी । युवती के विरोध करने पर हम लोगों ने भी अल्ताफ शेख को छेड़खानी करने से मना किया और उसका किराया वापस कर उसे बस से नीचे उतार दिया था।उस समय उन्होंने नवाबगंज में देख लेने की धमकी दी था।

बेइज्जती से तिलमिलाए मनचले एवं मनबढ युवक अल्ताफ ने रविवार को अपने दर्जन भर अन्य साथियों के साथ दिन-दहाड़े बस रोकवा कर हमला बोल दिया।

Gonda

Jul 21 2024, 17:39

परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण- गंगाधर शुक्ला, शशी भारती, यशोदानन्द त्रिपाठी, संतोष ओझा, राधा मिश्रा महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव, म0का0 शाहिना बानो, म0का0 ज्योति राजभर आदि मौजूद रही।

Gonda

Jul 21 2024, 17:35

पकडा़ गया दहशत का पर्याय बना मगरमच्छ


नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र टिकरी गांव के तिवारी पुरवा में बीते 08 दिनों से दहशत का पर्याय बनी मादा मगरमच्छ को रविवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। बीते 08 दिनों में यह मादा मगरमच्छ ने 02 कुत्तों और दो बछडो को अपना निवाला बना चुकी थी।

क्षेत्र के टिकरी गांव के तिवारी पुरवा मजरे में स्थित किशन के तालाब में बीते 14 जुलाई को गांव के ही अखिलेश त्रिपाठी ने इस मगरमच्छ को देखा था। जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक मौके पर पंहुचे थे और सोमवार को रेस्क्यू का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। वहीं 04 दिन बाद भी मगरमच्छ के ना पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर वन विभाग के अधिकारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था। एक्स पर मगरमच्छ के लाइव वीडियो को ट्वीट कर भी मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की मांग भी की गयी थी जिसके संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने डीएफओ को निर्देश भी दिए थे।

रविवार को आठवें दिन सुबह करीब दस बजे वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर नाव से जाल बिछाकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब 03 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम मगरमच्छ को जाल में फंसाने में कामयाब हो पायी।मगरमच्छ के पकड़े जाने पर गांव वालों ने राहत की सांस ली। इस दौरान गांव के लोगों की भारी भीड़ तालाब के किनारे जमा रही।

रेस्क्यू टीम में वन दरोगा अरूण कुमार तिवारी,पशुपतिनाथ शुक्ला विजय निषाद, श्रवन निषाद, परशुराम निषाद, श्रीकिशुन निषाद और शत्रुहन निषाद शामिल रहे।

रेस्क्यू के दौरान वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक भी डटे रहे। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ मादा है जिसकी लम्बाई 09 फीट है। इस व्यस्क मादा मगरमच्छ का वजन लगभग 2 क्विंटल 60 किलो है। मगरमच्छ को सकुशल सरयू नदी में छोड़ दिया गया है।

Gonda

Jul 20 2024, 18:27

थाना उमरीबेगम गंज क्षेत्र के अन्तर्गत महिला के साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 217/2024, धारा 376(2)/N, 323, 506 भादवि से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त धनीराम पुत्र भगोले निवासी परासपट्टी पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को पीडी बंधा हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी द्वारा थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दिया कि विपक्षी धनीराम पुत्र भगोले निवासी परासपट्टी पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया गया है। तथा उसका अश्लील वीडियों बनाकर धमकी देता है तथा महिला के विरोध करने पर उसके बच्चो व उसके पति को जान से मारने की धमकी देता है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज में मु0अ0सं0- 217/2024, धारा 376(2)/N, 323, 506 भादवि बनाम अभियुक्त धनीराम के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 20.07.2024 को थाना उमरीबेगमगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त धनीराम पुत्र भगोले निवासी परासपट्टी पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को पीडी बंधा हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Gonda

Jul 20 2024, 18:23

नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 492/2024, धारा 363, 366, 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी मुडकुडा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को थाना को0नगर पुलिस के द्वारा महादेवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत वादी के नाबालिग बहन को विपक्षी द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0नगर में मु0अ0सं0- 492/2024, धारा 363 भादवि बनाम आज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीडिता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 366, 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। आज दिनांक 20.07.2024 को वांछित अभियुक्त अजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी मुडकुडा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को थाना को0नगर पुलिस के द्वारा महादेवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Gonda

Jul 20 2024, 18:22

‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी से दहेज मृत्यु के आरोपी अभियुक्त को हुई 07 वर्षो का सश्रम कारावास व 35,000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा

गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप दहेज मृत्यु करने के आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार शुक्ला को 07 वर्षों का सश्रम कारावास व रु०के 35,000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना कोतवाली तरबगंज पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु के आरोप में आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार शुक्ला पुत्र जोगेन्द्र शुक्ला निवासी बेलसर, थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री घनश्याम पाण्डेय, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल श्रीधर पाठक, थाना कोतवाली तरबगंज के पैरोकार का0 सुर्यभान यादव व कोर्ट मोहर्रिर म0का0 चन्दा देवी द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश श्री रामदयाल महोदय गोण्डा द्वारा अभियुक्त को 07 वर्षों का सश्रम कारावास व रु० 35,000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।