Sambhal

Jul 13 2024, 18:40

*ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम में डीएम, एसपी, एसडीएम ने किया वृक्षारोपण*

संभल- ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज शहर संभल के चौधरी सराय पुलिस चौकी पर औषधि वृक्षारोपण किया गया। जिसमें डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण किया।

ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम के अंतर्गत चौधरी सराय पुलिस चौकी पर एक पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें औषधीय पौधे अर्जुन और पीपल के लगाया गये औषधीय पौधों में अनेकों गुण होते हैं जिसमें डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया के माध्यम से औषधीय पौधे को प्रमुखता देने की बात कही गई है। शहर में जो भी पौध रोपण किया जा रहा है उसमें खासतौर पर औषधीय पौधे को प्रमुखता से लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जानी चाहिए। क्योंकि पौधों से शहर सुंदर भी लगता है और इससे ऑक्सीजन और छाया भी मिलती है।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को कहा कि एक अच्छी मुहिम है। और इससे लोगों को जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। पौधारोपण के साथ जो ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं। उसकी भी संभल प्रशासन ने तारीफ करते हुए कहा पौधों की सुरक्षा में ट्री गार्ड की एक अहम भूमिका है।संभल को हरा भरा बनाने की इस मुहिम में सभी की हिस्सेदारी आवश्यक है । पौधसंरक्षण हेतु ट्रीगार्ड के लिए समाजसेवीयों और अन्य संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।

पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम विनय कुमार ग्रीन संभल कॉरिडोर से धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, जसपाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर, एस आई संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 13 2024, 18:20

*ग्रामीण ने गंदगी व जल भराव को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन*

संभल- विकासखंड की ग्राम पंचायत शरीफपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद के नारे लगाए और पंचायत सचिव व सफाई कर्मी के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए बताया ‌की सफाई कर्मी दो साल से हमारे इधर साफ सफाई करने नहीं अता है। जिसकी वजह ग्रामीणों मे संक्रामक बीमारियों का फैलने का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिन से भी कई बार साफ सफाई को लेकर कहां गया लेकिन उनके कानों पर कोई जू नहीं रहती है।ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सफाई कर्मी किसी और से मजदूरी पर सफाई करा रहा है। और ग्राम प्रधान भी जिधर उनके पक्ष के लोग होते हैं। उधर ही साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देता है।

रोहतास कश्यप ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया इस जल भराव की समस्या से हमारे मकान कभी भी गिर सकता है। और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे आए दिन हमें डर सताता रहता है। ग्राम प्रधान से कई बार साफ सफाई को लेकर जल भर‌ की समस्याओं को लेकर लिखित में भी अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई और ग्राम प्रधान ने इसको अनसुना कर दिया ग्रामीणों का कहना है। कि हमने ब्लॉक प्रमुख से लेकर सभी अधिकारी को इस जल‌ भराव की समस्या को मौके पर भी दिखाकर अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। रामप्यारी, देवराज ,योगेंद्र, धर्मेंद्र,मित्रपाल, रामभरोसे,लोकेंद्र, रामभजन,संजीव शर्मा,नन्हे,एमपी, लेखराज चंद्रपाल, प्रीतम, मनोज , सुभाष सुरेश मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 13 2024, 15:38

*अब शिक्षक-शिक्षिका को गुरूजी और दीदी या बहनजी बोलेंगे बच्चे, पुरातन संस्कृति अपनाने जा रहा शिक्षा विभाग*

संभल- संभल में शिक्षा विभाग पुरातन संस्कृति अपनाने जा रहा है। इसके लिए बच्चे शिक्षिका को मैडम नहीं, दीदी या बहनजी बोलेंगे। वहीं बच्चे अब गुरुजी को "जय हिंद" बोलेंगे। जनपद संभल में शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों में अब पुरातन संस्कृति को अपनाया जाएगा।

अब विद्यालय में महिला शिक्षकों को "मैडम" की जगह "दीदी या बहन जी" कहकर बुलाया जाएगा। वहीं पुरुष शिक्षकों के लिए "गुरुजी" शब्द का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षकों को "नमस्ते" या "जय हिंद" कहेंगे। डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नई पहल की शुरू करते हुए परिषदीय विद्यालयों को आदेश जारी किया है।

जनपद की बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि, भारतीय संस्कृति की झलक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तक पहुंचे इसके लिए डीएम के निर्देश पर जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों को एक आदेश जारी किया गया है इस आदेश के तहत परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को अब दीदी अथवा बहन जी कहकर संबोधित किया जाएगा। जबकि पुरुष शिक्षकों के लिए गुरुजी शब्द का इस्तेमाल होगा.

पुरातन संस्कृति को जमीन पर उतारने के लिए यह कवायद शुरू की जा रही है, इस कदम से बच्चों के भीतर शिक्षकों के प्रति सम्मान बढ़ेगा उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल का निरीक्षण करने आने वाले अधिकारी भी शिक्षकों को दीदी, बहन जी और गुरु जी कहकर संबोधित करेंगे. इसके अलावा विद्यालय समय में कोई भी शिक्षक पान ,सिगरेट, तंबाकू आदि का इस्तेमाल नहीं करेगा. यदि कोई भी शिक्षक इनका इस्तेमाल करते पाया गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यही नहीं विद्यालय में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित रहेगा अगर कोई भी इनका इस्तेमाल करता है तो उस पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपने शिक्षकों को नमस्ते या फिर जय हिंद कहेंगे. उन्होंने बताया कि जय हिंद कहने से बच्चों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी। इससे बच्चे देश के लिए कुछ सोच पाएंगे इसके अलावा विद्यालय में आने वाले पुरुष और महिला शिक्षक जींस टीशर्ट आदि पहन कर नहीं आएंगे बल्कि भारतीय परिधान पहनकर ही स्कूल में आएंगे।

बीएसए अलका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय एक मंदिर की तरह होता है इसलिए जैसा आचरण हम मंदिर में करते हैं ऐसा ही आचरण विद्यालय में भी अपनाएं। बीएसए ने बताया कि विद्यालय के कक्ष में शिक्षक और बच्चे जूते पहन कर नहीं जाएं बल्कि जूते या चप्पल कक्ष से बाहर निकाल कर ही भीतर प्रवेश करें। बीएसए ने बताया कि कोई भी अधिकारी किसी भी विद्यालय का निरीक्षण करने जाता है तो वह प्रधानाचार्य की कुर्सी पर नहीं बैठेगा बल्कि शिक्षकों से शिष्टाचार के साथ चर्चा करेगा।

Sambhal

Jul 13 2024, 10:05

मोहर्रम में नई परंपरा की तो खुद जिम्मेदार होंगे ताजियेदार, होगी सख्त कार्रवाई

संभल- मोहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। त्योहार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार ताजियेदारों को गाइडलाइन को मनाना होगा। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम को लेकर संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी तमाम क्षेत्र के ताजिया तारो व अलमदारों को बुलाकर एक पीस मीटिंग की गी। साथ में सिरसी नगर पंचायत के विभिन्न रास्तों पर जहां से आलम का जुलूस  निकला जाता है, उन सारे रास्तों का निरीक्षण किया और जहां-जहां कोई कमी दिखाई दी तो वहां के ताजियादारों और अलमदारों से कहा कि इन सारी कमियों को आप सही करे और आपसे नहीं होती है तो यह शिकायत लिखित रूप में हमें बताएं सारी कमियां दूर कारा दी जाएगी।

हजरत नगर गढी इंस्पेक्टर फोर्स के साथ सिरसी में जिस जिस जगह से मोहर्रम की 7 तारीख को आलम का जुलूस निकाला जाता है और 10 मोहरम को ताजिए का जुलूस निकाला जाता है और मेहंदी का जुलूस निकाला जाता है, उन सारे रास्तों का पूरी फोर्स के साथ निरीक्षण करते हुए और थाना हजरत नगर गढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा ने थाना क्षेत्र के कई गांव के ताजियादारी व अलमदारों को बुलाकर एक मीटिंग की। उसमें कहा कि सब लोग समझ ले प्यार मोहब्बत से त्योहार मने कोई नई परंपरा नहीं करें।अगर नई परंपरा आपने की तो उसके खुद ताजियादार सव अलमदार जिम्मेदार होंगे।

इस दौरान एक नोटिस जारी किया कि 10 से 12 फीट के आलम होने चाहिए और 10 से 12 फीट के ही ताजिए होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा लंबाई के ताजिए या आलम करोगे तो उसकी प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह नोटिस जारी की है थाना हजरत नगर गढ़ी इंस्पेक्टर ने।

Sambhal

Jul 12 2024, 20:17

संभल ताईक्वांडो की विभिन्न प्रतियोगिताओं मे मेडल जीतने वालों का सांसद ने बढ़ाया हौंसला

संभल: हाल ही मे ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे सम्भल की जीत का परचम लहराकर नाम रौशन करने वाले बच्चों का क्षेत्रिय सांसद ने सम्मानित करते हुए हौंसला बढ़ाया है।

जानकारी के अनुसार बताते चलें की उ0 प्र0 के रायबरेली हाल ही मे आयोजित हुई कई जिल़ो की ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे तमाम बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए फाइट की। ताईक्वांडो की इस प्रतियोगिता मे सम्भल जनपद से फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था। इन बच्चों ने अन्य जनपदो मे भी पूर्व मे हुई प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करते हुए अपना जलवा दिखा। दूसरे जिलो मे भी यह बच्चे मेडल जीतकर लाये। रायबरेली मे हुई ताईकवांडो प्रतियोगिता मे मेडल जीतकर लाने वाले एवं अन्य जनपदो मे हुई प्रतियोगिता मे भी बाजी मारने वाले सभी बच्चों को फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मौहम्मद ताजवर के नेतृत्व मे उनके सम्मान मे स्वागत एवं सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। इसके साथ ही ब्लक बेल्ट एग्जाम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी दीपा सराय पहुंचे क्षेत्रिय सांसद जियाउरर्हमान बर्क ने सभी बच्चों को मेडल पहचाये फूल मालाओं से स्वागत किया एवं सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। सभी बच्चों ने सांसद का आगमन एकेडमी मे होने पर बुके भेंट कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों मे आरव भण्डारी, मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, जियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश कासिम, रफत ईलाही, कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान शामिल रहे। अंत मे हेड कोच मौहम्मद ताजवर ने सभी का आभार प्रकट किया।

Sambhal

Jul 12 2024, 16:21

छात्र-छात्राओं ने "पॉलिथीन बंद अभियान "के तहत एक रैली निकाली

संभल बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी ज़िला संभाल में 23 एनसीसी बटालियन मुरादाबाद के आदेश अनुसार एनसीसी कैडेट्स और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने "पॉलिथीन बंद अभियान "के तहत एक रैली का आयोजन किया इस रैली का आयोजन विद्यालय के प्रांगण से नगर पंचायत सिरसी में स्थित टंकी चौराहे तक किया गया ।

जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी , उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी ,प्रशासक असगर अली शाह और डायरेक्टर मैम ताहिर उज जमा व एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह , कॉर्डिनेटर मैम शबाना नाज़, फ़रीन फातिमा,अध्यापक मोहम्मद इस्लाम, पीआरओ साहिब अली उर्फ लॉजी उपस्थित रहे एनसीसी कैडेट्स मोहम्मद मोइन, अनमता, मुस्लिम जाफरी, अमन, मन्तशा फातिमा ने नगर पंचायत में स्थित मामा ढाबा पर जाकर पॉलिथीन बंद करने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया और भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी पॉलिथीन के स्थान पर कागज का थैला इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया और इससे पर्यावरण किस तरह से सुरक्षित व संरक्षित रह सकता है उसके उसके विषय में सभी एनसीसी कैडेट्स ने विस्तार पूर्वक लोगों को जागरूक किया और इस जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया धन्यवाद।

Sambhal

Jul 12 2024, 15:10

संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन

जनपद संभल की चंदौसी के संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन, बनाए गए दिव्यांग कार्ड। जनपद संभल के चंदौसी में स्थित संयुक्त चिकित्सालय में आज शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें उनकी सभी प्रकार की दिव्यांगता को देखते हुए उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।

Sambhal

Jul 12 2024, 15:01

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कैप्सूल और रोडवेज बस की भिड़ंत

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कैप्सूल और रोडवेज बस की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला।

आज सुबह जनपद संभल की चंदौसी से मुरादाबाद के लिए निकली मुरादाबाद डिपो की बस जब बनियाठेर थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट पर पहुंची तो मुरादाबाद की ओर से एक कैप्सूल बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था जिसको देखकर बस के चालक ने अपनी बस रोक ली इसी दौरान एक बाइक सवार कैप्सूल के सामने आ गया जिसको बचाने के प्रयास में कैप्सूल खड़ी हुई रोडवेज बस में जा घुसा कैप्सूल की रफ्तार काफी तेज होने के कारण वह रोडवेज बस को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया ।

लेकिन गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ बाइक सवार टक्कर लगने से घायल हो गया जिसे घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया घटना के विषय में जानकारी देते हुए बस के चालक अशोक ने बताया कि जब वह जीरो पॉइंट पर पहुंचा तो उसने देखा कि कैप्सूल ज्यादा काफी तेज आ रहा है जिसके कारण उन्होंने अपनी रुक कर खड़े हो गए इसी दौरान अचानक से कैप्सूल के सामने एक बाइक सवार आ गया ।

जिसे बचाने के प्रयास में कैप्सूल बस से भिड़ गया बस परिचालक ने बताया कि बस में कुल 47 सवारियां थी जिसमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

Sambhal

Jul 12 2024, 11:14

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेकर किया परेड का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सम्भल । आज पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाइन बहजोई में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी ।

साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112, कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव, स्वच्छता के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरान्त द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार आदि अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहें ।

Sambhal

Jul 11 2024, 16:57

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक का धरना

संभल भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक का धरना नहर निर्माण खंड 9 के कार्यालय पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू किया गया ।

आज के धरने की अध्यक्षता मास्टर जयवीर सिंह यादव व संचालन मोहम्मद बारिश ने किया जैसा की पूर्व में भी बी के यू असली द्वारा संभल के मूसापुर व अजझरा के बीच में निर्माण दिन मध्य गंगा नहर जो कि नहर निर्माण खंड 8 बुलंदशहर के अधीन नहर का निर्माण किया गया है उक्त नहर पर लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले दो पक्के मार्ग हैं उन दोनों पक्के मार्गों पर पुल निर्माण की मांग लगातार क्षेत्र वासियों व बी के यू असली द्वारा लगातार उठाई जा रही है कई बार विभाग को ज्ञापन दिए जा चुके हैं किंतु विभाग द्वारा अभी तक किसी भी रास्ते पर पुल निर्माण का आदेश नहीं किया गया है ।

इसी संदर्भ में एक सप्ताह पूर्व बी के यू असली द्वारा उप जिला अधिकारी संभल को ज्ञापन देकर 11 जुलाई 2024 से नहर निर्माण खंड 9 पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था इसी क्रम में जब आज नहर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया तब किसानों के बीच में अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खंड 9 संभल समस्या के समाधान के लिए कुछ समय मांगा बाद में बी के यू असली व अधिशासी अभियंता के बीच वार्ता में तय किया गया की दोनों पुल व अन्य समस्याओं को लेकर बी के यू असली नहर निर्माण खंड के संभल व बुलंदशहर के अधिशासी अभियंताओं के बीच 15 जुलाई 2024 को वार्ता करके सभी समस्याओं का समाधान करवाने पर सहमति बनते हुए आज का आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया आज के इस कार्यक्रम में ऋषभ चौधरी, संजीव गांधी ,राजपाल सिंह यादव, दिलशाद हुसैन सुलेमान,जोगिंदर सिंह,होशियार सिंह, अर्जुन सिंह, योगेंद्र सिंह,बिलाल ,अजीम ,नाजिम जिया, सफीक आदि लोग मौजूद रहे।