Ranchi

Jul 10 2024, 16:14

मंत्री हफीजुल हसन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंध पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग का किया पद ग्रहण

मंत्री हफीजुल हसन पर शपथ ग्रहण में धार्मिक पंक्ति के इस्तेमाल पर उठे सवाल का दिया जवाब

 

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के तीसरे बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना अपना पदभार ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में आज मंत्री हफीजुल हसन ने प्रोजेक्ट भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंध पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग का किया पद ग्रहण किया। उन्होंने कहा समय कम है काम ज्यादा है उसी के अनुसार जल्द से जल्द सभी विभागों का समीक्षा बैठक कर काम को सुचारू रूप से चलाएंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री हफीजुल हसन के ऊपर उठे सवालों का दिया जवाब। दरअसल मंत्री पद के शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने धार्मिक पंक्ति से शुरुआत की। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसके खिलाफ राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है। और उन्होंने इसे एक्स पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने हफीजुल को दोबारा शपथ दिलवाने की मांग की और तब तक मंत्री पद से हफीजुल को हटाने की मांग भी की है। इसके अलावा राष्ट्रगान के समय हाफिजुल हसन कपड़े ठीक करते भी देखे गए जिस पर बीजेपी आपत्ति जाता रही है इस पूरे प्रकरण पर हफीजुल हसन ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी अच्छी काम की शुरुआत के लिए हम लोग ईश्वर का नाम लेते हैं जो गलत नहीं है हर धर्म के लोग अपने ईश्वर का नाम लेकर अच्छा काम करने की शुरुआत करते हैं। बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति से प्रेरित है।

Ranchi

Jul 10 2024, 14:57

झारखंड में ईडी ने जमीन के अवैध कब्जा मामले में तेज की कार्रवाई, जांच के लिए कांके पहुंची ईडी


डेस्क : झारखंड में ईडी ने जमीन के अवैध कब्जा मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. प्रर्वतन निदेशालय की टीम बुधवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से जुड़े मामले में जांच के लिए रांची के कांके स्थित चामा गांव पहुंची. दरअसल जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि कमलेश सिंह ने जबरन कई लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. बीते दिनों उनके ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. जहां उनके आवास से 1 करोड़ रुपये कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे.

लंबे समय से चल रहा है फरार

जमीन कारोबारी कमलेश कुमार लंबे समय से फरार चल रहा है. 21 जून को प्रर्वतन निदेशाय की टीम ने उनके कांके स्थित आवास पर रेड मारी थी. जहां उनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके बाद उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए भी बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचा. हालांकि इस बीच यह भी चर्चा फैल गयी कि वह एक युवक के साथ स्कॉर्पियो से कोलकाता चला गया. फिर वहां से वह बैंकॉक चला गया.

ठाठ से जीता है अपनी जिंदगी

पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश कुमार को उनके आवास पर छापा पड़ने का अंदेशा पहले ही हो चला था. यही कारण है कि वह अपनी पत्नी रांची से बाहर किसी रिश्तेदार के पास भेज दिया. आस पास के लोग बताते हैं कि वह ठाठ से अपनी जिंदगी जीता है. आते जाते जिस भी जमीन पर उसकी नजर पड़ जाती थी, उस पर वह ऐन-केन प्रकारेण कब्जा जमाने के लिए हर हथकंडा आजमाता था.

छह माह से दो बॉडीगार्ड रखे हुए था कमलेश

कमलेश कुमार के बारे में जानकारी मिली है कि करीब छह माह से वह दो निजी बॉडीगार्ड लेकर चलता था. उनके बॉडीगार्ड आर्म्स से लैस रहते थे. देखते ही देखते तीन सालों में वह कांके और नगड़ी क्षेत्र में जमीन का बड़ा खेल करने लगा. वह फॉर्च्यूनर से चलता था. उसके पीछे-पीछे उसके कारिंदों की टीम दूसरे गाड़ी से चलती थी. कांके रिसॉर्ट में वह अक्सर अपने लाव-लश्कर के साथ देखा जाता था. वहीं पर वह अंचलकर्मियों व जमीन से जुड़े कारोबारियों व अफसरों के साथ मिलता-जुलता था. कुछ पुलिस अफसरों व अंचलकर्मियों की मिलीभगत के कारण वह अपनी रसूख के आधार पर जमीन पर कब्जा करने का काम करता था.

Ranchi

Jul 10 2024, 12:50

कल झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

रांची : इस बार आयोग ने 20 अगस्त को ही मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि तय की है। 11 जुलाई को चुनाव आयोग उपायुक्तों के साथ मतदाता पुनरीक्षण के साथ चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेगा।

आज 10 जुलाई को आएंगे चुनाव आयोग के अधिकारी

10 जुलाई को चुनाव आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा व नितेश व्यास झारखंड आ रहे हैं।

उनके साथ आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद भी होंगे। उसी शाम को अधिकारी राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ मतदाता पुनरीक्षण और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

कल 11 जुलाई को वे राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ भी बैठक कर समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक रामगढ़ जिला के पतरातू में होगी।

Ranchi

Jul 10 2024, 12:30

10 दिनो तक सरसंघचालक मोहन भागवत रांची करेंगे प्रवास, 12 जुलाई से संगठनात्मक प्रांतों की शुरू होगी बैठक



  


रिपोर्टर: जयंत कुमार 

रांची : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की वार्षिक बैठक इस बार रांची में हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रांची पहुंच चुके है। 12 जुलाई से शुरू होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए संगठन के सभी प्रांत प्रचारक का रांची आने का सिलसिला जारी है।

मोहन भागवत 10 दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। देश भर के सभी 47 प्रांत प्रचारक इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में प्रांत प्रचारक मई-जून में आयोजित आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा करेंगे। आने वाले वर्ष में संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श करेंगे साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के आग्रह व उपक्रमों पर बैठक में विचार विमर्श होगा। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे।

Ranchi

Jul 09 2024, 20:23

हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों ने किया पदभार ग्रहण

बन्ना गुप्ता बोले- अब अपने स्तर पर बुनियादी जरुरतें पूरी कर सकेंगे अस्पताल प्रबंधन।

मिथिलेश ठाकुर ने कहा स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता।

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को तीसरी बार स्वास्थ विभाग मिलने के बाद कहा , आखिर एक चुनी हुई बहुमत की सरकार में क्या परिस्थिति पैदा हुई कि तीन बार शपथ लेना पड़ा। 

ये परिस्थिति एक सोची समझी साजिश के तहत बीजेपी कब षड्यंत्र से हुआ है। सरकार अंतिम वर्ष के कार्यकाल में है, अल्प समय में भी बहुत मजबूती से राज्य हित में काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता है सभी अस्पतालों को व्यवस्थित कर आगे बढ़ाया जाए। स्वास्थ्य विभाग में कुछ एक्सपेरिमेंट भी किया गया है।

 पैसे के आभाव में किसी चीज की कमी न हो उसके लिए अलग से राशि का प्रबंध किया है। मुख्यमंत्री गंभीर योजना को सरल और सहज बनाने के लिए पांच लाख तक की राशि को बढ़ा कर 15 लाख तक करने का काम किया है। बन्ना गुप्ता को खाद्य आपूर्ति विभाग भी मिला है। इस पर उन्होंने कहा हम लोग लोकतंत्र में हैं, राजनीति में तेजी से गिरावट आई है। हर विभाग हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मानवीय दृष्टिकोण नहीं बदलेगा । जहां भी काम करने का मौका मिलेगा करेगें।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का चार्ज लेने के बाद कहा, वक्त की बात करें , तो हमारा जो कार्यकाल रहा , जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी ,उसके बाद ऐसी परिस्थिति बनी अपने संकल्प पर तेजी से नहीं दौर पाए। खजाना खाली मिला था, इसके बावजूद हेमंत सोरेन जी ने अच्छा प्रबंधन दिखाने का काम किया और कोविड में भी झारखंड का डंका बजा। 

तब कोविड पर भी काबू पाया , योजनाओं को लागू करते रहे।

 जिस तरह से हेमंत सोरेन का जेल जाना फिर बाहर आना उसके बाद चंपई सोरेन अपनी जिम्मेदारी लौटने का काम किया। वाकई में झारखंड तो राजनीति का एक प्रयोगशाला ही बन गया है , हमें भी तीन तीन बार शपथ लेना पड़ा। पुनः हमें वही विभाग मिला है ऐसे में राज्य की जनता को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम 53% से ज्यादा घरों से तक नल से जल पहुंचाने में सफल हुए हैं। पूरी मॉनिटरिंग राज्य सरकार की होती है , हमारी भूगोलित स्थति अन्य राज्यों से अलग है इस लिए कई बाधाएं भी आती है। जल्दी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

Ranchi

Jul 09 2024, 18:24

आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी पर्व मनाया गया


सरायकेला : आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी पर्व मनाया जाता, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर भगवान व्रत रखा जाता है ।

साथ ही भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के दो दिन बाद आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी में मां 18 भुजा दुर्गा की एक रूप मां विपत्ति तारणी के नाम से प्रचलित है,आज रथ यात्रा के बाद पहली मंगलबार और शनिवार को मां विपत्ति तारिणी स्वरूपा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। 

आषाढ़ मास के तृतीय से नवमी तक अथवा घूरती रथ के अंदर विपत्ति तारणी की पूजा की जाती है।

जयदेव वेनार्जी भटचार्ज ने बताया की रथ यात्रा के दो दिनों पश्चात आने वाले पहले मंगलवार अथवा शनिवार को मन बिपदतारिणी की पूजा होती है यह देवी दुर्गा जी का ही एक रूप है जिनकी स्वरूप में 18 भुजा वाली मां सर्व संकट से दूर रखती है और सर्व बाधा से निवारण करती है। 

 इसलिए मां को बिपदतारिणी के रूप में माना जाता है पूजा के दिन महिलाएं व्रत रखकर माता की पूजन कथा सुनने के बाद मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर एक दूसरे को सिन्दूर लगाती है और रक्षा सूत्र बांधती है। पूजा के आठवे दिन के बाद उक्त धागे (रखा सूत्र) को जल में परवाह कर उसके स्थान पर मां के नाम से नया धागा बांधा जाता है। 

मान्यता है की मां बिपदतारिणी की पूजा से घर के सभी क्लह, कष्ट और दुख का विनाश होता है और चारों और समृद्धि छा जाती है।

 मां की पूजा अर्चना करने पहुंचे महिला व्रती द्वारा व्रत रखकर पूजा अर्चना करने दुर्गा मंदिर ,काली मंदिर,हरिमंदिर या भटचार्ज द्वारा आपने घरों में माताओं को पूजा अर्चना कराते हे।कोई प्रकार के प्रसाद मां विपत्ति तारणी की चढ़ावा दिया जाता हे। सुबह से साम तक मंदिर में लंबी कतार से महिलाए की खड़ी होकर मां की भगवती दुर्गा के विपत्ति तारणी स्वरूपा को बारंबार याद करने लगते ।एक दर्शक में एक राजा जब रानी से उस थाली में सजा सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की तो रानी भी भयवित हो गई ।इसके बाद इस विपत्ति से निपटने के लिए रानी भगवती मां दुर्गा की बारंबार याद करने लगी । उनसे अनुनय -विनय और प्राथना की अब उसे मां ही बचाएं क्योंकि उस थाली में मांस साजा हुआ था।रानी ने नौकारिन से एक बार मांस खाने की इच्छा जाहिर किया था । ओर जब राजा ने देखा तो उस थाली में मां विपत्ति तारणि की कृपा से फल और फूलो से सज गया था ।इसके बाद से सभी की दुःख हरने वाले मां की पूजा करने लगा ।आज भी चले आरहा है ।

Ranchi

Jul 09 2024, 18:16

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने बाबूलाल को भाजपा की पालकी ढोने को कहा, मुख्यमंत्री बनना उनके नसीब में नहीं

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विश्वासमत हासिल करने कहा, यह इस राज्य की जनता की जीत है, साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों को धन्यवाद भी किया...

हेमलाल मुर्मू ने भाजपा बड़ी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कारण ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को कठिन कारावास में 5 महीना गुजरना पड़ा है। लेकिन हाइकोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने हेमंत सोरेन की तुलना सोने से करते हुए कहा जिस प्रकार सोना को जितना गलाया जाए वह उतना ही चमकता है, उसी प्रकार हेमन्त भी सोने की तरह तप कर,चमक रहे है। और इस राज्य को भी चमकाने का काम कर रहे है।

इस दौरान उन्होंने बाबूलाल को लेकर भी बड़ी बात कह डाली। उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी के नसीब में बीजेपी का पालकी ढोना ही है , मुख्यमंत्री बनना बाबूलाल के नसीब में नही है। राज्य के लोग फिर से इंडिया गठबंधन को बहुमत देकर पुनः सरकार बनवाएगी ...बीजेपी सत्ता से बाहर ही रहेगी ।

Ranchi

Jul 09 2024, 18:15

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से NIOS में करा सकेंगे नामांकन


15-18 आयुवर्ग के बाहर ड्राॅपआउट बच्चों को भी पढ़ाई का अवसर 

नामांकन कराने के लिए गूगल फॉर्म में कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जाने क्या है प्रक्रिया

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा आउट ऑफ़ स्कूल या ड्रॉपआउट हो चुके 15-18 आयुवर्ग के बच्चो को अपनी पढ़ाई NIOS (National Institute of Open Schooling) के माध्यम से जारी रखने का अवसर मिल रहा हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना की पहल पर ऐसे बच्चे जो 15 से 18 आयुवर्ग के हैं और किन्ही कारणों से विद्यालय नहीं जा पाए हैं और ड्राप आउट हो चुके है। वैसे बच्चे 27 जुलाई, 2024 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर पंजीकरण करा सकते है।

 वे अपनी इच्छानुसार वर्ग 3/5/8/10/12 कक्षाओं की पढ़ाई पूरी करने के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे। 

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा उक्त आयुवर्ग के बच्चो की संख्या ज्ञात की जा रही है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने ऐसे बच्चे और उनके अभिभावकों से अपील की है कि जो बच्चे विद्यालय से बाहर रह गए हैं या ड्रॉपआउट हैं वे पुनः अपनी पढ़ाई आरंभ करे और उसे उन्हें पूर्ण करे। निःशुल्क पंजीकरण कराने के लिए छात्रों को https://forms.gle/e3k8fyJGk5trYQ4L6 पर जाकर अपना विवरण जमा करना होगा।

Ranchi

Jul 09 2024, 13:34

हेमंत सोरेन की 3.0 कैबिनेट ने लिया फैसला, झारखंड में बनेगा विस्थापन आयोग


रांची : हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही अपने सभी सहयोगी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक की। कैबिनेट की बैठक में विस्थापन आयोग के गठन होने पर सहमति बनी है।

विस्थापन आयोग के तहत एक डाटा बेस तैयार किया जाएगा, ताकि खनन क्षेत्रों का एक दस्तावेज तैयार किया जा सके।इसमें इस बात का पूरा ब्योरा होगा कि झारखंड के लोगों को खनन गतिविधियों की वजह से क्या खोना पड़ता है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट में लिए इस फैसले को मीडिया के माध्यम से खुद राज्यवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में माइनिंग गतिविधियां सबसे अधिक होती हैं। देश का 40% खनिज संपदा झारखंड में है लेकिन खनन से प्रभावित और विस्थापित होने वाले लोगों के लिये हमारी कोई नीति अब तक नहीं थी। इसलिए आज की कैबिनेट में हमने यह फैसला लिया है कि बहुत जल्द हम विस्थापन आयोग का गठन करेंगे। जो विस्थापित लोगों या निकट भविष्य में विस्थापन का दंश झेलने वाले लोगों का आर्थिक-सामाजिक सर्वे कर एक मसौदा और डाटा बेस तैयार करेगा।

Ranchi

Jul 08 2024, 19:17

11 मंत्रियों के साथ बनी हेमंत सोरेन 3.0 की सरकार,पूर्व सीएम चम्पई सोरेन को मिली कैबिनेट में जगह



रांची : झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन विश्वास मत के साथ ही आज मंत्रिमंडल का भी गठन हो गया है। हेमंत के कैबिनेट में 11 मंत्रियों ने आज शपथ ग्रहण किया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भी कैबिनेट में जगह मिली है। थोड़ी बहुत उलट फेर के साथ तीन नए मंत्री को इस हेमंत कैबिनेट में मंत्री पद का स्थान दिया गया है।

वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में हेमंत सोरेन की यह दूसरी पारी होगी। हेमंत कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से दो मंत्रियों के बदलने की चर्चा थी। वहीं सीएम हेमंत सोरेन की इच्छा थी कि चंपाई सोरेन भी मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनें, ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दे दी गई है वहीं तीन नए चेहरों की बात करें तो जामताड़ा के विधायक डा0 इरफान अंसारी है। लोकसभा में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए शायद यह निर्णय लिया गया हो और पिछले सरकार में भी वह लगातार मंत्री पद के लिए प्रयास कर रहे थे। 

दूसरी वजह यह भी है कि आलमगीर आलम के बाद कांग्रेस कोटे से जगह खाली होने पर इरफान अंसारी जो अल्पसंख्यक से भी आते हैं उन्हें जगह दी गई है। मंत्री बनने के बाद इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अपने आल्हा अधिकारियों का आभार जताया और उन्होंने कहा कि बेहतर काम करके दिखाएंगे। जनता के भरोसे पर खडा उतरने का प्रयास करेंगे।

कांग्रेस कोटे से ही दीपिका पांडे आती है जो महागामा विधानसभा से विधायक हैं इन्हें भी मंत्री पद दिया गया है। यह जगह उन्हे बादल पत्र लेख के स्थान पर दिया गया है। 

वहीं अगर झामुमो की बात कर तो विधायक बैजनाथ राम को भी हेमंत कैबिनेट में जगह मिला है। बैजनाथ राम को चंपई सोरेन की सरकार में भी मंत्री पद दिया जाना था लेकिन किन्हीं कारण वर्ष उनका नाम नहीं रखा गया लेकिन हेमंत के इस कैबिनेट में उन्हें जगह दे दी गई है। वही जमान से अन्य मंत्रियों की बात करें तो बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरूआ को मंत्री पद मिला है।

कांग्रेस में बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव फिर से मंत्री बने है वही राजद से सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री बनया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बचे हुए कार्यकाल में इन मंत्री जनता के लिए कितना कार्य करते हैं।