भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में हुआ वृहत वृक्षारोपण
संभल।सीता आश्रम स्थित माता बगियावाली मंदिर परिसर में जामुन,अर्जुन,शीशम,जंगल जलेबी,सैजन,सागौन,अमरूद आंवला आदि के एक सौ एक वृक्ष लगाए गए।
भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ०टी०एस०पाल ने बताया की समिति द्वारा प्रतिवर्ष एक ही बार पौधारोपण किया जाता है,जिसमें 51 पौधे लगाए जाते हैं,लेकिन इस वर्ष समिति के रजिस्ट्रेशन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 101 पौधों का रोपण किया गया।साथ ही प्रत्येक समिति सदस्य के लिए पांच पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पर्यावरण संरक्षण,प्राणियों के जीवन एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है ।प्रत्येक व्यक्ति को एक संकल्प के साथ पौधारोपण करने की आवश्यकता है,जोकि अपने जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ,मांगलिक दिवस जैसे मौके पर तथा किसी की स्मृति में वृक्ष लगाने चाहिए। जब किसी वृक्ष के साथ हमारी यादें जुड़ जाएंगी तो निश्चित ही हम उसकी देखभाल बहुत ही सही तरीके से कर पाएंगे।
इस दौरान महंत मनीष शर्मा,अभिनव शर्मा,डॉ जयशंकर दुबे,आकाश कुमार शर्मा, सुशील कुमार भोलेनाथ, रोशन लाल दिवाकर,अनिल कुमार शर्मा,राजवीर सिंह,मुनीष बाबू,संजय सैनी एड,हरीश कठैरिया आदि उपस्थित है।
Jul 16 2024, 15:34