Sambhal

Jul 18 2024, 19:04

छात्राओं और शिक्षकों की हत्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

संभल ।गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संभल द्वारा टीएमयू में हो रही छात्र छात्राओं और शिक्षकों की हत्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही परिषद द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी संभल को दिया गया।
   
जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक माह में लगातार तीन आत्महत्या की घटना सामने आयी है। जिस कारण विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक भय का माहौल उत्पन्न हुआ है।

आत्महत्या करने वालों में एक शिक्षक डॉक्टर अदिति त्यागी (प्रोफ़ेसर), दो छात्र अक्षत जैन (बीबीए छात्र) एवं ओशो राज (एमडी छात्र) हैं। इन तीनों द्वारा आत्महत्या से पूर्व कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं है। विश्वविद्यालय में एक माह में तीन सुसाइड होना एक गंभीर जांच का विषय है। एवं वर्षों से देखा गया है, की समय समय पर विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आये हैं, जिसमें से किसी भी मामले में विश्वविद्यालय व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई है, उचित न्याय न मिल पाने के कारण छात्र आक्रोशित हैं।


विगत माह में हुई इन तीनों घटनाओं में भी आत्महत्या करने के कोई साक्ष्य प्रात नहीं हुए हैं, अतः विद्यार्थी परिषद इन तीनों प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग करती है। जिससे यह घटनाएं शिक्षा जैसे परिसर में पुनः न दोहराई जाए व छात्रों के बीच एक भय का माहौल न बन सके, इस प्रदर्शन में प्रांत सह मंत्री लक्षित सिंघल, जिला संयोजक पीयूष बिड़ोलिया, आकाश कुमार , गौरव वाल्मीकि, ध्रुव गोयल, एकांश वार्ष्णेय नगर मंत्री, हितेश प्रजापति मीडिया संयोजक, मुस्तफा सैफी, शगुन ठाकुर, भुवनेश बघेल, ऋतिक प्रजापति, हरमन, अंकुश चौधरी, कृष्णा, मोनू गुर्जर, तरुण शर्मा, मोहित, अखिलेश श्रीवास्तव, परम , दीपक यश इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 18 2024, 18:02

संभल किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद जिया उर्रहमान को सौंपा ज्ञापन


संभल। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर सांसद जिया उर्रहमान के आवास दीपा सराय संभल पहुंचे किसानों ने सबसे पहले संसद को जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे प्रतिनिधि के रूप में हम आपको नागरिकों के अधिकारों और लोक कल्याण की रक्षा तथा समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन देते हैं कि हम देश के किसान और मजदूर चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी आजीविका के मुद्दों को लेकर स्वतंत्र रूप से एक लंबे मुद्दे आधारित संघर्ष में लगातार अभियान चला रहे थे इस संघर्ष ने बड़े पैमाने पर लोगों को आत्मविश्वास भरा मीडिया को प्रभावित किया और भारत के संविधान में निहित लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और संघीय सिद्धांतों और सामाजिक आरक्षण की रक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों को आगे लाने की मदद की संयुक्त किसान मोर्चा की 10 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चुनाव के बाद के परिदृश्य का आकलन किया गया कि केंद्र सरकार को यह  समझना चाहिए कि सत्तारूढ़ गठबंधन को पांच राज्यों में 38 ग्रामीण में लोकसभा सीटों पर हर का सामना करना पड़ा है ।


यह लंबे चले आ रहे कृषि संकट का परिणाम है इस अवसर पर राजपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव मुनेंद्र प्रेम शंकर डॉक्टर राजवीर शिवनारायण महावीर सचिन त्यागी महेश यादव ऋषिपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 17 2024, 16:46

शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया




संभल कर्बला के शहीदों की याद में शिया समुदाय के युवाओं ने किया छोरी का मातम संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के नूरिया सराय इमामबाड़े पर शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया।

Sambhal

Jul 17 2024, 15:13

ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में 10 फीट के ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जुलूस निकालने की तैयारी संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय मंडी किशन दास सराय कागजू सराय भारी तादाद में हुसैनी जुलूस में शामिल पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस निकालने की तैयारी।

Sambhal

Jul 17 2024, 13:34

भारतीय किसान यूनियन शंकर उठायेगा युवाओं का मुद्दा

सम्भल । ग्राम - सिंहपुर सानी में ब्लॉक संभल का एक मात्र खेल मैदान है l जिसमें क्षेत्र के तमाम गांव से युवा खेलने एवं  तैयारी करने आते हैं l जबकि खेल मैदान पर ना साफ सफाई की व्यवस्था है ना पानी की व्यवस्था है l

सूचना पर खेल मैदान पहुंचे भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी से युवाओं ने अपनी समस्याएं रखी lसंगठन के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है एवं संगठन युवाओं के हित में हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है l जहां सरकार विकास की बात करती है वहीं जनपद के शासन व प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है l

उन्होंने कहा कि समय से खेल मैदान पर सुविधा पूर्ण नहीं की जाती है तो संगठन आगामी निर्णय लेकर आंदोलन को विवश होगा lसतवीर चौधरी, आशु सिंह, सिद्धार्थ चहल, कार्तिक चहल, शिवम शर्मा, हारून अली, अर्जुन सैनी आदि उपस्थित रहे l

Sambhal

Jul 16 2024, 17:52

सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए:पालिकाध्यक्ष

संभल ‌आगामी पर्व/त्योहारों एवं नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर पालिका परिषद, चंदौसी के स्वास्थ्य विभाग परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सफाई एवम खाद्य निरीक्षक व समस्त सफाई नायकों/ कार्यवाहको के साथ एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए, सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए। जिस कर्मचारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना कार्य संपादित करें ।

इस मौके पर प्रियका सिंह एसएफआई, सुनील कुमार एसएफआई, चंद्रमोहन, प्रभाकर गुप्ता, राजकुमार, बृजवाला वार्ष्णेय, लवित वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 16 2024, 17:10

मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो

संभल थाना हयातनगर में मीटिंग हुई. जिसमें थाना प्रभारी मोहर्रम एवं कांवड़ के विषय में सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की. मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो।

एवं कांवड़ के जुलूस में भी डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई ज्यादा नहीं हो. कम आवाज में डीजे बजाएंगे. कोई भी ऐसा गाना नहीं बजाएंगे इसे दूसरे समुदाय को कोई ठेस पहुंचे. सभी एक दूसरे को त्योहारों को मिलकर मनाएंगे. शासन की गाइडलाइन का पूरा सहयोग करेंगे. इसके बाद में जो पुलिस के सहयोगी हैं उनको पुलिस मित्र का कार्ड देकर सम्मानित किया गया. मीटिंग में सभी हल्का के चौकी इंचार्ज एवं पूरा पुलिस प्रशासन एवं पीस कमेटी के सभी सम्मानित व्यक्ति थे.मीटिंग में संजय वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय,जयप्रकाश गुप्ता, अरविंद शर्मा, अनिल मेंबर, हाजी आरिफ, जुगनू पाल, संजीव गुप्ता, सीमा आर्य, शिव कुमार,नाजिर भाई, आदि और भी काफी लोग थे।

Sambhal

Jul 16 2024, 15:41

सोते समय सर्प ने दंशा , गंभीर

संभल थाना हजरत नगर गाड़ी क्षेत्र ग्राम मुकर्रापुर में देर रात सोते समय सांप के काटने से बिगड़ी हालत राहुल पुत्र चंद्रपाल परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल जिला राहुल की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

Sambhal

Jul 16 2024, 15:40

उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

संभल ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की ओर से उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन दलित मुस्लिम पर हो रहे अत्याचार को लेकर सोपे ज्ञापन ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे उपस्थित।

Sambhal

Jul 16 2024, 15:36

भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसने की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन।