आज शाम तक लिया जा सकता है अहम फैसला
संभल विधायक जनाब इकबाल महमूद साहब आज कमिश्नर साहब ( मुरादाबाद ) से मुलकात कर प्रशासन द्वारा गैर परंपरागत तरीके से मोहर्रम के जुलूस को 10 से 12 फीट में तब्दील कर रही है उस पर मीटिंग जारी है।
जनसंचार और पत्रकारिता की मानद उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया
सम्भल। अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा मुज़म्मिल दानिश को पत्रकारिता में PHD डिग्री दर्शनशास्त्र, जनसंचार और पत्रकारिता की मानद उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें रविवार, 14 जुलाई, 2024 को इंडिया हेबिटेल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के अंतर्गत प्रदान किया गया, जिसमे पत्रकारिता के क्षेत्र में मुज़म्मिल दानिश के अभूतपूर्व योगदान और उपलब्धियों को बखूबी प्रदर्शित करता है।
इस उल्लेखनीय समारोह में अतिथियों के रूप में डॉ संदीप मारवाह, चांसलर, AAFT यूनिवर्सिटी फाउंडर, नोएडा फ़िल्म सिटी, डॉ अशोक कुमार, चैयरमेन, मेवाड़ ग्रुप इंस्टीट्यूशन चांसलर मेवाड़ यूनिवर्सिटी, डॉक्टर आदिनाराय PHD डिप्टी एनफोर्समेंट ऑफिसर, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ईडी, भारत सरकार नई दिल्ली, बेसेम एफ हेलिस चांसलर एंबेसी ऑफ फिलिस्तीन, डॉक्टर आबेद एलराजग अबु जाज़र फिलिस्तीन एम्बेसी मीडिया एडवाइजर, डॉक्टर तंज़ाइरे वशिष्ट लेडी ऑफ हॉनर होंराबल रिप्रेजेंटेटिव पीस एंड सपोर्ट कॉउंसिल ऑफ अफगानिस्तान इन इण्डिया, डॉ बिक गफनी डायरेक्टर क्वेती लॉ फर्म ऑस्ट्रेलिया एंड सेनोटर मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी,एडवोकेट नवनीत मोमी इंग्लैंड, चार्ल्स थॉमसन ऑस्ट्रेलिया, डॉक्टर नेल्ली फरदानोव रूस, रिंगो गॉसलेर जर्मनी, आदि देशों के अतिथि उपस्थित रहे।
उक्त उपाधि के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त करते हुए, मुज़म्मिल दानिश ने कहा, "मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त होना मेरे लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। यह न सिर्फ मेरे प्रयासों को मान्यता प्रदान करता है, बल्कि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक समर्पण को भी दृढ़ता से उजागर करता है। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में योगदान करने का जो अवसर मुझे मिला है, उसके लिए मैं यूनिवर्सिटी का बहुत आभारी हूँ और इसे जारी रखने के लिए तत्पर हूँ।"
भीषण गर्मी में ठंडे शरबत को पीकर जुलूस में शामिल लोगों ने ली रात की सांस
संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में कर्बला के शहीदों की याद में निकल गया आलम का जुलूस हजारों की संख्या में हुसैन को मानने वालों ने जुलूस में लिया हिस्सा अलग-अलग महलों से जुलूस निकाला गया जहां साथी में लंगर का किया गया इंतजाम भीषण गर्मी में ठंडे शरबत को पीकर जुलूस में शामिल लोगों ने ली रात की सांस।
भारत विकास परिषद शाखा नव उदय द्वारा किया गया पौधरोपण
सम्भल । भारत विकास परिषद नव उदय शाखा चंदौसी द्वारा चंदौसी-पंवासा रोड पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। इसमें जामुन, आम, नींबू, आँवला, इमली, अमरूद, जंगल जलेबी आदि लगभग 40 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया।
अध्यक्ष प्रभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक हैं जनसंख्या वृद्धि और शहरीकरण के कारण वृक्ष हमारे जीवन से लगातात कम हो रहे हैं जिससे अनेक रोग अपनी जड़े फैला रहे हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए हमें वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। अतुल शंकर चौधरी, सुनीता शर्मा, विष्णु शर्मा एडवोकेट, विकास गोयल, मोहित गोयल, नितिन गुप्ता एवं पंकज शर्मा ने विशेष रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।
अमन और शांति के लिए की गई दुआएं
संभल सराय तरीन मुहल्ला भूड़ा मदरसा इशातुल कुरान में मुहर्रम माह की फज़ीलत पर बयान करते हुए मुफ्ती अब्दुल गफूर साहब तकरीर करते भारी तादाद में मदरसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम माह के तकरीर को सुना तकरीर के बाद मुल्क के अमन और शांति के लिए की गई दुआएं।
संभल में जिलाधिकारी ने टंगे चक्की के पाट को देखा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सम्भल । जनपद संभल में काफी ऊंची दीवार पर लोहे की कील पर टंगे चक्की के पाट का जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया व एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने अवलोकन किया। जहां उन्होंने चक्की के पाट को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दे की आल्हा ऊदल द्वारा संभल में नट के भेष में आने पर कलाबाज के रूप में कला करते समय एक ही कला में एक लोहे की कील पर चक्की के पाट को टांग दिया गया था इस समय से अभी तक वह चक्की का पाट टंगा हुआ है।जहां बड़ा वृक्ष आने के चलते और दीवार के जर्जर होने के चलते वह कमजोर स्थिति में पहुंच चुका है ।जिसे सुरक्षित रखने के लिए तमाम संगठनों द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया जाता रहा है।
अधिकारियों के साथ चक्की के पाट का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने इसके रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व उप जिलाधिकारी संभल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने चक्की के पाट से संबंधित जानकारी भी ली।
साप्ताहिक बाजार मनोटा में छेड़खानी कर रहे मनचले की युवतियों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा
संभल /ओबरी। साप्ताहिक बाजार चारबाग मनोटा में शनिवार शाम बाजार में छेड़खानी कर रहे युवको की पहले तो दो युवतियां ने जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी उनकी जमकर धुनाई कर एक मनचले को पुलिस को सौंप दिया। जबकि एक दो मनचला भाग निकले।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी दो युवतियां शनिवार शाम साप्ताहिक बाजार चारबाग मनोटा में कुछ सामान खरीदने आईं हुईं थीं। इसी बीच दो तीन युवक युवतियों से पकोड़ी खाने को कहते हुए छेड़खानी करने लगे। युवतियां उनकी हरकत बर्दाश्त नहीं हुई। और दोनों युवतियों ने छेड़छाड़ करने वाले युवकों की पकड़ कर चप्पलों से पिटाई करने लगी । यह देख काफी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना आस-पास मौजूद गांव के लोगों को दी । युवतियों की पिटाई करते देख गांव के अन्य लोगों ने भी युवकों की धुनाई की। इस दौरान एक युवक भाग निकला जबकि एक युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मनचले को थाने ले गई।
*एम.डी.लिखकर डॉक्टरी करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर 11 लाख का जुर्माना*
संभल- लापरवाही से मरीजों की मौत के मामले आए दिन समाचारों आते रहते हैं उसके बावजूद जिला प्रशासन सोया रहता है यहां तो एक झोला छाप ने अपने हॉस्पिटल के बोर्ड पर अपने नाम के आगे एम डी लिखा गर्भवती महिला के नवजात शिशु की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मृत्यु हो गई मामला उपभोक्ता आयोग पहुंचा तो जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने झोलाछाप डाक्टर पर 11 लाख जुर्माना लगा दिया
वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार तहसील संभल के गांव ततारपुर संदल निवासनी सऊदा जहां पत्नी मोहम्मद यामीन गर्भवती थी 18 मार्च ,2023 की रात 2 बजे को महिला को प्रसवपीड़ा हुई तो किसी ने बताया संभल के रेलवे स्टेशन रोड हातिम सराय में शिफा हेल्थ सेंटर में डॉक्टर अनीस व उसकी पत्नी जरीना महिलाओं का अच्छा इलाज करते है। महिला के पति ने अपनी पत्नी को उस अस्पताल में भर्ती करा दिया।
डॉक्टर अनीस के नाम के आगे एम डी भी लिखा था कथित डॉक्टर व उसकी पत्नी ने गर्भवती महिला के इंजेक्शन लगाया और दवाएं दी लेकिन कथित डाक्टर की लापरवाही से महिला की तबियत और बिगड़ गई और महिला के पेट में पल रहे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई मामला मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा तो नखासा पुलिस ने दिनांक 22 मार्च 2023 को कथित डॉक्टर अनीस पुत्र भूरा निवासी ग्राम मंडलायी, थाना नखासा,तहसील संभल के विरूद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15(2)15(3) व भारतीय दण्ड सहित की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया और अनीस के स्वामित्व वाली शिफा हेल्थ केयर सेंटर को चिकित्साधिकारियों ने सील कर दिया।
इधर वादनी ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में कथित डॉक्टरों के विरूद्ध परिवाद योजित किया जिसमे झोलाछाप डॉक्टरों ने कहा कि वे चिकित्सक नही है और नाही उन्होने कोई इलाज किया अनीस ने अपने नाम के आगे एम डी लिखा है उसका मतलब चिकित्सा की डिग्री नही बल्कि उसका मतलब मैनेजिंग डायरेक्टर है लेकिन जिला उपभोक्ता आयोग ने कथित झोला छाप चिकिसक अनीस व जरीना को सेवाओं में कमी एवं लापरवाही का दोषी मानते हुए आदेश दिया कि वे बादनी को 10 लाख बच्चे की मृत्यु के संबंध में अपूर्णीय क्षति के रूप में एक लाख मानसिक कष्ट व आर्थिक हानि हेतु, 7 प्रतिशत ब्याज सहित अदा करे आयोग ने स्पष्ट किया है कि समय पर धनराशि अदा ना करने पर व्याज की दर 9 प्रतिशत मानी जायेगी
*ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम में डीएम, एसपी, एसडीएम ने किया वृक्षारोपण*
संभल- ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज शहर संभल के चौधरी सराय पुलिस चौकी पर औषधि वृक्षारोपण किया गया। जिसमें डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण किया।
ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम के अंतर्गत चौधरी सराय पुलिस चौकी पर एक पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें औषधीय पौधे अर्जुन और पीपल के लगाया गये औषधीय पौधों में अनेकों गुण होते हैं जिसमें डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया के माध्यम से औषधीय पौधे को प्रमुखता देने की बात कही गई है। शहर में जो भी पौध रोपण किया जा रहा है उसमें खासतौर पर औषधीय पौधे को प्रमुखता से लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जानी चाहिए। क्योंकि पौधों से शहर सुंदर भी लगता है और इससे ऑक्सीजन और छाया भी मिलती है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को कहा कि एक अच्छी मुहिम है। और इससे लोगों को जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। पौधारोपण के साथ जो ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं। उसकी भी संभल प्रशासन ने तारीफ करते हुए कहा पौधों की सुरक्षा में ट्री गार्ड की एक अहम भूमिका है।संभल को हरा भरा बनाने की इस मुहिम में सभी की हिस्सेदारी आवश्यक है । पौधसंरक्षण हेतु ट्रीगार्ड के लिए समाजसेवीयों और अन्य संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।
पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम विनय कुमार ग्रीन संभल कॉरिडोर से धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, जसपाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर, एस आई संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Jul 14 2024, 17:53