*ग्रामीण ने गंदगी व जल भराव को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन*
संभल- विकासखंड की ग्राम पंचायत शरीफपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद के नारे लगाए और पंचायत सचिव व सफाई कर्मी के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की सफाई कर्मी दो साल से हमारे इधर साफ सफाई करने नहीं अता है। जिसकी वजह ग्रामीणों मे संक्रामक बीमारियों का फैलने का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिन से भी कई बार साफ सफाई को लेकर कहां गया लेकिन उनके कानों पर कोई जू नहीं रहती है।ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सफाई कर्मी किसी और से मजदूरी पर सफाई करा रहा है। और ग्राम प्रधान भी जिधर उनके पक्ष के लोग होते हैं। उधर ही साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देता है।
रोहतास कश्यप ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया इस जल भराव की समस्या से हमारे मकान कभी भी गिर सकता है। और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे आए दिन हमें डर सताता रहता है। ग्राम प्रधान से कई बार साफ सफाई को लेकर जल भर की समस्याओं को लेकर लिखित में भी अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई और ग्राम प्रधान ने इसको अनसुना कर दिया ग्रामीणों का कहना है। कि हमने ब्लॉक प्रमुख से लेकर सभी अधिकारी को इस जल भराव की समस्या को मौके पर भी दिखाकर अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। रामप्यारी, देवराज ,योगेंद्र, धर्मेंद्र,मित्रपाल, रामभरोसे,लोकेंद्र, रामभजन,संजीव शर्मा,नन्हे,एमपी, लेखराज चंद्रपाल, प्रीतम, मनोज , सुभाष सुरेश मौजूद रहे।
Jul 13 2024, 18:40