Sambhal

Jul 16 2024, 17:52

सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए:पालिकाध्यक्ष

संभल ‌आगामी पर्व/त्योहारों एवं नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर पालिका परिषद, चंदौसी के स्वास्थ्य विभाग परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सफाई एवम खाद्य निरीक्षक व समस्त सफाई नायकों/ कार्यवाहको के साथ एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए, सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए। जिस कर्मचारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना कार्य संपादित करें ।

इस मौके पर प्रियका सिंह एसएफआई, सुनील कुमार एसएफआई, चंद्रमोहन, प्रभाकर गुप्ता, राजकुमार, बृजवाला वार्ष्णेय, लवित वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 16 2024, 17:10

मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो

संभल थाना हयातनगर में मीटिंग हुई. जिसमें थाना प्रभारी मोहर्रम एवं कांवड़ के विषय में सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की. मोहर्रम की ऊंचाई 10 फुट से ऊंची नहीं हो।

एवं कांवड़ के जुलूस में भी डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई ज्यादा नहीं हो. कम आवाज में डीजे बजाएंगे. कोई भी ऐसा गाना नहीं बजाएंगे इसे दूसरे समुदाय को कोई ठेस पहुंचे. सभी एक दूसरे को त्योहारों को मिलकर मनाएंगे. शासन की गाइडलाइन का पूरा सहयोग करेंगे. इसके बाद में जो पुलिस के सहयोगी हैं उनको पुलिस मित्र का कार्ड देकर सम्मानित किया गया. मीटिंग में सभी हल्का के चौकी इंचार्ज एवं पूरा पुलिस प्रशासन एवं पीस कमेटी के सभी सम्मानित व्यक्ति थे.मीटिंग में संजय वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय,जयप्रकाश गुप्ता, अरविंद शर्मा, अनिल मेंबर, हाजी आरिफ, जुगनू पाल, संजीव गुप्ता, सीमा आर्य, शिव कुमार,नाजिर भाई, आदि और भी काफी लोग थे।

Sambhal

Jul 16 2024, 15:41

सोते समय सर्प ने दंशा , गंभीर

संभल थाना हजरत नगर गाड़ी क्षेत्र ग्राम मुकर्रापुर में देर रात सोते समय सांप के काटने से बिगड़ी हालत राहुल पुत्र चंद्रपाल परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल जिला राहुल की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

Sambhal

Jul 16 2024, 15:40

उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

संभल ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की ओर से उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन दलित मुस्लिम पर हो रहे अत्याचार को लेकर सोपे ज्ञापन ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे उपस्थित।

Sambhal

Jul 16 2024, 15:36

भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसने की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

Sambhal

Jul 16 2024, 15:34

अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगायें, एक पेड़ लगाना, सौ गायों का दान देने के समान” : समाजसेवी : मनीष यादव उर्फ राजा भैया

संभल: श्री श्याम कृपा रिबाङा धाम पर नन्हे मुन्ने बच्चौं के साथ पौधा रोपण कर अपना जन्मदिन मनाया सरल स्वभाव, समाजिक, पर्यावरण रक्षा का जज़्बा, स्वच्छता, स्वास्थ्य के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहने वाले मनीष यादव हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को शुद्ध रखते हैं।

इसलिए हमें अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करते हुए समाजसेवी मनीष यादव राजा भैया ने यह सन्देश दिया। जनक्रांति एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव राजा भैया कहा कि फिजूलखर्ची की जगह हमें ऐसे समाजिक कार्य करके बच्चों की खुशियां बनानी चाहिए। बच्चों के हाथों से लगाए पौधे पेड़ का रूप धारण करके हमें ठंडी छाव देंगे। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती गर्मी का कारण जंगलों का खत्म होना व सड़कों को चौड़ा करने के लिए पेड़ों की कटाई करना है।

अगर सड़कों पर काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा। पेड़ पौधे हमें आक्सीजन देते हैं, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है। पिछले वर्षों में कोरोना महामारी के समय कुदरत ने हमें बता दिया कि अगर हम कुदरत के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा। इसलिए पेड़ पौधों की हमें रक्षा करनी चाहिए हम सब संकल्प लें कि हर जन्मदिन पर एक पौधा लगायेंगे।

जब सभी पेड़ों का महत्व समझेंगे, पौधरोपण के लिए आगे आयेंगे, उन्हें बचाने के लिए आगे आयेंगे, तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है। वृक्षों के बना जीवन संभव नहीं है अगर आपके आसपास पेड़ लगाने की जगह है और आप उसकी देखभाल भी कर सकते हैं तो जरूर लगाईए।

पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है पेड़ की देखभाल करना बड़ी बात होती है।

Sambhal

Jul 15 2024, 17:40

भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में हुआ वृहत वृक्षारोपण

संभल।सीता आश्रम स्थित माता बगियावाली मंदिर परिसर में जामुन,अर्जुन,शीशम,जंगल जलेबी,सैजन,सागौन,अमरूद आंवला आदि के एक सौ एक वृक्ष लगाए गए।

भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ०टी०एस०पाल ने बताया की समिति द्वारा प्रतिवर्ष एक ही बार पौधारोपण किया जाता है,जिसमें 51 पौधे लगाए जाते हैं,लेकिन इस वर्ष समिति के रजिस्ट्रेशन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 101 पौधों का रोपण किया गया।साथ ही प्रत्येक समिति सदस्य के लिए पांच पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पर्यावरण संरक्षण,प्राणियों के जीवन एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है ।प्रत्येक व्यक्ति को एक संकल्प के साथ पौधारोपण करने की आवश्यकता है,जोकि अपने जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ,मांगलिक दिवस जैसे मौके पर तथा किसी की स्मृति में वृक्ष लगाने चाहिए। जब किसी वृक्ष के साथ हमारी यादें जुड़ जाएंगी तो निश्चित ही हम उसकी देखभाल बहुत ही सही तरीके से कर पाएंगे।

इस दौरान महंत मनीष शर्मा,अभिनव शर्मा,डॉ जयशंकर दुबे,आकाश कुमार शर्मा, सुशील कुमार भोलेनाथ, रोशन लाल दिवाकर,अनिल कुमार शर्मा,राजवीर सिंह,मुनीष बाबू,संजय सैनी एड,हरीश कठैरिया आदि उपस्थित है।

Sambhal

Jul 15 2024, 16:31

किसान की मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के बीच पुल को लेकर वार्ता

संभल। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान वी मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के बीच पुल को लेकर वार्ता हुई।

जिसमें किसानों व नहर विभाग के एक्शन एसडीओ खंड 8 नोडल अधिकारी एक्शन संभल खण्ड 9 के मध्य दोनों की सहमति से तय हुआ कि एक्शन खण्ड 8 को आसपास करते हुए बताया कि मैं आज ही उच्च अधिकारियों को पुल के बारे में लिखूंगा वा एक हफ्ते में टीम गठित कर के पल के निर्माण के बारे में पुनः एक फिर से पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

किसने की तरफ से नहर विभाग के अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया और कहां 25 जुलाई तक कोई नहर विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से नहर विभाग शासन प्रशासन की होगी।

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, चौधरी संजीव गांधी, दिनेश सिरोही, मोहम्मद वारिस, हाजी मोहम्मद, चौधरी समरपाल सिंह, मोहम्मद नाजिम, बृजेश यादव, भोला यादव, हाफिज वसीम आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 15 2024, 16:25

ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संभल सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद - संभल द्वारा ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे जनपद के सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया |सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक सरकार हमारी उचित माँगो को नहीं मानती है तब तक ऑन लाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी तथा उनका विरोध इसी प्रकार चलता रहेगा |

शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने बताया की गत 7 वर्षो में सरकार द्वारा शिक्षकों के एक भी प्रमोशन नहीं किये गए है और न ही जिले के अंदर कोई ट्रांसफर किये गए है | शिक्षक काफ़ी धरना प्रदर्शन कर चुके लेकिन फिर भी सरकार हर मांग को अनसुना करती आ रही है | इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार ऑन लाइन उपस्थिति को जोर जबरदस्ती करवाने की कोशिश कर रही है | हम ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध नहीं करेंगे अगर सरकार हमारी माँगो को पूरा कर दे तो हम सहर्ष ऑन लाइन उपस्थिति देने को तैयार है..सरकार राज्य कर्मचारी की भांति हमें 30 उपार्जित अवकाश , हाफ डे अवकाश , द्वितीय शनिवार का अवकाश प्रदान करें | इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन , केशलेस चिकित्सा दे | अगर सरकार ने इस ज्ञापन के बाद भी हमारी माँगे नहीं मानी और अपनी जिद पर अढ़ी रही तो 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को को पूरे प्रदेश के शिक्षक ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे |

जिला मंत्री लायक सिंह यादव ने भी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सरकार ऑन लाइन उपस्थिति में आने वाली सभी परेशानियों को दूर करें तथा हमारी माँगो को माने तो हम ऑन लाइन उपस्थिति के लिए तैयार होंगे ।मीटिंग में मुकेश कुमार गोयल , लायक सिंह यादव , मो रईस , अनिल शर्मा , सुभाष यादव , देवेश प्रताप सिंह , सचिन सिंह , पूनम भारती , नितिन चौधरी , पंकज शर्मा , दुर्वेश यादव सुमित कुमार , विनोद कुमार, रविंद्र अरोरा, संजीव कुमार , अजीत कुमार, अतुल चौधरी, राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, वंदना वार्ष्णेय, राजकुमार रस्तोगी, दीपक कुमार गोस्वामी, मधुर कुमार वार्ष्णेय, विकास गोयल प्रतिमा गोस्वामी मोहम्मद अदनान आदि रहे |

Sambhal

Jul 15 2024, 16:19

सभी सदस्यों को विधित प्रशिक्षण दिया गया

संभल जल टेक्नोलॉजी के द्वारा जनपद संभल के ब्लॉक पवांसा के सभागार में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच के प्रथम दिवस का ए डी ओ आई एस बी का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए प्रशिक्षण को ट्रेनर दिनेश कुमार जी के द्वारा सभी सदस्यों को विधित प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में बी डी ओ पंवासा तथा कार्यकारणी संस्था से फैजान , निरंकार यादव जुनैद आदि मौजूद रहे।