जिलाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए नए मतदाताओं का अनुभव साझा किया
संभल आज 33-विधानसभा संभल का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी, संभल पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए नए मतदाताओं का अनुभव साझा किया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने संभल विधानसभा के मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमें 2027 की ओर देखना है और पुन:यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जी ने कहा कि संभल विधानसभा में मतदाताओं ने बहुत ही बड़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के सम्मान में वोट किया हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा विपरीत परीस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत अच्छा कार्य किया मैं सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी जी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र में सभी के लिए हर सुख दुख में हर समय हाजिर रहूंगा मेरी हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरी पार्टी का सम्मान सर्वोपरि है आज भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है ये हमारे लिए गौरव का विषय है।
हमारे प्रधानमंत्री जो कहते है वो करते है वो हमेशा देशहित के लिए ही फैसले लेते है और लेते रहेंगे उनका सारा जीवन देशहित में समर्पित रहेगा हमे गर्व है की हमें उनके नेतृत्व में काम करने का मौका पुन: मिला है जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी का कोई प्रत्याशी क्षेत्र में देखने को नहीं मिलता लेकिन हमारे लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी लोकसभा क्षेत्र में हर समय उपलब्ध है।
यह हमारे लिए हर्ष का विषय है हमारे कार्यकर्ताओं को बिलकुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है 2027 में हम फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह एवम संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी जी ने किया कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, डाक्टर नरेंद्र सिंह, कोसर अब्बास,चरण सिंह भारती, पंकज गुप्ता, राजबहादुर सेनी, देवेंद्र चौधरी, कुलदीप चाहल, इमरान तुर्की, नीलेश यादव, प्रभात शर्मा, विपिन गुप्ता,मुकुल रस्तोगी, जयप्रकाश गुप्ता, शोभित गुप्ता,तेजपाल सेनी, दानिश अली, अंकुश ठाकुर, गणेश शर्मा,महावीर, दिनेश जाटव, कशिश कौशल, शिल्पी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सोनू चाहल, सौरभ अग्रवाल,प्रियांशु जैन, श्यामलाल जाटव आदि उपस्थित रहे।
Jul 12 2024, 15:10