*चार साल बाद सोमवार से शुरू होगा सावन माह, इस बार सावन महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे, फलदायी होगा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। इस साल सावन माह में चार साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। सावन माह की शुरुआत भोलेनाथ के अतिप्रिय दिन सोमवार से हो रही है इसके अलावा सावन में पांच सोमवार को पड़ेंगे। इससे पांच सोमवारी व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष फलदायी होगी। जिले के विभिन्न शिव मंदिरों पर सावन को लेकर तैयारी शुरू हैं। ज्ञानपुर के सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर, गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव और जंगीगंज के सेमराधनाथ मंदिर आदि प्रमुख मंदिर है। देवाधिदेव महादेव का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ होती है। इस बार 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। 19 अगस्त को सावन माह का समापन होगा। सावन माह का आरंभ भी सोमवार से हो रहा है और सावन के अंतिम दिन भी सोमवार पड़ रहा है। पांचों सोमवार एक ही महीने पर पड़ रहा है। आचार्यों के अनुसार सावन माह में पांच सोमवार पड़ना काफी शुभ फलदयी होगा। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि सावन का हर दिन अत्यंत फलदायी होता है। इसमें पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक सभी मनोरथों को पूर्ण करता है। सावन का व्रत रखने और भोले का अभिषेक करने से पारिवारिक जीवन सदैव सुखी रहता है। व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का कभी अभाव नहीं होता है। सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और कुंडली में समस्त अरिष्ट नष्ट हो जाते हैं।
सावन में पांच सोमवार
पहला सोमवार -22 जुलाई
दूसरा सोमवार -29 जुलाई
तीसरा सोमवार -5 अगस्त
चौथा सोमवार -12 अगस्त
पांचवां सोमवार -19 अगस्त
सावन की शिवरात्रि पर निश्चित काल मैं महादेव की आराधना
आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि सावन महीने की शिवरात्रि बहुत खास होती है। हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। शुक्रवार दो अगस्त को सावन महीने की शिवरात्रि पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ दो अगस्त दोपहर 3.28 बजे से होगा। तीन अगस्त को दोपहर 3.53 बजे समाप्त होगा। भगवान शिव की पूजा निश्चित काल में की जाती हैं, इसलिए सावन की शिवरात्रि दो अगस्त को मनाई जाएगी।
Jul 20 2024, 17:52