Sambhal

Jul 10 2024, 18:17

भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संभल भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने अजरह व मूसेपुर के बीच में मध्य गंगा नहर खंड _9 पर पुल बनाने के लिए कई बार उप जिलाधिकारी व नहर विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं जिसको लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल दिनांक 11 जुलाई 2024 से मध्य गंगा नहर खंड9 पर पुल बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जिसकी तैयारी के लिए आज भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने मूसेपुर व अजरह गांव में बैठक की किसानों से धरना स्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया इस बीच चौधरी संजीव गांधी, राजपाल सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, दिनेश सिरोही, सुलेमान, बारिश भाई, नूर प्रधान,आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 10 2024, 17:17

जिलाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए नए मतदाताओं का अनुभव साझा किया

संभल आज 33-विधानसभा संभल का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी, संभल पर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए नए मतदाताओं का अनुभव साझा किया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने संभल विधानसभा के मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमें 2027 की ओर देखना है और पुन:यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जी ने कहा कि संभल विधानसभा में मतदाताओं ने बहुत ही बड़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के सम्मान में वोट किया हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा विपरीत परीस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत अच्छा कार्य किया मैं सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी जी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र में सभी के लिए हर सुख दुख में हर समय हाजिर रहूंगा मेरी हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरी पार्टी का सम्मान सर्वोपरि है आज भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है ये हमारे लिए गौरव का विषय है।

हमारे प्रधानमंत्री जो कहते है वो करते है वो हमेशा देशहित के लिए ही फैसले लेते है और लेते रहेंगे उनका सारा जीवन देशहित में समर्पित रहेगा हमे गर्व है की हमें उनके नेतृत्व में काम करने का मौका पुन: मिला है जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी का कोई प्रत्याशी क्षेत्र में देखने को नहीं मिलता लेकिन हमारे लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी लोकसभा क्षेत्र में हर समय उपलब्ध है।

यह हमारे लिए हर्ष का विषय है हमारे कार्यकर्ताओं को बिलकुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है 2027 में हम फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह एवम संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी जी ने किया कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, डाक्टर नरेंद्र सिंह, कोसर अब्बास,चरण सिंह भारती, पंकज गुप्ता, राजबहादुर सेनी, देवेंद्र चौधरी, कुलदीप चाहल, इमरान तुर्की, नीलेश यादव, प्रभात शर्मा, विपिन गुप्ता,मुकुल रस्तोगी, जयप्रकाश गुप्ता, शोभित गुप्ता,तेजपाल सेनी, दानिश अली, अंकुश ठाकुर, गणेश शर्मा,महावीर, दिनेश जाटव, कशिश कौशल, शिल्पी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सोनू चाहल, सौरभ अग्रवाल,प्रियांशु जैन, श्यामलाल जाटव आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 10 2024, 15:31

फायर फाइटर बनी जीनियस गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

जनपद संभल की चंदौसी में स्थित जीनियस गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने आग से लड़कर उस पर काबू पाने के गुर सीखे । अग्निशमन विभाग ने बच्चियों में आग से न डरने का उत्साह देखकर उनकी प्रशंसा की ।

स्कूल प्रांगण में चंदौसी के अग्निशमन अधिकारी ओम सिंह ने अपनी टीम के साथ स्कूली छात्राओं , टीचिंग स्टाफ व सभी कर्मचारियों को आपातकाल में आग पर काबू पाने के कई उपाय बताए । फायरमैन रघुवीर राणा , कांस्टेबिल दीपक कुमार ने पूरे जोश से प्राकृतिक आग , एलपीजी गैस से लगी आग को बिना डरे काबू पाने के आसान उपाय बताए ।

इस मौके पर अनेक छात्राओं ने खुद आज बुझाकर देखा तो बच्चियों में भरपूर आत्मविश्वास देखा गया। बाद में अधिकारी ने बच्चों को विस्तार से संबोधित भी किया । इसके लिए निदेशक सुनील मिश्र ने बच्चियों को फायर फाइटर घोषित किया । चेयरमैन ने सभी को सम्मान में स्मृति चिन्ह दिए । प्रिंसिपल सोनिया दीक्षित ने प्रशिक्षण देने आई टीम का आभार जताया ।

इस मौके पर सारिका , महिमा , अदिति , प्रज्ञा , व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Sambhal

Jul 10 2024, 15:23

ठेला लगाने वाले शोभित को दबंगों ने पीटकर किया घायल

संभल थाना हयात नगर क्षेत्र के संभल बहजोई मार्ग स्थित चामुंडा मंदिर के नजदीक आम का ठेला लगाने वाले शोभित को दबंगों ने पीटकर किया घायल शोभित और उसके दो भाई और माता घायल घायल पक्ष में थाना हयात नगर पुलिस को दी।

तहरीर चारों घायलों को पुलिस ने भेजा उपचार के लिए जिला अस्पताल दबंग के मन मुताबिक दामों में आम नहीं देने पर हुई मारपीट।

Sambhal

Jul 10 2024, 12:53

करंट लगने से बुजुर्ग की मौत, मचा कोहराम
सम्भल। नखासा थानाक्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना नखासा क्षेत्र के सुजातपुर में टुवेल पर तार लगाते समय बिजली का करंट लगने से वुधा पुत्र जुरावर उम्र62 मौके पर ‌ही मौत सुबह 7:00 की घटना परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में मचा हड़कंप।

Sambhal

Jul 10 2024, 12:52

सम्भल के युवक की नोएडा में हत्या, मचा कोहराम

सम्भल । सम्भल के युवक की नोएडा में हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो उनके घर में कोहराम मच गया। नोएडा में हुई घटना करण अर्जुन ने शाहरुख को उतार दिया मौत के घाट । शाहरुख जूस बेचने का करता था वहां पर कारोबार सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चपट्टियो का शाहरुख निवासी है अभी उसकी बॉडी आई है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मृतक के परिजनों ने घटना की दी जानकारी।

Sambhal

Jul 09 2024, 20:11

डीआईजी ने संभल में किया फ्लैग मार्च

संभल।मुरादाबाद डीआईजी

मुनिराज. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत एएसपी श्रीश चंद्र सी ओ सदर अनुज चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न थानों की फोर्स सहित शहर में फ्लैग मार्च किया।

Sambhal

Jul 09 2024, 18:32

स्कूल के बच्चों के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूम कर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति आलख जगाई

सम्भल । समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज तहसील क्षेत्र के गांव देहपा में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों व जूनियर प्राइमरी हाई स्कूल देहपा के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों के साथ गांव के गली मोहल्ले में घूम कर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति आलख जगाई और ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की इसके बाद गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर वृक्षारोपण किया और जामुन, नीम, सागून, बरगद आदि के पौधे लगाए।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष जीवन का आधार है वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन भी नहीं होगा हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए हमें चाहिए कि हम जहां भी जाएं जहां भी बैठे लोगों को वृक्षारोपण का महत्व बताएं तभी हमारा वृक्षारोपण जागरूकता अभियान सफल हो सकता है बच्चे हमारे जीवन का भविष्य है और इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए इन बच्चों की वृक्षारोपण की पुकार को अवश्य सुनना चाहिए और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।

आगे बोलते हुए मास्टर राजपाल सिंह एमपी आरसी ने कहा कि लोगों को बच्चों की पुकार को सुनना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। आगे बोलते हुए प्रधानाचार्य जूनियर प्राइमरी बेसिक स्कूल देहपा श्रीमती नथो देवी ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने गली मोहल्ले में घूम कर वृक्षारोपण की जो आलख जगाई है ग्राम वासियों को उससे प्रेरणा नहीं चाहिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए

अंत मे बोलते हुए पंडित भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे वातावरण को शोधित करने का साधन है और वातावरण के बढ़ते तापमान के नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है।

इस दौरान चौ रविराज चाहल एड, राजपाल सिंह, श्रीमती नथो देवी, खुशहाल कुमार, खिलेन्द्र चाहल, मजरी देवी, दीपू बाल्मीकि, चिंटू बाजबा, पंडित भूकेंद्र शर्मा, निर्मल सैनी, शिवराज सिंह, दीपू चाहल, मोनू सिंह, राकेश कुमार, रवि सैनी, गौरव चौधरी आदि रहे।

Sambhal

Jul 09 2024, 16:40

पौधरोपण कर किया जागरूक

संभल जीएनआरएफ ने प्रकृति बचाओ कार्यक्रम के तहत Z M international Academy Sambhal में पौधारोपण किया इस मौके पर जी एन आर एफ के जिला अध्यक्ष शारिक अत्तारी ने बताया

जिस प्रकार मानव स्वास्थ्य के अस्तित्व के लिए स्वस्थ भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार स्वच्छ हवा के महत्व से कोई भी इनकार नहीं करता है। लेकिन बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण के कारण जलवायु भी काफी हद तक प्रभावित हुई है।. यदि हमने प्राकृतिक संसाधनों का सहारा नहीं लिया तो निकट भविष्य में हमें और भी गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।पेड़-पौधे बहुत महत्वपूर्ण हैं. एक शोध के अनुसार, एक पेड़ तापमान को कम से कम 4 डिग्री तक कम कर सकता है और साल भर में लगभग 20 किलो वायु प्रदूषण को अवशोषित कर सकता है।

दावत-ए-इस्लामी हिंद के कल्याण विभाग जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) ने 1 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में बड़ी संख्या में पौधे लगाने का फैसला किया है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए काउंसिल ऑफ दावत-ए-इस्लामी हिंद के पर्यवेक्षक सैयद आरिफ अली अत्तारी ने जामिया अल-अशरफिया मुबारकपुर के परिसर में स्वम पौधा रोपन किया और एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से देश भर में पेड़ लगाने की अपील की है।

जीएनआरएफ के स्वयंसेवक कॉलेजों, स्कूलों, धार्मिक मदरसों और विभिन्न धार्मिक स्थानों पर "प्रकृति बचाओ" शीर्षक के तहत कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।दावत-ए-इस्लामी इंडिया का मीडिया विभाग आपसे इस अभियान में जीएनआरएफ का समर्थन करने और प्रकृति को बचाने की अपील करता है इस मौके पर अकादमी प्रिंसिपल स्टाफ और GNRF की जिम्मेदार अब्दुल मोबीन अत्तारी शारीक़ अत्तारी मौलाना आरिफ अत्तारी अब्बास अत्तारी आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 09 2024, 09:40

संभल ताईक्वांडो ने रायबरेली में जीतकर संभल का नाम किया रोशन
संभल। यूपी के रायबरेली मे आयोजित हुई ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे यूं तो विभिन्न जनपदो के बच्चो ने प्रतिभाग किया लेकिन सम्भल के बच्चों ने अपनी जीत दर्ज कराकर सम्भल का नाम रोशन किया है।
            
फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मौहम्मद ताजवर एवं बिलूमिंग ब्डस कोयड स्कूल के कोच ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली मे इंटर डिस्ट्रिक ताईक्वाडो चेपियनशिप 2024 मे सब जूनियर, केडेट,  जूनियर एन्ड सीनियर का यह कॉम्पिटिशन हुआ। ताइक्वाडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायबरेली एंड एके ताइक्वांडो क्लब द्वारा कॉम्पटिशन मे विभिन्न जनपदो से ताईक्वांडो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसी क्रम मे सम्भल से फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे भी प्रतियोगिता मे पहुंचे ओर अपनी पूरी तैयारी के साथ लड़कर प्रतियोगिता मे जीत दर्ज कराते हुए मेडल हासिल किए।

सम्भल से भाग लेने वालों मे मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, ज़ियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज़ शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज़ उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश क़ासिम, रफत ईलाही सहित 15 बच्चे शामिल थे। सभी ने कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान के मेंजमेंट मे बहुत मेहनत की ओर जीतदर्ज कराकर अपने शहर सम्भल ओर परिवार का नाम रौशन किया।

बिलूमिंग ब्डस कोयड स्कूल सम्भल तीन बच्चों ने गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल हासिल करके स्कूल ओर सम्भल का नाम रोशन किया। कोच मोहम्मद ताजवर ने कहा कि उन्हे गर्व है सम्भल के बच्चे लगातार दूसरे स्टेट मे जाकर जिस तरह से जीतकर मेडल हासिल कर ला रहे हैं यह आगे बढ़कर ओर भी बड़े कॉम्पटीशन का हिस्सा बनेंगे ओर भविषय को उज्जवल बनायेंगे। रायबरेली जैसे जनपद मे जीतकर सम्भल के नाम के झण्डे गाढ़ना यह बेहद खुशी ओर गर्व की बात है।