Sambhal

Jul 15 2024, 17:40

भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में हुआ वृहत वृक्षारोपण

संभल।सीता आश्रम स्थित माता बगियावाली मंदिर परिसर में जामुन,अर्जुन,शीशम,जंगल जलेबी,सैजन,सागौन,अमरूद आंवला आदि के एक सौ एक वृक्ष लगाए गए।

भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ०टी०एस०पाल ने बताया की समिति द्वारा प्रतिवर्ष एक ही बार पौधारोपण किया जाता है,जिसमें 51 पौधे लगाए जाते हैं,लेकिन इस वर्ष समिति के रजिस्ट्रेशन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 101 पौधों का रोपण किया गया।साथ ही प्रत्येक समिति सदस्य के लिए पांच पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पर्यावरण संरक्षण,प्राणियों के जीवन एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है ।प्रत्येक व्यक्ति को एक संकल्प के साथ पौधारोपण करने की आवश्यकता है,जोकि अपने जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ,मांगलिक दिवस जैसे मौके पर तथा किसी की स्मृति में वृक्ष लगाने चाहिए। जब किसी वृक्ष के साथ हमारी यादें जुड़ जाएंगी तो निश्चित ही हम उसकी देखभाल बहुत ही सही तरीके से कर पाएंगे।

इस दौरान महंत मनीष शर्मा,अभिनव शर्मा,डॉ जयशंकर दुबे,आकाश कुमार शर्मा, सुशील कुमार भोलेनाथ, रोशन लाल दिवाकर,अनिल कुमार शर्मा,राजवीर सिंह,मुनीष बाबू,संजय सैनी एड,हरीश कठैरिया आदि उपस्थित है।

Sambhal

Jul 15 2024, 16:31

किसान की मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के बीच पुल को लेकर वार्ता

संभल। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान वी मध्य गंगा नहर के अधिकारियों के बीच पुल को लेकर वार्ता हुई।

जिसमें किसानों व नहर विभाग के एक्शन एसडीओ खंड 8 नोडल अधिकारी एक्शन संभल खण्ड 9 के मध्य दोनों की सहमति से तय हुआ कि एक्शन खण्ड 8 को आसपास करते हुए बताया कि मैं आज ही उच्च अधिकारियों को पुल के बारे में लिखूंगा वा एक हफ्ते में टीम गठित कर के पल के निर्माण के बारे में पुनः एक फिर से पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

किसने की तरफ से नहर विभाग के अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया और कहां 25 जुलाई तक कोई नहर विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से नहर विभाग शासन प्रशासन की होगी।

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, चौधरी संजीव गांधी, दिनेश सिरोही, मोहम्मद वारिस, हाजी मोहम्मद, चौधरी समरपाल सिंह, मोहम्मद नाजिम, बृजेश यादव, भोला यादव, हाफिज वसीम आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 15 2024, 16:25

ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संभल सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद - संभल द्वारा ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे जनपद के सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया |सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक सरकार हमारी उचित माँगो को नहीं मानती है तब तक ऑन लाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी तथा उनका विरोध इसी प्रकार चलता रहेगा |

शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने बताया की गत 7 वर्षो में सरकार द्वारा शिक्षकों के एक भी प्रमोशन नहीं किये गए है और न ही जिले के अंदर कोई ट्रांसफर किये गए है | शिक्षक काफ़ी धरना प्रदर्शन कर चुके लेकिन फिर भी सरकार हर मांग को अनसुना करती आ रही है | इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार ऑन लाइन उपस्थिति को जोर जबरदस्ती करवाने की कोशिश कर रही है | हम ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध नहीं करेंगे अगर सरकार हमारी माँगो को पूरा कर दे तो हम सहर्ष ऑन लाइन उपस्थिति देने को तैयार है..सरकार राज्य कर्मचारी की भांति हमें 30 उपार्जित अवकाश , हाफ डे अवकाश , द्वितीय शनिवार का अवकाश प्रदान करें | इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन , केशलेस चिकित्सा दे | अगर सरकार ने इस ज्ञापन के बाद भी हमारी माँगे नहीं मानी और अपनी जिद पर अढ़ी रही तो 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को को पूरे प्रदेश के शिक्षक ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे |

जिला मंत्री लायक सिंह यादव ने भी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सरकार ऑन लाइन उपस्थिति में आने वाली सभी परेशानियों को दूर करें तथा हमारी माँगो को माने तो हम ऑन लाइन उपस्थिति के लिए तैयार होंगे ।मीटिंग में मुकेश कुमार गोयल , लायक सिंह यादव , मो रईस , अनिल शर्मा , सुभाष यादव , देवेश प्रताप सिंह , सचिन सिंह , पूनम भारती , नितिन चौधरी , पंकज शर्मा , दुर्वेश यादव सुमित कुमार , विनोद कुमार, रविंद्र अरोरा, संजीव कुमार , अजीत कुमार, अतुल चौधरी, राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, वंदना वार्ष्णेय, राजकुमार रस्तोगी, दीपक कुमार गोस्वामी, मधुर कुमार वार्ष्णेय, विकास गोयल प्रतिमा गोस्वामी मोहम्मद अदनान आदि रहे |

Sambhal

Jul 15 2024, 16:19

सभी सदस्यों को विधित प्रशिक्षण दिया गया

संभल जल टेक्नोलॉजी के द्वारा जनपद संभल के ब्लॉक पवांसा के सभागार में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच के प्रथम दिवस का ए डी ओ आई एस बी का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए प्रशिक्षण को ट्रेनर दिनेश कुमार जी के द्वारा सभी सदस्यों को विधित प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में बी डी ओ पंवासा तथा कार्यकारणी संस्था से फैजान , निरंकार यादव जुनैद आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 15 2024, 12:30

ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने पर भड़का सपा सांसद का गुस्सा
सम्भल । ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने के सीएम के आदेश पर सम्भल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का गुस्सा भड़का है सांसद ने आदेश को सरासर ग़लत बताया है वहीं कहा है कि हिंदुओं के जूलूस को सम्मान के लिए मुसलमान सड़कें खाली करते हैं डर और खौफ में नहीं।

अलम ताजियों पर पेड़ एवं बिजली के तार न काटने के यूपी सीएम के आदेश पर सांसद ने कहा है  कि सीएम का ये आदेश सरासर ग़लत है ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए। इतना मौका भी नहीं दिया गया कि इस मसले पर वे कोर्ट जाते। अगर उन्हें पहले पता होता तो अखिलेश यादव की स्वीकृति से वे इस मसले को संसद में जरूर उठाते। वहीं सीएम की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के हवाले से कहा हिंदुओं के सम्मान के लिए मुसलमान हिंदुओं के जुलूस के लिए सड़कें खाली करते हैं डर या खौफ में मुसलमान हिंदुओं को सड़कें खाली नहीं करता है।

ताजियों पर तार एवं पेड़ न काटने के सीएम के आदेश के मामले को सांसद ने संसद में उठाने का ऐलान किया है। सांसद को सीएम का आदेश नापसंद है वहीं हिंदुओं के जुलूस को सड़कें खाली होने के सीएम के बयान का सांसद ने तीखा विरोध किया है।

Sambhal

Jul 15 2024, 12:29

नींद की झप्पी लगने से ट्रक चालक ने पार्क की दीवार पर चढ़ा
संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल बहजोई मार्ग स्थित चौधरी सराय चौकी के सामने बनी पार्क की दीवार पर नींद की झप्पी लगने से ट्रक चालक ने पार्क की दीवार पर चढ़ ट्रक ट्रक चालक और कंडक्टर घायल मुंहके से फरार पार्क की दीवार के सौंदर्य करण का लाखों का नुकसान संभल सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Sambhal

Jul 14 2024, 19:47

गूंज उठे लब्बैक या हुसैन, अली मौला, हैदर मौला के नारे, सुरक्षा मे डटा रहा प्रशासन

संभल: क़र्बला में शहीद हुए 72 शहीदों मे से एक नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भाई हज़रत अब्बास अलमदार की याद मे अलम मुबारक़ का एतिहासिक जुलुस अकीदत व मोहब्बत भरे माहौल में निकाला गया।

रविवार को संभल नगर मे अलम का परम्परागत ऐतिहासिक जुलुस कड़ी सुरक्षा व्यवस्ता के बीच निकाला गया। क़र्बला मे शहीद हुए 72 शहीदों मे से एक नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भाई हज़रत अब्बास अलमदार की याद मे यह अलम मुबारक़ का जुलुस हर साल निकाला जाता है। नगर के मियां सराय से शुरू हुआ अलम का जुलुस अपने परम्परागत मार्ग कटरा बाजार, हिलाली सराय, एजेंटी तिराहा से चमन सराय पहुंचा।

यहाँ पर मंडी किशन दास सराय, कागज़ी सराय, नुरियों सराय व सैफ खान सराय का संयुक्त जुलुस चमन सराय पहुंचा और बड़े जुलुस की शक्ल मे बाजार सब्ज़ी मंडी तहसील मोहल्ला से कोट गर्बी पहुंचा जहाँ फ़तेह उल्लाह सराय, कोट व आसपास के मोहल्लों का जुलुस बड़े विशाल जुलुस मे परिवर्तित होकर रेतला मैदान, महमूद खा सराय से दीपा सराय होता हुआ अपने इमाम बारगाहों की तरफ रवाना हो गया। आलमदारों की ज़बा पर गूंजते लब्बैक या हुसैन, अली मौला, हैदर मौला, लब्बैक या अब्बास के नारे माहौल को हुसैनी बनाते हुए नज़र आये।

शिया व सुन्नी समुदाय के संयुक्त अलम के जुलुस मे सैलाब देखने को मिला। जगह जगह लंगर का वितरण शबील का वितरण किया गया। पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए। इस दौरान अलम जुलुस मे शहर की राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी शिरकत करते हुए अलमदारों का होंसला बढ़ाया।

इस मौक़े पर रफीक राही, मोहम्मद उमर, फैसल कसीर, समद अब्बास, अशीर, जमशेद वारसी, फहद शाह अशरफी, सईद अख्तर इसराइली, नवाब साद आदिल आदि शामिल रहे। वहीं सांसद ज़ियाउर्रेहमान बर्क, सुहैल इक़बाल, चौधरी मुशीर समेत अन्य कई नेता भी शामिल रहे।

Sambhal

Jul 14 2024, 19:19

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में खाद्य सामग्री आम, केले, बिस्किट ,मिठाई फल आदि का वितरण किया गया

संभल । कैथल गेट ,रामबाग रोड स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में खाद्य सामग्री आम, केले, बिस्किट ,मिठाई फल आदि का वितरण किया गया। ,कार्यक्रम से पूर्व वंदे मातरम का गायन किया गया तत्पश्चात फल वितरण आदि किया गया। वृद्ध आश्रम की महिलाओं के द्वारा भजन गायन किया गया। कार्यक्रम का वातावरण इतना सुंदर था कि शुभाशीषों की कोई कमी न थी । सभी के चेहरे पर अत्यंत खुशी व्याप्त थी । 

सचिव डॉक्टर दुर्गा टंडन ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा मात्र से मिलने वाले आशीषों के द्वारा अपने जीवन में वांछित सुखों को प्राप्त कर सकते हैं।वृद्ध सेवा मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। बुजुर्गों के पास संपूर्ण जीवन के अच्छे व बुरे अनुभव हैं। ये अनुभव ही आज की युवा पीढ़ी के लिए सबसे मूल्यवान वस्तु है। आज के युवाओं को बुजुर्गों की सलाह पर ही भविष्य के रास्ते तय करने चाहिए। आप कुछ ही देर उनके पास बैठकर बरसों के अनुभव को कुछ क्षणों में ही प्राप्त कर सकते हैं। 

अध्यक्षता कर रहे अनिल शर्मा जी ने कहा कि कार्यक्रम के द्वारा हम समाज को ही संदेश देना चाहते हैं कि यह भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है हमें उनके अनुभव से लाभ लेना चाहिए । कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा, सचिव डॉ दुर्गा टंडन , वित्त सचिव दिनेश चंद्र गुप्ता, एडवोकेट प्रवीण गुप्ता, गुंजन वार्ष्णेय ,नीलमणि दुबे ,राजीव भारद्वाज, अभिषेक गुप्ता,नवीन कुमार गुप्ता, मंजू गुप्ता,आशा गोस्वामी ,सरोज शर्मा, विपिन कुमार गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रमेश अधीर , बृजेंद्र प्रसाद तिवारी आदि की सहभागिता रही।

Sambhal

Jul 14 2024, 17:53

चन्दौसी सिटी स्टार का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सम्भल । आज रोटरी क्लब चन्दौसी सिटी स्टार का शपथ ग्रहण समारोह रोटरी नेत्र चिकिसालय मैं सम्पन्न हुआ( आज का मुख्य रूप से रोटेरियन अंकित जैन अध्यक्ष और रो पुनीत अग्रवाल सचिव वर्ष ्रल्ल 2024 25 के बनाए गए जिनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि नेपाल से आये मंडल 3292 के पूर्व गवर्नर रो वासु देव गोलियांन जी व पूर्व गवर्नर रो संतोष रिजाल जी , व मण्डल 3100 की वर्ष 26-27 की गवर्नर रो पायल शर्मा जी रही , रो पायल गुप्ता व पूर्व अद्यक्ष रो अनुराग मित्तल ने सभा का संचालन किया ।

क्लब अद्यक्ष के रूप रो अंकित जैन व सचिव रो पुनीत सराफ को मुख्य अतिथि द्वरा कालर पहनाया गया व रो पायल शर्मा जी द्वरा रो अंकित जैन जी की टीम को शपथ दिलाई गई , नेपाल से आये मुख्य अतिथि गोलियांन जी ने चन्दौसी जैसे छोटे नगर मैं रोटरी क्लब द्वरा किया गए कार्यों की मुक्त कंठ से सरहना की व रोटरी सदस्यों को मानव सेवा के कार्यों मैं बढचढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया , रो संतोष रिजाल जी रोटरी नेत्र चिकिसलय को भारत का एक अत्याधुनिक अस्पताल बताते हुए सराहना की आपको बता दे अंकित जैन और भी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं मुख्ता भारतीय जनता पार्टी के जिले के कोषाध्यक्ष् भी है ।

जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है सभा मे रो मनोज सराफ , रो गौरव अग्रवाल, रो सजीव अग्रयाल , रो डॉ अमोल कंचन , रो आशीष बंसल , रो विवेक अग्रवाल , रो मुकेश अग्रवाल , रो दिलीप रस्तोगी , रो अमित सराफ , मुकेश अग्रवाल ,लोकेश अग्रवाल, लोकेश जैन, दिलीप रस्तोगी, आशु बंसल, ज्योति जैन , नेहा अग्रयाल , मीतू अग्रवाल शिल्पा अग्रवाल निधि अग्रवाल पायल गुप्ता नमीता अग्रवाल पायल मित्तल चारु अग्रवाल उपमा बंसल डॉ विदुषी गुप्ता आदि का योगदान रहा ।

Sambhal

Jul 14 2024, 17:05

आज शाम तक लिया जा सकता है अहम फैसला

संभल विधायक जनाब इकबाल महमूद साहब आज कमिश्नर साहब ( मुरादाबाद ) से मुलकात कर प्रशासन द्वारा गैर परंपरागत तरीके से मोहर्रम के जुलूस को 10 से 12 फीट में तब्दील कर रही है उस पर मीटिंग जारी है।