Sambhal

Jul 12 2024, 20:17

संभल ताईक्वांडो की विभिन्न प्रतियोगिताओं मे मेडल जीतने वालों का सांसद ने बढ़ाया हौंसला

संभल: हाल ही मे ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे सम्भल की जीत का परचम लहराकर नाम रौशन करने वाले बच्चों का क्षेत्रिय सांसद ने सम्मानित करते हुए हौंसला बढ़ाया है।

जानकारी के अनुसार बताते चलें की उ0 प्र0 के रायबरेली हाल ही मे आयोजित हुई कई जिल़ो की ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे तमाम बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए फाइट की। ताईक्वांडो की इस प्रतियोगिता मे सम्भल जनपद से फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था। इन बच्चों ने अन्य जनपदो मे भी पूर्व मे हुई प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करते हुए अपना जलवा दिखा। दूसरे जिलो मे भी यह बच्चे मेडल जीतकर लाये। रायबरेली मे हुई ताईकवांडो प्रतियोगिता मे मेडल जीतकर लाने वाले एवं अन्य जनपदो मे हुई प्रतियोगिता मे भी बाजी मारने वाले सभी बच्चों को फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मौहम्मद ताजवर के नेतृत्व मे उनके सम्मान मे स्वागत एवं सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। इसके साथ ही ब्लक बेल्ट एग्जाम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी दीपा सराय पहुंचे क्षेत्रिय सांसद जियाउरर्हमान बर्क ने सभी बच्चों को मेडल पहचाये फूल मालाओं से स्वागत किया एवं सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। सभी बच्चों ने सांसद का आगमन एकेडमी मे होने पर बुके भेंट कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों मे आरव भण्डारी, मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, जियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश कासिम, रफत ईलाही, कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान शामिल रहे। अंत मे हेड कोच मौहम्मद ताजवर ने सभी का आभार प्रकट किया।

Sambhal

Jul 12 2024, 16:21

छात्र-छात्राओं ने "पॉलिथीन बंद अभियान "के तहत एक रैली निकाली

संभल बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी ज़िला संभाल में 23 एनसीसी बटालियन मुरादाबाद के आदेश अनुसार एनसीसी कैडेट्स और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने "पॉलिथीन बंद अभियान "के तहत एक रैली का आयोजन किया इस रैली का आयोजन विद्यालय के प्रांगण से नगर पंचायत सिरसी में स्थित टंकी चौराहे तक किया गया ।

जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी , उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी ,प्रशासक असगर अली शाह और डायरेक्टर मैम ताहिर उज जमा व एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह , कॉर्डिनेटर मैम शबाना नाज़, फ़रीन फातिमा,अध्यापक मोहम्मद इस्लाम, पीआरओ साहिब अली उर्फ लॉजी उपस्थित रहे एनसीसी कैडेट्स मोहम्मद मोइन, अनमता, मुस्लिम जाफरी, अमन, मन्तशा फातिमा ने नगर पंचायत में स्थित मामा ढाबा पर जाकर पॉलिथीन बंद करने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया और भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी पॉलिथीन के स्थान पर कागज का थैला इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया और इससे पर्यावरण किस तरह से सुरक्षित व संरक्षित रह सकता है उसके उसके विषय में सभी एनसीसी कैडेट्स ने विस्तार पूर्वक लोगों को जागरूक किया और इस जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया धन्यवाद।

Sambhal

Jul 12 2024, 15:10

संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन

जनपद संभल की चंदौसी के संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन, बनाए गए दिव्यांग कार्ड। जनपद संभल के चंदौसी में स्थित संयुक्त चिकित्सालय में आज शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें उनकी सभी प्रकार की दिव्यांगता को देखते हुए उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।

Sambhal

Jul 12 2024, 15:01

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कैप्सूल और रोडवेज बस की भिड़ंत

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कैप्सूल और रोडवेज बस की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला।

आज सुबह जनपद संभल की चंदौसी से मुरादाबाद के लिए निकली मुरादाबाद डिपो की बस जब बनियाठेर थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट पर पहुंची तो मुरादाबाद की ओर से एक कैप्सूल बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था जिसको देखकर बस के चालक ने अपनी बस रोक ली इसी दौरान एक बाइक सवार कैप्सूल के सामने आ गया जिसको बचाने के प्रयास में कैप्सूल खड़ी हुई रोडवेज बस में जा घुसा कैप्सूल की रफ्तार काफी तेज होने के कारण वह रोडवेज बस को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया ।

लेकिन गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ बाइक सवार टक्कर लगने से घायल हो गया जिसे घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया घटना के विषय में जानकारी देते हुए बस के चालक अशोक ने बताया कि जब वह जीरो पॉइंट पर पहुंचा तो उसने देखा कि कैप्सूल ज्यादा काफी तेज आ रहा है जिसके कारण उन्होंने अपनी रुक कर खड़े हो गए इसी दौरान अचानक से कैप्सूल के सामने एक बाइक सवार आ गया ।

जिसे बचाने के प्रयास में कैप्सूल बस से भिड़ गया बस परिचालक ने बताया कि बस में कुल 47 सवारियां थी जिसमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

Sambhal

Jul 12 2024, 11:14

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेकर किया परेड का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सम्भल । आज पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाइन बहजोई में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी ।

साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112, कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव, स्वच्छता के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरान्त द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार आदि अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहें ।

Sambhal

Jul 11 2024, 16:57

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक का धरना

संभल भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक का धरना नहर निर्माण खंड 9 के कार्यालय पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू किया गया ।

आज के धरने की अध्यक्षता मास्टर जयवीर सिंह यादव व संचालन मोहम्मद बारिश ने किया जैसा की पूर्व में भी बी के यू असली द्वारा संभल के मूसापुर व अजझरा के बीच में निर्माण दिन मध्य गंगा नहर जो कि नहर निर्माण खंड 8 बुलंदशहर के अधीन नहर का निर्माण किया गया है उक्त नहर पर लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले दो पक्के मार्ग हैं उन दोनों पक्के मार्गों पर पुल निर्माण की मांग लगातार क्षेत्र वासियों व बी के यू असली द्वारा लगातार उठाई जा रही है कई बार विभाग को ज्ञापन दिए जा चुके हैं किंतु विभाग द्वारा अभी तक किसी भी रास्ते पर पुल निर्माण का आदेश नहीं किया गया है ।

इसी संदर्भ में एक सप्ताह पूर्व बी के यू असली द्वारा उप जिला अधिकारी संभल को ज्ञापन देकर 11 जुलाई 2024 से नहर निर्माण खंड 9 पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था इसी क्रम में जब आज नहर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया तब किसानों के बीच में अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खंड 9 संभल समस्या के समाधान के लिए कुछ समय मांगा बाद में बी के यू असली व अधिशासी अभियंता के बीच वार्ता में तय किया गया की दोनों पुल व अन्य समस्याओं को लेकर बी के यू असली नहर निर्माण खंड के संभल व बुलंदशहर के अधिशासी अभियंताओं के बीच 15 जुलाई 2024 को वार्ता करके सभी समस्याओं का समाधान करवाने पर सहमति बनते हुए आज का आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया आज के इस कार्यक्रम में ऋषभ चौधरी, संजीव गांधी ,राजपाल सिंह यादव, दिलशाद हुसैन सुलेमान,जोगिंदर सिंह,होशियार सिंह, अर्जुन सिंह, योगेंद्र सिंह,बिलाल ,अजीम ,नाजिम जिया, सफीक आदि लोग मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 11 2024, 16:52

ऐचवाड़ा डींगर में देखा गया तेंदुआ, लोगों में दहशत

लखनऊ । तहसील संभल के ग्राम ऐचवाड़ा डींगर में दिखाई दिया तेंदुआ गांव के लोगों में दहशत का माहौल ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना देर रात की खींची हुई तेंदुए की तस्वीर। इसकी जानकारी लोगों को मिलने के बाद लोगों में दशहत फैल गई है। चूंकि लोगों को लग रहा है कि तेंदुआ कहीं खेत में छिपा होगा और कभी भी हमला कर सकता है।

Sambhal

Jul 10 2024, 18:17

भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संभल भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने अजरह व मूसेपुर के बीच में मध्य गंगा नहर खंड _9 पर पुल बनाने के लिए कई बार उप जिलाधिकारी व नहर विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं जिसको लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल दिनांक 11 जुलाई 2024 से मध्य गंगा नहर खंड9 पर पुल बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जिसकी तैयारी के लिए आज भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने मूसेपुर व अजरह गांव में बैठक की किसानों से धरना स्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया इस बीच चौधरी संजीव गांधी, राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, दिनेश सिरोही, सुलेमान, बारिश भाई, नूर प्रधान,आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 10 2024, 17:17

जिलाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए नए मतदाताओं का अनुभव साझा किया

संभल आज 33-विधानसभा संभल का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी, संभल पर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए नए मतदाताओं का अनुभव साझा किया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने संभल विधानसभा के मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमें 2027 की ओर देखना है और पुन:यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जी ने कहा कि संभल विधानसभा में मतदाताओं ने बहुत ही बड़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के सम्मान में वोट किया हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा विपरीत परीस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत अच्छा कार्य किया मैं सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी जी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र में सभी के लिए हर सुख दुख में हर समय हाजिर रहूंगा मेरी हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरी पार्टी का सम्मान सर्वोपरि है आज भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है ये हमारे लिए गौरव का विषय है।

हमारे प्रधानमंत्री जो कहते है वो करते है वो हमेशा देशहित के लिए ही फैसले लेते है और लेते रहेंगे उनका सारा जीवन देशहित में समर्पित रहेगा हमे गर्व है की हमें उनके नेतृत्व में काम करने का मौका पुन: मिला है जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी का कोई प्रत्याशी क्षेत्र में देखने को नहीं मिलता लेकिन हमारे लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी लोकसभा क्षेत्र में हर समय उपलब्ध है।

यह हमारे लिए हर्ष का विषय है हमारे कार्यकर्ताओं को बिलकुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है 2027 में हम फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह एवम संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी जी ने किया कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, डाक्टर नरेंद्र सिंह, कोसर अब्बास,चरण सिंह भारती, पंकज गुप्ता, राजबहादुर सेनी, देवेंद्र चौधरी, कुलदीप चाहल, इमरान तुर्की, नीलेश यादव, प्रभात शर्मा, विपिन गुप्ता,मुकुल रस्तोगी, जयप्रकाश गुप्ता, शोभित गुप्ता,तेजपाल सेनी, दानिश अली, अंकुश ठाकुर, गणेश शर्मा,महावीर, दिनेश जाटव, कशिश कौशल, शिल्पी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सोनू चाहल, सौरभ अग्रवाल,प्रियांशु जैन, श्यामलाल जाटव आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 10 2024, 15:31

फायर फाइटर बनी जीनियस गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

जनपद संभल की चंदौसी में स्थित जीनियस गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने आग से लड़कर उस पर काबू पाने के गुर सीखे । अग्निशमन विभाग ने बच्चियों में आग से न डरने का उत्साह देखकर उनकी प्रशंसा की ।

स्कूल प्रांगण में चंदौसी के अग्निशमन अधिकारी ओम सिंह ने अपनी टीम के साथ स्कूली छात्राओं , टीचिंग स्टाफ व सभी कर्मचारियों को आपातकाल में आग पर काबू पाने के कई उपाय बताए । फायरमैन रघुवीर राणा , कांस्टेबिल दीपक कुमार ने पूरे जोश से प्राकृतिक आग , एलपीजी गैस से लगी आग को बिना डरे काबू पाने के आसान उपाय बताए ।

इस मौके पर अनेक छात्राओं ने खुद आज बुझाकर देखा तो बच्चियों में भरपूर आत्मविश्वास देखा गया। बाद में अधिकारी ने बच्चों को विस्तार से संबोधित भी किया । इसके लिए निदेशक सुनील मिश्र ने बच्चियों को फायर फाइटर घोषित किया । चेयरमैन ने सभी को सम्मान में स्मृति चिन्ह दिए । प्रिंसिपल सोनिया दीक्षित ने प्रशिक्षण देने आई टीम का आभार जताया ।

इस मौके पर सारिका , महिमा , अदिति , प्रज्ञा , व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।