सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने सौंपा
मनकापुर ( गोंडा) शनिवार को केंद्रीय विदेश राज्य वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देवीपाटन मंडल के सबसे पुराने चार दशक से संचालित करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने सौंपा।
ज्ञापन में प्रदेश में पंजीकृत गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को भी सरकार द्वारा संचालित गौ आश्रय केंद्रों में संरक्षित गोवंशों की भांति ₹50 प्रति गोवंश प्रतिदिन 365 दिनों के लिए अनुदान दिए जाने की मांग की गई है। वर्तमान में प्रति गोवंश प्रतिदिन ₹21 रुपए अनुदान मिल रहा है, जिसमें गोवंशों की दवाई और गौ सेवकों को वेतन भी दिया जाना रहता है, जिससे गौशाला प्रबंधकों को बड़ी कठिनाई होती है, दान देने वाले समझते हैं कि गौ प्रेमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा भारी अनुदान गौशालाओं को दिया जा रहा है, यही सोचकर दानदाता भी दान देना नहीं चाहते हैं। ज्ञापन में उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवरिया के 2 मई 1997 का पत्र डीएम पडरौना डॉक्टर दीपक कृष्ण वर्मा के पत्र सीबीओ देवरिया के पत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इन लोगों ने 3 मई 1997 को छोटे गोवंशों पर ₹40 बड़े गोवंशों पर ₹90 खर्च निर्धारित किया था। इन 27 वर्षों में महंगाई कितनी बढ़ी है इसका आकलन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करते हुए करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने कहा है कि पंजीकृत गौशालयों में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण के लिए प्रति गोवंश ₹50 प्रतिदिन की दर से अनुदान स्वीकृत करने का आदेश पारित करने की कृपा करें। जिससे गोवंशों की सेवा की जा सके।
Jul 20 2024, 18:06